Home Credit Ujjwal Card Online अप्लाई कैसे करे | Ujjwal Card Eligibility, Card Charges, Card Benefits

Home Credit Ujjwal Card Apply 2022: आजकल मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे EMI CREDIT CARD के बारे में बताने वाले हैं जिस की सहायता से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कोई भी अपना मनपसंद सम्मान खरीद सकते हैं जैसे मोबाइल, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी,कूलर इत्यादि.

यह क्रेडिट कार्ड Home Credit कंपनी की ओर से आता है जिसका नाम Home Credit Ujjwal Card है. भारत में होम क्रेडिट कंपनी एक फाइनेंस कंपनी के तौर पर जानी जाती है .

तो चलिए जानते हैं कि Home Credit App के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Home Credit Ujjwal Card Loan Kase Le, Home Credit Ujjwal Card Apply, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि अन्य सभी जानकारी के बारे में समस्त विवरण उपलब्ध करवाने वाले हैं.

हम आपको ये भी बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड को लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि अन्य सभी जानकारी देंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

Home Credit Ujjwal Card Kya Hai in Hindi

होम क्रेडिट ईएमआई क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो आपको सभी सामान जैसे फ्रीज, AC, कूलर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और भी अन्य सामान को आसान EMI पर खरीदने की सुविधा प्रदान करता है. इस कार्ड को Ujjwal (EMI) Card के नाम से भी जाना जाता है.

इस कार्ड को 100% ऑनलाइन, पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं . इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको ₹10,000 से ₹50,000 तक की लिमिट भी प्रदान करता है.

वर्तमान समय में Home Credit मोबाइल एप्लीकेशन के 31,000 से भी ज्यादा Partner Shops मौजूद है जहां पर आप ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

होम क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के लिए Amazon, Flipkart, TATA CLIQ, Home CREDIT Electronics, Make My Trip, Emi Store, Big Bazar, Home Towns आदि अन्य पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान मासिक किस्तों में ले सकते हैं. भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

होम क्रेडिट एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है जो आपको सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करती है. 

यह एक तेज, सुरक्षित ऐप है, जिसके अभी भारत में 1 करोड से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है, और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है.

>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

Home Credit Ujjwal Card Online अप्लाई कैसे करे

home credit ujjwal card online apply, Home Credit Ujjwal Card Eligibility, Card Charges, Card Benefit

Home Credit EMI Card को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई जा सकता है.

इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के स्टेप नीचे बताएं गए हैं जो इस प्रकार है.

1. Online Method

होम क्रेडिट उज्जवल क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं.

Step 1. इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस निम्नलिखित प्रकार है:

Step 2. गूगल प्ले स्टोर से HOME CREDIT ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 3. इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है.

नोट: आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड SMS के माध्यम से आता है.

Step 4. अब आपको Start Application पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद आपको अपनी मासिक इनकम सबमिट करनी है.

Step 6. अब आपको यहां पर आपको बताया जाता है कि आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं है. यदि आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है तो यह जानकारी आपको SMS के द्वारा दी जाती है और आप इसकी ऐप पर इसके स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Step 7. Next, आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है जैसे नाम, पिन कोड, एंप्लॉयमेंट.

Step 8. इसके बाद आपको अपना एड्रेस डिटेल भरनी है.

Step 9. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 10. इसके बाद आपको अपना Home Credit Account को Setup करना है जहां पर आपको Auto Pay के लिए अपना Saving Account NACH के जरिये E Mandate Activate करना होगा जिसे आप आधार Otp के जरिये कर सकते है.

Step 11. अब आपका अकाउंट Activate हो चुका है.

ध्यान रहे: यह कार्ड आपको वर्चुअल कार्ड के रूप में दिया जाता है. फिजिकल फॉर्मेट में यह कार्ड नहीं आता है.

Home Credit Ujjwal Card Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामUjjwal Card Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामHome Credit – Personal Loan App
लोन का प्रकारMobile Phone on EMIs, Home Appliances on EMIs
पार्टनरशिप कंपनीUjjwal Card
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 से 69 वर्ष वर्ष के बीच
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

इनको भी पढ़े

>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

2. Offline Method

होम क्रेडिट उज्जवल क्रेडिट कार्ड को नजदीकी स्टोर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड के द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Note: क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए पहले आपको ऑफलाइन स्टोर से कम से कम ₹10,000 का समान आसान किस्तों में खरीद सकते हैं

इसे पढ़े > व्हाट्सएप से लोन अप्लाई कैसे करे

Ujjwal Card लोन लेने की योग्यता/Eligibility

Home Credit से क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा :

  1. आवेदक 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच का भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आवेदक के पास एक वैध पहचान और पते का प्रमाण होना चाहिए
  3. आय का एक सक्रिय स्रोत होना चाहिए
  4. होम क्रेडिट एप्लिकेशन के बीच 90 दिनों का अंतर होना चाहिए.
  5. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  6. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Ujjwal Card Ke Liye डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

  1. PAN Card
  2. Aahar card
  3. NREGA Job Card
  4. NPR Letter 
  5. Form 60 (with one proof)

Note: होम क्रेडिट उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड का लाभ उठाने के लिए पैन कार्ड (अनिवार्य) और पते का प्रमाण आवश्यक है.

Ujjwal Card Interest Rate कितना लगेगा

Home Credit Ujjwal (EMI) Card के लिए इंटरेस्ट रेट 0% – 40% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू होती है, इसके साथ ही आपको अन्य Charges जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं.

इसे पढ़े > PhonePe Loan Kaise Le?

Ujjwal Card Fees And Charges

होम क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interest1.33% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू.
Joining FeeWith a one-time joining fee of up to ₹549.
Membership Feeannual membership fee of ₹99 (all-inclusive)
Processing feeUp to ₹ 799
APR (Annualized Percentage Rate)Up to 2%
Fee18% GST for all charges
Days Past Due1 day- 180 days
Late Payment Charges₹ 350,₹ 750
Total Late Payment Charges₹ 350-₹ 4350

Disclamer: क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो तभी इस लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा लोन ना ले, लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

Ujjwal Card Limit

होम क्रेडिट उज्जवल क्रेडिट कार्ड के जरिए शुरुआती समय में आपको क्रेडिट लिमिट ₹10,000 की मिलती है लेकिन जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है तो आपको ₹50,000 तक क्रेडिट लिमिट भी मिल सकती है,

लोन के प्रकार

वर्तमान समय में Home Credit अपने ग्राहकों को कई तरह का लोन प्रदान करता है जो निम्नलिखित प्रकार है.

  1. Mobile Phone on EMIs,
  2. Home Appliances on EMIs,
  3. Personal Loan,
  4. Home Credit Ujjwal (EMI) Card,
  5. Two-Wheeler Loan,
  6. Home Loan,
  7. INSURANCE,
  8. Health Insurance,
  9. Pocket Insurance,
  10. Two Wheeler Insurance

Home Credit Ujjwal Card Features

Home Credit क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:

  1. ऑनलाइन तरीके से तेज, सुरक्षित, सुविधाजनक लोन ले सकते हैं.
  2. क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के बाद क्रेडिट लिमिट को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
  3. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  4. बिना पेपर के ले सकते हैं.
  5. किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती.
  6. यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो तुरंत अप्रूव हो जाता है.
  7. क्रेडिट लिमिट आवेदक की सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
  8. Amazon और Flipkart के लिए Gift Cards खरीदने और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिलों का भुगतान करने के ले सकते हैं.

इसे पढ़े > IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Ujjwal Card लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है

इस क्रेडिट कार्ड को सेल्फ एंप्लॉयड, नौकरी करने वाले, स्टूडेंट, छोटे बिजनेसमैन, एक आम आदमी आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इसकीऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा इस कार्ड को Offline होम क्रेडिट स्टोर से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Home Credit Ujjwal Card लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. उज्जवल (ईएमआई) कार्ड क्या है?

Ans. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड आसान मासिक ईएमआई पर स्मार्टफोन या घरेलू उपकरण खरीदने की एक तेज क्रेडिट कार्ड है जिसका भुगतान आ मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

Q2. उज्जवल (ईएमआई) कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं

Ans. आप होम क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफिशल वेबसाइट और प्ले स्टोर पर मौजूद इसकी मोबाइल एप्लीकेशन से आवेदन कर सकते हैं.

इसे पढ़े > FinBooster से लोन अप्लाई कैसे करे ?

Upwards App से लोन कैसे ले?

Mobikwik लोन कैसे ले

ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे?

Q3. क्या मुझे उज्जवल (ईएमआई) कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता है?

Ans. प्रोसेसिंग शुल्क के लिए ₹549 तक का एकमुश्त ज्वाइनिंग शुल्क लिया जाएगा। साथ ही, सालाना ₹99 का सदस्यता शुल्क लिया जाएगा, जिसे हर 12 महीने में एक बार भी अपने कार्ड का इस्तेमाल करने पर माफ किया जा सकता है.

Q4. क्या मैं अपने उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा चुन सकता हूं?

Ans. हां, होम क्रेडिट आपको अपने उज्जवल (ईएमआई) कार्ड की सीमा ₹10,000 से अधिकतम प्रस्तावित सीमा तक निर्धारित करने की सुविधा देता है.

Q5. क्या मैं उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड प्राप्त करने के बाद सीमा बढ़ा/घटा सकता हूं?

Ans. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड की सीमा में कमी या वृद्धि की अनुमति जारी करने के बाद नहीं है। हालांकि, आपको उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड का लाभ उठाते समय अपनी क्रेडिट सीमा चुनने की अनुमति है.

Q6. क्या मैं भौतिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans. होम क्रेडिट एक फिजिकल कार्ड जारी नहीं करता है। उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड एक त्वरित क्रेडिट सीमा है जो होम क्रेडिट मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध है। खरीदारी के लिए उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन पर होम क्रेडिट ऐप की आवश्यकता पड़ती है.

Q7. उज्जवल (ईएमआई) कार्ड को Activate करने में कितना समय लगता है?

Ans. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड आवश्यक दस्तावेज पूरा होने के बाद एक ही कार्य दिवस के भीतर जारी हो जाता है.

Q8. उज्जवल (ईएमआई) कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते है?

Ans. आप अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने के लिए बस 0124-662-8888 पर होम क्रेडिट कस्टमर केयर से बात करके तुरंत Deactivate कर सकते हैं.

Q9. अगर मेरे उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड का दुरुपयोग होता है तो मैं क्या कर सकते हैं?

Ans. किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मामले में अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने के लिए होम क्रेडिट कस्टमर केयर से 0124-662-8888 पर संपर्क कर सकते हैं.

Q10. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Ans. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड लोन की रीपेमेंट Home Credit App की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

इसके अलावा आप Paytm, PhonePe, Google Pay, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा जब आपका बिल जेनरेट होता है तो आप ऑनलाइन पेमेंट्स मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी रीपेमेंट कर पाएंगे.

Q11. उज्ज्वल (ईएमआई) कार्ड लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी Freeze हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो.

Q12. Home Credit कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Home Credit App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

Customer Care No : 0124-662-8888

(Between 9:00 AM – 6:00 PM, All Days)

General Queries: [email protected]

Note: आप लाइव चैट के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं

Home Credit Ujjwal (EMI) Card Review

आज हमने आपको Home Credit Ujjwal (EMI) Card Loan Kase Le, Home Credit EMI Card Apply 2022, Home Credit Ujjwal Credit Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
2
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये