FlexSalary से कितना लोन मिलेगा, ये Personal Loan पर ब्याज कितना लेता है, Flex Salary पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट, Tenure कितना होगा आदि अन्य सभी प्रकार की जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
हमें से ज्यादातर लोग जॉब करते हैं . लेकिन महीने के अंत तक हमारी सैलरी खत्म हो जाती है या फिर किसी जरुरत में खर्च हो जाती हैं. लेकिन कभी-कभी हमें जीवन यापन करने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है.
कई बार तो पर्सनल लोन हमें आसानी से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है और कई बार बैंक छोटी लोन राशि, वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स, को वेरीफाई नहीं करता है तो हमें पर्सनल लोन नहीं मिलता और बैंक से लोन लेना इतना आसान भी नहीं होता.
ऐसे में हमारी सहायता करने के लिए ऑनलाइन एप्स और वेबसाइट लोन देने में कारगर साबित होती है.
आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से दो लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है Instant Credit Line Loan App – FlexSalary.
FlexSalary क्या है
FlexSalary एक तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, सेल्फ एम्प्लॉयड, और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्रदान करता हैं.
फ्लेक्स सैलरी ऐप लोन को कुछ ही घंटो में अप्रूव कर देता है और यह ऐप पर्सनल जरुरतों के लिए सैलरी लोन के रूप में ₹2,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करता हैं. इस ऐप के माध्यम से आप पूरे इंडिया में कहीं से भी लोन ले सकते हैं और इसके लिए CREDIT HISTORY की भी जरुरत नहीं पड़ती.
यह ऐप FlexPay डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिसके माध्यम से किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपने FlexSalary खाते से किसी बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
यह ऐप 7 अगस्त 2017 को लांच किया गया है और इसकी मुख्य ब्रांच हैदराबाद (तेलंगाना) में है. इसके फाउंडर का नाम Anil Pinapala है. फ्लेक्स सैलरी ऐप की कई उधारदाताओं कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप है. फ्लेक्स सैलरी का स्वामित्व और संचालन “Vivifi India Finance Pvt. Ltd” द्वारा किया जाता है जो RBI और NBFC द्वारा रेगुलेटेड कंपनी है.
अभी तक इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. और इस एप्लीकेशन को 4.2 रेटिंग भी मिली है.
Flex Salary App से लोन कैसे ले?
फ्लेक्स सैलरी ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Flex Salary App को इंस्टॉल कर लेना है. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है. अब ऐप के होम पेज से Get Up to 2 Lakh पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद अपनी जानकारी भरकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
Flex Salary App से आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है. इस लोन को अप्लाई आप केवल तीन स्टेप को पूरा करके कर सकते हैं जो इस प्रकार है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से FlexSalary ऐप को Install करे.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. Apply Now पर टेप करे.
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर .
Step 5. अपनी क्वालिफिकेशन करें जैसे 10th,12th, Graduate, Master Etc.
Step 6. अपनी कंपनी डीटेल भरे जैसे company name, मासिक आय, कंपनी एड्रेस.
Step 7. अब आपको अपना सैलरी अकाउंट को चुनना है जिसमें आपकी मासिक सैलरी आती है.
Step 8. अपने बैंकिंग डिटेल भरे जैसे ifsc कोड,अकाउंट नंबर
Step 9. आवेदन को सबमिट करें.
Step 10. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है.
Step 11. अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन राशि और Tenure को चुनें.
Step 12. अब कुछ ही समय में यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: यह लोन आपकी मासिक सैलरी पर निर्भर करता है.शुरुआती समय में हो सकता है कि इस ऐप के द्वारा आपको कम लोन राशि मिले. धीरे धीरे जब आप लोन राशि को जमा करते रहेंगे तो यह लोन राशि की लिमिट बढ़ने लगती है.
FlexSalary App कितने प्रकार के लोन देता है
FlexSalary लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितने प्रकार का लोन मिल सकता है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए जो निम्न प्रकार है.
- Online Loan
- Personal Loan
- Instant Cash Loan
- Travel Loan
- Wedding Loan
- Executive Education Loan
- Salary Advance Loan
Flex Salary लोन लेने की योग्यता
फ्लेक्स सैलरी ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक सैलरी कम से कम ₹8000 होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी होना अनिवार्य है. इसके अंतर्गत ही आपको सफलतापूर्वक लोन मिल सकता है अन्यथा यह कंपनी लोन को रिजेक्ट भी कर सकती है.
Flex Salary डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
FlexSalary ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.
पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस.
एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल.
इनकम प्रूफ: बैंक अकाउंट, सैलरी स्लिप.
फोटोग्राफ
Flex Salary कितना लोन ले सकते है
जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर बैठे अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन फ्लेक्स सैलरी ऐप से (Minimum to Maximum) ₹4000 से लेकर दो लाख रुपए तक ले सकते हैं.शुरुआती समय में यह लोन आपको कम मिल सकता है.
नोट: Flex Salary लोन आपकी मासिक आय पर निर्भर करता है यदि आपकी मासिक आय अच्छी है तो आपको अधिकतम लोन मिल सकता है.
Flex Salary लोन जमा करने की समय सीमा
FlexSalary लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 10 महीने से लेकर 3 साल के लिए ले सकते हैं .और आप इस लोन को मासिक किस्तों जमा कर सकते हैं.
Flex Salary Interest Rate कितना लगेगा
FlexSalary लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (25%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है. इसके अलावा आपको लोन राशि पर एक बार (₹300 – ₹750) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.
नोट: लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किश्त को जरूर चेक कर ले ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उपलब्ध ना हो.
FlexSalary App Features
FlexSalary लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है
- अपने मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए Credit History की जरुरत नहीं होती है.
- लोन केवल 30 मिनट में अप्रूव हो जाता है.
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- अपनी UPI id में लोन राशि को ले सकते हैं.
- किसी भी भुक्तान के साधन से लोन को जमा कर सकते हैं.
- कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
- यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Flex Salary लोन को कहा यूज करे
FlexSalary ऐप का यूज़ अपनी पर्सनल जरूरतो, मेडिकल इमरजेंसी, Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए के लिए आप ले सकते हैं.
Is Flex Salary App is RBI Registred or Approved
फ्लेक्ससैलरी – पूरी तरह से सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। यह आपके द्वारा साझा की जाने वाली जानकारी एन्क्रिप्ट करके रखता है ताकि किसी के साथ शेयर ना हो और यह जानकारी केवल आपके आवेदन को सत्यापित करने के लिए प्रयोग की जाती है।
FlexSalary ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता हैं। यह ऐप RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.
Flex Salary Customer Support Number / Customer Care Number
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप कस्टमर केयर से बात करके या फिर whatsapp के द्वारा Chat करके भी अपनी समस्या का हल पास सकते हैं इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
Contact Us
Customer care No +91-40-4617-5151
What’s App : +91-9908795151
What’s App : +91-9908935151
What’s App : +91-9100038349
Email : [email protected]
FlexSalary App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
FlexSalary की नई सुविधा क्या है?
फ्लेक्ससैलरी की नई सुविधा FlexPAY है. जिसके जरिए किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपने FlexSalary खाते से किसी भी व्यवसाय को सीधे भुगतान कर सकते हैं।
-
FlexSalary ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?
FlexSalary लोन की री पेमेंट जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तब आपको वहां पर आप बैंक अकाउंट और ifsc नंबर डालते हैं तो दोस्तों आपके लोन की किश्त आपके बैंक अकाउंट से debited होती है.
-
क्या FlexSalary लोन को UPI ID में ट्रांसफर कर सकते हैं?
हां, FlexSalary लोन को UPI ID डालकर बैंक खाते में प्राप्त किया सकता है.
-
FlexSalary लोन को कौन-कौन ले सकता है?
इस लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी मासिक आय कम से कम ₹8000 होनी चाहिए हैं और उसकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए. इसके अलावा वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
-
क्या FlexSalary लोन को ऑफलाइन ले सकते हैं?
जी हां,FlexSalary लोन को ऑफलाइन ले सकते हैं यदि आप भारत के कुछ शहरों जैसे बेंगलुरु,दिल्ली, हैदराबाद, पुणे,मुंबई आदि अन्य शहरों में रहते हैं तो आप इसके Store पर विजिट करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसे पढ़िए
- SmartCoin Se Personal Loan Kaise le Apply
- बकरी पालन लोन कैसे लें
- SimplyCash App से लोन कैसे ले
- Fair Money App से लोन कैसे ले
- Tala Instant Loan Kaise Le?
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको FlexSalary App से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप Loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते