Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain: वर्तमान समय में Google Pay एक सबसे पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप मनी ट्रांसफर, बिजली बिल भरने, फास्टैग पेमेंट, इंश्योरेंस पेमेंट, लोन रीपेमेंट, करने जैसी कई प्रकार की सुविधा का लाभ एक ही एप्लीकेशन में प्राप्त कर सकते हैं.
कभी-कभी हमें अपने दैनिक दिनचर्या के खर्चो को पूरा करने के लिए भी हमारे पास पैसे मौजूद नहीं होते, ऐसे में हम बैंकों का सहारा लेते हैं.
जब हम बैंकों से लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो हमें लगता है कि वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य जानकारी के लिए बैंकों के कई सारे चक्कर काटने पड़ेंगे जो कि एक बहुत लंबी प्रोसेस होती है
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में Google Pay एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको कई सारी एनबीएफसी कंपनी की लोन एप्लीकेशन मिल जाती है जिनसे आप तुरंत लोन के लिए आवेदन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन ले सकते हैं
यहां पर लोन लेने के लिए आप क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है जिसके आधार पर ही आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में Google Pay एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको कई सारी एनबीएफसी कंपनी की लोन एप्लीकेशन मिल जाती है जिनसे आप तुरंत लोन के लिए आवेदन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन ले सकते हैं. यहां पर लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है जिसके आधार पर ही आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है.
यहां पर हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कि गूगल पे से लोन कैसे लिया जा सकता है, गूगल पे से लोन कैसे मिलेगा, गूगल पे लोन लेने के लिए क्या करना होगा इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ सकते हैं.
जी हां, दोस्तों आपने सही सुना, अब आप Google Pay ऐप के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं, तो अभी हम हम आपको Google Pay से जुडी सभी जानकारियां जैसे Google Pay से लोन कैसे लें, लोन के लिए किन- किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, कितने दिनों के लिए लोन मिलता है, कितना इंटरेस्ट रेट लेता है, क्या इस मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके अलावा हम इस लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान करेंगे.
Google Pay क्या है?
Google Pay एक UPI Payment, Recharges, Pay Bills पेमेंट करने के लिए सबसे सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है क्योंकि यहां पर आपको Google की सिक्योरिटी मिलती है.
इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है जैसे कि आप घर से ही किसी को भी पैसा भेज सकते हो और ले सकते हो, इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं यह सब काम घर बैठे कर सकते है
वर्तमान समय में पूरी दुनिया में गूगल पे ऐप के 140 करोड से भी ज्यादा यूजर है और हर रोज इस मोबाइल एप्लीकेशन पर 1 million से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन होती है.यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.
यदि आप की उम्र 18 साल से ज्यादा है और आपके पास Valid Documents है तो तब आप ऐसे में Google Pay से 100000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है और 500,000,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. इस article के माध्यम से हम आपको Google Pay Loan कैसे ले सकते है इसके बारे में बताएंगे.
Ready to Apply? Click here to go to Google Pay Loan Apply Process
Google Pay Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Google Pay Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Google Pay App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | Google LLC |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain
जैसे कि आप सभी को पता होगा की गूगल पे का कई फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है इसलिए, Google Pay Loan खुद से नहीं देता है , बल्कि अपनी साझेदार कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है. अब आपको पता चल गया होगा Google Pay Se Loan Kaise Milta Ha.
Google Pay Loan Eligibility
Google Pay पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- दस्तावेज़ या तो PDF, JPG या PNG फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 2MB से कम होना चाहिए.
Google Pay Loan Required Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एक सेल्फी
Google Pay Se Loan Kaise Le
अगर आप Google Pay से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल पे ऐप को इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.लोन लेने के लिए आपको Loan Section पर कुछ एप्लीकेशन पहले फिर मौजूद होती है जैसे Money View,Payme India इत्यादि अन्य.
अब आपको इन लोन एप्लीकेशन में से किसी भी एक को चुन लेना है हमने यहां पर मनी व्यू लोन एप्लीकेशन का उपयोग किया है जिसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है :
गूगल पे लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है तभी आवेदक लोन के लिए आगे का प्रोसेस कर सकेगा.
Step 1. सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
Step 3. अब सर्च बॉक्स में लोन लिख कर सर्च करे.
Step 4. अब मनी व्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
Step 5. अब मनी व्यू का ऑप्शन ओपन हो जायेगा जहा पर आपको गेट स्टार्टेड पे क्लिक करना है.
Step 6. अब चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करे.
Step 7. अब आपको कुछ अपनी जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Details.
Step 8. इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.
Step 10. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
Step 11. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Step 12. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.
उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप फिर आसानी से गूगल पर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा अपने 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मनी व्यू लोन एप्लीकेशन पर अपलोड करके ₹1000 से लेकर ₹20000 का लोन तुरंत पा सकते हैं लोन वेरिफिकेशन के लिए आपको अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
इनको भी पढ़े
Google Pay से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?
Google Pay लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देगी, यदि आपने Money View ऐप से ले लिया है तो आपको इंटरेस्ट रेट (1.33% –39% Annually) ब्याज दर पर ले सकते हैं.
ध्यान दें: गूगल पे पर्सनल लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले और लोन से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े,
Google Pay Loan Fees And Charges
Google Pay Loan | Charges |
Joining Fee | NILL |
Annual Fee | NILL |
Advance Fee | NILL |
Hidden Fee | NILL |
Annual interest | 34% APR ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | 1.5-2.5% of loan amount |
Period of repayment | आवेदक के अनुसार होगा. |
Gst Fee | 18 % के हिसाब से |
Late Fee | EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है |
Loan Amount | ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
Period for repayment | 3-48 months |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Google Pay Loan कितने दिनों के लिए देता है?
Google Pay लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देगी, यदि आपने Money View ऐप से ले लिया है तो आपको लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से 5 साल तक समय मिलता है.
Why Google Pay Loan?
Google Pay ऐप से लोन इसलिए लेना चाहिए , क्योंकि यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लोन की रीपेमेंट भी आसानी से कर पाएंगे.
- यह आपको इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्रदान करता है.
- केवल डिजिटल केवाईसी से लोन ले सकते हैं
- बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है
- लोन के साथ आप पैसे ट्रांसफर डीटीएच रिचार्ज और भी कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है.
Google Pay Loan Kaise Deta Hai?
गूगल पे लोन देने के लिए कुछ एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है गूगल पर असल में लोन नहीं देता बल्कि कुछ लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने के ऑफर प्रदान करता है गूगल पर पर्सनल लोन देने के लिए सिर्फ एक माध्यम का काम करता है यहां पर हमने उन लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे Google Pay पर लोन लिया जा सकता है :
- Early Salary
- Payme India
- Iffl loans
- Prefr loan
- Zest money
- CASHe
- Money View
- Insta Money
Google Pay Loan कहां इस्तेमाल कर सकते हैं
Google Pay Loan का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है
- ऑनलाइन भुगतान, बिल पेमेंट, रिचार्ज के लिए कर सकते हैं
- अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा कार्यों के लिए
- विवाह फैमिली फंक्शन के लिए
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
- कैशबैक कमाने के लिए
- बाइक कार की EMI भरने के लिए
- इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान करने के लिए
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
Google Pay Loan Customer Care Number
यदि आपको लोन जमा करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Google Pay के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
यदि आपने Google Pay पर्सनल लोन लेते समय आपने मनी व्यू ऐप को चुना है तो आपको मनीव्यू के कस्टमर केयर से बात करनी होगी जिसके नंबर इस प्रकार है :
- MoneyView Customer Care No: 080 4569 2002
- General Queries: [email protected]
- Loan Queries: [email protected]
गूगल तुम मुझे ₹200000 दे दो
200000 लेने के लिए अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें , लोन लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज एस्से आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता संख्या इत्यादि अन्य तैयार कर ले और फिर अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें वहां से ₹200000 का लोन मिल जाएगा.
गूगल तुम मुझे ₹100000 दे दो
₹100000 लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें अपने सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म से अटेस्टेड करके सबमिट कर दें अब बैंक आपको लोन दे देगा.
😀 Watch This Video 👇
Google Pay से पर्सनल लोन पाएं
गूगल पर से पर्सनल लोन लेने के लिए आप Google Pay होम पेज से Loan & Offer सेक्शन से अपने हिसाब से कोई भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं और फिर वहां पर अपना साइन अप करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Google Pay आपको लोन नहीं देता बल्कि यह कुछ पार्टनरशिप प्लेटफार्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है यहां पर आपको पर्सनल लोन ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लिया जा सकता है.
Google Pay लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
क्या Google Pay एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?
Google Pay एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है, जिस पर 10 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय लोगों का विश्वास है,
यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल की सिक्योरिटी प्रदान करता है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय, इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन क्या हाल है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है.
यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है.
-
गूगल पे लोन कैसे देता है?
गूगल पे लोन लेने के लिए कुछ लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है गूगल पर के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन इन एप्लीकेशन का उपयोग करके लिया जा सकता है
-
Google Pay पर्सनल लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
Google Pay पर्सनल लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है,यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम ₹10000 तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
-
Google Pay Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?
Google Pay Loan को जमा करने के लिए ऐप में मौजूद Repay Payment से कर सकते हैं,
जहां पर लोन को जमा करने के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
किसी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
-
गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं
गूगल पे के माध्यम से यूपीआई का इस्तेमाल करके 1 लाख रुपये तक पैसे भेज सकते हैं.
Google pay के द्वारा 1 दिन में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.
यदि इससे अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो कुछ बैंक फीस और चार्जेस भी लेते हैं.
अगर Money Request की बात की जाए तो गूगल पे के द्वारा एक बार में ₹2000 तक ही पैसे रिसीव किए जा सकते हैं.
-
गूगल पे पर कितना लोन मिलता है?
गूगल पे पर मौजूद ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और पिछले 6 महीने का बैंक रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा तभी आवेदक को उसकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन प्रदान किया जाएगा.
-
गूगल फोन से लोन कैसे लें?
गूगल फोन पर लोन लेने के लिए आवेदक को उन प्लेटफार्म की तलाश करनी होगी जो कि तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं इसके अलावा यह भी जांच करनी होगी कि वह प्लेटफार्म आरबीआई से रजिस्टर्ड हो यदि आप इतना काम कर लेते हैं तो फिर आप उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके वहां पर साइन अप करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
-
गूगल मुझे ₹50000 का लोन दे दो?
₹50000 का लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे और इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करके बैंक में जमा कर दें इसके बाद आप को बैंक से ₹50000 का लोन मिल जाएगा.
-
यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Google Pay App से लोन मिल सकता है?
हां ले सकता है, लेकिन उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए और उसके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
Google Pay Personal Loan Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो मैंने हाल ही में Google Pay का इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन किया था. मुझे यहां पर सबसे अच्छी बात यह लगी कि यहां पर लोन आवेदन करने के लिए कई सारी Loan Application मिल जाती है जिनके माध्यम से तुरंत लोन लिया जा सकता है.
GOOGLE PAY पर मौजूद सभी लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अपलोड है और यह सभी एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि गूगल पे लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है.
यदि आपको Google Pay से लोन मिल गया है तो आप ऐसे में हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसके बारे में भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जानकारी दे सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का हल जल्दी से जल्दी कर सके.
Google Pay Loan app से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Google Pay Loan app से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें, Google Pay Loan app से लोन लेने के फायदे क्या-क्या है,.
किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर के वहां से Commentकरके अपने प्रश्नों के जवाब पा सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Mujhe 1 lack ka loan chahiye
Sir Agar aapko 1 lakh ka loan chahiye to aap bataye gaye procedure ko follow karr ke loan le sakte hai yaha pe apko puri jankari hindi me di gayee hai
Mujhe 20 hajar ka loan chahiye
Ramsharan ji agar aap 20000 ka loan lena chahte hai to aap es article “20000 का लोन चाहिए|I Need 20000 Rupees Loan Urgently” ko padh sakte hai joki site pe uplabad hai
सर जी अगर हम 200000 का लोन लेते हैं तो हमको महीने में कितने रुपये का किश्त भरना पड़ेगा। कम से कम कृपया बताएं
Sudhanshu Ji, Jab aap loan lenege to kist es baat par depende karti hai ki aap anualy kitna interest rate pay karte hai agar aapka interest rate 15% hai 12 month ke liye aapko 18052Rs/Month dene honge or vahi agar ye 5 saal ke liye liyaaa jaaye to aapka 4758Rs/Month
Saction letar ane k bad gogle pe par kya krna h ki loan acunt me aye