Hero Fincorp Bike Loan Apply: हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन कैसे ले: अपनी ब्याज दर और योग्यता को जान्चे

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Hero Fincorp Bike Loan Kaise Le: हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, यह कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन आवेदन करने की सुविधा देती है. अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं ऐसे में आप हीरो फिनकॉर्प से 12 महीने से 60 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं.

यहां पर जानकारी दी जाएगी हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन आवेदन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट, फायदे, हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य सभी जानकारी मिलेगी.इसलिए आप सभी से आवेदन है कि इस आर्टिकल को शुरू अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Hero Fincorp के बारे में

हीरो फिनकॉर्प एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी है. वर्तमान समय में यह कंपनी अपनी कई सारी फाइनेंस सेवाएं जैसे पर्सनल लोन, बाइक लोन, इत्यादि देने की सुविधा देता है.

इस कंपनी को 1992 में हीरो होंडा फिनलीज लिमिटेड के नाम से लांच किया गया है. इसके बाद 2011 में, हीरो होंडा मोटर्स का पुनः निर्माण किया गया था, जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) रख दिया गया.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Hindi

Hero Fincorp Bike Loan Details In Hindi

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन लेने से पहले आपको इस लोन के बारे में बेसिक जानकारी के बारे में होना बेहद जरूरी है, नीचे हमने इसके बारे में जानकारी दी है: 

लोन का नामटू व्हीलर लोन, बाइक लोन
फाइनेंस कंपनी का नामहीरो फिनकॉर्प
न्यूनतम आयु18 वर्ष से अधिक
सिबिल स्कोर750 से अधिक होना चाहिए
लोन लेने के लिए न्यूनतम आयमासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए.
लोन को जमा करने के लिए समयहीरो फिनकॉर्प से 60 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है
डाउन पेमेंट कितनी करनी हैटू व्हीलर वाहन की ऑन रोड कीमत का 25% से 30% तक डाउन पेमेंट करनी होगी.
कितने लोन राशि ले सकते हैंहीरो फिनकॉर्प से बाइक खरीदने के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है.
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन ओर ऑफलाइन (दोनों)

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन कैसे लेते हैं.

इसे भी जरूर पढ़े

  • TVS Credit Se Two-Wheeler Loan Kaise Le
  • Abhyudaya Cooperative Bank Bike Loan Kaise Le
  • एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन कैसे लें

हीरो फिनकॉर्प  से टू व्हीलर लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया सकता है, लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जा सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन ऑनलाइन प्रोसेस

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं :

Step 1. लोन लेने के लिए Hero Fincorp की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 2.  इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से मेनू बटन पर क्लिक करें.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 3. अब आपको Two Wheeler Loan ऑप्शन पर क्लिक करें.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 4.  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 5. अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई पर्सनल जानकारी भरे जैसे

  • First Name
  • Last Name

Step 7. इसके बाद अपनी कांटेक्ट डिटेल्स भरे जैसे

  • Email Id
  • Mobile Number

Step 8. अब आपको टर्म्स ऑफ कंडीशन चेक बॉक्स पर चेक करें.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 9. इसके बाद Verify With Otp ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 10. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को सबमिट करें.

Hero Fincorp Two-Wheeler Bike Loan Kaise Le Online Process

Step 11.  इसके बाद Dealer Details की जानकारी भरे जहां से आप बाइक खरीदना चाहते हैं.

Step 12. इसके बाद अन्य जानकारी पहले जैसे

  • Company Address
  • State
  • City

Step 13. अब आप अपनी सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Step 14. अब आपका लोन आवेदन करने का प्रोसेस सक्सेसफुली कंप्लीट हो चुका है.

Step 15. इसके बाद आपके द्वारा चुनी गई बाइक एजेंसी से एक कॉल आता है, जहां पर लोन से जुड़ी जानकारी आपको दी जाती है.

newgifico Bank of India Two Wheeler Loan Kaise Le

हीरो फिनकॉर्प ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

हीरो फिनकॉर्प से ऑफलाइन टू व्हीलर लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

Step👉: सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.

Step👉: वहां पर मौजूद बैंक प्रतिनिधि से बाइक लोन लेने के बारे में बात करें.

Step👉: इसके बाद गाड़ी आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दे देगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी है.

Step👉: अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, आपको जो क्रेडिट लिमिट मिली है अब आप उस हिसाब से अपनी बाइक का चयन कर सकते हैं.

Step👉: बाइक लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाएंगे और वहां से बाइक का मॉडल नंबर, कलर, इत्यादि अन्य जानकारी कोटेशन फार्म में लेकर आएंगे.

Step👉: इसके बाद बैंक लोन को अप्रूव कर देगा, और जहां से आप ने बाइक खरीदी है उसकी पेमेंट भी कर देगा.

newgifico कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें

हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन पात्रता

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा, इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा:

नागरिकताआवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
आयुलोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए.
क्रेडिट स्कोरलोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए, अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो ऐसे में गारंटर की आवश्यक होगी.
ड्राइविंग लाइसेंसहीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी बेहद जरूरी है, अगर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आवेदक को बाइक ड्राइव करना आना चाहिए.
कार्य अनुभवआवेदक व्यक्ति को किसी भी कार्य का 1 साल से अधिक का कार्य अनुभव होना चाहिए, इसके अलावा आवेदक एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होना चाहिए.

newgifico एक्सिस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन लेने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरुरुत पड़ेगी जोकि इस प्रकार है:

केवाईसी डॉक्यूमेंट/ KYC Documentsआधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
नरेगा जॉब कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
कोई भी एक की आवश्यकता होगी
पहचान पत्र / Identity Card


वोटर आईडी कार्ड / voter id card
आधार कार्ड / Aadhar Card
पान कार्ड / Pan Card
पासपोर्ट / Passport
ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
पता प्रमाण पत्र / Address Proofराशन कार्ड / Ration card
गैस बिल / gas bill
टेलीफोन बिल / telephone bill
बिजली बिल / electricity bill
पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय प्रमाण पत्रआईटी रिटर्न / IT Returns
वेतन पर्ची / Salary slip
पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
फॉर्म 16 / Form 16
सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए आय प्रमाणपिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
बैंक स्टेटमेंट

ध्यान दें: हीरो फिनकॉर्प फाइनेंस कंपनी अपनी जरूरत और नियमों के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले.

newgifico BOB से बाइक लोन कैसे ले

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन इंटरेस्ट रेट

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11.83% वार्षिक ब्याज दर से लगता है, इसके अलावा अन्य चार्जेस भी आपको पे करने होते हैं जो कि इस प्रकार है:

इंटरेस्ट रेट10.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है.
प्रोसेसिंग फीसअधिकतम लोन राशि का 3% तक होती है.

Hero Fincorp Bike Loan EMI Calculator । कैलक्युलेटर

अगर आप लोन लेने से पहले अपनी किस्त जानना चाहते हैं तो ऐसे में आप हीरो फिनकॉर्प के Bike Loan EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं. ईएमआई कैलकुलेटर के लिए आप हीरो फिनकॉर्प की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

newgifico SBI Bike Loan Kaise Le

Hero Fincorp Bike Loan Tenure

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन को 60 महीने की अवधि के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन लेने की विशेषताएं

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन के लिए आवेदन सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति, और सैलरीड व्यक्ति न्यूनतम दस्तावेज सर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  1. आवेदक बाइक लोन (Bike Loan) की कीमत का 75% तक का लाभ उठा सकते हैं.
  2. आवेदक को EMI के भुगतान के लिए 60 महीने (5 साल) तक का समय दिया जाता है.
  3. इस फाइनेंस कंपनी से ₹10000 से लेकर ₹100000 का लोन बाइक खरीदने के लिए लिया जा सकता है.
  4. आवेदक को मिलने वाली लोन कम और आकर्षक ब्याज दरें से सस्ती मिलती है.

newgifico PNB बाइक लोन कैसे ले

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:

  • सबसे पहले यह निश्चित कर ले कि आप कौन सी बाइक लेना चाहते हैं और और उसका ऑन रोड प्राइस कितना है.
  • लोन लेते समय ईएमआई प्लान अवश्य चेक कर ले, एक बार लोन लेने के बाद यह चेंज नहीं होगा.
  • लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, सर्विस फीस, प्रीपेमेंट फीस, लेट फीस जैसे सभी शुल्क के बारे में पहले ही पता कर ले. कई बार लोन मिलने के बाद यह चार्जिंग लगने शुरू हो जाते हैं.
  • अपने हर महीने की किस समय पर जमा करें ताकि लेट फीस ना लगे.
  • इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि कोई बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है तो वहां से लोन ले ले. क्योंकि अगर यस बैंक अधिकतम ब्याज ले रहा है तो आपकी मासिक किस्त भी महंगी होगी.
  • यदि संभव हो सके तो अपना बैंक खाता को टू व्हीलर लोन से जोड़ें, ताकि आपके बैंक खाते से ही हर महीने बाइक की किस्त कट जाए.

उपरोक्त बातों का यदि आप ध्यान रखते हैं तो भविष्य में आपको किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

Hero Fincorp Bike Loan Customer Care Number

यदि लोन प्रक्रिया के संबंध में आपका कोई प्रश्न हो, तो आप हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो हमारे टोल फ्री नंबर 1800 102 4145 पर कॉल कर सकते हैं.

Call Us : 1800 102 4145

Email Id : [email protected]

newgifico एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें

newgifico कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें

FAQ : हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन कैसे लें?

हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन कैसे मिलेगा?

हीरो फिनकॉर्प मोटरसाइकिल लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना होगा, वहां से कोटेशन लेनी होगी, इसके बाद बैंक आपके द्वारा खरीदी गई हुई बाइक की पेमेंट कर देगा, अब आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने के लिए आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना है, इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां से लोन के लिए आवेदन कर दीजिए, इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

हीरो फिनकॉर्प से कितना लोन मिल सकता है?

हीरो फिनकॉर्प से लोन उनकी कीमत के 70% से 80% तक लिया जा सकता है. यहां पर डाउन पेमेंट 20 से ₹30000 तक करनी होती है.

क्या मुझे हीरो फिनकॉर्प से ऑनलाइन Bike Loan मिल सकता है?

जी हां, हीरो फिनकॉर्प से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन से क्या क्या खरीद सकते हैं?

इस लोन सेScooter, Bikes और Super Bikes खरीदी जा सकती है.

हीरो फिनकॉर्प से बाइक लोन लेने पर गारंटर, सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ेगी?

अगर आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो गारंटर, सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है. सिबिल स्कोर खराब है तो गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी.

Hero Fincorp से बाइक लोन कैसे लें?

Hero Fincorp से बाइक लोन अपने नजदीकी बाइक एजेंसी से आवेदन कर सकते है, इसके अलावा आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी टू व्हीलर लोन की आवेदन कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?

यस बैंक से दुपहिया वाहन लोन को जमा करने के लिए अधिकतम 5 वर्ष 60 EMI Plans की सुविधा मिलती है.

हीरो फिनकॉर्प से सेकंड हैंड बाइक फाइनेंस पर ले सकते हैं

जी हां, Hero Fincorp से बाइक को फाइनेंस पर किया जा सकता है.

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी?

यस बैंक से नई बाइक खरीदने पर 500 रुपये प्लस जीएसटी का फ्लैट प्रोसेसिंग फीस लगता है.

निष्कर्ष: हीरो फिनकॉर्प बाइक लोन

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप Hero Fincorp से किस्तों पर बाइक खरीद सकते हैं? और बाइक के लिए लोन अप्लाई कैसे करना है इत्यादि अन्य जानकारी मिली होगी.

वर्तमान समय में आप बाइक खरीदने का सपना हीरो फिनकॉर्प की मदद से कर सकते हैं. यहां तक की हीरो फिनकॉर्प के साथ आपको सेकंड हैंड बाइक फाइनेंस और हीरो बाइक फाइनेंस जैसी सुविधाएं भी मिलती है.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बिल्कुल सही होगी अगर आपके मन में किसी तरह का डाउट आ रहा है तो नीचे कमेंट करें अधिक जानकारी के लिए हीरो फिनकॉर्प कि कस्टमर केयर से बात करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed