2 लाख, 3, 5, 10, 15 से 30 लाख तक होम लोन ब्याज दरें कैसे कैलकुलेट करें?

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

होम लोन की मासिक किस्त निकालने के लिए Home Loan EMI Calculator का उपयोग किया जाता है ,यह एक ऐसा टूल होता है जिसका मदद से होम लोन की ईएमआई की गणना की जा सकती है और इसका उपयोग घर बैठे कर सकते हैं.

अगर आप होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में लोन राशि, ब्याज दर, भुगतान करने के लिए समय अवधि इत्यादि के बारे में पता होना चाहिए तभी आप होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट कर पाएंगे. यहां पर हमने आपको Loanpaye.com पर इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस नीचे बताए हुआ है.

Home Loan EMI Calculator

होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए ₹200000 से लेकर 3000000 रुपए तक के EMI को कैलकुलेट करके दिखाया गया है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

2 se 30 lakh home loan emi calculator home loan emi calculate kaise kare
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

होम लोन ईएमआई कैलकुलेट कैसे करे

होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप किसी बैंक फाइनेंस कंपनी या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए यह सबसे बढ़िया टूल होता है जिसे कई सारे बैंक फ्री में प्रदान करते हैं.

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आप किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से Home Loan EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं.

होम लोन ईएमआई कैलकुलेट करने से पहले आपको उन सभी प्लेटफार्म के बारे में पता होना चाहिए

जहां से आप

होम ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग फ्री में कर सकते हैं यहां पर हमने कुछ प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जो आपको फ्री में होम ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा देते हैं.

Sr NoHome Loan Emi Calculator Platform
1Hdfc Bank Home Loan Emi Calculator.
2Icici Bank Home Loan Emi Calculator.
3Sbi Bank Bank Home Loan Emi Calculator.
4Axis Bank Home Loan Emi Calculator.
5Grow Home Loan Emi Calculator.
6Bajaj Finserv Home Loan Emi Calculator.
7Bank Bazaar Home Loan Emi Calculator.
8Indiabulls Home Loans Emi Calculator.

उपरोक्त प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से अपने होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं दोस्तों नीचे अभी हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करके दिखाएंगे.

पढ़िए और जानिए कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले

होम लोन ईएमआई कैलकुलेट करने का प्रोसेस

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर से होम लोन की ईएमआई की गणना करना बेहद आसान है. गणना करने के लिए सबसे पहले आपको लोन राशि, समय अवधि और होम लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट के बारे में पता होना चाहिए.

अभी मैंने यहां पर एचडीएफसी बैंक के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग किया है इसी तरीके से आप अन्य उपरोक्त दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

Step 1➤ सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की Home Loan EMI Calculator की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

process calculate kaise karte hai (1)

Step 2➤वेबसाइट के होम पेज पर आपको ईएमआई कैलकुलेटर मिल जाएगा.

Step 3➤अब आपको सबसे पहले Loan Amount एंटर कर लेना है.

process calculate kaise karte hai (5)

Step 4➤इसके बाद Loan Tenure (Per Year) को एंटर करें, जितने समय के लिए आप लोन लेना चाहते हैं.

process calculate kaise karte hai (3)

Step 5➤ अब आप को interest rate एंटर कर लेना है जितने ब्याज दर पर आपको लोन दिया गया है.

process calculate kaise karte hai (2)

Step 6➤ इसके बाद पेज को नीचे की ओर स्क्रोल करें.

Step 7➤ अब यहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी देखने को मिल जाती है जैसे

• Monthly Home Loan Emi
• Principal Amount
• Total Amount Payable

process calculate kaise karte hai (4)

Step 8➤ इस प्रकार से आप होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं. मैंने अभी यहां पर ₹100000 होम लोन की ईएमआई को कैलकुलेट किया है जहां पर इंटरेस्ट रेट 12.01% है और समय अवधि 2 वर्ष है. अब होम लोन की मंथली ईएमआई 4708 रुपए बनेगी. इसके अलावा ब्याज 12988 रुपए होगा. कुल पेमेंट आपको 112988 रुपए की करनी होगी.

इस स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से आप आसानी से अपने होम लोन की ईएमआई की गणना कर सकते हैं.

2 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आपने ₹200000 का होम लोन 3 साल के लिए लिया है जहां पर इंटरेस्ट रेट 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से लग रही है तो ऐसे में आपको हर महीने ₹6,314 रुपए की किस्त देनी होगी. होम लोन पर मासिक किस्त इंटरेस्ट रेट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.

नीचे सारणी में हमने आपको ₹200000 होम लोन पर 3 साल, 5 साल, 10 साल ,15 साल और 20 साल की समय अवधि पर कितनी मंथली इंस्टॉलमेंट देनी होगी इसके बारे में बताया हुआ है.

यहां पर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की किस्तों के हिसाब से डाटा बताया गया है.

SBI BANK 2 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

अगर आप एसबीआई बैंक से होम लोन लेते हैं तो यहां पर फिक्स इंटरेस्ट रेट 9.55% प्रतिशत होता है. यह आवेदक के सिविल स्कोर के हिसाब से अलग हो सकता है. इसलिए जब भी लोन ले इंटरेस्ट रेट समय अवधि और को अवश्य देख लें क्योंकि जितने अधिक समय के लिए आप लोन लेंगे उतनी ही कम आपकी मासिक किस्त बनेगी.

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Sbi Bank3₹ 6,411
Fixed Interest rate: 9.55%5₹ 4,205
Rupees: 2 Lakh10₹ 2,593
 15₹ 2,094
 20₹ 1,871

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 3 वर्ष का होम लोन लेने पर ₹6411 की मासिक किस्त लगती है वही 20 साल का होम लोन लेने पर ₹470 की किस्त लगती है जितने अधिक समय के लिए आप लोन लेते हैं उतनी ही कम मासिक किस्त होती चली जाती है.

ध्यान दें लोन लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन हिडेन चार्ज बैंक द्वारा निर्धारित सभी कार्गो का एनालाइज करने के बाद ही लोन आवेदन करें क्योंकि एक बार लोन आवेदन करने के बाद कई सारे चार्ज बैंक वाले लगा देते हैं इसलिए आप ड्यू बैंक से ले सकते हैं जहां पर आपको हर तरह के चार्ज के बारे में जानकारी मिल जाएगी यह आपको हर बैंक से लोन लेते समय ध्यान रखना है.

HDFC BANK 2 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

अगर आप एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेते हैं तो यहां पर फिक्स इंटरेस्ट रेट 8.65% प्रतिशत होता है. यह आवेदक के सिविल स्कोर के हिसाब से अलग हो सकता है. जितने अधिक समय के लिए आप लोन लेंगे उतनी ही कम आपकी मासिक किस्त बनेगी.

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Hdfc Bank3₹ 6,327
Fixed Interest rate: 8.65%5₹ 4,118
Rupees: 2 Lakh10₹ 2,496
 15₹ 1,987
 20₹ 1,755

नोट : होम लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट अवश्य देख ले जितना अधिक इंटरेस्ट रेट लगेगा उतनी ही आपकी अधिक ईएमआई होगी.

ICICI BANK 2 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

यदि आप आईसीआईसी बैंक से ₹200000 का होम लोन लेते हैं और वहां पर आपको इंटरेस्ट रेट 10.50% वार्षिक ब्याज दर से देना होता है तो ऐसे में आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट इस प्रकार बनेगी.

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Icici Bank3₹ 6,500
Fixed Interest Rate: 10.50%5₹ 4,299
Rupees : 2 Lakh10₹ 2,699
 15₹ 2,211
 20₹ 1,997

5 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

5 लाख होम लोन को 3 साल से लेकर 20 साल के लिए लिया जा सकता है जहां पर 3 साल के होम लोन पर ₹15819 की मासिक किस्त बनेगी और 30 साल के लिए ₹4387 की किस्त बनेगी. इसके अलावा यहां पर आपको ₹500000 लोन की मासिक किस्त हर बैंक की देखने को मिल जाएगी.

HDFC BANK 5 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 15,819
Fixed Interest Rate: 8.65%5₹ 10,294
Rupees : 5 Lakh10₹ 6,239
 15₹ 4,968
 20₹ 4,387

SBI BANK 5 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 16028
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 10513
Rupees : 5 Lakh10₹ 6484
 15₹ 5236
 20₹ 4677

Axis BANK 5 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 15,416
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 9,877
Rupees : 5 Lakh10₹ 5,780
 15₹ 4,466
 20₹ 3,847

PNB BANK 5 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Pnb Bank3₹ 15,726
Fixed interst rate : 8.25%5₹ 10,198
Rupees : 5 Lakh10₹ 6,133
 15₹ 4,851
 20₹ 4,260

6 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप ₹600000 के होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं तो यहां पर 3 सालों के लिए ₹19234 की मासिक किस्त बनेगी और 20 साल के लिए 5612 की मासिक किस्त बनेगी यह आवेदक के लिए गए लोन और इंटरेस्ट रेट पर निर्भर किया जाएगा कि आखिर उसकी कितनी मासिक किस्त बनेगी यह जानने के लिए आप होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

SBI BANK 6 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 19234
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 12616
Rupees : 6 Lakh10₹ 7780
 15₹ 6283
 20₹ 5612

HDFC BANK 6 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 18,982
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 12,353
Rupees : 6 Lakh10₹ 7,487
 15₹ 5,961
 20₹ 5,264

ICICI BANK 6 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: icici bank3₹ 15,819
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 10,294
Rupees : 6 Lakh10₹ 6,239
 15₹ 4,968
 20₹ 4,387

AXIS BANK 6 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 15,416
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 9,877
Rupees : 6 Lakh10₹ 5,780
 15₹ 4,466
 20₹ 3,847

PNB BANK 6 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Pnb Bank3₹ 15,726
Fixed interst rate : 8.25%5₹ 10,198
Rupees : 6 Lakh10₹ 6,133
 15₹ 4,851
 20₹ 4,260

7 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आपने ₹700000 का होम लोन लिया है तो ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 3 सालों के लिए 22439 रुपए की किस्त बनेगी. इसके अलावा 20 सालों के लिए ₹6548 की मंथली इंस्टॉलमेंट आपको देनी होगी.यह अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

SBI BANK 7 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 22439
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 14718
Rupees : 7 Lakh10₹ 9077
 15₹ 7331
 20₹ 6548

HDFC BANK 7 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 22,146
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 14,412
Rupees : 7 Lakh10₹ 8,735
 15₹ 6,955
 20₹ 6,141

AXIS BANK 7 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 21,582
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 13,828
Rupees : 7 Lakh10₹ 8,092
 15₹ 6,253
 20₹ 5,385

8 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

₹800000 का होम लोन लेने पर 3 सालों के लिए मासिक किस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार ₹25645 होगी इसके अलावा 30 सालों के लिए मासिक किस्त ₹7483 की होगी यह बैंकों के इंटरेस्ट रेट के आधार पर अलग अलग हो सकती है, जैसे कि आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं.

SBI BANK 8 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 25645
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 16821
Rupees : 8 Lakh10₹ 10374
 15₹ 8378
 20₹ 7483

HDFC BANK 8 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 25,310
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 16,471
Rupees : 8 Lakh10₹ 9,983
 15₹ 7,948
 20₹ 7,019

AXIS BANK 8 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 24,665
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 15,803
Rupees : 8 Lakh10₹ 9,247
 15₹ 7,146
 20₹ 6,154

10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आपने ₹1000000 का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया है जहां पर इंटरेस्ट रेट 9. 55% है तो आपकी 3 सालों के लिए मासिक किस्त ₹32056 की बनेगी और 20 सालों के लिए ₹9354 की मिलेगी 1000000 की होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

SBI BANK 10 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 32056
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 21026
Rupees : 10 Lakh10₹ 12967
 15₹ 10472
 20₹ 9354

HDFC BANK 10 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 31,637
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 20,589
Rupees : 10 Lakh10₹ 12,479
 15₹ 9,936
 20₹ 8,773

SBI BANK 10 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 30,831
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 19,754
Rupees : 10 Lakh10₹ 11,559
 15₹ 8,932
 20₹ 7,693

All Banks List 10 Lakh Home Loan EMI

क्र. सं.बैंकब्याज दर
1Aavas FinanciersContact the bank
2Aditya Birla8.50% p.a. onwards
3Axis Bank8.60% p.a. onwards
4Bandhan Bank8.65% p.a. onwards
5Bank of Baroda Home Loan8.60% p.a. onwards
6Bank of India8.65% p.a. onwards
7Bank of Maharashtra8.35% p.a. onwards
8Canara Bank8.55% p.a. onwards
9Central Bank of IndiaContact the bank
10Citibank6.80% p.a. onwards
11Dhanlaxmi BankContact the bank
12Federal Bank9.90% p.a. onwards
13GIC Housing Finance8.10% p.a. onwards
14HDFC Home Loans8.60% p.a.
15HSBC Bank8.35% p.a. onwards
16Hudco Home Loan8.35% p.a. onwards
17IDBI Bank8.75% p.a. onwards
18IDFC First Bank8.75% p.a. onwards
19India Shelter Finance13.00% p.a. onwards
20Indiabulls8.95% p.a. onwards
21Indian Overseas Bank9.30% p.a. onwards
22Jammu and Kashmir Bank8.00% p.a. onwards
23Karnataka Bank8.67% p.a. onwards
24Karur Vysya Bank8.95% p.a. onwards
25Kotak Mahindra Bank8.65% p.a. onwards
26LIC Housing Finance8.90% p.a. onwards
27PNB Housing Finance Limited8.75% p.a. onwards
28Punjab and Sind Bank8.60% p.a. onwards
29Punjab National Bank8.55% p.a. onwards
30Reliance Home FinanceContact the bank
31Saraswat Bank Home Loan8.60% p.a. onwards
32Shriram Housing9.50% p.a. onwards
33South Indian BankRepo Rate + 3.35% p.a. onwards
34Standard Chartered Bank8.40% p.a. onwards
35State Bank of India8.75% p.a. onwards
36Sundaram Home FinanceContact the bank
37Tamilnad Mercantile Bank8.75% p.a. onwards
38Tata Capital8.95% p.a. onwards
39UCO Bank8.75% p.a. onwards
40Union Bank of India8.60% p.a. onwards
41Yes Bank8.95% p.a. onwards

12 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप 12 लाख के होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं तो ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के अनुसार मासिक किस्त अलग-अलग हो सकती है.

यह आपके द्वारा लिए गए इंटरेस्ट रेट पर निर्भर करेगी आप जितने अधिक समय के लिए लोन लेंगे उतनी ही कम ईएमआई बनेगी.

मान लीजिए आप ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1200000 रुपए का लोन 3 सालों के लिए लिया है तो ऐसे में आप की मासिक किस्त ₹38438 की बनेगी इसके अलावा 20 सालों के लिए मासिक किस्त ₹11225 की होगी.

अपने होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप एसबीआई बैंक,एक्सिस बैंक, ग्रो ऐप इत्यादि अन्य की ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

SBI BANK 12 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 38468
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 25232
Rupees : 12 Lakh10₹ 15561
 15₹ 12567
 20₹ 11225

HDFC BANK 12 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 37,965
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 24,707
Rupees : 12 Lakh10₹ 14,975
 15₹ 11,923
 20₹ 10,528

AXIS BANK 12 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 36,998
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 23,705
Rupees : 12 Lakh10₹ 13,871
 15₹ 10,719
 20₹ 9,232

15 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

वर्तमान समय में अधिकतर लोग होम लोन को 3 साल से लेकर 20 साल के लिए लेते हैं अगर आपने ₹1500000 का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया है जहां पर इंटरेस्ट रेट फिक्स है तो ऐसे में 3 सालों की मंथली इंस्टॉलमेंट ₹48084 बनेगी इसके अलावा 20 साल के लिए लिए गए होम लोन की मासिक किस्त ₹14031 बनेगी, यह एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है क्योंकि यह बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर होम लोन प्रदान करते हैं.

SBI BANK 15 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 48084
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 31539
Rupees : 15 Lakh10₹ 19451
 15₹ 15709
 20₹ 14031

HDFC BANK 15 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 47,456
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 30,883
Rupees : 15 Lakh10₹ 18,718
 15₹ 14,903
 20₹ 13,160

AXIS BANK 15 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenure (Per Year)EMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 46,247
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 29,631
Rupees : 15 Lakh10₹ 17,339
 15₹ 13,399
 20₹ 11,540

होम लोन से रिलेटेड यह पोस्ट अवस्य पढ़े

  • एयू बैंक होम लोन
  • 10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है
  • बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले
  • पुराने मकान पर लोन कैसे ले
  • होम लोन कितना मिल सकता है

20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से आप ₹2000000 तक के लोन की किस्त निकाल सकते हैं. यहां पर हमने आपको एसबीआई बैंक से यदि आपने 2000000 रुपए का लोन लिया है तो ऐसे में आपको 3 साल के लिए 64112 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी.

इसके अलावा वही 20 सालों के लिए लिए गए लोन पर 18708 रुपे की मासिक किस्त बनेगी. यह बैंकों के द्वारा लिए गए इंटरनेट पर भी निर्भर करेगा कि आपको कितनी मासिक किस्त देनी होगी.

SBI BANK 20 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 64113
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 42053
Rupees : 20 Lakh10₹ 25934
 15₹ 20945
 20₹ 18708

HDFC BANK 20 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 63,274
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 41,178
Rupees : 20 Lakh10₹ 24,958
 15₹ 19,871
 20₹ 17,547

Axis BANK 20 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 61,663
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 39,508
Rupees : 20 Lakh10₹ 23,119
 15₹ 17,865
 20₹ 15,386

25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर,

अगर आपने 2500000 रुपए का होम लोन लिया है तो ऐसे में आपको 3 सालों के लिए होम लोन स्टेट बैंक से लेने पर मासिक किस्त ₹80141 की बनेगी.

इसके अलावा 20 सालों के लिए लिए गए लोन पर मासिक किस्त ₹23385 की बनेगी जहां पर इंटरेस्ट रेट फिक्स होगा.

यह एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

SBI BANK 25 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 80141
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 52566
Rupees : 25 Lakh10₹ 32418
 15₹ 26181
 20₹ 23385
Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 79,093
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 51,472
Rupees : 25 Lakh10₹ 31,197
 15₹ 24,839
 20₹ 21,934

Axis BANK 25 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 77,078
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 49,385
Rupees : 25 Lakh10₹ 28,898
 15₹ 22,331
 20₹ 19,233

30 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप ₹300000 या फिर इससे अधिक का लोन लेते हैं तो वहां पर इंटरेस्ट रेट काफी सस्ता लगता है अगर आप की प्रॉपर्टी सही जगह पर मौजूद है 3000000 रूपए की होम लोन की मासिक किस्त निकालने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से फिक्स इंटरेस्ट रेट पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं 3 सालों के लिए एसबीआई बैंक से लोन लेने पर ₹96169 की मासिक किस्त बनेगी वही 20 सालों के लिए लोन लेने पर मासिक किस्त ₹5062 की होगी यह एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है क्योंकि है बैंक आपको अलग इंटरेस्ट रेट पर लोन देने की सुविधा देते हैं.

SBI BANK 30 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: SBI Bank3₹ 96169
Fixed interst rate : 9.55%5₹ 63079
Rupees : 30 Lakh10₹ 38901
 15₹ 31417
 20₹ 28062

HDFC BANK 30 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: hdfc bank3₹ 94,911
Fixed interst rate : 8.65%5₹ 61,767
Rupees : 30 Lakh10₹ 37,437
 15₹ 29,807
 20₹ 26,320

Axis BANK 30 LAKH HOME LOAN MONTHLY EMI

Fixed infoTenureEMI month
Bank Name: Axis Bank3₹ 92,494
Fixed interst rate : 6.9%5₹ 59,262
Rupees : 30 Lakh10₹ 34,678
 15₹ 26,797
 20₹ 23,079

होम लोन की ईएमआई कैसे निकालते हैं?

होम लोन की ईएमआई निकालने के लिए आप Home Loan EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं. मार्केट में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जैसे Hdfc bank, Bankbazar, Axis Bank, grow app ,indialens इत्यादि अन्य के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.यह प्लेटफार्म आपको फ्री में होम लोन ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा देते हैं.

EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?

यदि आप अपने लोन की मासिक किस्त नहीं चुका पाते तो ऐसे में आपको लेट फीस देनी होगी इसके अलावा आपको कुछ अन्य चार्जेस देने पड़ सकते हैं यह आपके बैंक के अनुसार डिसाइड किया जाएगा.

हाउसिंग लोन पर ब्याज की गणना कैसे करें?

हाउसिंग लोन पर ब्याज की गणना करने के लिए आप लिए गए लोन की ब्याज दर को जानने के लिए आप duos का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां पर आपको इंटरेस्ट रेट सर्विस फीस प्रोसेसिंग फीस या फिर किसी भी तरह का चार्ज लगाया जा रहा है. वह सभी जानकारी यहां पर मिल जाती है जब भी लोन ले तो आप ड्यूज अवश्य ले.

होम लोन कम से कम कितने साल का होता है?

होम लोन को न्यूनतम 1 साल के लिए लिया जा सकता है और अधिकतम 30 सालों के लिए ले सकते हैं वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक आपको 1 साल से लेकर 30 सालों के लिए होम लोन देने की सुविधा देता है.अगर आप लोन लेने के इंटरेस्टेड हैं तो ऐसे में अब एचडीएफसी बैंक के होम लोन की ओर जा सकते हैं जहां पर आप को लोन सबसे फास्ट मिल जाता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप अपने होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं.

इसके अलावा यहां पर आपको अलग-अलग बैंक को जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफसी बैंक इत्यादि आने से 3 साल से लेकर 20 साल तक लोन लेने पर कितनी मंथली इंस्टॉलमेंट बनेगी

इसके बारे में जानकारी दी है यहां पर आपको ₹100000 से लेकर 3000000 रूपए तक होम लोन लेने पर कितनी मंथली इंस्टॉलमेंट लगेगी इसके बारे में भी जानकारी दी गई है.

ध्यान दें होम लोन जितने अधिक समय के लिए लिया जाता है उतनी ही कम मासिक इंस्टॉलमेंट बनती है होम लोन लेते समय आप उस बैंक की ब्याज दर, समय अवधि और लोन राशि जैसी कुछ कारकों को चेक करने के लिए बैंक के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है होम लोन ईएमआई कैलकुलेट से संबंधित तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको हर नोटिफिकेशन ईमेल पर भी मिल जाए.

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस आर्टिकल में धैर्य बनाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed