Hdfc Ergo Car Insurance, Hdfc Car Insurance, Hdfc Car Insurance Renewal, Car Insurance Online Check ,Hdfc Ergo Car Insurance Policy Apply
एचडीएफसी बैंक भारत में सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. यदि आप एक नई कार के इंश्योरेंस की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आप एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले Car Insurance को चुन सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे आप एचडीएफसी बैंक से कार इंश्योरेंस (Car Insurance ) करा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक के द्वारा Hdfc ERCO बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कार का इंश्योरेंस किया जाता है. इस बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, अप्लाई कैसे करना है, रिन्यूअल कैसे किया जाता है, इसके अलावा Hdfc ERCO बीमा पॉलिसी फायदों के बारे में भी जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
What is Hdfc ERGO Car Insurance
एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली यह एक बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत कार का इंश्योरेंस किया जाता है. Hdfc ERGO Car Insurance पॉलिसी मात्र ₹2094 से शुरू होती है. एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिया जाने वाला ERGO Car Insurance सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि वर्तमान समय में इस बीमा पॉलिसी को 1.55 करोड से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. इस कार बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन केवल 3 मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं. यदि आप इस बीमा पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको क्यों इस बीमा पॉलिसी को चुनना चाहिए.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
Why Choose Hdfc ERGO Car Insurance
एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली Hdfc ERGO बीमा पॉलिसी को इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको अन्य कार इंश्योरेंस के मुकाबले कई तरह के फायदे मिलते हैं, आइए सबसे पहले उन फायदों के बारे में जान लेते हैं:
Cashless Garages Network : एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली Hdfc ERGO बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आप भारत की किसी भी राज्य में रहते हैं तो आप इस बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको 8200+ से भी अधिक कैशलेस गैराज मिल जाते हैं. जहां पर आप अपनी कार में हुए नुकसान को ठीक करवा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ आप 24×7 ले सकते हैं.
Believe in 1.55 cr people : वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक की कार पॉलिसी को 1.55 करोड़ से भी अधिक लोगों ने खरीदा हुआ है, और वह लोग इस बीमा पॉलिसी से बिल्कुल संतुष्ट है. इसलिए इस बीमा पॉलिसी को लेना किसी फायदे से कम नहीं है.
Overnight Repair Service : एचडीएफसी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत आप ओवरनाइट रिपेयरिंग सर्विस पा सकते हैं, जहां पर आप की गाड़ी में हुए नुकसान, एक्सीडेंटल कवर, गाड़ी के मेंटेनेंस , प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को ठीक करवा सकते हैं. यहां पर यह सुविधा आपको 24×7 मिल जाती है.
Buy Policy Online In Less Than 3 Mins : एचडीएफसी बैंक कार इंश्योरेंस की पॉलिसी को ऑनलाइन मात्र 3 मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं, इसके अलावा रिन्यू करवा सकती है, ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रीमियम भर सकते हैं. Hdfc ERGO कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन एचडीएफसी बैंक की शाखा से भी लिया जा सकता है.
Emergency Assistance Cover : Hdfc ERGO किसी भी हुई इमरजेंसी के समय जैसे एक्सीडेंट, दुर्घटना, आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा, या फिर अन्य किसी भी हुए नुकसान के लिए असिस्टेंट कवर प्रदान करता है, जहां पर किसी भी समय गाड़ी में हुए टेक्निकल और मैकेनिकल समस्याओं को ठीक किया जा सकता है.
Hdfc Car Insurance Details In Hindi
HDGC EGRO Insurance | Details |
---|---|
आर्टिकल का नाम | HDFC Car Insurance Kaise Le |
बीमा पॉलिसी का नाम | HDFC ERGO Car Insurance |
एचडीएफसी एर्गो बीमा पॉलिसी कैसे खरीदें? | ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. |
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु | 21 वर्ष से अधिक |
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज | ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य. |
बीमा पॉलिसी के लिए कौन आवेदन कर सकता है | हर वह भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है, और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य शामिल है. |
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैं | ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से, एचडीएफसी बैंक ब्रांच से, एचडीएफसी बीमा एजेंट से. |
कितना क्लेम मिलता है? | 15 लाख से अधिक |
कितनी देर में क्लेम राशि मिल जाती है | एक ही दिन में कार के 80% क्लेम सेटल कर दिए जाते हैं. |
क्या यह सुरक्षित है | हां यह सुरक्षित है, इसे 1.55 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा हुआ है. |
Review And rating | 4.5/5 |
ऑनलाइन आवेदन | CLICK HERE |
घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi
How To Apply Hdfc ERGO Car Insurance
Step1. सबसे पहले Hdfc ERGO Car Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
Step2. इसके बाद Car Insurance पर क्लिक करें.
Step3. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिटी इत्यादि जानकारी भरे.
Step4. इसके बाद Get Quote पर क्लिक करें.
Ste5. इसके बाद अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और View Quote ऑप्शन को चुने.
Step6. इसके बाद पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे Submit करें.
Step7. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
Step8. इसके बाद पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.
Note: Hdfc ERGO Car बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.
Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें
How To Renewal Hdfc ERGO Car Insurance
Step1. Hdfc ERGO Car Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
Step2. अपना इंश्योरेंस नंबर डालें.
Step3. पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें.
Step4. इसके बाद मुकुंदपुरप्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
Step5. रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.
Eligibility
एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 3 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
- आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
- आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
- पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.
इसे भी जरूर पढ़े
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
Hdfc ERGO Car Insurance Required Documents
ऑनलाइन एचडीएफसी कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वाहन के कागजात
- बैंक स्टेटमेंट
- आवेदन पत्र
- बैंक द्वारा दिया गया एग्रीमेंट
- मोबाइल नंबर
Hdfc ERGO Car Insurance Benefits
एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस कई तरह के फायदों के साथ आता है, जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए. एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस के सुविधाएं प्रदान करता है:
- एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस 80% क्लेम उसी दिन सेटल करने की सुविधा देता है.
- Hdfc EGRO बीमा पॉलिसी कैशलेस 8200+ गैराज की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जहां पर आप भारत के किसी भी शहर अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम सकते हैं.
- कार को रिपेयर करने के लिए ओवरनाइट रिपेयर सर्विस मिल जाती है.
- इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू होता है.
- एक कॉल में सिर्फ 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है, किसी भी जगह पर जाने पर आप एक कॉल में अपनी मदद पा सकते हैं.
- तुरंत और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस मिल जाता है, जहां पर केवल 4 स्टेप्स में अपना Insurance Claim कर सकते हैं.
Car insurance for popular make and models in India
SR NO | Car Model name |
---|---|
1. | होंडा अमेज़ कार इंश्योरेंस |
2. | हुंडई क्रिएटा कार इंश्योरेंस |
3. | हुंडई ईऑन कार इंश्योरेंस |
4. | हुंडई I20 कार इंश्योरेंस |
5. | सैंट्रो जिंग कार इंश्योरेंस |
6. | एक्ससेंट कार इंश्योरेंस |
7. | अर्टिगा कार इंश्योरेंस |
8. | ग्रैंड i10 कार इंश्योरेंस |
9. | ऑल्टो कार इंश्योरेंस |
10. | हुंडई वर्ना कार इंश्योरेंस |
11. | स्कॉर्पियो कार इंश्योरेंस |
12. | इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस |
13. | पोलो कार इंश्योरेंस |
14. | रेनॉल्ट क्विड कार इंश्योरेंस |
15. | रेनॉल्ट डस्टर कार इंश्योरेंस |
16. | स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस |
17. | स्कोडा रैपिड कार इंश्योरेंस |
18. | विटारा ब्रेज़ा कार इंश्योरेंस |
19. | वैगन-आर कार इंश्योरेंस |
20. | स्विफ्ट कार इंश्योरेंस |
21. | फोर्ड इकोस्पोर्ट कार इंश्योरेंस |
FAQ – Hdfc ERGO Car Insurance
Q1.एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस क्या है?
Ans. एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत नई कार, पुरानी, सेकंड हैंड कार का इंश्योरेंस करवा सकते हैं. यहां पर कार इंश्योरेंस का शुरुआती प्लान मात्र Rs 2094 से करवा सकते हैं. इसके अलावा कई सारी सुविधाएं भी मिल जाती है जिनका लाभ आप 24 घंटे ले सकते हैं.
Q2. हम एक वर्ष में कितनी बार एचडीएफसी कार इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं?
Ans. एचडीएफसी एग्रो बीमा पॉलिसी अवधि के दौरान रजिस्टर किए जाने वाले Claim Number की कोई लिमिट नहीं है. पॉलिसी होल्डर तब तक क्लेम कर सकता है, जब तक consolidated claim amount कार के इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) तक नहीं पहुंच जाती. इसके अलावा, रिन्यूअल के समय क्लेम का आपके प्रीमियम पर प्रभाव पड़ता है.
Q3. मैं अपना क्लेम कैसे कैंसल कर सकता/सकती हूं?
Ans.कई बार ड्राइवर क्लेम को कैंसल करना चाहते हैं, क्योंकि वे Deductible का भुगतान नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में, इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स क्लेम फाइल करने के बाद आपको क्लेम कैंसल करने की Request (अनुमति) देते हैं, और ऐसा करने के लिए, आपको सिर्फ प्रतिनिधि से संपर्क करना होगा.
Q4. Hdfc car insurance check,
Ans. ऑनलाइन एचडीएफसी कार इंश्योरेंस चेक करने के लिए आप अपना Insurance No ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपना प्रीमियम राशि का भुगतान करके Car Insurance भी खरीद सकते हैं.
Q5. Hdfc car insurance price,
Ans.एचडीएफसी कार इंश्योरेंस का शुरुआती प्लान मात्र Rs 2094 से शुरू होता है, जिसे आप आसानी से एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से Buy कर सकते हैं
Q6. Hdfc car insurance download
Ans. एचडीएफसी कार इंश्योरेंस का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, जहां पर आपको एचडीएफसी कार इंश्योरेंस की पेमेंट करने के बाद Email के माध्यम से Car Insurance Receipt डाउनलोड कर सकते हैं .
Q7. Hdfc car insurance contact number,
Ans. Hdfc car Insurance Customer Care Number (Hdfc EGRO Insurance Contact Number) यदि आपको एचडीएफसी कार इंश्योरेंस के प्लान समझ में नहीं आ रहे है या फिर ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कार इंश्योरेंस लेते समय हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं है. एचडीएफसी एग्रो बीमा पॉलिसी के अंतर्गत ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए अपना एक कस्टमर केयर नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं. इसके अलावा और व्हाट्सएप चैट से भी अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
- Whats app Service: 8169500500
- Servicing Related: For Claim, Renewal, Queries Related to Existing Policy Call Us On
02262346234/012062346234
- Policy Buy Related: To buy new policy call us on
02262426242
Hdfc Car Insurance Reviews
सबसे अहम सवाल उठता है कि क्या आपको एचडीएफसी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए या नहीं? यह जितना सा आसान सवाल है. इसका जवाब देना उतना ही कठिन है. क्योंकि Hdfc Car Insurance Reviews कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
यदि मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करूं तो Hdfc EGRO बीमा पॉलिसी बिल्कुल सुरक्षित है, जहां पर आप अपनी कार का इंश्योरेंस मात्र 3 मिनट से भी कम समय में पेपरलेस तरीके से खरीद सकते है. इसके अलावा यहां पर आपको किसी भी समस्या के लिए कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस पॉलिसी को Hdfc EGRO की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस बीमा पॉलिसी को 1.55 करोड़ से अधिक लोग संतुष्ट है. इसलिए हम कह सकते हैं कि Hdfc Car Insurance एक बेस्ट कार इंश्योरेंस पॉलिसी है.
Note: जब भी आप कोई ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे तो वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन, गूगल पर दिए गए लोगों के कमेंट, रेटिंग, इत्यादि को भी देख लेना चाहिए. यदि आप एचडीएफसी कार बीमा पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
Conclusion
इस पोस्ट में हमने जाना की Hdfc Car Insurance Kya Hai ,Kaise Le,Hdfc Insurance Buy, Benesits ,Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |