एचडीएफसी बाइक लोन [2023]: एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से 100% वित्तीय सहायता के साथ प्राप्त किया जा सकता है. एचडीएफसी आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करने के बाद ऑनलाइन टू व्हीलर लोन खरीदने की अनुमति देता है.
इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Two Wheeler Loan के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
अगर आपका सपना कोई नई बाइक खरीदने का है और आप एक लंबे समय से इसे पूरा नहीं कर पा रहे है तो अब आप HDFC Bank के साथ जुड़ कर आसान मासिक किस्तों पर बाइक अपने घर पर ले जा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक से लोन लेते समय कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है, अगर आप सभी नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो फिर कोई भी भारतीय नागरिक अपने बाइक खरीदने के सपने को साकार कर सकता है. एचडीएफसी बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर ग्राहकों को टू व्हीलर लोन देने की सुविधा प्रदान करता है.
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन क्या है?
एचडीएफसी बैंक के द्वारा दो पहिया वाहन जैसे स्कूटी, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिकल बाइक,इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिकल मेट्रो रिक्शा इत्यादि को खरीदने के लिए लिया गया लोन टू व्हीलर लोन कहलाता है.
इस लोन को एचडीएफसी बैंक 100% वित्त सहायता के साथ प्राप्त किया जा सकता है. अगर आप एचडीएफसी बैंक के मौजूदा कस्टमर है.
इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर नहीं है तो ऐसे में भी आप आकर्षक ब्याज दर के साथ दो पहिया वाहन खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक से कम इंटरेस्ट रेट पर बाइक लोन प्राप्त कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक सबसे आसान सरल प्रक्रिया के साथ लोन देने की सुविधा देता है.
HDFC Two Wheeler Loan in Hindi
टू व्हीलर लोन एक सिक्योर और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार का लोन होता है. एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आपका CIBIL SCORE अच्छा होना चाहिए. अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो फिर यह लोन आपको आसानी से मिल जाता है.
यहां पर एचडीएफसी टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ कैसे करना है, एचडीएफसी टू व्हीलर लोन से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया जाएगा इसलिए आप सभी से विनती है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन के बारे में सरल और हिंदी भाषा में जानकारी मिल जाए.
एचडीएफसी बाइक लोन के बारे में जानकारी
यहां पर हमने एचडीएफसी बैंक के टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:
ओवरव्यू | जानकारी |
---|---|
लोन का नाम | एचडीएफसी बाइक लोन 2023 |
बैंक का नाम | HDFC Bank |
लोन आवेदन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन,ऑफलाइन |
कितनी लोन कैसे ले सकते हैं | आवेदक की सिबिल स्कोर चेक करने के बाद वाहन की कीमत का 100% तक लोन अमाउंट लिया जा सकता है. |
लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है | एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले बाइक लोन को 12 से 48 महीनों की मासिक किस्तों में जमा किया जा सकता है. |
इंटरेस्ट रेट कितना लगता है | एचडीएफसी बैंक बाइक लोन पर 14.50% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लगता है. |
प्रोसेसिंग फीस | एचडीएफसी बैंक से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 2.5% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. |
पूर्व-भुगतान फीस | बकाया मूलधन के 3% से 6% तक लगता है. |
एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन कैसे लें एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जा सकते हैं और वहां से अपने मन पसंदीदा बाइक को चुनकर एचडीएफसी बैंक की टू व्हीलर लोन के अंतर्गत पेमेंट करके मासिक किस्तों पर एक नई बाइक खरीद सकते हैं.
वैसे एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है.
एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन एचडीएफसी बाइक लोन कैसे ले?
Step 👉: एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 👉: अब वेबसाइट के होमपेज से मेनू ऑप्शन पर क्लिक करके BORROW ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
Step 👉: अब यहां पर एक लिस्ट आएगी जहां से आपको popular loans पर क्लिक करके Two wheeler loan को चुन लेना है.
Step 👉: इसके बाद लोन आवेदन करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे जहां पर पहला Super Bike Loan है और दूसरा Two wheeler loan है.
Step 👉: अब अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक ऑप्शन को चुने, अगर आप नॉर्मल बाइक लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप टू व्हीलर लोन पर क्लिक करके Apply Now को सेलेक्ट करें.
Step 👉: इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर लोन आवेदन फॉर्म होगा.
Step 👉: लोन आवेदन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और टर्म्स ऑफ कंडीशन को सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step 👉: इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और फिर आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी.
Step 👉: अब आपको अपने नजदीकी डीलर को सिलेक्ट कर लेना है जहां से आप बाइक लोन लेना चाहते हैं.
Step 👉: इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम,पता, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, ईमेल आईडी, ऐड्रेस इत्यादि अन्य भरकर इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
Step 👉: अब बाइक लोन लेने के लिए अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इस लोन को Avail करा कर किस्तों पर नई बाइक ले सकते हैं
उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एचडीएफसी बैंक से Two Wheeler Loan के लिए आवेदन किया जा सकता है.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
Step 👉: सबसे पहले अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाए.
Step 👉: इसके बाद जिस मॉडल की आप बाइक खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें .
Step 👉: इसके बाद वहां पर मौजूद प्रतिनिधि से बाइक को किस्तों पर लेने के बारे में बात करें.
Step 👉: अब वह प्रतिनिधि आपको किस पर लोन देने के प्लांट के बारे में जानकारी देगा.
Step 👉: लोन लेने के लिए आप अपने जरूरी दस्तावेज को ऑनलाइन वेरीफाई करें.
Step 👉: इसके बाद किस्तों पर बाइक खरीदने के लिए समय अवधि और इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य जानकारी चुनकर सबमिट कर दें.
Step 👉: अब आपको लोन एचडीएफसी बैंक से मिल जाएगा.
Step 👉: इसके बाद आप अपने घर पर खरीदी गई बाइक को ले जा सकते हैं.
ध्यान दें: बाइक लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट टर्म्स ऑफ कंडीशन इत्यादि अन्य जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ ले क्योंकि अगर आप थोड़ा सा भी जल्दबाजी करते हैं तो ऐसे में आप को अधिकतम चार्ज देने पड़ सकते हैं लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें.
Hdfc Bank Bike Loan Eligibility
एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए बैंक के द्वारा निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है जिसका पालन करना बेहद जरूरी है:
नागरिकता
एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है.
आयु
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए 21 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए. अगर आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो वह लोन नहीं ले पाएगा इस बात का अवश्य ध्यान रखें.
मासिक आय
बाइक लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए और उसकी मासिक आमदनी ₹10000 से ₹15000 के बीच में होनी चाहिए
अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास
टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास होना चाहिए अगर आवेदक ने पहले से कोई लोन लिया हुआ है तो पहले उसे उस लोन को भरना होगा और फिर वह टू व्हीलर लोन के लिए एलिजिबल हो पाएगा इस बात का अवश्य ध्यान रखें लोन लेने के लिए जितना अच्छा सिविल स्कोर होगा उतनी कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा.
एक बैंक खाता संख्या
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास एचडीएफसी बैंक का सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट या फिर सैलरी अकाउंट होना बेहद जरूरी है इसके साथ ही उसके पास इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड ईसीएस मैंडेट बैंक खाता मे सुविधाएं एक्टिवेट होना बहुत जरूरी है तभी वह लोन के लिए एलिजिबल हो पाएगा.
आवेदक के पास एक hdfc Bank का बैंक खाता संख्या होनी चाहिए जो कि 6 महीने से पुराना होना चाहिए.
Aadhar Link Mobile no
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
लोन लेने के लिए एक स्मार्टफोन होना जरूरी है ताकि रीपेमेंट समय से कर सके.
नजदीकी बाइक शोरूम का होना
लोन आवेदन करने के लिए आवेदन अपने नजदीकी किसी भी बाइक एजेंसी मे जा सकता है और वहां से सीधे लोन के लिए आवेदन करके किस्तों में अपनी नई बाइक ले सकता है.
Hdfc Bank Two Wheeler Loan Documents / जरूरी दस्तावेज
एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्नलिखित प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- एक कैंसिल चेक
- ईसीएस मैंडेट बैंक खाता
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एचडीएफसी बैंक बाइक लोन के प्रकार
लोगों की बढ़ती हुई बाइक की जरूरतों को देखते हुए एचडीएफसी बैंक मुख्यतः दो प्रकार का लोन प्रदान करता है:
- Super Bike Loan
- Two wheeler loan
एचडीएफसी Super Bike Loan
एचडीएफसी बैंक अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को pre Approved बाइक लोन देने की सुविधा देता है जहां पर इस लोन को जमा करने के लिए 60 महीनों का समय मिलता है
इसके साथ ही यह लोन मात्र ही 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है और वह अपने ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करा लेता है.
इस लोन को लेने पर आवेदक व्यक्ति को वाहन की कीमत के 85% तक लोन राशि प्रदान की जाती है बाकी की राशि आवेदक व्यक्ति को डाउन पेमेंट के तौर पर भरनी होती है.
एचडीएफसी Two Wheeler Loan
एचडीएफसी बैंक के मदद से एक नॉर्मल बाइक को खरीदने के लिए टू व्हीलर लोन के अंतर्गत 12 महीनों से 60 महीनों की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है. यहां पर यहां पर लोन सिर्फ 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है. लोन को लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. इस लोन को भारत की 5000 से भी ज्यादा एचडीएफसी बैंक की ब्रांच से आवेदन किया जा सकता है.
Hdfc Bike Loan interest rate
एचडीएफसी बाइक लोन पर इंटरेस्ट रेट आवेदक की सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री को चेक करने के बाद डिसाइड किया जाता है यहां पर शुरुआती समय में इंटरेस्ट रेट 14.50% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.
अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है और बैंकिंग इतिहास भी अच्छा है तो उसे बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर ही है लोन मिल जाता है, लोन लेने के लिए आवेदन व्यक्ति को अपना सिबिल स्कोर अच्छा करना होगा और यदि कोई बकाया लोन चल रहा है तो पहले उसे चुकता करना होगा, इसके बाद उसे इंस्टेंट अप्रूवल के साथ यह लोन दे दिया जाता है.
Fees and charges
एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर लोन पर फीस और चार्जेस निम्नलिखित प्रकार लगते हैं:
Fee | Amount to be paid |
Interest Rate | बाइक लोन पर इंटरेस्ट रेट14.5% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. |
Loan Processing Charges | लोन राशि पर 2.5% लिया जाता है. |
Stamp Duty & Other Statutory Charges | राज्य के आधार पर निर्भर करेगा |
Documentation Charges | लोन राशि के 2% तक लिया जाएगा |
PDD Collection Charges | ₹500 लग सकती है |
RTO Charges | राज्य के अनुसार लगेगा. |
इनको भी पढ़े
- HDFC होम लोन कैसे ले
- बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें
- Early Salary Loan Apply Online
- InstaMoney Se Loan Kaise Le
- Pan Card Se Loan Kaise Le
- Rupeek Se Gold Loan Kaise le?
- Paytm Se Business Loan Kaise Le?
- बेड सिबिल स्कोर पर लोन कैसे मिलेगा
HDFC Bike Loan EMI Calculator
आप HDFC Bike Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी अपनी लोन की किस्त जानने के लिए आप एचडीएफसी बैंक ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.
HDFC Bike Loan EMI Calculator : Visit Site
HDFC Two Wheeler Loan statement चेक कैसे करे?
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट में लोन से जुड़ी जानकारी होती है जैसे कि भुगतान की तिथि, शेष राशि, ब्याज दर इत्यादि अन्य. एचडीएफसी बैंक लोन स्टेटमेंट को चेक ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को चुन सकते हैं:
- अपने लोन का स्टेटमेंट जानने के लिए सबसे पहले आपको HDFC netbanking की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
- इसके बाद अपना User Id और Passward डालकर लॉगिन कर लेना है.
- अब आपके सामने बैंक स्टेटमेंट आ जाएगा जहां से आप अपने लोन स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप अपने लोन का स्टेटमेंट अपने नजदीकी बैंक से भी चेक कर सकते हैं.
एचडीएफसी बाइक लोन के लाभ और विशेषताएं
एचडीएफसी बाइक लोन कई सारी विशेषताओं के साथ आता है जोकि निम्नलिखित प्रकार है:
- कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है.
- लोन के लिए आवेदन सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति, सैलरीड पर्सन, महिला कर सकती है.
- अगर आपका एक महिला बचत खाता (Women Savings Account) है तो आप 2% तक कम ब्याज दर पर HDFC Bank Two Wheeler loan को लिया जा सकता है.
- महिला बचत खाता होने पर प्रोसेसिंग शुल्क में आप 50% तक छुट प्राप्त कर सकते है.
- यह लोन बैंक के माध्यम से 100% वित्तीय सहायता के साथ लिया जा सकता है.
- यह लोन मात्र 10 सेकंड में अप्रूव हो जाता है यदि आप एचडीएफसी बैंक के Pre-approved ग्राहक है.
- अपने लोन की स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- इस HDFC Bank loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
- इस लोन की लोन अवधि 12 से 48 महीने है.
- यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर देने की जरूरत नहीं है.
- HDFC bank से लोन लेने के लिए यह जरुरी नहीं है की आपका बैंक में खाता हो, अगर आपका बैंक में खाता नहीं है तो भी आप HDFC 2 Wheeler Loan के लिए आवेदन कर सकते है.
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर नंबर
Customer Care Number : 1800 202 6161 / 1860 267 6161
FAQs: Hdfc Bank Bike Loan Kaise Le
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी टू व्हीलर लोन कैसे लिया जाता हैu003c/strongu003e
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन को अपने नजदीकी ब्रांच से या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे मिलेगाu003c/strongu003e?
एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बाइक एजेंसी या फिर बाइक शोरूम से लोन के लिए आवेदन करना होगा और अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके एप्लीकेशन फॉर्म को सम्मिट करके जमा करना होगा इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.
-
u003cstrongu003eटू व्हीलर लोन पर क्या कोई डिस्काउंट मिलता है?u003c/strongu003e
अगर कोई महिला आवेदक लोन के लिए आवेदन करती है तो ऐसे में लोन राशि पर 2% इंटरेस्ट रेट कम होता है इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 50% कम की जाती है.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी बैंक में खाता नहीं है क्या मुझे टू व्हीलर लोन मिलेगा?u003c/strongu003e
जी हां अगर आपका एचडीएफसी बैंक में खाता नहीं है तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हो.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी बैंक से सुपर बाइक लोन कैसे लेंu003c/strongu003e
एचडीएफसी बैंक से सुपर बाइक लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से आप ऑनलाइन किया फिर ऑफलाइन आवेदन करके इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं जहां पर बैंक आपको 50% तक लोन राशि प्रदान कर देता है.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी सुपर बाइक लोन कितने समय के लिए मिलता है?u003c/strongu003e
एचडीएफसी सुपर बाइक लोन को 60 महीनों की अवधि के लिए लिया जा सकता है.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर होना जरूरी है?u003c/strongu003e
एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए 750 से अधिक सिविल स्कोर होना जरूरी है
-
u003cstrongu003eमैंने एचडीएफसी बैंक से लोन लिया और मेरा टू व्हीलर लोन रिजेक्ट हो गया अब मैं क्या करूं?u003c/strongu003e
सबसे पहले तो आप अपना बैंकिंग इतिहास अच्छा करें और यदि आपने पहले से लोन लिया है तो उस से भरे इसके अलावा आप अपने 6 महीने का बैंकिंग इतिहास अच्छे से मैनेज करने के लिए हर महीने अपने बैंक खाते में कम से कम ₹5000 अवश्य डालें इसके बाद यदि आप लोन कल आवेदन करेंगे तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा.
-
u003cstrongu003eएचडीएफसी बैंक कौन-कौन सी सुविधाएं देता है?u003c/strongu003e
एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट पर्सनल लोन एजुकेशन लोन होम लोन गोल्ड लोन और भी कई सारी सेवाएं प्रदान करता है.u003cbru003eu003cbru003eएचडीएफसी टू व्हीलर लोन कहां से लिया जा सकता है एचडीएफसी टू व्हीलर लोन को अब अपने नजदीकी बैंक शाखा से आवेदन कर के लिए सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी शोरूम से भी आवेदन कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने जानकारी दी है एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लिया जाता है, एचडीएफसी टू व्हीलर लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में बताया है.
उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है या फिर आप हमसे किसी भी तरह की राय लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें और अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करे आर्टिकल पसंद आए तो फीडबैक नीचे दे.