New Delhi: देश में मानसून बारिश के आ जाने से सोना चांदी की कीमतों में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव आया है. इसके चलते लोगों का सोना चांदी खरीदने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ रहा है. अभी सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 4,700 रुपये सस्ते में बिक रहा है.
सोने की कीमतों में गुरुवार कि सुबह को सोने में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को सोना की कीमतों में 4 कैरेट और 22 कैरेट के लिए 130 रुपये कम हुई है. पिछले कुछ सालों में भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 50,550 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,310 रुपये दर्ज किया गया था.
इन शहरों में सोने का भाव अब क्या है?
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,620 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,400 रुपये है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 50,620 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,400 रुपये है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये दर्ज किया गया.
वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,620 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,400 रुपये है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, गुरुवार को 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 50,620 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 46,400 रुपये थी. 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 110 रुपये बढ़ी है.
अपने शहर में जानिए सोने का भाव
अपने शहर में सोने का भाव जानने के लिए22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं. इसलिए सोने की खरीदारी करने से पहले अपने शहर में दाम जान सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |