आमतौर पर होम लोन अपना घर खरीदने, फ्लैट खरीदने, प्लाट या कंस्ट्रक्शन, रिनोवेशन के लिए लिया जाता है, कई बार घर की जगह को बढ़ाने रिपेयर करने के लिए भी लिया जाता है, आइए जानते है होम लोन से जुड़ी जानकारी जैसे की होम लोन किया है, Home Loan Kaise Le in Hindi, Home Loan Interest Rate Kitna Hai इन सबके बारे में और होम लोन को लेने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
होम लोन क्या है
होम लोन वह राशि होती है जिसे एक व्यक्ति, बैंक या उधार देने वाली कंपनी के द्वारा EMI पर एक निश्चित समय अवधि के लिए दिया जाता है. होम लोन देने वाली कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स को रख लेती है,
अगर लोन लेने वाला व्यक्ति बकाया राशि का भुगतान समय अवधि पर नहीं करता है तो लेंडर को प्रॉपर्टी की बिक्री करने का कानूनी हक होता है. होम लेने के लिए प्रॉपर्टी कमर्शियल या पर्सनल भी हो सकती है.
Home Loan Meaning
होम लोन का मतलब होता है गृह ऋण. ऐसा ऋण जो आमतौर पर घर खरीदने, फ्लैट खरीदने, प्लाट या कंस्ट्रक्शन, रिनोवेशन के लिए लिया जाता है.
Home Loan के लिए कौन Eligible है या नहीं
होम लोन की योग्यता निम्नलिखित है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए, अगर आप NRI है तो तो आपके पास Person Of Indian Origin (PIO) सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 70 साल से कम होनी चाहिए.
- आप का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए.
- अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपका बिजनेस 3 साल से अधिक पुराना होना चाहिए.
- आपका मासिक न्यूनतम वेतन 25000 से कम नहीं होना चाहिए.
- लोन की राशि आपको संपत्ति के 90% तक दी जाती है.
ध्यान दें: अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी जानकारियां है तो आप इस लोन को बहुत आसानी से ले सकते हैं नहीं तो यह लोग आपको नहीं मिलेगा, यह केवल होम लोन उधार देने वाली संस्थाओं पर निर्भर करता है.
होम लोन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
गृह ऋण लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:
- 1. Home Loan Application Form
- 2. PAN Card
- 3. Proof of address
- 4. Proof of age
- 5. Source of income
- 6. Details of your bank account
- 7. Photograph
- 8. Property Documents
- 9. ITR TAX Slips
ध्यान दें: यह केवल गृह ऋण उधार देने वाली संस्थाओं पर निर्भर करता है कि वह आपको किस प्रकार Home Loan दे सकती है.
इसे भी पढ़े >
Home Loan Interest Rate
होम लोन की ब्याज दर 6.65% से शुरू होती है. यह बैंक / लोन संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं.
होम लोन की ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे :
आवेदक का क्रेडिट स्कोर,
लोन राशि,
आवेदक की पुनर्भुगतान क्षमता,
अवधि
आजकल गृह ऋण आपको कुछ Online Apps द्वारा प्रोवाइड किया जाता है. गृह ऋण का interest rate जानने के लिए आपको बैंक / लोन संस्थान की वेबसाइट और एप्स के माध्यम और कस्टमर केयर से बात करके ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं.
होम लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है
आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन को कौन अप्लाई कर सकता है
Self Employed
अगर आप एक Self Employed है, तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए या अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए.आजकल यह लोन आपको कुछ ऑनलाइन apps के द्वारा मिल जाता है.
डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा 1000 हजार से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक ले सकते हैं, लोन की राशि आपको संपत्ति के 90% तक दी जाती है.
इसे भी पढ़े > PPP loan Kaise Le in Hindi
Bussiness man
अगर आप एक Bussiness man है, तो आपको इसके लिए अपनी company name, office ID, salary slips, and salary account details, ITR TAX Slips, Income Proof, सभी डिटेल होनी चाहिए. होम लेने के लिए प्रॉपर्टी कमर्शियल या पर्सनल भी हो सकती है.
ध्यान दें: अगर बिजनेस या प्रॉपर्टी दो व्यक्तियों के नाम पर है तो प्रॉपर्टी के डोकोमेंट पर दोनों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे.
कुछ ऑनलाइन एप्स द्वारा बिना किसी क्रेडिट स्कोर के दिया जाता है. यह केवल आवेदक की प्रॉपर्टी पर निर्भर करता है.
Student
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इस ऋण को अपने एजुकेशनल उद्देश्यों के लिए ले सकते हैं.इस लोन को लेने के लिए आपके माता-पिता के डॉक्यूमेंट सबमिट किए जाएंगे.
NRI Person
अगर आप NRI (Non Resident Indian) है और आपकी भारत में प्रॉपर्टी है तो आपको इस लोन पर लेने के लिए सबसे पहले Person Of Indian Origin (PIO) सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके माध्यम से आप अपनी प्रॉपर्टी के अनुसार होम लोन ले सकते हैं
घर बैठे होम लोन कैसे ले
घर बैठे होम लोन को पाने के लिए आपको बैंकिंग वेबसाइट, online apps के द्वारा आप केवल 15 मिनट में 1000 हजार से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं.
आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा:
Step 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से कोई बैंकिंग वेबसाइट, Online Loans Apps (Navi App , Kreditbee) को install कर लेना है.
Step 2. Next, मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना अकाउंट बना लेना है.
Step 3. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी.
Step 4. लोन अप्रूव होने के बाद आपके पास बैंक की तरफ से या किसी ऑनलाइन एप के प्रतिनिधि आपकी ऑनलाइन e-KYC करेंगे. जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उनको सबमिट करना है.
Step 5. आपको बैंक डिटेल Submit करनी है आपको इंस्टेंट होम लोन प्राप्त हो जाएगा.
Home Loan Min to Max Kitna Milega
डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से Home Loan 1000 हजार से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक मिल सकता है.यह केवल आवेदक की प्रॉपर्टी पर निर्भर करता है कि उसे कितना लोन दिया जाएगा.
होम लोन कितने दिनों में जमा करना होता है
होम लोन की EMI कैल्कुलेशन के लिए भुगतान अवधि 30 वर्ष मानी जाती है. जब आप होम लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको देखने को मिल जाता है कि आपने कितना लोन कितने समय के लिया है.
मान लीजिए अगर आपकी मासिक आमदनी 30000 रुपये है और आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं जिस पर मौजूदा ब्याज दर 6.75% फीसदी है तो आपको 10 लाख रुपये का होम लोन आसानी से मिल सकता है. इसमें आपके होम लोन की मासिक किस्त ₹7,604 रुपये महीने बनेगी.
ध्यान दें: होम लोन कितने दिनों में जमा करना होता है, यह जानने के लिए Home Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.
होम लोन कौन देता है
Instant home loan कुछ बैंकिंग वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन एप्स के द्वारा प्रोवाइड किया जाते हैं जो इस प्रकार हैं :
- 1. SBI Bank
- 2. ICICI Bank
- 3. कोटक महिंद्रा बैंक
- 4. HDFC बैंक
- 5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें मैंने आपको Home Loan से जुड़ी सारी जानकारी को बताया है, अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं और आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो कर सकते हैं
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |