बकरी पालन लोन कैसे लें? – देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन एक प्रमुख व्यवसाय है, लेकिन मौसम के बिगड़ते हालात और आर्थिक तंगी के कारण बहुत से पशुपालक अपनी बकरियों को बेचने पर मजबूर होते हैं, और कुछ लोग उन पर लोन लेना पसंद करते हैं, हालांकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती, जिनके कारण बहुत सारे लोगों को लोन नहीं मिल पाता.
इस पोस्ट में, हम आपको बकरी पालन लोन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे, जैसे कि लोन कैसे प्राप्त करें, कौन-कौन सी योजनाएं उपलब्ध हैं, सब्सिडी कितनी मिलती हैं और क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए होतें हैं लोन लेने के लिए तो चलिए जानते हैं –
बकरी पालन लोन क्या है?
बकरी पालन लोन एक प्रकार का ऋण है जिसे बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस लोन को सरकार की कई योजना और विभिन्न बैंक प्रदान करते हैं।
वर्तमान समय में हरियाणा सरकार बकरी पालन लोन पर 90 फ़ीसदी तक सब्सिडी दे रही है, जबकि केंद्रीय सरकार 35% तक सब्सिडी पशुपालकों को प्रोवाइड कर रही है।
अगर आपके पास में बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे नहीं है, तो ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक से बकरी पालन योजना 2024 के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होगी और उन उन लोगों के रोजगार में बढ़ोतरी भी होगी। भेड़ बकरी खरीदने के लिए केंद्र सरकार 5 लाख रुपए तक का लोन प्रोवाइड करेगी जिसे लेना आसान रहेगा।
बकरी पालन लोन की जानकारी समझे एस टेबल के माध्यम से
पेरामीटर | जानकारी |
---|---|
आर्टिकल का नाम | बकरी पालन लोन कैसे ले? बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा |
लोन का नाम | Bakari Palan Business Loan |
लोन का प्रकार | Business Loan |
बकरी पालन लोन लेने के लिए उम्र | 21 से 65 वर्ष के बीच |
बकरी पालन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य. |
बकरी पालन लोन इंटरेस्ट रेट | 7% – 12.50 % वार्षिक ब्याज दर |
बकरी पालन जमा करने के लिए समय | 12 महीने से 84 महीने तक |
बकरी पालन लोन कितना मिलेगा? | 1 लाख से 50 लाख रूपये तक |
Bakri Palan Loan Application Form PDF | DOWNLOAD PDF |
बकरी पालन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
बकरी पालन लोन का उद्देश्य क्या है?
बकरी पालन लोन का मुख्य उद्देश्य बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते, जिसकी वजह से वह बेरोजगार होते हैं।
इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने बकरी पालन योजना को शुरुआत की है, जो किसानों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने में मदद करेगी।
यह योजना देश के अधिक से अधिक लोगों को नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
बकरी पालन लोन के लिए योग्यता
बकरी पालन लोन के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा।
यदि आप इस लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो फिर आपको इस लोन को लेने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी, इस लोन की योग्यता कुछ इस प्रकार है :
- आयु: आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए。
- बकरी पालन की क्षमता: बकरी पालन फार्म के लिए 20 बकरियों और 1 बकरे की क्षमता या 40 बकरियों और 2 बकरों की क्षमता होनी चाहिए。
- भूमि: 0.25 एकड़ जमीन होनी चाहिए, या किराए पर भूमि लेकर आवेदन कर सकते हैं。
- स्थानीय प्रमाण पत्र: क्षेत्रीय मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए。
- डॉक्यूमेंट्स: लोन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, बिजनेस रिपोर्ट इत्यादि होना चाहिए。
नोट ⚠: अगर ऊपर बताई गई सभी जानकारी को आप फॉलो करते हैं तो फिर आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जाकर इस लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
बकरी पालन लोन योग्यता कैलकुलेटर
बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा जानें आवेदन प्रक्रिया
बकरी पालन लोन लेने के लिए पशु पालक अपने नजदीकी नागरिक बैंक, छेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्य बैंक, ग्रामीण विकास बैंक अथवा राज सहकारी बैंक में जाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, भूमि दस्तावेज, कैंसिल चेक, और आयकर रिटर्न की सहायता से लोन ले सकता है.
बकरी पालन लोन लेने के लिए दो मेथड है ऑफलाइन और ऑनलाइन हमने आपको दोनों मेथड बताये है तो चलिए जानते है पहले ऑफलाइन मेथड से
ऑफलाइन मेथड: आवेदन प्रक्रिया
- Step 1 👉. बकरी पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी नजदीकी पशु चिकित्सक कार्यालय में जाना होगा।
- Step 2 👉. अब आपको कार्यालय में पहुंचने के बाद अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म Apply करने के लिए लेना होगा।
- Step 3 👉. इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ ले।
- Step 4 👉. अब आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को Manually सबमिट कर लेना है।
- Step 5 👉. सभी प्रकार की जानकारी भर जाने के बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अटैच करके जहां से आप आवेदन फॉर्म लाए थे वही जमा करना होगा।
- Step 6 👉. इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को जांचने के बाद अधिकारी आपसे संपर्क करेगा।
Note⚠ : इसके अलावा आप बकरी पालन लोन को अपने नजदीकी बैंक शाखा जैसे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, IDBI Bank, Mudra Loans under PMMY for Goat Farming योजना के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं।
आपने ऊपर जाना की ऑफलाइन मेथड से बकरी फार्मिंग लोन कैसे ले सकते है।
अब समझते है की गोट फार्मिंग लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, इसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करे।
ऑनलाइन मेथड: आवेदन प्रक्रिया
बकरी पालन लोन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप पैसा बाजार वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं, यहां पर हमने ऑनलाइन बकरी पालन लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है:
- सबसे पहले पैसा बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे जिसका लिंक हम आपको नीचे दे देंगे。
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरेंगे जैसे लोन राशि, सेल्स रिपोर्ट इत्यादि अन्य भरें。
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, शहर और टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके Proceed बटन पर टैप करें。
- इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है और आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी。
- इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर डाल लेनी है।
- अब आपको यह choose करना है कि आपकी मासिक आमदनी किस खाते में आती है।
- इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड डालेंगे और Proceed पर क्लिक करेंगे。
- अब लोन की ईएमआई कंपनी का नाम अपना वर्क एक्सपीरियंस यहां पर भरेंगे।
- इसके बाद यहां पर बैंक ऑफर और फाइनेंस कंपनी का ऑफर मिलेगा, जहां पर आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल रहा है उसे Select करें。
- इसके बाद अपने बैंक की तरफ से मिले हुए लोन ऑफर पर इंटरेस्ट रेट समय अवधि ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस मिलेगी।
- इसके बाद अपने शहर का नाम और पिन कोड डालेंगे फिर Check बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारी यहां पर शेयर करेंगे और फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
- इसके बाद आपके द्वारा चुने गए बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा जहां पर आप से कुछ जानकारी पूछी जाएगी और आप की जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा।
- जैसे ही आप की जानकारी वेरीफाई हो जाती है, इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है।
- लोन अप्रूवल होने के बाद आपको लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
📒ध्यान दें: बैंक अधिकारी से बात करते समय अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, ओटीपी शेयर ना करें।
अगर आप बकरी पालन लोन 7% ब्याज दर से लेना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़िए किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना
बकरी पालन लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
बकरी पालन लोन लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जेसे की सेल्फ फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परियोजना प्रस्ताव, अनुभव प्रमाण पत्र, कैंसिल चेक, निवास प्रमाण पत्र, भूमि दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।
इन दस्तावेज का प्रयोग करके आप अपने व्यवसाय पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. जो निम्न प्रकार है:
- पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
- एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड इत्यादि।
- बकरी फार्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो (Latest)
Goat Farming Loan लेने के 5 तरीके
सरकार ने बकरी पालन लोन लेने वाले पशुपालकों के लिए कई सारी नई योजनाएं शुरू की है, जिनके तहत उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी।
इस लोन लेने के लिए एसबीआई बैंक केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मुद्रा लोन योजना, नाबार्ड योजना के तहत लिया जा सकता है। बैंकों के द्वारा शुरू की गई कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
- एसबीआई बैंक से
- आईडीबीआई बैंक से
- केनरा बैंक से
- मुद्रा लोन योजना से
- नाबार्ड योजना से
1. एसबीआई बैंक से बकरी पालन लोन
एसबीआई बैंक खास तौर पर किसानों, पशुपालकों और जो लोग बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने में रुचि रखते हैं, उन्हें यह लोन देने की सुविधा देता है।
एसबीआई बकरी पालन लोन की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पर आधारित होती है।
लोन की अवधि आमतौर पर 24 महीने से 60 महीने की होती है।
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने स्थानीय एसबीआई ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
एसबीआई बकरी पालन लोन के लिए पात्र होने के लिए, आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए, 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए, बकरी पालन का अनुभव होना चाहिए, और पशुपालन के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए।
एसबीआई बैंक की यह योजना बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए आवश्यक पूंजी प्रदान करता है। यह किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद करता है।
यह ग्रामीण विकास को बढ़ावा देता है।
2. आईडीबीआई बैंक से बकरी पालन लोन
आईडीबीआई बैंक अपनी योजना ‘कृषि वित्त भेड़ एवं बकरी पालन’ के तहत भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन प्रदान करता है।
इस बैंक से बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने और अपने काम में बढ़ोतरी करने के लिए लिया जा सकता है।
यहां पर लोन की राशि ₹50,000 से लेकर ₹50 लाख तक की हो सकती है।
कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, लेकिन आवेदक के पास बकरी पालन का अनुभव होना चाहिए और उसके पास पशुपालन के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए। लोन की अवधि 5 से 10 वर्ष तक की हो सकती है।
ध्यान दें : इस लोन के लिए एक इंडिविजुअल व्यक्ति ग्रुप सीमित कंपनियों, शेपर्ड के सह-ऑप सोसायटी और इसी तरह की संस्थाओं से जुड़े हुए लोग आवेदन कर सकते हैं।
3. मुद्रा योजना से बकरी पालन लोन
बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए मुद्रा योजना उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए आपके पास में बिजनेस रिपोर्ट होना जरूरी है।
अगर आप पहले से अपना बकरी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको लोन लेते समय उसकी एक रिपोर्ट बनानी होगी, इसी रिपोर्ट की मदद से आप लोन ले पाएंगे।
मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर ब्याज की डर आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और बैंक की इतिहास पर अलग-अलग हो सकती है। यहां से ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीने तक समय मिलता है।
लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक से मुद्रा योजना बिजनेस के तहत आवेदन कर सकते हैं।
MUDRA लोन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
- शिशु: ₹10,000 से ₹50,000 तक
- किशोर: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
- तरुण: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक
- बकरी पालन के लिए MUDRA लोन को “किशोर” श्रेणी के तहत ऋण प्रदान किया जाता है।
4. केनरा बैंक से बकरी पालन लोन
केनरा बैंक की बकरी पालन योजना का उपयोग अपने बिजनेस को शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
यह बैंक बकरियों की खरीद, आवास, चारा, और अन्य संबंधित लागतों के लिए लोन प्रदान करता है। लोन की राशि और अवधि केनरा बैंक बकरी पालन लोन की राशि ₹50,000 से ₹50 लाख तक है।
लोन की अवधि 5 से 10 वर्ष तक है।
ब्याज दर केनरा बैंक बकरी पालन लोन की ब्याज दर 10.5% से 12% प्रति वर्ष है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने में मदद करना है।
5. नाबार्ड लोन योजना से बकरी पालन लोन
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) का मुख्य फोकस पशुधन खेती के उत्पादन को बढ़ाने के लिए छोटे और मध्यम किसानों की आर्थिक मदद करना है जो अंततः रोज़गार के अवसरों में वृद्धि करेगा।
नाबार्ड की योजना के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे, SC / ST श्रेणी में आने वाले लोगों को बकरी पालन पर 33% सब्सिडी मिलेगी।
अन्य लोगों के लिए जो ओबीसी और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 25% सब्सिडी मिलेगी। जो कि अधिकतम 2.5 लाख रु. होगी।
बकरी पालन लोन कहां से लेना अच्छा रहेगा?
बकरी पालन लोन सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, नाबार्ड योजना और मुद्रा योजना के तहत लिया जा सकता है, यह लोन कहां से लेना अच्छा रहेगा, यह आवेदक की आवश्यकताओं और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। बकरी पालन लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति को निम्नलिखित कारकों पर विचार करना चाहिए :
नाबार्ड: यह भारत सरकार की एक वित्तीय संस्था है जो खास तौर पर किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को लोन प्रदान करती है। नाबार्ड बकरी पालन लोन की पेशकश करता है जिसमें कम ब्याज दरें और आसान शर्तें पर लोन लिया जा सकता है।
सरकारी बैंक: सरकारी बैंक भी बकरी पालन लोन प्रदान करते हैं। लोन लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक इत्यादि अन्य का उपयोग कर सकते हैं। लोन आवेदन करने के लिए आप इन बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं। सरकारी बैंकों की ब्याज दरें आमतौर पर कम होती है।
निजी बैंक: निजी बैंक भी बकरी पालन लोन प्रदान करते हैं। निजी बैंकों की ब्याज दरें सरकारी बैंकों की तुलना में आमतौर पर अधिक होती हैं, लेकिन वे अधिक लचीली शर्तें प्रदान कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का उपयोग किया जा सकता है।
मुद्रा लोन: मुद्रा लोन एक प्रकार का सरकारी लोन है जो छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को प्रदान किया जाता है। मुद्रा लोन बकरी पालन के लिए भी उपलब्ध हैं।
बकरी पालन लोन की राशि आवेदक की आवश्यकताओं और बैंक की नीतियों के आधार पर तय की जाती है। ब्याज दर भी बैंकों के बीच भिन्न होती है। नीचे हमने इसके बारे में सारणी दी है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको लोन लेना कहां से बेहतर रहेगा।
विशेषता | एसबीआई (SBI) बकरी पालन लोन | आईडीबीआई बैंक बकरी पालन लोन योजना | केनरा बैंक बकरी पालन लोन योजना | नाबार्ड लोन | बकरी पालन के लिए MUDRA लोन |
---|---|---|---|---|---|
लोन की राशि | ₹50,000 से ₹50 लाख तक | ₹50,000 से ₹50 लाख तक | ₹50,000 से ₹50 लाख तक | ₹50,000 से ₹20 लाख तक | ₹50,000 से ₹5 लाख तक |
लोन की अवधि | 2 से 10 वर्ष तक | 2 से 5 वर्ष तक | 1 से 5 वर्ष तक | 2 से 10 वर्ष तक | 1 से 7 वर्ष तक |
ब्याज दर | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष | 10.00% से 12.00% प्रति वर्ष | 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष |
गारंटी | आवश्यक | आवश्यक | आवश्यक | आवश्यक | आवश्यक |
अगर आपकी सैलरी कम है और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो ये आपके लिए है
बकरी पलान लोन के फायदे और लाभ
Bakri Palan Yojana का फायदा निम्न प्रकार ले सकते हैं:
- बकरी पालन योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की आयु सीमा या फिर शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है, इस व्यवसाय को अनपढ़ लोग भी कर सकते हैं।
- बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- यह बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए आवश्यक पूंजी प्रदान करता है।
- Bakri Palan Yojana का लाभ लेकर आप अपने घर के पास ही खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
- इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम पैसे लगा कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
- बकरी पालन करने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति से लोन नहीं लेना पड़ेगा आप सीधे योजना का लाभ उठाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- बकरी पालन व्यवसाय सूखा प्रभावित क्षेत्र में खेती के साथ आसानी से किया जा सकता है, यह एक कम लागत का अच्छा व्यवसाय है।
- बकरी के दूध को या फिर उसके मांस इत्यादि को बेचने के लिए आपको दूर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अचानक से आई कोई इमरजेंसी के समय बकरियों को बेचकर आसानी से नकद पैसा प्राप्त किया जा सकता है।
- यह किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद करता है।
- बकरी का मांस जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है और बकरी पालन व्यवसाय को लाभदायक बनाने की मांग तेजी से बढ़ती रहती है।
- आसान लोन प्रक्रिया और कम कागजी कार्यवाही पर लोन मिल जाता है।
- इंस्टेंट लोन स्वीकृति और तुरंत ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- यह ग्रामीण विकास को बढ़ावा देता है।
क्या आप मछली पालन लोन लेना चाहते है
बकरी पालन लोन की विशेषताएं
पैरामीटर | मूल्य |
---|---|
ब्याज दर | प्रत्येक लोन संस्थान में अलग-अलग है और आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है |
लोन राशि | प्रोजेक्ट और व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर निर्भर करती है |
प्रोजेक्ट कॉस्ट | 85% तक लोन संस्थान द्वारा फाइनेंस किया जाता है |
भुगतान अवधि | 7 साल तक लोन जमा कर सकते हैं |
लोन को पशुओं की खरीद, वाहनों, स्टोरेज सुविधाओं, रेफ्रिजरेटर, मिल्क कलेक्शनआदि जैसे उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
Bakari Palan Loan हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको बकरी पालन योजना योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या फिर आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो तब आप ऐसे में नीचे दिए गए हेल्प नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 06122230642
बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है?
बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक के माध्यम से ‘Agriculture Finance Sheep & Goat Rearing’ स्कीम के अंतर्गत बकरी पालने के लिए लोन आवेदन कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक की इस स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम लोन राशि ₹50000 मिल सकती है और अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपए तक ले सकते हैं।
यह सिर्फ आपके फार्म में मौजूद बकरियों की संख्या पर निर्भर करेगा और आप साल भर में कितना टर्न ओवर कर लेते हैं इस पर भी निर्भर करेगा।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी मुझे तुरंत लोन चाहिए [तुरंत लोन लेने के 35 तरीके Online]
उत्तर प्रदेश में बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा
उत्तर प्रदेश में लेने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में जाना होगा और वहां पर लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देनी है। इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अटेस्टेड करके पशु चिकित्सा अधिकारी से वेरीफाई करा लेना है।
इसके बाद आप इस फॉर्म को जमा कर देंगे, अब आपके दिए गए बैंक खाते में बकरी पालन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कोई भी प्रोसेस मौजूद नहीं है। इसके लिए आप ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।
लोन लेने के लिए बैंक फाइनेंस कंपनी भी इस लोन को वर्तमान समय में देने की सुविधा दे रहे हैं जहां पर आपको लोन 10 बकरियों पर ₹50000 तक का आसानी से मिल जाता है।
बिहार में बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा
बिहार में बकरी पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य में चलाई जाने वाली पशुपालन योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा, लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में जा सकते हैं और लोन से जुड़ी जानकारी के बारे में पता लगा सकते हैं।
यदि लोन को लेने की सुविधा आपके नजदीकी पशु चिकित्सालय में मौजूद है तो ऐसे में आप अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म को अटेस्टेड करके जमा कर सकते हैं।
इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी आपके एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई कर देगा और आप की जानकारी को भी वेरीफाइड कर देगा।
इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। यदि आपके आस पास कोई पशु चिकित्सालय नहीं है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर स्मॉल बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बकरी पालन किसानों को वित्तीय समस्याओं से बचाने के लिए सरकार क्या मदद दे रही है?
वर्तमान समय में केंद्रीय सरकार ने ग्रामीण किसानों को वित्तीय समस्याओं से बचाने के लिए कई सारी पशु पालन करने की योजनाएं शुरू की है उन्हीं योजना में से एक Bakri Palan Loan Yojana भी आती है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार देश में स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों को लोन प्रदान करके देश में विकास के कार्यों को बढ़ावा देना चाहती है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति को 10 बकरियों पर भी लोन मिल जाता है। यहां पर लोन राशि बैंक अपने अनुसार निर्धारित करता है।
अगर आवेदक ने पहले से लोन लिया है और उसने समय पर जमा किया है तो ऐसे में उसे लोन तुरंत कम इंटरेस्ट रेट पर और ज्यादा क्रेडिट लिमिट के साथ मिल जाता है। बकरी पालन लोन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है तभी यह लोन मिल पाता है।
बकरी पालन लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
अगर आप बकरी पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर हमने कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रोवाइड की है जहां से आप आसानी से बकरी पालन लोन आवेदन कर सकते हैं:
पैसा-बाजार ऑफिसियल वेबसाइट | लिंक 👈 |
बिज़नेस लोन पोर्टल | लिंक 👈 |
बकरी पालन लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
1. बकरी पालन के लिए लोन कहाँ से मिलता है?
बकरी पालन के लिए आईडीबीआई बैंक अपनी बकरी पालन लोन योजना प्रदान करता है। बैंक की योजना का नाम ‘Agriculture Finance Sheep & Goat Rearing’ है, जिसके तहत भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन प्रदान किया जाता है। आईडीबीआई से न्यूनतम लोन धनराशि 50 हजार रुपये होती है और और अधिकतम लोन धनराशि 50 लाख तक मिलती है।
2. बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता पड़ेगी?
बकरी पालन लोन के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चारागाह के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। यदि आपके पास जमीन नहीं है, तो आप किसी की जमीन किराए पर लेकर बैंक से एग्रीमेंट के तौर पर भी लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
3. भेड़ बकरी पर लोन कैसे लें?
भेड़ बकरी लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं, जहां पर आपको सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद लोन मिल जाता है।
4. बकरी पालने के लिए लोन कहाँ से लें?
बकरी पालने के लिए लोन आप अपने नजदीकी फाइनेंस कंपनी, सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य से बकरी पालन लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मुद्रा लोन के तहत 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन भी ले सकते हैं।
5. बकरी पालन के लिए कौन सा बैंक लोन देता है?
बकरी पालन लोन को अपने नजदीकी बैंक शाखा जैसे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, IDBI Bank, Mudra Loans under PMMY for Goat Farming योजना के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं।
6. बकरी पालन योजना के लिए मुझे नाबार्ड लोन कैसे मिल सकता है?
सरकार द्वारा नाबार्ड योजना के तहत आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जो लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है। नाबार्ड सब्सिडी केवल तभी उपलब्ध होगी, जब आप सार्वजानिक बैंक, जैसे एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों से लोन लेते हैं।
7. नाबार्ड के अंतर्गत कौन सा बैंक आता है?
बैंक के प्रकार जो नाबार्ड योजना के तहत लोन देने के योग्य हैं, वे निम्नलिखित हैं:
1) राष्ट्रीयकृत बैंक
2) कमर्शियल बैंक
3) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
4) राज्य सहकारी बैंक
5) शहरी बैंक
6) राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
8. 20 बकरी पर कितना लोन मिलता है?
20 बकरियों पर बैंक से ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है। बकरी पालन योजना 2024 के अंतर्गत गांव में रहने वाले व्यक्ति जो बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं वह अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स बैंक में सम्मिट करके आसानी से इस सुविधा का लाभ अपनी बकरियों के बिजनेस में विस्तार करने या फिर बकरियों की देखभाल के लिए ले सकते हैं।
9. 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा?
10 बकरियों पर बैंकों से ₹400,000 तक का लोन मिल सकता है, बकरी पालन योजना 2024 ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन व्यक्तियों को बकरी पशुपालन लोन प्रदान किया जाएगा जो अपना नया बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। यह लोन केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली Bakri Palan Loan Nabard Yojana 2024 के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
10. 10 बकरी पालने में कितना खर्चा आएगा?
10 बकरी पालने में 1 दिन का ₹500 का खर्चा आएगा। इसी हिसाब से अगर एक महीने की बात की जाए तो इसके अलावा यदि 1 महीने की बात की जाए तो आप 10 बकरियों को पालने के लिए ₹3000 का खर्च आएगा। इसके अलावा 1 साल के लिए 36 से ₹40000 का खर्चा आएगा. यह खर्चा बकरियों की रखरखाव के ऊपर निर्भर करता है.
निष्कर्ष
हमने यहां पर आपको बकरी पालन लोन और सब्सिडी के बारे में प्रोसेस बताया है जैसे कि आपको बकरी पालन लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी है और हमने साथ ही आपको यह भी बताया है लोन के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में प्रदान किया है।
आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी,
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है या फिर आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो ऐसे में आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
Hma bi bakripaln krna h
Yes sir aap bhi kaarr sakte hai
गोट फार्मिंग
जी सर, अपनी समस्या यह पर बताये
Mere pass bhi 10 bakri he sir mujhe loan chaiye sir
Please Follow steps
Mughe bh barari palana hai sir mughe bhi lon ki jarurat hai
Dear Sir,
I request you to kindly get me a loan to start goat farm.
It will be so kind of you
Thank you!.
Ok thank you for comment but we are not providing any kind of loan we just sharing info how you get loan if you have any other query please comment.
सर मुझे लोन चाहिए कहां से मिलेगा मेरे को बकरी पालन करना है मेरे पास पैसा नहीं है
Manoj Yadav sir ji pahele to me aapko kahena chahunga ki aap ek bari post ko dhyan se padhe yaha pe Bakri palan loan lene ke tarike ke bare me bataya gaya hai agar aapko post padhne ke baad me koi samasya aati hai to aap comment karr sakte hai uska samadhan jarur kyaa jayega
Sir bank se our pashu chikitsalay me jane pr bolte h yha yesa koi lone h milta h yesi koi bhi subhidha nhi h
Hllo Avanish Ji, Abhi hamne bakri palan loan kaise le es post me online apply process ko add kiyaa hai jisko aap follow karr ke online bakri palan loan le sakte hai
H sir mai Satish babu
Ji, Satish Sir Bataye, aapko kyaa madad chahiye
vary good information
धन्यवाद आपकी कमेंट से हमें बहुत ख़ुशी हुयी
Sir mujhe gav mai. Bakri palan ke liye loan lena tha mil jayega maine starting 40 bakri and 2 breeder se krna hai
Lone kaha se prapt hoga sr
इसकी जानकारी तो पोस्ट में ही बताई है ध्यान से पढ़िए स्टेप्स को फॉलो करे
sir may west bangal ka rahne wala hun…may goat farming karna chahta hun..sarkari loan ka aavedan kaise kar sakte hai..
Bakri kaha se milega
sir, ji namskar . mere pass 6 bakri or ek breeder hai .main loan lena chahta hun ,lekin mere pass jamin nahi , or na hi kiraye par koi jamin mil rahi . sir koi samadhan batayen sir ji. main loan kaise lun. main apni bakriyon ko bahar chrane le jata hun. Haryana ke samalkha main RANJEET SINGH.
सर जी नमस्ते मेरा नाम रवि कान्त है मुझे यह जानकारी बहुत अच्छी लगी इसके लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम।
सर मैने भी बकरी पालन के लिए आवेदन किया है सभी अधिकारियों की रिपोर्ट लग गई है बस SBI Bank की प्रक्रिया होनी है
सर आप से निवेदन है कि आप मुझे बैंक की और जानकारी दे देवे जिससे मेरा बकरी पालन का कार्य पूर्ण हो सके।
जी धन्यवाद आपका कमेंट करने के लिए, सर आपको लोन मिल जायेगा उसकी फिकर आप ना करे बस आपको ध्यान ये रखना है की जो इंटरेस्ट रेट लगेगा वो आच्छे से बैंक से कन्फर्म कर ले और ये भी जान ले की अगर ब्याज टाइम पर जमा नहीं हो पता है किसी सिचुएशन में तो उसपे क्या पेनाल्टी लगेगी और टाइम से पहेले पेसे जमा कर दिए जाये तो कितनी छुट मिलेगी ये भी जान लेना
Main Rajesh Yadav mere ko 20 bakri ke liye loan chahie Kitna mil sakta hai sar
सर अगर आपके पास में अछि नस्ल की बकरिया है और साथ में आपके पास में उन बकरियों के लिए घर के आलावा जगह है जहा पर आप उन बकरियों को पाल रहे हो तो बैंक उनके आधार पर आपको बकरी और जमीन दोनों के आधार पर 50 हज़ार से 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते हो ऑनलाइन प्रोसेस भी बताई है आपको पोस्ट में वहा से भी आपको लोन मिल जायेगा
Kya Garib ko tatkal loan mil sakta hai
बकरी पालन लोन लेना है
जी सर आप ले सकते है अभी आपके पास में कितनी बकरीया है वो बताई और उस हिसाब से आप पोस्ट में कैलकुलेटर से कैलकुलेट कर ले