होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?: अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके मन में कहीं ना कहीं यह सवाल अवश्य आया होगा कि हमारा होम लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं होम लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए और कितने सिविल स्कोर पर आपको होम लोन मिल सकता है.

वैसे मैंने पिछले आर्टिकल में आपको बताया है कि सिविल स्कोर क्या होता है और सिविल स्कोर कितने से शुरू होता है फिर भी मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं. CIBIL स्कोर एक तीन अंकों (300 to 900) की संख्या है जिसे किसी फाइनेंस कंपनी, बैंक या फिर एनबीएफसी कंपनी द्वारा ऋण आवेदन करते समय मूल्यांकन करने के लिए उपयोग किया जाता है.

Home loan ke liye cibil score kitna hona chahiye hindi

CIBIL स्कोर आपकी क्रेडिट इतिहास और क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है और इसका उपयोग आप होम लोन लेने के लिए कर सकते हैं अगर आपका सिविल इसकोर अच्छा है तो ऐसे में आपको होम लोन मिलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं .

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

होम लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए .अगर आपका सिबिल स्कोर अधिक है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है इसके अलावा लोन लेने पर कम इंटरेस्ट रेट और कम नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है इसलिए होम लोन की अप्रूवल के लिए एक बेहतर क्रेडिट स्कोर का होना आवश्यक है.

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

What Should Be The Cibil Score For Home Loan?

CIBIL स्कोर आमतौर पर 300 से 900 तक होता है और उस सीमा के भीतर, CIBIL स्कोर को आमतौर पर पांच श्रेणियों में बिभाजित किया जाता है:

ScoreRankEligibility
600PoorLow
600-649FairDifficult
650-699GoodPossible
700-749Very GoodGood
750-900ExcellentVery High

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

750 या इससे अधिक का CIBIL Score को भारत में होम लोन के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है और आमतौर पर भारत में होम लोन लेने के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए या फिर इसके आसपास होना चाहिए. हालांकि, होम लोन के लिए सिबिल स्कोर की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग फाइनेंस कंपनियां बैंक और एनबीएफसी कंपनी के द्वारा अलग-अलग होती है.

बेड सिबिल स्कोर पर लोन कैसे मिलेगा

होम लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

भारत में होम लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर और मासिक आमदनी का अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसी के आधार पर आप बैंक, फाइनेंस कंपनी या फिर अन्य किसी भी एनबीएफसी कंपनी से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि लोन देने वाली कंपनी लोन देने से पहले आपके लोन चुकाने की क्षमता को चेक करती है. अगर आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फुल फील करते हैं तो फिर आप आसानी से होम लोन आवेदन कर सकते हैं.

होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है

आयुआपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
मासिक आयआवेदक की मासिक आय स्थिर होनी चाहिए
रोजगार स्थितिआवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए जैसे कि सैलरीड पर्सन या सेल्फ एंप्लॉयड.
जमीनलोन लेने के लिए आवेदन के पास में लीगल प्रॉपर्टी का होना भी आवश्यक है.
सिक्योरिटी व गारंटीकुछ लोन देने वाले प्लेटफार्म सिक्योरिटी व गारंटी की मांग करते हैं इसलिए होम लोन लेते समय आपको गारंटी व सिक्योरिटी की भी आवश्यकता पड़ेगी.
क्रेडिट हिस्ट्रीआपका क्रेडिट हिस्ट्री काफी बढ़िया होनी चाहिए जितनी बढ़िया आपका बैंकिंग इतिहास होगा उतनी अब बढ़िया आपको लोन मिलने के चांस होंगे.
सिबिल स्कोरआवेदक का सिविल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.

होम लोन लेते समय उपरोक्त दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है .अगर आप यह सभी नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आसानी से फिर आप बैंक फाइनेंस कंपनी से विशिष्ट जरूरतों के लिए लोन ले पाएंगे.

बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन कैसे ले

Google Pay से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

सारांश :

होम लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर और इसके आसपास है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत में मौजूद कुछ फाइनेंस कंपनी भी आपको होम लोन देने की सुविधा देती है जिनसे आप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

FAQS – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मुझे सिबिल स्कोर 650 के साथ होम लोन मिल सकता है?

अगर आपका सिविल स्कोर 650 के करीब है तो ऐसे में आप होम लोन ले सकते हैं लेकिन यहां पर होम लोन लेना थोड़ा सा कठिन हो सकता है हालांकि सिविल स्कोर उन कारकों में से एक होता है जो लोन देने वाली कंपनी लोन देने से पहले अवश्य चेक करती है अगर आप की मासिक आमदनी और रोजगार स्थिर है तो ऐसे में 650 वाले सिविल स्कोर पर फाइनेंस कंपनी विचार कर सकती है.

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 का क्या मतलब है?

अगर आवेदक का सिबिल स्कोर और 750 से अधिक है तो इससे यह पता चलता है कि आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास अच्छा है. 750 या उससे अधिक CIBIL स्कोर का मतलब व्यक्ति को सस्ता ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त करने के लिए एक अच्छा उम्मीदवार बनाता है.

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक कैसे बढ़ाएं?

अपने CIBIL स्कोर को 600 से 750 तक बढ़ाने के लिए, आपको समय पर अपने बिलों या EMI का भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड की शेष राशि कम रखें, पुराने क्रेडिट खातों को बंद न करें, और पुराने क्रेडिट खातों को समय-समय पर उपयोग करें और उनका पूरा भुगतान करें।

होम लोन के लिए कम से कम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

आम तौर पर, होम लोन के लिए आवश्यक न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए, लेकिन कुछ ऋणदाता 600 या उससे भी कम के सिबिल स्कोर पर भी होम लोन प्रदान करते हैं।

पैन कार्ड नंबर से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

निष्कर्ष

होम लोन के लिए कितना सिविल इसकोर होना चाहिए होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा होम लोन लेते समय कितना सिविल स्कोर सबसे बढ़िया है इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको कंप्लीट जानकारी दी है इस आर्टिकल को आप पढ़ कर आसानी से लोन की आवेदन कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे किसी भी तरह का प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया!

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment