होम रेनोवेशन लोन कैसे ले: आमतौर पर घर को सजाने, घर की मरम्मत कराने, पेंटिंग, घर का अपग्रेड कराने, प्रॉपर्टी को बढ़ाने, इंटीरियर कराने आदि अन्य के लिए होम रेनोवेशन लोन लिया जाता है, तो दोस्तों क्या आपको पता है होम रेनोवेशन लोन क्या होता है और इस लोन को कैसे ले सकते हैं, और होम रेनोवेशन कितने रुपए तक मिल सकता है इस लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसे जुड़ी सभी जानकारियां इस आर्टिकल में मिलने वाली है.
होम रेनोवेशन लोन क्या होता हैं ?
होम रेनोवेशन ऐसा ऋण होता है जिसके जरिए घर को सजाने, घर का इंटीरियर कराने, पेंटिंग, घर अपग्रेड कराने, इंडोर और आउटडोर को सुंदर बनाने के लिए लिया जाता है. होम इंप्रूवमेंट लोन नए घर और पुराने घर दोनों के लिए लिया जा सकता है
इसमें लोन लेने वाले व्यक्ति को अनुमानित खर्च ऋण देने वाली कंपनी को बताना होता है. इस लोन को बहुत सारे लोग Home Interior Loan, होम इंप्रूवमेंट लोन के नाम से भी जानते हैं.
आजकल यह ऋण कुछ बैंकिंग वेबसाइट, फाइनेंस कंपनियां बहुत आसानी से प्रोवाइड कर देती है.
अच्छा घर खरीदना और उस घर को सुंदर बनाना हर किसी का मकसद होता है कुछ लोग अपने घर को बहुत सुंदर तरीके से डिजाइन करवाते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण वे अपने घर का इंटीरियर नहीं करा पाते जिससे कि उनका घर दिखने में अच्छा नहीं लगता है
आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आजकल ऑनलाइन के जमाने में आप घर बैठे बहुत सारी बैंकिंग वेबसाइट और कुछ फाइनेंस कंपनियों के द्वारा अपने घर को सुंदर बनाने के लिए ऑफर देती है.
आप केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड के द्वारा डिजिटल बिना पेपर वर्क, बिना बैंकों के चक्कर काटें इस लोन को अपनी प्रॉपर्टी के अनुसार ले सकते हैं. और मासिक रिश्तो के अनुसार इस लोन को चुका सकते हो.
Home Renovation Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | होम रेनोवेशन लोन कैसे ले |
लोन का नाम | Home Renovation Loan |
लोन का प्रकार | Home Loan |
होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
होम रिनोवेशन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि. |
होम रिनोवेशन अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
होम रिनोवेशन कितना लोन मिलेगा | एक लाख से 10 करोड़ रूपए |
होम रेनोवेशन लोन कैसे लें – कम्पलीट प्रोसेस
होम रेनोवेशन लोन: होम रिनोवेशन लोन को बैंक फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लिया जा सकता है इस लोन को लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद अपनी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म पर डालनी होगी. इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. यदि आप इस क्रेडिट लिमिट को लेना चाहते हैं तो इसके लिए अपना खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालना होगा. इसके बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आप के बैंक खाते में लोन अमाउंट सक्सेसफुली ट्रांसफर कर दी जाती है.
होम रेनोवेशन लोन को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं, ऑफलाइन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में विजिट करना होगा और इससे जुडी जानकारी के बारे में पता कर सकते हैं या फिर किसी कॉन्ट्रैक्टर से हाउस रेनोवेशन भी करवा सकते है जिसके लिए वह आपको अच्छे-अच्छे ऑफ अभी देते हैं.
इसके अलावा आप इस लोन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको आगे पूरा प्रोसेस बताएंगे कैसे अप्लाई करना है.
होम इंटीरियर लोन लोन लेने से पहले आपके पास आवश्यक सभी दस्तावेज और बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंडो होना चाहिए जो इस प्रकार है.
घर बैठे होम रेनोवेशन लोन कैसे ले?
घर बैठे पर्सनल लोन को पाने के लिए आपको कुछ बैंकिंग वेबसाइट, ऑनलाइन एप्स हम शाम जैसे (Money tap, kreditbee, SBI BANK, TATA CAPITAL, HDFC BANK, IIFL, CANERA BANK, BANK OF BARODA) के द्वारा आप केवल 15 मिनट में 1 लाख रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यह केवल आवेदक की जरुरत पर निर्भर करता है. बैंक केवल Credit Score के आधार पर ही इस ऋण को देता है.
आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा:
Step 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से बैंकिंग Apps को install कर लेना है.
Step 2. Next, मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना अकाउंट बना लेना है.
Step 3. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी.
Step 4. लोन अप्रूव होने के बाद आपको बैंक डिटेल Submit करनी है आपको इंस्टेंट होम रेनोवेशन लोन प्राप्त हो जाएगा.
Home Renovation Loan Documents Required
होम रेनोवेशन (Home Interior Loan) लेने से पहले आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है:
- पहचान का प्रमाण– आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- निवास का प्रमाण– आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड आदि अन्य.
- आयु का प्रमाण– बर्थ सर्टिफिकेट
- आय का प्रमाण
- प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
- ITR टैक्स स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- Salary Slip
- NREGA Job Card
Home Renovation Loan Eligibility
होम रेनोवेशन लोन के लिए मापदंड निम्न प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 24 साल से ज्यादा और 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- आप का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए.
- अगर आप बिजनेस मैन है तो आपका बिजनेस 3 साल से अधिक पुराना होना चाहिए.
- आपका मासिक न्यूनतम वेतन 20000 से कम नहीं होना चाहिए.
- आपके पास सरकार द्वारा प्रमाणित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि अन्य.
- अगर प्रॉपर्टी दो आदमियों के नाम है तो उनके हस्ताक्षर और एग्रीमेंट भी होना चाहिए.
- संपत्ति के दस्तावेज होने चाहिए.
इसे भी पढ़े > Business Loan Kaise Le
ध्यान दें: अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी जानकारियां है तो आप इस लोन को बहुत आसानी से ले सकते हैं नहीं तो यह लोन आपको नहीं मिलेगा, इसके अलावा आपको बैंक के नियमों और शर्त को मानना होगा तभी आपको लोन मिल सकता है.
Home Renovation Loan Interest Rate
यदि आप अपने मौजूदा घर की मरम्मत, इंटीरियर, बदलाव करना चाहते हैं तो आप होम रेनोवेशन ऋण ले सकते हैं जिसके लिए कुछ बैंक और ऑनलाइन वेबसाइट लोन की वार्षिक ब्याज दर (6.85% – 10.99%) ब्याज लेती है.
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां:
ब्याज दर | 6.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है. |
ऋण अवधि | 30 वर्ष तक |
प्रसंस्करण शुल्क | ऋण राशि का 0.50% तक [न्यूनतम. 7,500 रुपये (अग्रिम देय); मैक्स. 20,000 रुपये] |
अधिकतम ऋण राशि | 10करोड़ |
रीपेमेंट | 36-महीने की रीपेमेंट अवधि उपलब्ध |
लाभ | मौजूदा संपत्ति के नवीनीकरण/सुधार/मरम्मत के लिए लाभ उठाया जा सकता है |
ध्यान दें: Home Renovation का Interest Rate जानने के लिए बैंक/ ऑफिशियल बैंक की वेबसाइट और ऑनलाइन एप्स के माध्यम और कस्टमर केयर से बात करके ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं .
याद रखें: लोन लेने से पहले योजना बना लेनी चाहिए की आपको कितने रुपयों की जरुरत होगी उस हिसाब से आप ऋण ले सकते हैं.
लोन की अवधि जितनी लंबी होगी एमी उतनी ही कम होगी. आप परिभाषित नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद अपनी होम रेनोवेशन लोन को भी पूर्व भुगतान कर सकते हैं.
Home Renovation Loan Min to Max Kitna Milega
Home Renovation लोन आपको ऑनलाइन 1000 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक मिल सकता है, कुछ होम इंप्रूवमेंट लोन एप्लीकेशन पर यह लिमिट 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपए तक होती है.
यह केवल आवेदक की जरुरत पर निर्भर करता है. बैंक केवल Credit Score के आधार पर ही इस ऋण को देता है, और आवेदक की प्रॉपर्टी कितने रुपए तक की है इस बात पर भी निर्भर करता है.
Home Renovation Loan Kitne Dino Me Jama Karna Hota Hai
होम रेनोवेशन लोन की EMI भुगतान अवधि 30 वर्ष मानी जाती है. जब आप होम लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको देखने को मिल जाता है कि आपने कितना लोन कितने समय के मिला है. यह होम लोन जैसा ही होता है.
- सही EMI तय करने वाले कारक
- आप कितनी जल्दी होम रेनोवेशन लोन चुकाना चाहते हैं?
- आप एक महीने में कितना भुगतान कर सकते हैं?
- आप कितनी ब्याज दर के साथ संतुष्ट है ?
ध्यान दें: अगर लोन लेने वाला व्यक्ति बकाया राशि का भुगतान समय अवधि पर नहीं करता है तो लेंडर को प्रॉपर्टी की बिक्री करने का कानूनी हक होता है. होम लेने के लिए प्रॉपर्टी कमर्शियल या पर्सनल भी हो सकती है.
Home Renovation Loan Kaha Use Kare
आमतौर पर घर को सजाने, घर की मरम्मत कराने, पेंटिंग, घर का अपग्रेड कराने, प्रॉपर्टी को बढ़ाने, इंटीरियर कराने, इंडोर और आउटडोर को सुंदर बनाने आदि अन्य के लिए होम रेनोवेशन लोन लिया जाता है.
Instant Home Renovation Loan Kaha Se le
आजकल घर को सुंदर बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन एप्स और कुछ बैंकिंग वेबसाइट और कई फाइनेंस कंपनी उभर कर सामने आई है जिसके तहत वह अच्छे-अच्छे ऑफर देती है जिनके नाम इस प्रकार है:
- Money Tap App
- Kreditbee App
- Tata Capital
- Indiabulls Home Loans
- SBI BANK
- HDFC Home Loan
- IIFL
- PNB HOUSING FINANCE LTD.
- Bank of baroda.
इसे भी पढ़े > Vehicle Loan Kaise Le
ध्यान दें आप अपने हिसाब से किसी भी ऑनलाइन एप्स और Bank वेबसाइट से Loan प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको कम से कम ब्याज दर वाली वेबसाइट को चुनना है ताकि आप समय से मासिक EMI चुका सके.
FAQ – Home Renovation Loan
-
हाउस रेनोवेशन लोन क्या है?
होम रिनोवेशन लोन उन घर के मालिकों के लिए होता है जो अपने घर को रिनोवेट करने, मरम्मत करने या जमीन बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, यह लोन आवश्यक खर्चों को फाइनेंस करने के लिए आसान पर्सनल लोन का विकल्प ऑफर करता है. इन होम रिनोवेशन पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान है और यह आसान इंटरेस्ट रेट के साथ आता है.
Conclusion
आशा करता हूं कि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसकी सहायता से आपने जाना कि कैसे बहुत आसानी से घर बैठे हाउस रेनोवेशन लोन लिया जा सकता है, तो दोस्तों हम से जुडे रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपको फाइनेंस से रिलेटेड जानकारियां देते रहते हैं.