Google Pay से लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, कागजात और ब्याज दर क्या हैं

गूगल पे से लोन कैसे लें सकते है: गूगल पे के माध्यम से अब छोटे कारोबारी 15000 का लोन मात्र 111 रुपए की मासिक किस्त पर लोन ले सकते हैं। इसकी घोषणा गूगल पे इंडिया कंपनी ने की है। इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा, इसके लिए कंपनी ने कई सारे बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी की है।

वर्तमान समय में Google Pay एक सबसे पॉपुलर पेमेंट एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करके मनी ट्रांसफर, बिजली बिल,फास्टैग पेमेंट, इंश्योरेंस पेमेंट, लोन रीपेमेंट, जैसे सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप पर लिया जा सकता है

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में Google Pay एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि यहां पर कई सारे बैंक और एनबीएफसी कंपनी लोन ऑफर करती है जिसे आप आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी को अपलोड करके एक्टिवेट कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड किया गया है, कैसे आप गूगल पर एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन लेंगे? कितना लोन मिलेगा कितना ब्याज लगता है? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं? क्या-क्या टर्म्स ऑफ़ कंडीशन फॉलो करनी होती है? इसके अलावा यहां पर हमने गूगल पे से मिलने वाले 111 रुपए की ईएमआई वाले लोन के बारे में भी जानकारी दी है।

अगर आप इस लोन को लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ पढ़ते रहिए।

google pay se personal loan kaise le hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Google Pay क्या है?

Google Pay एक UPI Payment, Recharges, Pay Bills पेमेंट करने के लिए सबसे सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है क्योंकि यहां पर आपको Google की सिक्योरिटी मिलती है।

ये एप्लीकेशन लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है, जैसे कि आप घर से ही किसी को भी पैसा भेज सकते हो और ले भी सकते हो, इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं, ये सब काम घर बैठे किये जा सकते है।

पूरी दुनिया में गूगल पे ऐप के 140 करोड से भी ज्यादा यूजर है और हर रोज इस ऐप पर 1 मिलियन से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन होती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है और 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है

Ready to Apply? Click here to go to Google Pay Loan Apply Process

गूगल पे लोन की जानकारी हिंदी में

यहां पर गूगल पर लोन की जानकारी दी गई है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं, यहां पर दी गई जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च करने और सोर्स के साथ दी जाती है, इसलिए आप यहां पर दी गई जानकारी पर विश्वास कर सकते हैं।

पैरामीटर डिटेल
ब्लॉक पोस्ट का नाम गूगल पे से लोन कैसे ले, Google Pay Se Loan Kaise Le?
लोन एप्लीकेशन का नाम Google Pay App
लोन का प्रकारPersonal Loan
पार्टनरशिप कंपनीGoogle LLC
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक
गूगल पर वेबसाइट विजिट करें
गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करें

क्या गूगल पे 111 रुपए की किस्त पर लोन दे रहा है?

अब गूगल पे से 111 रुपए की किस्त पर ₹15000 का लोन लिया जा सकता है। गूगल इंडिया ने छोटे कारोबारी को मदद करने के उद्देश्य से गूगल पे ऐप (Google Pay App) के जरिए जीपे (GPay Loan) लोन देने की शुरुआत की है। गूगल इंडिया ने कहा कि भारत में मर्चेंट को अक्सर छोटे लोन की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह लोन बहुत अच्छा होगा।

इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी और सारा पेपर वर्क ऑनलाइन ही हो जाएगा। लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।

गूगल पे ने इन छोटे लोन को लोन (Sachet Loan) का नाम दिया है। इस लोन का फायदा आवेदक गूगल पे एप्लीकेशन के जरिए ले सकते हैं।

Google pay Instant Loan Scheme 2023

गूगल पे की इंस्टेंट लोन स्कीम के तहत ₹15000 का लोन लिया जा सकता है इस लोन स्कीम की सबसे खास बात यह है कि यहां पर मासिक किस्त मात्र 111 रुपए है। यह लोन खास तौर पर दिहाड़ी मजदूर या रोजाना के हिसाब से कमाई करने वाले लोगों की जरूर को देखते हुए डिजाइन किया है।

गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल पे ने इंस्टेंट लोन को लांच किया है। इस लोन को लेने के लिए बेहद कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। अच्छी बात यह है कि लोन आपको ऑनलाइन मिल जाता है। यूजर को लोन लेने के लिए कहीं पर भी चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं।

Google twittes about loan and simpler repayments options

गूगल पे ने इस लोन को लॉन्च करते समय अपने एक्टिव यूजर की संख्या 2.2 करोड़ बताई है, जिन्होंने 75 करोड़ ट्रांजैक्शन और 2 लाख करोड रुपए का लेनदेन किया है।

इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके ₹100000 तक का लोन लिया जा सकता है जिसे 7 दिन से लेकर 12 महीने की अवधि में चुका सकते हैं।

छोटे व्यापारियों को लोन देने के लिए गूगल पे ने DMI Finance और ePaylater के साथ हिस्सेदारी की है, जिससे मर्चेंट क्रेडिट लाइन लोन को एक्टिवेट कर पाएंगे।

मर्चेंट इस लोन का इस्तेमाल सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट में सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं।

गूगल पे ने लोन देने के लिए चार बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक के साथ भी पार्टनरशिप की है।

गूगल पे से लोन लेने के लिए योग्यता

Google Pay पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए जो जो टर्म ऑफ कंडीशन को आपको फॉलो करना होगा नीचे मेन पॉइंट्स के माध्यम से यह जानकारी दी है अगर आप नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो करेंगे तो फिर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे

गूगल पे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है:

  1. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  2. आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  3. आवेदक व्यक्ति के पास में एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स और पहचान प्रूफ डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है।
  4. लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  5. पहले से कोई भी लोन एक्टिव नहीं होना चाहिए।
  6. लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपके पास में एक एक्टिव किसी भी बैंक का खाता मौजूद होना चाहिए।
  7. केवाईसी वेरीफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
  8. दस्तावेज़ या तो PDF, JPG या PNG फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 2MB से कम होना चाहिए।

गूगल पे से लोन लेने के लिए अवश्यक डॉक्यूमेंट

गूगल पे से लोन प्राप्त करने के लिए जो जो डॉक्यूमेंट लगेंगे इसके बारे में नीचे हमने बताया हुआ है। आमतौर पर इस ऐप से लोन लेने पर वही डॉक्यूमेंट लगते हैं जो अन्य एप्लीकेशन से लोन लेने पर लगाते हैं। लोन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जा सकता है:

SRDocument Detail
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
4पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

गूगल पे से लोन कैसे ले आवेदन प्रक्रिया

गूगल पे लोन आवेदन करने के लिए इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें अपना मोबाइल नंबर इंटर करके रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद Loan Section पर कुछ लोन एप्लीकेशन के ऑफर मिलेंगे, उसे पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें, इसके बाद आपको Money View, Payme India से लोन मिल जाएगा।

नोट : इस लोन को आवेदन करने के लिए आपके पास में स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसके अलावा आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना आवश्यक है।

गूगल पे से लोन लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप ₹15000 का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, यह लोन आपको ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद तुरंत मिल जाएगा।

गूगल के जरिए 111 रुपए की मासिक किस्त वाला लोन आवेदन कैसे करें ?

स्टेप 1 – सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप को इंस्टॉल करें और फिर ऐप को खोलें।

1 google pay business app install from playstore

स्टेप 2 – इसके बाद इस ऐप को ओपन करें

2 Google pay business app opening interface

स्टेप 3 – इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers पर क्लिक करें।

3 Click on loan offers under loan sections

स्टेप 4 – वहां पर आपको Indifi, DMI Finance के लोन ऑफर मिलेंगे यहां से कोई भी एक लैंडिंग पार्टनर को चुने।

4 now choose Loan lending partener
4.1 now choose Loan lending partener

स्टेप 5 – इसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाएगा, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते है तो congrats का मैसेज मिलेगा।

इसके बाद टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को Accept करे।

5 Now you got appoved loan show congrates message click on i accept
5.1 Showing please wait message

स्टेप 6 – अब आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। और इस फॉर्म को सबमिट कर देना है। अब यहां पर आपको लोन ऑफर मिलेगा जहां पर लोन राशि समय अवधि मानसिक किस्त के बारे में बताया होगा।

6 enter your personal details name gender date of birth etc

स्टेप 7 – यह सब जानकारी भरने के बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

7 Now upload your KYC documents to complete kyc

स्टेप 8 – इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।

स्टेप 9 – इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 10 – अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा।

Showing congratualtion message loan is accepted

आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप आप 111 रुपए की मासिक किस्त पर ₹15000 का लोन आवेदन कर सकते हैं।

गूगल पे से पर्सनल लोन आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आपको ₹15000 से अधिक लोन की आवश्यकता है तो ऐसे में आपको गूगल पे से ₹100000 तक का पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं इस लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है।

गूगल पे पर्सनल लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जो कि इस प्रकार है:

स्टेप 1 – Google App को इंस्टॉल करें

1 install google pay loan app from playstore

स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें

2 Google Pay app home page intereface

स्टेप 3 – Loan लिखकर सर्च करें, Money view loans पर क्लिक करें

3 loan type and than search

स्टेप 4 – अपना नाम, एंप्लॉयमेंट स्टेटस, मासिक वेतन को भरें

4 Enter your name select income source and enter your income details

स्टेप 5 – अपनी बेसिक डिटेल इंटर करके Get offer पर क्लिक करें

5 Now enter your gender, pan details and address

स्टेप 6 – अगर आपको लोन मिलना होगा तो Congratulations का मैसेज मिल जाएगा।

6 Now you see loan amount and congratulation message

स्टेप 7 – इसके बाद लोन राशि और मासिक किस्त को चुनकर Confirm and proceed पर क्लिक करेंगे।

7 Choose loan amount and click on confirm proceed button

स्टेप 8 – इसके बाद अपनी कंपनी डिटेल एंटर करेंगे जहां पर कंपनी का नाम, इंडस्ट्री टाइप, कंपनी ऐड्रेस पिन कोड जैसी जानकारी को सही-सही भरेंगे

स्टेप 9 – अगले स्टेप में, केवाईसी करनी होगी जिसके लिए Paperless (e -KYC) पर क्लिक करेंगे

स्टेप 10 – इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर कैप्चा कोड को इंटर करके Send OTP पर टैप करेंगे

स्टेप 11 – इसके बाद अपनी एक सेल्फी फोटो को अपलोड करके Submit Documents को चुने।

स्टेप 12 – लोन जिस खाते में प्राप्त करना चाहते हैं, उस बैंक को चुने और अपना अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड एंटर करेंगे।

स्टेप 13 – इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है

स्टेप 14 – अगले स्टेप में, Enable EMI auto debit (NACH) को Enable करेंगे।

स्टेप 15 – इसके बाद अपने डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करेंगे और बैंक बैंक की जानकारी को OTP से वेरीफाई करेंगे

स्टेप 16 – इसके बाद अपने पिताजी का और एक अन्य फैमिली मेंबर का नंबर इंटर करेंगे.

स्टेप 17 – इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है अब 10 से 15 मिनट के बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

इस प्रकार से आप गूगल पर एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

ध्यान दें: गूगल पे से हमें यह लोन मात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य बेसिक डिटेल एन्टर करने के बाद मिला है। अगर आप भी इस लोन को लेना चाहते हैं तो बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके ले सकते हैं, आपको लोन आवेदन करने में 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है।

इनको भी पढ़े

गूगल पे से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लगेगी

Google Pay लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देगी, यदि आपने Money View ऐप से ले लिया है तो आपको इंटरेस्ट रेट (1.33% –39% Annually) ब्याज दर पर ले सकते हैं. 

ध्यान दें: गूगल पे पर्सनल लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले और लोन से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े.

Google Pay Loan Fees And Charges

Google Pay LoanCharges
Joining FeeNILL
Annual FeeNILL
Advance FeeNILL
Hidden FeeNILL
Annual interest34% APR ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees1.5-2.5% of loan amount
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा.
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Amount₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Period for repayment3-48 months
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा

Google Pay Loan कितने दिनों के लिए देता है?

Google Pay लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है, वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देगी, यदि आपने Money View ऐप से ले लिया है तो आपको लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से 5 साल तक समय मिलता है.

Why Google Pay Loan?

Google Pay ऐप से लोन इसलिए लेना चाहिए , क्योंकि यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लोन की रीपेमेंट भी आसानी से कर पाएंगे.

  1. यह आपको इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्रदान करता है.
  2. केवल डिजिटल केवाईसी से लोन ले सकते हैं
  3. बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है
  4. लोन के साथ आप पैसे ट्रांसफर डीटीएच रिचार्ज और भी कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है.

गूगल पे लोन कैसे देता हैं?

गूगल पे लोन देने के लिए कुछ एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है। गूगल पे असल में लोन नहीं देता बल्कि कुछ लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने के ऑफर प्रदान करता है।

google loan kaise deta hai apne customers ko

गूगल पे पर्सनल लोन देने के लिए सिर्फ एक माध्यम का काम करता है। यहां पर हमने उन लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे Google Pay पर लोन लिया जा सकता है :

  1. Fibe
  2. Payme India
  3. Iffl loans
  4. Prefr loan
  5. Zest money
  6. CASHe
  7. Money View
  8. Insta Money
  9. Indifi
  10. DMI Finance

Google Pay Loan कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

Google Pay Loan का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है :

  1. ऑनलाइन भुगतान, बिल पेमेंट, रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।
  2. अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा कार्यों के लिए
  3. विवाह फैमिली फंक्शन के लिए
  4. ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
  5. कैशबैक कमाने के लिए
  6. बाइक कार की EMI भरने के लिए
  7. इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान करने के लिए

Google Pay Loan Customer Care Number

यदि आपको लोन जमा करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Google Pay के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

यदि आपने Google Pay पर्सनल लोन लेते समय आपने मनी व्यू ऐप को चुना है तो आपको मनीव्यू के कस्टमर केयर से बात करनी होगी जिसके नंबर इस प्रकार है :

PurposeContact Information
MoneyView Customer Care No080-4569-2002
General Queries[email protected]
Loan Queries[email protected]

Google Pay लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

गूगल तुम मुझे ₹200000 दे दो

200000 लेने के लिए अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें , लोन लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या इत्यादि अन्य तैयार कर ले और फिर अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें वहां से ₹200000 का लोन मिल जाएगा।ब

गूगल तुम मुझे ₹100000 दे दो

₹100000 लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें अपने सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फॉर्म से अटेस्टेड करके सबमिट कर दें अब बैंक आपको लोन दे देगा.

😀 Watch This Video 👇

Google Pay से पर्सनल लोन पाएं

गूगल पर से पर्सनल लोन लेने के लिए आप Google Pay होम पेज से Loan & Offer सेक्शन से अपने हिसाब से कोई भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं और फिर वहां पर अपना साइन अप करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Google Pay आपको लोन नहीं देता बल्कि यह कुछ पार्टनरशिप प्लेटफार्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है यहां पर आपको पर्सनल लोन ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लिया जा सकता है.

  1. क्या Google Pay एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

    Google Pay एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है, जिस पर 10 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय लोगों का विश्वास है,

    यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल की सिक्योरिटी प्रदान करता है ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय, इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन क्या हाल है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है.

    यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है.

  2. सैशे लोन क्या होता है?

    सैशे लोन एक एक तरह का छोटी अवधि का लोन होता है इस लोन की लोन राशि भी कम होती है। आमतौर पर इस तरह के लोन प्री-अप्रूव्ड होते हैं। ये आपको आसानी से मिल जाते हैं। ये लोन 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होते हैं। इनका टेन्योर 7 दिन से 12 महीने का होता है। कुल मिलाकर इसमें अन्य लोन की तरह ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है। अब आप इस लोन को गूगल पे से ले सकते हैं।

  3. क्या 111 रुपए की किस्त पर गूगल पे से लोन ले सकते हैं?

    111 रुपए की मासिक किस्त पर ₹15000 का लोन गूगल पे से लिया जा सकता है इस लोन को खास तौर पर छोटा-मोटा काम करने वाले लोग ले पाएंगे और वह इस लोन का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट स्टोर पर कर सकते हैं।

  4. गूगल पे से 15000 रु. का लोन 111 रुपए की मासिक किस्त पर कैसे मिलेगा ?

    गूगल पे से ₹15000 का लोन 111 रुपए की मासिक किस्त पर प्राप्त करने के लिए Google Pay for Business app, Google Pay अप का उपयोग किया जा सकता है।कोई भी अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती, इन्हीं एप्लीकेशन से आपको यह लोन मिलेगा।

  5. गूगल पे ने कौन-कौन से बैंक और फाइनेंस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है?

    गूगल पे ने एचडीएफसी बैंक आइसीआइसीआइ बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक के साथ पार्टनरशिप की है इसके अलावा छोटा लोन देने के लिए DMI Finance, Indifi फाइनेंस कंपनी के साथ हिस्सेदारी की है।

  6. गूगल पे पर कितना लोन मिलता है?

    गूगल पे पर मौजूद ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और पिछले 6 महीने का बैंक रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा तभी आवेदक को उसकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन प्रदान किया जाएगा.

  7. गूगल फोन से लोन कैसे लें?

    गूगल फोन पर लोन लेने के लिए आवेदक को उन प्लेटफार्म की तलाश करनी होगी जो कि तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं इसके अलावा यह भी जांच करनी होगी कि वह प्लेटफार्म आरबीआई से रजिस्टर्ड हो यदि आप इतना काम कर लेते हैं तो फिर आप उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके वहां पर साइन अप करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  8. गूगल मुझे ₹50000 का लोन दे दो?

    ₹50000 का लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे और इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करके बैंक में जमा कर दें इसके बाद आप को बैंक से ₹50000 का लोन मिल जाएगा.

  9. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Google Pay App से लोन मिल सकता है?

    हां ले सकता है, लेकिन उसकी उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए और उसके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.

  10. Google Pay पर कैसे लोन मिल सकता है?

    Google Pay लोन प्राप्त करने के लिए, आपको Google Pay for Business ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ,अब यहां पर दिए Get Loan पर टैप करें। इसके बाद लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट,समय अवधि ,बैंकिंग डिटेल भरे ,इसके बाद आपको यहां पर आपकी जरूरत के अनुसार लोन मिल जाएगा.

  11. गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं

    गूगल पे के माध्यम से यूपीआई का इस्तेमाल करके 1 लाख रुपये तक पैसे भेज सकते हैं.
    Google pay के द्वारा 1 दिन में अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.
    यदि इससे अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो कुछ बैंक फीस और चार्जेस भी लेते हैं.
    अगर Money Request की बात की जाए तो गूगल पे के द्वारा एक बार में ₹2000 तक ही पैसे रिसीव किए जा सकते हैं.

  12. गूगल पे एप पर अब तक कितने ट्रांजैक्शन हो चुकी है ?

    गूगल पे के वाइस-प्रेसिडेंट Ambarish Kenghe ने बताया कि पिछले 12 महीनों में 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक गूगल पे की तरफ से जितना भी लोन दिया गया है, उसमें से करीब आधा ऐसे लोगों को दिया गया है, जिनकी मंथली इनकम 30 हजार रुपये से कम है. इनमें से अधिकतर लोग टीयर-2 शहर या उससे भी नीचे की कैटेगरी के शहरों में रहते हैं।

  13. गूगल पे लोन कैसे देता है?

    गूगल पे लोन लेने के लिए कुछ लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है गूगल पर के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन इन एप्लीकेशन का उपयोग करके लिया जा सकता है.

  14. Google Pay पर्सनल लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?

    Google Pay पर्सनल लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है,यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
    आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम ₹10000 तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

  15. Google Pay Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?

    Google Pay Loan को जमा करने के लिए ऐप में मौजूद Repay Payment से कर सकते हैं,
    जहां पर लोन को जमा करने के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
    किसी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

गूगल पे पर्सनल लोन रिव्यू

गूगल पे से मैं हाल ही में पर्सनल लोन आवेदन किया है मुझे इस एप्लीकेशन का उपयोग करके काफी बढ़िया लोन ऑफर मिले हैं मुझे इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने पर सबसे बढ़िया बात यह लगी कि यहां पर आपको सभी एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड एप्स मिलेंगे, यानी कि आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होने का कोई खतरा नहीं होता।

अगर आप गूगल पे का उपयोग करके लोन लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर मैं स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड किया है जिसे फॉलो करके आप घर बैठे इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

यदि आपको Google Pay से लोन मिल गया है तो आप ऐसे में हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है तो इसके बारे में भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जानकारी दे सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का हल जल्दी से जल्दी कर सके.

Follow On Google News 👉Follow
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥Join Tele
Follow On Facebook 👉Follow HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉Loan Portal

लोन पाए टीम ने यह पोस्ट पहेली बार 22 मई 2022 में पब्लिश करी थी, दूसरा अपडेट 2 September 2022 को किया है
अन्य रेफरेंस लिंक

1. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.nbu.paisa.user

2. https://support.google.com/pay/india/answer/9076219?hl=hi

3. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.nbu.paisa.merchant

4. https://www.prabhatkhabar.com/technology/google-pay-instant-loan-repay-rs-15000-on-rs-111-emi-rjv

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
13
+1
5
+1
3

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[9] कमेंट/सुझाव देखे

    • Ramsharan ji agar aap 20000 ka loan lena chahte hai to aap es article “20000 का लोन चाहिए|I Need 20000 Rupees Loan Urgently” ko padh sakte hai joki site pe uplabad hai

      Reply
  1. सर जी अगर हम 200000 का लोन लेते हैं तो हमको महीने में कितने रुपये का किश्त भरना पड़ेगा। कम से कम कृपया बताएं

    Reply
    • Sudhanshu Ji, Jab aap loan lenege to kist es baat par depende karti hai ki aap anualy kitna interest rate pay karte hai agar aapka interest rate 15% hai 12 month ke liye aapko 18052Rs/Month dene honge or vahi agar ye 5 saal ke liye liyaaa jaaye to aapka 4758Rs/Month

      Reply

Leave a Comment