Flipkart Credit Card लोन अप्लाई कैसे करे? Flipkart Credit Card Loan Kaise Le | Eligibility, Tenure, Interest Rate, Features

Flipkart axis credit card se loan kase le : आजकल ज्यादातर लोग Flipkart ऐप के बारे में जानते है कि यह एक ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट है जिसकी माध्यम से कोई भी समान घर बैठे खरीद सकते हैं. Flipkart अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए नए-नए ऑफर दे रहता है.

हाल ही में Flipkart ने Axis बैंक के साथ पार्टनरशिप करके एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसकी मदद से कोई भी समान मासिक emi पर खरीद सकते हैं और और उस कार्ड पर बेहतरीन Cashback Offer का लाभ भी उठा सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए , मासिक emi भरने के लिए आदि अनेक कार्यों के लिए ले सकते हैं.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Flipkart क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, Flipkart Credit Card Review, Eligibility, Tenure, Interest Rate, Features आदि के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करेंगे और दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल सके.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Flipkart Axis Credit Card Loan Kya Hai

Flipkart अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक कार्ड ऑफर करता है जिसका नाम है Flipkart Axis Credit Card.

इस कार्ड के द्वारा कोई भी समान No Cost EMI पर खरीद सकते है जिसके लिए आपको केवल प्रोडक्ट की पेमेंट करनी होती है और कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज आपसे नहीं लिया जाता.

क्रेडिट कार्ड लोन का भुक्तान आप मासिक किस्तों में बहुत आसानी से कर सकते हैं.

यह क्रेडिट कार्ड Axis bank के द्वारा पार्टनरशिप करके Flipkart ने इंटरड्यूस किया है. तो दोस्तों आप जानते हैं कि एक्सिस bank भारत में एक प्राइवेट बैंक के तौर पर काम करता है और अपने कस्टमर को बहुत तेज सुविधा प्रदान करता है.

वर्तमान समय में flipkart की तरफ से VISA CREDIT CARD दिया जाता है जिसका यूज़ ग्लोबली पूरी दुनिया में 200 से भी ज्यादा देशों में कर सकते हैं और आप Flipkart App की सहायता से Digital Format में या फिर इस कार्ड को फिजिकल फॉर्मेट में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

फ्लिपकार्ट ऐप के द्वारा यह कार्ड Flipkart, Myntra और 2GUD पर 5% कैशबैक और अन्य सभी पसंदीदा व्यापारियों पर 4% का कैशबैक इसके अलावा अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 1.5% कैशबैक प्रदान करता है.

Flipkart पर Big Billions Day Sale के अंतर्गत लाइफटाइम के लिए फ्री दिया जाता है और यह बिना किसी जॉइनिंग फीस के इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Flipkart ऐप के अलावा Myntra, 2Gud आदि अन्य प्लेटफार्म पर भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किया जा सकता है.

Flipkart Credit Card लोन अप्लाई कैसे करे

Flipkart Credit Card Loan Kaise Le

Flipkart Credit Card लोन को ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लिया जा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड को Flipkart ऐप और एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Flipkart ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. अब सर्च बॉक्स में टाइप करना है Flipkart Axis Credit Card और इस ऑप्शन पर टैप करना है

Step 4. यहां पर आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

Note: अभी आपको flipkart के द्वारा वीजा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जो आपको बिल्कुल Free of Cost दिया जाता है. वर्तमान समय में मास्टर कार्ड अभी इंडिया में बेन है.

Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, E-mail,DOB,Gender इत्यादि.

Step 6. अब अपना Current Address को डाले और सबमिट पर क्लिक करें.

Step 7. अब आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन राशि के बारे में sms के द्वारा जानकारी दी जाती है.

Step 8. समस्त विवरण भरने के बाद अब Application को सबमिट करें.

कार्ड अप्रूव होने पर एक्सिस बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके पास कॉल करते हैं और आपसे बेसिक डिटेल के बारे में पूछते हैं तो आपको सभी जानकारी सही सही बतानी है और एक हफ्ते बाद यह क्रेडिट कार्ड आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

>> Umang App Se Loan Kaise Le?

>> Bueno Finance App से लोन कैसे ले?

>> क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

>> Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे?

>> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित है

  1. कार्डधारक भारत का निवासी होना चाहिए.
  2. प्राथमिक क्रेडिट कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  4. नौकरी करने वाले व्यक्तियों की मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए.
  5. सेल्फ एंप्लोई की मासिक आय ₹30,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  7. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.

Note: अभी यह सर्विस भारत के कुछ शहरों में ही जारी की गई है यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

आवेदक को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वे इस प्रकार है

 पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर id कार्ड.

एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड ,राशन कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस.

आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम पेस्लिप/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी

पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60.

रंगीन फोटो

Fees And Charges

Flipkart Axis Credit Card के लिए  Big Billions Day Sale के अंतर्गत लाइफटाइम के लिए फ्री दिया जाता है और इस कार्ड को अभी बिना किसी जॉइनिंग फीस के अप्लाई कर सकते हैं. इस कार्ड के इंटरेस्ट रेट की Fixed Value नहीं है.

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरेस्ट रेट Minimum 14% to Maximum 24% मासिक ब्याज दर पर लोन ले  सकते है।

Note: यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में  500 रुपए तक की लेट फीस और 18% GST शुल्क के रूप में देनी होती है. इसके अलावा आपको कई  अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.

Flipkart से कितना लोन ले सकते है

Flipkart Credit Card लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए (Minimum to Maximum) Rs.5,000 – Rs.70,000 तक ले सकते हैं.

यह आपको बिना किसी Credit Card, Security के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है.

Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी सहायता करता है.

लोन जमा करने की समय सीमा

Flipkart credit card लोन एक ऑनलाइन शॉपिंग लोन है. इस लोन को आप अपनी मनपसंद चीजो को खरीदने के लिए अधिकतम 3,6,9, 12 महीनों के लिए ले सकते हैं .और आप इस लोन को मासिक किस्तों या फिर एक साथ भी जमा कर सकते हैं. इस लोन को

Note: इस लोन को 28 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट के ले सकते हैं.

लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कैशलेस, पेपरलेस सुविधा प्रदान करता है और इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए.

इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ले सकते हैं.

Flipkart credit card Features

Flipkart credit card लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  1. तत्काल लोन प्राप्त करने की सुविधा देता है.
  2. Flipkart कस्टमर सपोर्ट 24/7 घंटे देता है.
  3. केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  4. सभी स्मार्टफोन में काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo, Samsung, Moto etc.
  5. Flipkart, Myntra और 2GUD पर 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
  6. सभी पसंदीदा व्यापारियों पर 4% का कैशबैक देता है.
  7. अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 1.5% कैशबैक देता है.
  8. अपने एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के साथ, एक वर्ष में घरेलू हवाई अड्डों पर 4 निःशुल्क विज़िट प्राप्त कर सकते हैं.
  9. पूरे भारत में सभी तेल पंपों पर अपने क्रेडिट कार्ड से 1% की ईंधन अधिभार छूट का लाभ उठा सकते है.

Note: यह ऑफर केवल 400 रुपये से 4,000 रुपये के बीच के लेनदेन के लिए मान्य है.

  1. फ्यूल सरचार्ज पर लगने वाला जीएसटी नॉन-रिफंडेबल है.
  2. अपने एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के साथ, एक्सिस बैंक द्वारा ‘डाइनिंग डिलाइट्स’ प्रोग्राम के तहत पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
  3. रेस्टोरेंट की सूची की जांच करने के लिए, एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
  4. क्रेडिट कार्ड आपको अपनी खरीदारी को कम ब्याज दरों और अवधि की विस्तृत श्रृंखला के साथ ईएमआई में बदलने में सक्षम बनाता है.
  5. केवल न्यूनतम 2,500 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग को आपके क्रेडिट कार्ड से ईएमआई में ले सकते हैं.

Security And Privacy

Flipkart भारत में एक ई कॉमर्स वेबसाइट है और भारत में इसके 30 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है. Flipkart के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग के कर सकते हैं और यह अपने कस्टमरों को EMI पर समान खरीदने की भी सुविधा प्रदान करता है.

यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके द्वारा बताई गई पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता और यह आपकी गोपनीयता को भी सुरक्षित लगता है. यह कंपनी Mca.gov.in पर रजिस्टर्ड है और यह RBI और NBFC की गाइड लाइन को भी फॉलो करता है.

Note: यदि आप अपनी पर्सनल  डिटेल को लेकर  चिंतित है तो आप  flipkart की Privacy policy को पढ़ सकते है.

इनको भी पढ़े

PhonePe Loan Kaise Le?

Branch Personal Loan Kaise Le?

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन कस्टमर केयर बात कर सकते हैं और Flipkart Pay Later से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए इमेल भी कर सकते हैं. यह ऐप आपको 24/7 लाइव चैट की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके जरिए आप अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

Flipkart Credit Card लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड लिमिट कितनी  प्रदान करता है.

Ans. आपके एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट कार्ड की क्रेडिट सीमा पूरी तरह से एक्सिस बैंक के विवेक पर है। बैंक आपके कार्ड को क्रेडिट सीमा निर्दिष्ट करने से पहले कई कारकों पर विचार करेगा जैसे कि आपकी वार्षिक आय, आपका क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट के साथ-साथ आपके पिछले और चल रहे ऋणों की चुकौती आदतों की जाँच करता है सब आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है.

Q2. एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड लोन की Repayment कैसे कर सकते हैं?

Ans. लोन की री पेमेंट  आप Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay,Paytm आदि अन्य के द्वारा कर सकते हैं. इसके अलावा डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बेंकिंग के द्वारा भी पेमेंट की जा सकती है.

नोट: यदि आपने लोन 18 जुलाई को Flipkart Pay Later सुविधा का प्रयोग करके लेन-देन किया है तो पहली emi आपको 5 अगस्त को देनी होगी. इसके लिए आपके खाते में पैसे होना अनिवार्य है अन्यथा आप से बैंक अन्य शुल्क भी ले सकता है.

Q3. क्या एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए कोई रिवॉर्ड पॉइंट हैं?

Ans. नहीं, एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड एक कैशबैक कार्ड है जो बैंक द्वारा किसी भी प्रकार के रिवार्ड पॉइंट की पेशकश नहीं करता है।

Q4. एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?

Ans. क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग शुल्क 500 रुपये है और कार्ड का वार्षिक शुल्क भी 500 रुपये है। हालांकि, वार्षिक शुल्क दूसरे वर्ष से काट लिया जाएगा. वैसे अभी यह कार्ड लाइफटाइम के लिए फ्री दिया जा रहा है.

Q5. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पिन जनरेट कैसे कर सकते है?

Ans. आप एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम पर जाकर तुरंत मेरे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एक पिन जनरेट कर सकते हैं,

आप बैंक के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल करके भी इसे जनरेट कर सकते हैं। जब आप एटीएम पर जाते हैं, तो कुछ चरणों का पालन करके आसानी से पिन जनरेट किया जा सकता है।

Q6. क्या Flipkart Credit Card का लाभ उठाने के लिए  कोई भुगतान करना होगा?

Ans. नहीं, Flipkart Credit Card का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी के लिए भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है.

Q7. Flipkart Credit Card लोन कैसे मिलेगा?

Ans. Flipkart Credit Card लोन Flipkart App के माध्यम से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पा सकते हैं. और एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.

Q8. Flipkart Credit Card लोन ना भरे तो क्या होगा?

Ans. Flipkart Credit Card लोन ना भरने पर यह हो सकता है कि आपकी Crad की सर्विस बंद हो सकती है और आपका Flipkart का अकाउंट बंद हो सकता है और आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Note: किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आप समय पर emi का भुगतान करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है. यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

Conclusion

आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Flipkart Pay Later Loan  से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे Flipkart Axis Credit Card लोन को कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

    • जी सर आप लोन ले सकते है हमने यहाँ पर बहुत सारे एप के बारे में बताया है जहाँ से आपको ठीक लगे वहां से आप लोन ले सकते है

      Reply

Leave a Comment