Hdfc Bank Infinia Metal Credit Card
हाल ही में एचडीएफसी बैंक में अपना नया क्रेडिट कार्ड इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन के साथ लांच कर दिया है जो पहले इनफिनिया क्रेडिट कार्ड नाम से जाना जाता था, यह क्रेडिट कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अत्यधिक क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते हैं, जैसे यात्रा करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, गिफ्ट रिकॉर्ड खरीदने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, भोजन इत्यादि सहित कई श्रेणियों के तहत लाभ प्रदान करता है.
एचडीएफसी बैंक की तरफ से दिए जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड मैटेलिक बॉडी के साथ उच्च इनाम दर के साथ आता है और भारी खर्च करने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस कार्ड के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.
आइए जानते हैं कि एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड के लिए फीस और चार्जेस क्या है, इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या बेनिफिट है और क्या क्या नुकसान है इत्यादि जानकारी के बारे में जानते हैं.
What Is Hdfc Bank Infinia Metal Credit Card
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड एक सुपर-प्रीमियम कार्ड है जो एचडीएफसी बैंक के विशेष कुछ चुनिंदा कस्टमर को दिया जाता है. यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है.
वर्तमान समय में यह क्रेडिट कार्ड Metalic Body के साथ आता है, पहले यह प्लास्टिक बॉडी के साथ आता था.
एचडीएफसी बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड में कई सारे अपडेट किए हैं, यह क्रेडिट कार्ड उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (HNI) के लिए सबसे उपयुक्त है और यात्रा, बिजनेस, खरीदारी, भोजन, Lounge Access इत्यादि अन्य कार्यों के लिए उपयुक्त क्रेडिट कार्ड है.
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
HDFC Infinia Credit Card Details in Hindi
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Type | Super-Premium (Invite Only) |
Card Ratings | 4/5 |
Best Suited For | Travel and Shopping |
Welcome Benefits | Complimentary Club Marriott membership for the first year |
Joining Fee | Rs. 10,000 (For credit cards sourced before 18 October 2021) Rs. 12, 500 (For Infinia Credit Card Metal Edition) |
Annual Fee | Rs. 10,000 (For credit cards sourced before 18 October 2021) Rs. 12, 500 (For Infinia Credit Card Metal Edition) |
Reward Rate | 3.33% |
HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition Apply Online
यदि आप एक बिजनेसमैन है या फिर हाई क्लास मैंडेट करने वाले व्यक्ति है तो तब आप इस क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी बैंक से प्राप्त कर सकते है, एचडीएफसी बैंक की तरफ से पहले आपको एक इनविटेशन के माध्यम से बताया जाएगा आप इस क्रेडिट कार्ड को ले पाएंगे, या फिर नहीं. इस क्रेडिट कार्ड को कई तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है.
Visit Branch
यदि आप पहले से एचडीएफसी बैंक के एक्टिव यूजर है, और आप किसी बिज़नस को चलाते हैं, तो तब आप अपने नजदीकी ब्रांच में अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सम्मिट करके अपने क्रेडिट स्कोर के अनुसार क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं, अप्रूवल मिलने के बाद बैंक आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से क्रेडिट कार्ड को भेज देता है.
Official Website
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, जहां पर आपको कुछ बेसिक्स इंफॉर्मेशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरनी होगी, इसके बाद बैंक आपसे कांटेक्ट करेगा, आपकी केवाईसी कंपलीट करेगा, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट के साथ मिल जाएगा.
Hdfc Mobile App
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन कार्ड को आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं, जहां पर आपको अपनी नेट बैंकिंग, यूजर आईडी पासवर्ड डालने के बाद अकाउंट लॉग इन करने के बाद, आपको इनविटेशन में मिल जाता है कि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है, फिर आप अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालकर इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.
इनको भी पढ़े
>>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
HDFC Infinia Credit Card Apply Kaise Kare
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया मैटेलिक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition.
Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के बाद इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Note: यह कार्ड बैंक की तरफ से ही एक इनविटेशन के द्वारा अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है, यदि आप ₹1000000 से अधिक खर्च कर लेते हैं, और समय पर क्रेडिट कार्ड बिल जमा करते हैं तब आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
ध्यान रखें: यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, यदि जरूरत नहीं है तो क्रेडिट कार्ड ना ले.
Required Documents
एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड भारत में लग्जरी लाइफ को मैंडेट करने, हाई क्लास लोगों के लिए बनाया गया क्रेडिट कार्ड है, जहां पर क्रेडिट कार्ड लिमिट भी अन्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा होती है. इस कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Pay Slip/ITR Slip
- Latest 6 Month Bank Statement
- Legal Income Proof
- Govt. Approved Address Proof etc.
Note: एचडीएफसी बैंक अपनी मांग के अनुसार अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकता है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना है.
Bajaj Finserv Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे
Eligibility
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें योग्यता है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
यदि आवेदक अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करता है, तो बैंक आपको इस कार्ड का ऑफर दे सकता है, जहां पर भुगतान की गई राशि ₹1000000 से ज्यादा होनी चाहिए.
इस कार्ड को लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास कोई एक्टिव बिजनेस होना चाहिए.
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट होने चाहिए.
आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
इस कार्ड को लेते समय आपको कोई चीज बैंक के पास गिरवी रखनी हो सकती है, या फिर कोई सिक्योरिटी देनी होगी.
Note: यह क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक अपने को चुनिंदा ही कस्टमर को प्रदान करता है, यदि आप कोई बिजनेस करते हैं और आपकी वार्षिक इनकम 10 लाख से ज्यादा है तो यह मिल सकता है, लेकिन बैंक इसके लिए आपको एक इनविटेशन भेजता है, इसके बाद ही आप इस Hdfc infinia Credit Card को ले पाएंगे
ध्यान दें: बैंक बिना किसी पूर्व सूचना के समय-समय पर क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड बदलने का अधिकार है।
Credit Limit
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन कार्ड की शुरुआती क्रेडिट लिमिट ₹10,00,000 से स्टार्ट होती है, अधिकतम ₹50,00,000 से अधिक हो सकती है जहां पर बैंक, कार्डधारक को दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट कई कारकों पर निर्धारित करता है जिसमें क्रेडिट इतिहास, क्रेडिट रिपोर्ट, आपके क्रेडिट स्कोर के साथ-साथ आपके पिछले और चल रहे लोन शामिल हो सकते हैं, समय पर क्रेडिट बिल भरने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने मैं भी मदद मिलती है.
इनको भी पढ़े
>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Hdfc Bank Infinia Credit Card Fees And Charges
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Fees / Charges | Amount |
Joining Fee |
|
Annual Fee |
|
Finance Charges | 1.99% per month (23.88% annually) |
Late Payment Charges | For Statement Balance:
|
Note: इस कार्ड को लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसकी जॉइनिंग फीस, और एनुअल फीस अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा है, इसलिए कार्ड को लेते समय फीस ऑफ चार्जेस, टर्म्स ऑफ कंडीशन, इसके अलावा इसके इस्तेमाल के बारे में भी पता होना चाहिए, यदि एक बार क्रेडिट लिमिट का प्रयोग कर लेंगे, तो उसे भरने के बारे में भी पता होना चाहिए. क्योंकि समय पर भुगतान न करने पर कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं.
Hdfc Bank Infinia Credit Card Benefits
एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिया जाने वाला यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जो भारत में सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है, इस कार्ड के मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.
- यह क्रेडिट कार्ड मैटेलिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें कार्ड के टूटने टूटने राइडर खत्म हो जाता है.
- ITC होटलों में वीकेंड प्लान करने पर कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं.
- पहले साल Club Marriott membership सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है.
- प्राथमिक और ऐड-ऑन सदस्य के लिए दुनिया भर में असीमित एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग कर सकते हैं.
- प्रत्येक ₹ 150 की ट्रांजैक्शन करने पर 5 रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं
- ग्लोबल पर्सनल कंसीयज 24/7 उपलब्ध है.
Navi Se Personal Loan Home Loan Kaise Le
Additionla Features
इसके अलावा इस कार्ड में कुछ एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं जैसे Reward Point, इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको कुछ रिवॉर्डज प्वाइंट मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Club Marriott membership: यहां पर आपको मानार्थ क्लब मैरियट सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
Hotel & Dining Benefit: एचडीएफसी बैंक के इस कार्ड से होटल बुक, करने पर कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं जिसमें यदि आप एचडीएफसी बैंक द्वारा पार्टनरशिप बैंकों में होटल बुक करते हैं तो वहां पर आपको अच्छा खासा कैशबैक भी मिलता है,
Foreign Currency Markup: सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2% का न्यूनतम मार्कअप शुल्क शामिल है.
Zero Lost card liability transactions:आपके एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के खोने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, हमारे 24 घंटे के कॉल सेंटर को तुरंत इसकी सूचना देने पर, आपके क्रेडिट कार्ड पर किए गए किसी भी धोखाधड़ी लेनदेन पर आपकी कोई देयता नहीं है।
Interest Free Credit Period: खरीद की तारीख से आपके एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड पर 50 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि दी जाती है.
Revolving Credit: अपने एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड पर मामूली ब्याज दर पर रिवॉल्विंग क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं.
Note: इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Concierge, travel, entertainment, business experiences with our Global Concierge Assistance, GolfBooking, Itinerary planning and reservation assistance, Private dining assistance, International gift delivery, Event planning and referrals इत्यादि कामों के लिए किया जा सकता है.
एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान
- समय पर भुगतान न करने पर कई तरह के फीस और चार्जेस देने हो सकते हैं.
- लिमिट क्रॉस करने पर बैंक आपके पास लीगल नोटिस भेज सकता है.
- लोन के मुकाबले क्रेडिट कार्ड जल्दी मिल जाता है, इसलिए कई बार बिना जरूरत के इसका इस्तेमाल करने पर बाद में पछताना पड़ता है.
- क्रेडिट कार्ड एक तरह से उधार लिया गया पैसा होता है जहां पर आपको इंटरेस्ट रेट, जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस जैसे कहीं चार्जेस देने होते हैं.
Note: आपको पैसों की जरूरत नहीं है तब आपको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए.
यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो तब आपको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यदि आपने क्रेडिट कार्ड ले लिया तो आपको कई तरह के Charges देने ही देने होंगे. इसलिए जब भी क्रेडिट कार्ड ले सोच समझ कर ले.
- Flipkart Credit Card लोन अप्लाई कैसे करे?
- Money View Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे?
- IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- LazyPay Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे
Hdfc Bank Infinia Metal Credit Card Customer Care
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
Customer care numbers:
Toll-Free: 1800-266-3310
Toll-Free: 1800-102-3310
Landline: 022-6171-7606
E-mail: [email protected]
Official Website: Click Here
Hdfc Bank Infinia Metal Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
Q1. क्या एक स्टूडेंट इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है?
Ans. नहीं एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता, क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक के द्वारा कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही दिया जाता है.
Q2. एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans. एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने पर आपको आपको 12, 500 की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा 12, 500 रुपए की एनुअल फीस भी देनी होती है, यहां पर लेट क्रेडिट भुगतान, आंशिक भुगतान इत्यादि पर कुछ चार्ज देने होंगे.
Q3. एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन पर प्रायोरिटी पास लाभ कैसे प्राप्त करें?
Ans. इनफिनिया क्रेडिट कार्ड किट के साथ, आपको प्राइमरी के साथ-साथ ऐड-ऑन कार्डधारक के लिए प्रायोरिटी पास कार्ड मिलेगा। प्रायोरिटी पास लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस का लाभ उठाने के लिए आपको यह कार्ड दिखाना होगा, और इसका लाभ उठा सकते हैं.
Q6. एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans. एचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्डवेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप Hdfc Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.
Q7. एएचडीएफसी इनफिनिया क्रेडिट कार्ड को किस नाम से जाना जाता है
Ans. इस कार्ड को HDFC Infinia Credit Card Metal Edition, Infinia Credit Card के नाम से भी जाना जाता है,
HDFC Infinia Credit Card Review
इस आर्टिकल मैंने बताया है HDFC Infinia Credit Card क्या है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जेस, फायदे, नुकसान, क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आप ज्यादा यात्रा करते हैं, और आपको इंटरनेशनल जाना होता है तो तब आप इस तरह कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.जहां पर पर लगभग हर Transaction पर Discounts और Offer मिलते है.
Disclaimer: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, month-year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |