ख्वाबों का घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है कुछ लोग ही होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं, आज हम आपको आपको HDFC HOME LOAN APP के बारे में बताने वाले हैं
जिसकी सहायता से आप अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं
कैसे HDFC HOME LOAN ले सकते हैं, इसके लिए आपको कौन-कौन से डॉक्युमेंट की जरूरत होगी और इसे जुड़ी सारी जानकारी आपको दी जाएगी.
HDFC Home Loan Kya Hai
HDFC ग्रह ऋण आमतौर पर घर खरीदने, कंस्ट्रक्शन, इनोवेशन के लिए और अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाने के लिए दिया जाता है . यह लोन एच-डी-एफ-सी बैंक के द्वारा दिया जाता है जिसके लिए यह बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले 6.75% वार्षिक ब्याज दर से ऋण लेता है. HDFC होम लोन ऐप के द्वारा आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यह एक सुरक्षित, तेज होम लोन देने वाली ऐप है , अभी तक इस ऐप के google play store पर 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसे 4.0 रेटिंग भी मिली हुई है.
इसके जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल भरने पर और अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद आपको 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है.
इनको भी पढ़े
HDFC Home loan Kaise le
एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर के कागजात को तैयार कर लेना है इसके बाद अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाना है वहां पर होम लोन के लिए आवेदन करना है इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है
इसके बाद अपने घर के कागजात और अन्य कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटेस्टेड करके ब्रांच में सबमिट कर देना है इसके बाद बैंक आपकी घर की कीमत के 80 से 90% प्राइस के हिसाब से लोन राशि प्रदान कर देगा इस तरीके से आप आसानी से एचडीएफसी होम लोन ले सकते हैं.
HDFC होम लोन को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं , ऑफलाइन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एच-डी-एफ-सी बैंक में विजिट करना होगा और इससे जुडी जानकारी के बारे में पता कर सकते हैं इसके अलावा आप इस लोन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको आगे पूरा प्रोसेस बताएंगे कैसे अप्लाई करना है.
एच-डी-एफ-सी होम लोन लेने से पहले आपके पास आवश्यक सभी दस्तावेज और बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंडो होना चाहिए जो इस प्रकार है.
Documents
एच-डी-एफ-सी होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है.
- पहचान का प्रमाण– आधार कार्ड, पैन कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- एड्रेस प्रूफ– आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड आदि अन्य.
- आयु का प्रमाण– बर्थ सर्टिफिकेट
- आय का प्रमाण
- प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
- ITR टैक्स स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- Salary Slip
ध्यान दें: लोन अप्रूवल करने के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है.
Eligibilty
HDFC बैंक से होम लोन लेने के लिए मापदंड निम्न प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए, अगर आप NRI है तो तो आपके पास Person Of Indian Origin (PIO) सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 70 साल से कम होनी चाहिए.
- आप का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए.
- अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपका बिजनेस 3 साल से अधिक पुराना होना चाहिए.
- आपका मासिक न्यूनतम वेतन 25000 से कम नहीं होना चाहिए.
- लोन की राशि आपको संपत्ति के 90% तक दी जाती है.
ध्यान दें: अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी जानकारियां है तो आप इस लोन को बहुत आसानी से ले सकते हैं नहीं तो यह लोग आपको नहीं मिलेगा, इसके अलावा आपको बैंक के नियमों और शर्त को मानना होगा तभी आपको लोन मिल सकता है.
एच-डी-एफ-सी Home loan Interest Rate
एच-डी-एफ-सी Home Loan की ब्याज दर (6.75% – 8.30%) तक हो सकती है, यह निर्भर करता है कि आपका बैंक में क्रेडिट स्कोर कैसा है और कहीं आप बैंक के नए कस्टमर तो नहीं हो.
ध्यान दें: गृह ऋण का interest rate जानने के लिए आपको HDFC बैंक / ऑफिशियल बैंक की वेबसाइट और एप्स के माध्यम और कस्टमर केयर से बात करके ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं.
लोन की ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे :
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर,
- लोन राशि,
- आवेदक की पुनर्भुगतान क्षमता,
- समय अवधि.
घर बैठे एच-डी-एफ-सी होम लोन कैसे ले
HDFC होम लोन घर बैठे लेने के लिए आपको सबसे पहले HDFC होम लोन ऐप को और HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ध्यान रहे: आप पहले से HDFC बैंक के कस्टमर होने चाहिए अगर नहीं है तो आपको अपना New Account HDFC बैंक में ओपन करा सकते हैं.
आइए जानते हैं HDFC होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:
Step 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एच-डी-एफ-सी Bank LOANS को install कर लेना है. या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Step 2. Next, मोबाइल नंबर की सहायता से आपको रजिस्टर करना है.
Step 3. अपनी यूजर Id और पासवर्ड डालना है.
Step 4. अब आपको अपने बेसिक इंफॉर्मेशन डालनी है जैसे लोन टाइप, आवेदक का नाम.
Step 5. इसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म आएगा यहां पर आपको आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी.
Step 6. Next, यहां पर आपको बैंक के ऑफर मिल जाते हैं .
ध्यान रहे आपको अपनी सुविधा अनुसार कोई एक ऑफर चुनना है और उसको सबमिट कर देना है.
Step 7. लोन अप्रूव होने के बाद आपके पास बैंक की तरफ से या किसी ऑनलाइन एप के प्रतिनिधि आपकी ऑनलाइन e-KYC करेंगे. जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उनको सबमिट करना है.
Step 8. आपको बैंक डिटेल Submit करनी है आपको इंस्टेंट होम लोन प्राप्त हो जाएगा.
ध्यान रहे: बैंक किसी भी प्रकार का OTP, CVV नंबर या डेबिट कार्ड पिन नहीं मानता है.
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Q1. HDFC Home Loan Max Kitna Milega
Ans. डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से HDFC Home Loan 5 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा मिल सकता है।यह केवल आवेदक की प्रॉपर्टी पर निर्भर करता है कि उसे कितना लोन दिया जाएगा। और आवेदक का क्रेडिट को कैसा है.
-
Q2. Home Loan Kitne Dino Me Jama Karna Hota Hai
Ans. होम लोन की EMI कैल्कुलेशन के लिए भुगतान अवधि 30 वर्ष मानी जाती है। जब आप होम लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको देखने को मिल जाता है कि आपने कितना लोन कितने समय के लिया है।
-
Q3. HDFC लोन की मासिक किस्त कितनी होगी कैसे पता करें
Ans. एच-डी-एफ-सी लोन की किस्त निकालना बहुत आसान है इसके लिए आप HDFC बैंक का होम लोन EMI कैलकुलेटर का यूज़ कर सकते हैं, चलिए एक उदाहरण से समझते हैं.
मान लीजिए अगर आपकी मासिक आमदनी 25000 रुपये है और आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं जिस पर मौजूदा ब्याज दर 6. 75% फीसदी है तो आपको 10 लाख रुपये का होम लोन आसानी से मिल सकता है. इसमें आपके होम लोन की मासिक किस्त ₹7, 604 रुपये महीने बनेगी।
Conclusion
HDFC बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी जरिए एक लाख रुपीस लेकर दो करोड से भी ज्यादा लोन लिया जा सकता है आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी और आपको पसंद भी आई होगी जिससे मैंने आपको एच-डी-एफ-सी बैंक लोन संबंधी जानकारी दी है.
न्यू अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपको फाइनेंस रिलेटेड जानकारी यहां पर प्रोवाइड करते रहते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |