वर्तमान समय में मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं जो हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपको Google Pay App के द्वारा दिए जाने वाले एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Google ACE Credit Card Kase Le, Axis Bank Credit Card Apply, Google ACE Credit Card Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि अन्य सभी जानकारी के बारे में समस्त विवरण उपलब्ध करवाने वाले हैं. तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना है.
Google ACE Credit Card क्या है? in Hindi
Google Pay ने Axis bank के साथ पार्टनरशिप करके एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसका नाम है Google ACE Credit Card. इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे फ्रीज, AC, कूलर, वॉशिंग मशीन, Led Tv आदि अन्य को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर No Cost EMI पर ले सकते हैं और उसका भुक्तान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
वर्तमान समय में इस क्रेडिट कार्ड को एक्सिस बैंक के द्वारा VISA CREDIT CARD ऑफर किया जाता है जिसका यूज़ डिजिटल फॉर्मेट मे या फिर फिजिकल फॉर्मेट में कर सकते हैं.
गूगल पे ऐप के द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5% कैशबैक और इसके अलावा अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 2.4% कैशबैक प्रदान करता है.
इसके अलावा गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड बेहतरीन नए-नए ऑफर अपने कस्टमरों को उपलब्ध करवाता रहता है.
Google ACE Credit Card Details In Hindi
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | Axis bank Ace Credit card ,Google Ace Credit card |
Card Type | Mid-level |
Best Suited for | For Cashback |
Best Feature | 5% cashback on bill payment, DTH and mobile recharge* |
Age Limit | 18+, Above |
Joining Fee | Rs. 499 (reversed on spending Rs. 10,000 within 45 days of card issuance) |
Card Rating | (4/5) |
Card Apply | Click Here |
इसे भी पढ़े > Loan Against Property Loan Kaise Le
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे in Hindi
Google ACE Credit Card को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को Google Pay ऐप और एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome को ओपन करें
Step 2. अब सर्च बॉक्स में टाइप करना है Google ACE Credit Card Apply और इस ऑप्शन पर टैप करना है.
Step 3. एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
Step 4. यहां पर आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 5. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
Note: आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है अन्यथा यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं कर पाएंगे.
Step 6. अब आपसे पूछा जाता है की आप पहले से ही एक्सिस बैंक के कस्टमर है या नहीं. यदि है तो YES पर क्लिक करें अन्यथा No को चुनें.
Step 7. इसके बाद आवेदक को अपनी डिटेल भरनी है जैसे Mobile No, Pan Card,Pin Code Etc.
Step 8. अब एक आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आता है उसे सबमिट करें.
Note: क्रेडिट कार्ड लेने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले उसके बाद आपको Check पर क्लिक करें. और Next पर टैप करें.
Step 9. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, DOB, Address ETC.
Step 10. इसके बाद अपना एंप्लॉयमेंट स्टेटस डिटेल भरे जैसे Monthly Income, Business types ETC.
Step 11. अब आपको यहां पर Google ACE Credit Card के बेनिफिट और चार्जेस के बारे में बताया जाता है तो अब आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 12. अब आपको sms के द्वारा Reference No की जानकारी दी जाती है जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ध्यान रहे: कार्ड को अप्रूव करने के लिए बैंक अधिकारी का कॉल आ सकती है तो आपको अपनी बेसिक्स डिटेल सही बतानी है और जैसे ही यह क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड हो जाता है तो बैंक द्वारा यह आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.
इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le
Google ACE Credit Card डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
आवेदक को गूगल एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वे इस प्रकार है
पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर id कार्ड.
एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड ,राशन कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस.
आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम पेस्लिप/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी
पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60.
रंगीन फोटो
Google ACE Credit Card लेने की योग्यता/Eligibility
गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- नौकरी करने वाले व्यक्तियों की मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- आपके पास आधार कार्ड और पेनकार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
Note: गूगल पे ऐप पर यह सर्विस भारत के चुनिंदा कस्टमर को दी जाती है लेकिन आप axis bank के जरिए भारत के किसी भी शहर से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Google ACE Credit Card Limit
गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड प्री-अप्रूव्ड लोन सीमा के साथ आता है. इस कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपए है. यह सीमा आपके सिबिल स्कोर, मासिक आय और पुनर्भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.
शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है. यह क्रेडिट कार्ड आपको अनलिमिटेड Cashback कमाने का मौका देता है.
Note : यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी सहायता करता है.
इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le
Google ACE Credit Card Fees And Charges
Google ACE Credit Card को अभी कुल Rs. 499 जॉइनिंग फीस में प्राप्त कर सकते है. इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप किसी भी ऑनलाइन बिल का भुगतान और रिचार्ज करना होगा तभी आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
- Atm से कैश निकालने पर आपको 2.5% (Min. Rs. 500) देने हो सकते हैं
- इसके अलावा Over limit penalty के रूप में 3% (Min Rs. 500) बैंक चार्ज कर सकती है.
- यदि Foreign currency transaction करते हैं तो आपको 3.5% Transaction Value के देने होते हैं.
Note: यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 500 रुपए तक की लेट फीस और 18% GST शुल्क के रूप में देनी होती है. इसके अलावा आपको कई अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.
Google ACE Credit Card कहा यूज़ करे
Google ACE Credit Card का इस्तेमाल निम्नलिखित कर सकते हैं.
- ऑनलाइन भुगतान, बिल पेमेंट, रिचार्ज के लिए कर सकते हैं
- अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा कार्यों के लिए
- विवाह फैमिली फंक्शन के लिए
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
- कैशबैक कमाने के लिए
- बाइक कार की e m i भरने के लिए
- इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान करने के लिए
Note : इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग आप अपने अनुसार किसी भी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं लेकिन आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको कार्ड का भुगतान समय से करना है अन्यथा आप से बैंक बहुत जादा चार्जेस ले सकता है.
Google ACE Credit Card Features
एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- यह क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान (बिजली, इंटरनेट, गैस, डीटीएच और अन्य पर) और Google पे पर मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक प्रदान करता है.
- इस कार्ड को Swiggy, Zomato और Ola . पर 4% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- यह क्रेडिट कार्ड अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक देता है.
- Amazon, Jio Digital, Flipkart, Myntra और 2GUD पर मासिक किस्तों में कोई भी सामान खरीद सकते हैं
- 24 महीनों की ईएमआई सुविधा प्रदान करता है.
गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड कौन कौन अप्लाई कर सकता है
गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड को भारत का हर व्यक्ति अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए.
इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, हाउसवाइफ,एक आम आदमी, Self Employed आदि अन्य लोग इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ले सकते हैं.
Google ACE Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. Google ACE Credit Card कैसे मिलेगा?
Ans. गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से Google Pay से अप्लाई कर सकते हैं. और एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.
Q2. गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड के लिए पिन जनरेट कैसे कर सकते है?
Ans.आप एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम पर जाकर तुरंत गूगल एसीई क्रेडिट कार्ड के लिए एक पिन जनरेट कर सकते हैं, आप बैंक के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल करके भी इसे जनरेट कर सकते हैं.जब आप एटीएम पर जाते हैं, तो कुछ चरणों का पालन करके आसानी से पिन जनरेट किया जा सकता है.
Q3. गूगल क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने में कितना समय लगता है?
Ans. यह क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.कभी-कभी इस क्रेडिट कार्ड को अप्रूव होने में 48 घंटे से लेकर 72 घंटे का समय लगता है.
Q4. गूगल क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं?
Ans. जब हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल जैनरेट होता है तब आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल Paytm,Phone Pe, Amazon Pe, Google Pay के माध्यम से कर सकते हैं.
Q5. एक्सिस बैंक गूगल क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans.क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क 499 रुपये है.
Q6. Google Ace Credit Card ना भरे तो क्या होगा?
Ans. Google Ace Credit Card ना भरने पर यह हो सकता है कि आपकी Crad की सर्विस बंद हो सकती है. आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन/क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Conclusion : उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Google Ace Credit Card से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे Google Ace Credit Card को कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और यह अपने कस्टमरों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान करता है. इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.