HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन कैसे लें ? जानें सम्पूर्ण जानकारी, ब्याज दरें, आवश्यक कागजात

Apply Personal Loan for Women : एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए इसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना है और पर्सनल लोन के लिए अपनी Eligibility चेक करनी है, इसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

बीते कुछ सालों में, महिलाओं ने समाज में अपनी विशेष भूमिका निभाई है. हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी पहचान बना रही है और देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रही है, कभी-कभी महिलाओं को पैसों की आवश्यकता पड़ती है.  इसी जरूरत को पूरा करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने महिलाओं के लिए Personal Loan For Women की सुविधा दी है.

इस लोन को लेकर महिलाएं अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकती है, यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकती है, शादी की योजना के लिए या फिर किसी आपातकालीन खर्च के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.

एचडीएफसी बैंक आमतौर पर पर्सनल लोन को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाता है, महिलाओं के लिए एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों और अवधियों के साथ आता है, और इस प्रक्रिया में आसान ऑनलाइन आवेदन, तुरंत लोन अप्रूवल शामिल होता है.

इस पोस्ट के अंदर हम आपको एचडीएफसी बैंक की ओर से महिलाओं को दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे. इसके अलावा इस लोन की ब्याज दरें, समय अवधि, फीस और चार्ज के साथ साथ यहां पर दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा. यहां पर संपूर्ण जानकारी होगी, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

एच-डी-एफ-सी बैंक महिला पर्सनल लोन क्या है ?

HDFC Bank se mahila personal loan kaise le jane aavedan prakariya

यह एक ऐसा लोन है जिसे विशेष तौर पर महिलाएं अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकती है. इस लोन को अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच से या फिर इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है. 

अगर आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है तो एचडीएफसी बैंक से तुरंत लोन अप्रूवल के साथ ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है. यह बैंक अधिकतम 40 लाख रुपए का लोन ऑफर करता है.

HDFC Bank महिला पर्सनल लोन महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आप एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन आवेदन करने के बारे में सोच रहे हो तो, यहां पर हमने नीचे सारणी में इस लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण कारकों को हाइलाइट किया है जिसे आप नीचे दिए गए सारणी में देख सकते हैं.

जानकारीविवरण
लोन प्रकारमहिला पर्सनल लोन
ब्याज दर10.50% से 24%
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2% से 3%, अधिकतम 4999 रुपए
समय अवधि3 महीने से 36 महीने तक
लोन आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन (दोनों)

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, वही ऑफलाइन इस लोन को लेने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे. अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो फिर आपको यहां से यह लोन मिल जाएगा. 

1. ऑनलाइन प्रक्रिया

महिला पर्सनल लोनएचडीएफसी बैंक से आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाया जा सकता है: 

1. सबसे पहले Hdfc Bank Women Loan की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाए.

Search on google HDFC Women personal loan

2. होम पेज से CHECK OFFER पर क्लिक करें.

HDFC Bank par women loan ke liye check offer par click kare

3. अगले पेज पर, Salaried Employee , Self Employed  से कोई एक ऑप्शन चुने.

Apni employement ko choose kare salaried or sef employed

4. अब आपसे पूछा जाता है, क्या आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है या फिर नहीं, उसे सेलेक्ट करें.

Ab apka saving account hai to yes nahi hai to no par click kare

5. अगले स्टेप में, आपसे पूछा जाएगा, क्या आप एचडीएफसी बैंक के कोई अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है या फिर नहीं, उसे सेलेक्ट करें.

aap HDFC bank ke kisi product ko use kar rahe ho yes or no select kare

6. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके टर्म ऑफ कंडीशन पेज को Accept करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

Terms of condition ko select kreke continue par click kare

7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा 6 अंकों का उसे सबमिट करें.

Ab OTP Ayega apke mobile par usko enter kare

8. केवाईसी करने के लिए या तो आप ऑनलाइन कर सकते हैं, या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर KYC कर सकते हैं.

KYC ke liye online ya offline option ko chune

9. ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए Voluntary Aadhar (e KYC) को CHOOSE & CONTINUE करें.

10. इसके बाद अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें और AGREE पर क्लिक करें.

Apne language ko select kare or agree button par click kare

11. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करके Continue पर क्लिक करें.

Aadhar card number enter kare or continue button par click kare

12. अब आपका आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा, उसे ओटीपी को यहां पर सबमिट करें.

Ab apke mobile par otp ayaa hoga usko enter kare

13. इसके बाद पर्सनल जानकारी आपके आधार कार्ड से ही उठा ली जाएगी.

Personal info automatically fatch ho jati hai

14. इसके बाद अपनी ईमेल आईडी, इनकम डिटेल को एंटर करें.

Enter your email id or income details

15. सभी जानकारी भरने के बाद CHECK LOAN ELIGIBILITY पर क्लिक करें.

16. अब आपको यहां पर बताया जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं.

Aapko kitna loan milega kitani emi hogi mahine ki vo dikhega yaha par

17. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो लोन राशि, समय अवधि, मासिक किस्त को देखें.

18. अभी यहां पर इस लोन पर लगने वाले सभी चार्ज के बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी, सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

19. अगले स्टेप में, APPLY FOR LOAN पर क्लिक करें.

20. इसके बाद अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस सबमिट करें.

Apna communication address submit kare

21. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल को एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें.

22. अब आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है, लोन अप्रूव होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाएगा, आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके Mahila Personal Loan  के लिए आवेदन किया जा सकता है. 

ध्यान दें: ऑनलाइन लोन लेते समय आपको अपनी सभी जानकारी मैन्युअल भरनी होती है,कई बार इंटरनेट सही से ना चलने पर आपको दोबारा से जानकारी भरनी हो सकती है, इसके अलावा एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने में 15 से 20 मिनट का समय लगने वाला है, यदि आपने पहले से एचडीएफसी बैंक से लोन लिया हैतो फिर आपका लोन मंत्र 10 सेकंड में अप्रूव हो जाता है.

2. ऑफलाइन प्रक्रिया

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोनअपने नजदीकी ब्रांच से आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है.

इसके लिए आपकोअपनी बैंक शाखा में जाना है, वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है, जो जो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उन सभी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा कर देना है.

अब बैंक के अधिकारी आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर वह आपके यहां से बेहतरीन लोन ऑफर देंगे, इसके बाद आपको एचडीएफसी बैंक से लोन मिल जाएगा.

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बैंक के द्वारा कुछ टर्म ऑफ कंडीशन निर्धारित की गई है, अगर आप इन टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप यहां से लोन ले पाएंगे: 

  • लोन आवेदन करने वाला आवेदक एक महिला होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी होनी चाहिए.
  • अगर आवेदक महिला कोई जॉब कर रही है तो कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस और 1 साल से पुरानी नौकरी होनी चाहिए.
  • इस लोन को लेने के लिए न्यूनतम आय प्रति महा 25,000 रुपए निर्धारित की गई है.

ध्यान दें: बैंक आवेदक की जरूरत के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले.

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोनलेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जैसे:

दस्तावेज़ का प्रकारआवश्यक दस्तावेजों की सूची
पहचान प्रमाणआधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी
पता प्रमाणआधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र किसी भी एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी
आय प्रमाणवेतन पर्ची, आयकर रिटर्न, व्यवसाय प्रमाणपत्र, अन्य आय प्रमाण
अन्य दस्तावेजपिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक), पिछले 6 महीनों की क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, पिछले 6 महीनों का मोबाइल बिल, पिछले 6 महीनों का बिजली बिल (कोई भी एक)

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन कितनी लोन राशि तक ले सकते है ?

एचडीएफसी बैंक से सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत ₹10000 तक का लोन न्यूनतम लिया जा सकता है,वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं ₹100000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन लिया जा सकता है. लोन राशि आवेदक व्यक्ति के सिबिल स्कोर,बैंकिंग हिस्ट्री,पिछले चल रहे लोन के आधार परनिर्भर करती है.

यानि की यदि आवेदक व्यक्ति ने पहले से कोई लोन लिया हुआ है और उसने उसे लोन को जमा कर दिया है तो फिर उसे अधिकतम लोन ऑफर मिलने शुरू हो जाते हैं,कई बार तो एचडीएफसी बैंक Pre Approved Loan बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के भी ऑफर कर देता है.

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए समय अवधि

एचडीएफसी बैंक से फ्लेक्सिबल ईएमआई के साथ अधिकतम 3 सालों के लिए लिया जा सकता है. इस बैंक से पर्सनल लोन 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के लिए ले सकते हैं. इस लोन की योग्यता मात्र 5 मिनट में चेक की जा सकती है,लोन योग्य होने पर 24 घंटे में लोन राशि बैंक में प्राप्त की जा सकती है. 

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन  प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ आता है,जिससे आप पैसा बचा सकते हैं और किफायती EMI पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. मौजूदा ग्राहक ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. इस लोन पर लगने वाली ब्याज  10.50% से 24% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. सीनियर सिटीजन कस्टमर के लिए सभी सेवा शुल्कों पर 10% छूट भी दी जाती है. 

महिलाए अपनी पर्सनल लोन की EMI कैलकुलेट करे

Mahila Personal Loan Example ( उदाहरण)

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के बारे में नीचे हमने एक उदाहरण के माध्यम सेजानकारी दी है,जो कि इस प्रकार है. 

मान लीजिए आपको ₹100000 का लोन 12% वार्षिक ब्याज दर पर 12 महीने के लिए मिल रहा है तो ऐसे में आपकी ईएमआई  ₹8,885 रुपए की बनेगी, वही  6618.55 रुपए का ब्याज बनेगा, आपको इस लोन की कुल पेमेंट 106618.55  रुपए की करनी होगी.

Monthaly EMI calculate kar sakte ho es trah se
लोन राशि ₹1,00,000ईएमआई ₹8,885
कार्यकाल 12 महीनेदेय कुल ब्याज₹6618.55
ब्याज दर 12%फ्लैट ब्याज 12.3% प्रति माह
लोन की कुल पेमेंट 106618.55 रुपए

फीस और चार्ज

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन प्राप्त करने पर है, कुछ फीस और चार्ज लगते हैं, इसके बारे में जानकारी नीचे बताई गई है

शुल्कभुगतान की जाने वाली राशि
रैक ब्याज दरवेतनभोगी- 10.50% से 24%
प्रसंस्करण शुल्क₹ 4999/- तक
स्टांप शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कराज्य के लागू कानूनों के अनुसार
देरी से किस्त भुगतान शुल्क18% प्रति वर्ष और देय किस्त राशि पर लागू सरकारी कर
पुनर्भुगतान मोड परिवर्तन शुल्क₹ 500/-
लोन रद्दीकरण शुल्क और पुनर्बुकिंग शुल्कलोन रद्दीकरण की स्थिति में, वितरण की तिथि से लोन रद्दीकरण की तिथि तक लगाए गए ब्याज का ग्राहक द्वारा किया जाएगा। 
पुनर्बुकिंग शुल्क: ₹ 1000/- + लागू सरकारी कर |
समय से पहले समापन शुल्क (पूर्ण भुगतान के लिए)24 ईएमआई पुनर्भुगतान तक – मूल बकाया का 4%,24 ईएमआई के बाद और 36 ईएमआई पुनर्भुगतान तक – मूल बकाया का 3%,36 ईएमआई पुनर्भुगतान के बाद – मूल बकाया का 2%

ध्यान दें: ऊपर टेबल में दिए जानकारी एचडीएफसी बैंक से ली गई है. इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं.

विभिन्न बैंकों की ब्याज दर की तुलना

महिला पर्सनल लोन कई सारे बैंकों से लिया जा सकता है. यहां पर हमने कुछ लोकप्रिय 10 बैंकों की आपस में तुलना की है. यहां पर उसे बैंक का नाम और इंटरेस्ट रेट के बारे में बताया गया है .

BankInterest Rate (p.a.)
HDFC Bank10.50% – 24%
ICICI Bank10.75% – 19%
Kotak Mahindra Bank10.99%
SBI Bank10.80% – 14.55%
Axis Bank10.25% onwards
Federal Bank10.49% – 17.99%
PNB Bank8.90% – 14.45%
Union Bank12.60% – 14.60%
Paytm Bank10.99% – 13.00%
AU Small Finance Bank8% onwards

Please note: ऊपर बताई गई ब्याज दरें बैंक की वेबसाइट से ली गई है यह आवेदक व्यक्ति के प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर भिन्न-भिन्न हो सकती है. कुछ बैंक महिला उधारकर्ताओं को विशेष छूट या रियायतें भी देते हैं. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमेशा अलग-अलग बैंकों की ब्याज ब्याज दरों और टर्म्स ऑफ़ कंडीशन की तुलना अवश्य कर ले. यदि लोन की आवश्यकता नहीं है तो लोन आवेदन न करें.

एचडीएफसी बैंक महिला पर्सनल लोन को ट्रैक कैसे करें?

अगर अपने आवेदन ऑनलाइन किया है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या फिर रिजेक्ट यह जानने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.

सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की Loan Status Tracker वेबसाइट को ओपन करें.

Google me search kare HDFC Bank Loan status

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आवेदक का नाम, रेफरेंस नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा को इंटर करने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे.

ab applicant name or refence number enter kare

अब आपके सामने इस लोन की डिटेल देखने को मिल जाएगी.

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए लाभ और विशेषताए

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन प्राप्त करने पर बहुत सारे फायदे मिलते हैं, जैसे कि आप सभी जानते हैं. एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बढ़िया बैंक है जो की अपने यूजर को सबसे बेहतरीन लोन ऑफर देता है. इस बैंक से मात्र 10 सेकंड में लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जा सकती है और 24 घंटे में लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त की जा सकती है. 

यहां पर मैंने एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले कुछ बेनिफिट और फीचर के बारे में नीचे प्वाइंटों में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:

  1.  एक मिनट में आप अपनी एलिजिबिलिटी की जांच कर सकते हैं.
  2.  अपने नजदीकी बैंक शाखा में तुरंत लोन आवेदन कर सकते हैं.
  3.  पर्सनल लोन एमी कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी मासिक किस्त निकाल सकते हैं.
  4. यदि आप पहले से एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो ऐसे में आप 10 सेकंड में पैसा प्राप्त कर सकते हैं.
  5. अन्य ग्राहकों को पैसा मिलने में 4 घंटे का समय लग सकता है.
  6. यह लोन न्यूनतम दस्तावेज पर प्राप्त किया जा सकता है यानी कि आधार कार्ड पैन कार्ड पर इस लोन को ले सकते हैं.
  7.  लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है.
  8.  पर्सनल एक्सीडेंटल कर ₹800000 तक मिल सकता है और वही ₹100000 तक के क्रिटिकल इलनेस कवर का लाभ उठाया जा सकता है.
  9. एचडीएफसी बैंक में यदि आपका बैंक खाता मौजूद है तो ऐसे में आप विशेष लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.
  10. आप अपने अनुसार मासिक किस्त को चुन सकते हैं और फिर बाद में हर महीने इस लोन पर जमा कर सकते हैं.
  11.  यह लोन बिना बैंकों के चक्कर काटे मिल जाता है.
  12. आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  13.  बैंक में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती, तुरंत लोन अप्रूवल हो जाता है. महिलाओं को यह लोन अन्य लोन के मुकाबले काफी फास्ट मिल जाता है.
  14.  इस लोन के लिए महिलाओं को ना तो किसी गारंटी की आवश्यकता होती है और ना ही किसी सिक्योरिटी की आवश्यकता होती है.
  15.  अगर महिला आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो फिर यह लोन उन्हें आसानी से मिल जाता है.

HDFC बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने पर क्या नुकसान हो सकते हैं ?

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन प्राप्त करने वैसे बहुत सारे फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी हो सकते हैं:

  1. अगर महिला आवेदक को ज्यादा लोन के बारे में जानकारी नहीं है और वह ज्यादा लोन राशि ले लेती है तो ऐसे में उसे समय पर मासिक किस्त जमा न करने की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
  2. कई बार बैंक बीमा पॉलिसी भी लोन के साथ एक्टिवेट कर देता है, जिससे इन पॉलिसी का प्रीमियम लोन राशि देते समय ही काट लिया जाता है.
  3. बार-बार लोन आवेदन करने पर सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
  4. ज्यादातर समय लोन लेने वाला व्यक्ति एलिजिबल नहीं हो पता.

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जा सकता है:

  1. अधिकतम लोन राशि का लोन ना ले केवल उतना ही लोन ले जितना आपको वास्तव में आवश्यकता है.
  2. अपने लोन को जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करें. इससे आप ब्याज का भुगतान काम करेंगे.
  3.  अपने लोन की स्थिति पर नजर रखें, यह ध्यान रखें कि आप अपनी मासिक किस्त को समय पर जमा कर पा रहे है.
  4. अपनी जरूरत को समझे कि आप इस लोन को क्यों ले रहे हैं और आप इस लोन को कितने समय में जमा करेंगे.
  5. अपने लोन का बजट बनाएं, यदि आप अपनी मासिक आय से अधिक का लोन ले लेते हैं तो ऐसे में आप इस लोन को समय पर जमा नहीं कर पाएंगे.
  6. ब्याज दर और अन्य शुल्क की तुलना करें कई सारे बैंक आपको लोन ऑफर करते हैं इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपको लोन सबसे कम ब्याज पर कहां से मिल रहा है.
  7. अपने क्रेडिट स्कोर को समय-समय पर जांच करें, यदि कोई नेगेटिव एक्टिविटी हुई है तो उसे तुरंत ठीक करें.
  8. अपने सभी डॉक्यूमेंट लोन अप्लाई करते समय तैयार रखें क्योंकि बार-बार डॉक्यूमेंट सही से जमा ना करने की स्थिति में ज्यादा समय लग सकता है.

वैसे एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन लेना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है. अगर आपकी मासिक आमदनी ₹25000 प्रति महीना है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो फिर आप यहां से आसानी से लोन राशि को ले पाएंगे. 

क्या मुझे एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन मिल पाएगा?

जी हां, एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन हर व्यक्ति कर सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से अधिक है और उसकी हर महीने 25000 रुपए प्रति महीना मासिक आय हैं.

इसके अलावा उसका सिबिल स्कोर 700 से अधिक है तो फिर उसे यह लोन मिल जाता है. एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को ₹10000 का पे लेटर लोन भी ऑफर करता है जिसे आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा? 

एचडीएफसी बैंक से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए आपको या तो ऑनलाइन इसकी एप्लीकेशन वेबसाइट पर आवेदन करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं और इसके बाद आप यहीं से लोन राशि अपने खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक महिला पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 

अगर आपको महिला पर्सनल लोन संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. आप चाहे तो ईमेल भी कर सकते हैं. लोन से जुड़ी हुई किसी भी समस्या के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में भी जा सकते हैं.

टोल फ्री नंबर : 18002026161 /18602676161

ईमेल : [email protected] 

शाखा : अन्य किसी भी जरूरत के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जा सकते हैं.

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या एचडीएफसी बैंक से महिलाएं लोन ले सकती है?

    जी हां, एचडीएफसी बैंक से महिलाएं भी लोन ले सकती है. यह बैंक महिलाओं को पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन देने की सुविधा देता है. अगर महिलाएं इस बैंक से लोन लेती है तो यहां पर उन्हें प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट दिया जाता है. इसके अलावा ऑफर के तहत उन्हें कई सारी रियायतें दी जाती है.

  2. एचडीएफसी बैंक से 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेने पर कितनी ईएमआई बनेगी?

    यह समय अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करता है, उदाहरण के लिए यदि आपको 10.50% की वार्षिक ब्याज दर पर 60 महीने के लिए 20 लख रुपए का लोन मिला है तो ऐसे में आपकी मासिक किस्त 42,998 रुपए की बनेगी. इसे आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके चेक कर सकते हैं.

  3. एचडीएफसी बैंक से 1 लाख रुपए के लोन पर कितना ब्याज बनेगा?

    यदि आपको ₹100000 का लोन 12% वार्षिक ब्याज दर पर 12 महीने के लिए मिल रहा है तो ऐसे में आपका ब्याज ₹1000 होगा.
    = 1,00,000 × (0.12/12) = Rs. 1000

  4. एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

    एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी हर महीने ₹25000 न्यूनतम आयु होना जरूरी है.

  5. एचडीएफसी बैंक स्टैंप ड्यूटी चार्ज कितना लगता है?

    स्टांप ड्यूटी चार्ज और अन्य चार्ज अलग-अलग स्टेट और राज्य के आधार पर अलग-अलग होते हैं. ये हर राज्य की हिसाब से अलग होते हैं. कहीं पर यह ₹500 लगता है तो कुछ जगह यह है ₹2000 से अधिक हो सकता है.

  6. एचडीएफसी बैंक महिला पर्सनल लोन का उपयोग कहां-कहां कर सकते हैं?

    यह लोन खास तौर पर महिलाओं की जरूरत को पूरा करता है. इस लोन का उपयोग महिलाएं उच्च शिक्षा के लिए, शादी के लिए, यात्रा के लिए, इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने के लिए या फिर घर को सजाने और घर को बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है.

  7. महिला पर्सनल लोन को जमा करने कि समय अवधि कितनी है?

    इस लोन को 6 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिया जा सकता है.

  8. एचडीएफसी बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

    एचडीएफसी बैंक से ₹50000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. पे लेटर लोन यहां से ₹10000 तक का लिया जा सकता है जिसे जमा करने के लिए 30 दिनों का समय मिलता है.

  9. क्या मुझे एचडीएफसी बैंक से 50000 का लोन मिल सकता है?

    एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि 50,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक हो सकती है.

  10. महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है?

    महिलाओ के लिए मुद्रा लोन स्कीम योजना (PMMY) खास है क्योंकि इस योजना में महिला आवेदकों को अहम भूमिका दी जाती है. इस योजना के तहत आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक बिजनेस लोन योजना है। इस सरकारी लोन योजना में एमएसएमएमई कारोबारियों को तीन कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते हैं.

  11. एचडीएफसी बैंक महिलाओं को लोन कैसे देता है?

    एचडीएफसी बैंक महिलाओं को लोन देने के लिए अपने बैंकिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है जो की महिलाओं की जरूरत को देखते हुए इस बैंक ने डिजाइन किया है. इस प्रोडक्ट के तहत महिलाएं ₹100000 से लेकर 10 लख रुपए का लोन ले सकती है. लोन योग्य होने की स्थिति में इस लोन को मात्र 24 घंटे में अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष: HDFC बैंक से महिला लोन

अगर आप एक महिला है और आप पर्सनल लोन लेना चाहती है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यहां पर महिलाओं के लिए बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन जैसे कई सारे लोन प्रोडक्ट मौजूद है.

इन सभी में से किसी भी एक प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी इन लोन के लिए आवेदन कर सकती है.

यहां पर मैंने आपको कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप पर्सनल लोन एचडीएफसी बैंक से कैसे लेना है इसके बारे में गाइड किया है.

क्या आपको यह जानकारी पसंद आई, यदि आप हमसे किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. अगर आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment