वर्तमान समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड से वाकिफ है, क्योंकि यह आपको जरूरत के समय में क्रेडिट लिमिट उपर करता है, और यदि आप समय से क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर, क्रेडिट लिमिट कॉपी बढ़ाने में मदद करता है.
आज की आर्टिकल में हम आपको IRCTC SBI Rupay Credit Card के बारे में सभी जानकारी करवाएंगे जैसे कि इस क्रेडिट कार्ड को कौन कौन ले सकता है, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट, फीस और चार्जेस क्या लगेंगे, इसके अलावा IRCTC SBI Rupay Credit Card से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के भी उत्तर मिलेंगे जो आपके लिए वह ज्यादा हेल्पफुल होंगे.
IRCTC SBI Rupay Credit Card Overview
सबसे पहले आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा जान लेते हैं, यदि आप यात्रा करने, रेलवे ऑनलाइन टिकट बुक करने, फ्यूल भरवाने, इत्यादि कार्यों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको कई सारे कैशबैक ऑफर प्रदान करेगा. आइए अब IRCTC SBI Rupay Credit Card के बारे में जान लेते हैं.
IRCTC SBI Rupay Credit Card क्या है?
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को खासतौर पर उन लोगों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा लांच किया गया है जो नियमित तौर पर यात्रा करते हैं, या फिर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. यह क्रेडिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ पार्टनरशिप करके शुरू किया गया है.
यह क्रेडिट कार्ड ट्रैवल कार्यों के लिए विशेष रूप से कई तरह के कैशबैक ऑफर, रीवार्ड प्वाइंट, लाउंज फैसिलिटी, इत्यादि प्रदान करता है. इस कार्ड को केवल 500 रुपये के वार्षिक फीस के साथ ले सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इंटरनेशनली यात्रा करने के लिए भी कर सकते हैं.
IRCTC SBI Rupay Credit Card को कौन कौन ले सकता है?
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, और वह सैलरी, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है, इस क्रेडिट कार्ड के लिए शर्त है कि आपके पास मासिक इनकम सोर्स फिक्स होना चाहिए.
इस कार्ड को साइबर कैफे वाले व्यक्ति, ऑनलाइन वर्क करने वाले, स्टूडेंट इत्यादि यात्रियों कार्यों के उद्देश्य से ले सकते हैं. यदि आप नियमित तौर पर रेलवे मैं नियमित तौर पर ट्रैवल करते हैं तो तब भी आप ले सकते हैं.
IRCTC SBI Rupay Credit Card Details In Hindi
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | IRCTC SBI Rupay Credit Card |
Card Type | Travel Card |
Best Suited For | Travel and Online Tickets book, Fuel etc. |
Welcome Benefits | 350 reward points given on the first purchase made of Rs.500 or more. |
Card Apply | Sbi Offical Website |
IRCTC SBI Rupay Credit Card कैसे अप्लाई करें?
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. यदि आप पहले से एसबीआई के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें IRCTC SBI Rupay Credit Card.
Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सबमिट करें.
Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.
Step 6. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.
Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, क्रेडिट कार्ड लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट इत्यादि को जरूर पढ़ ले.
IRCTC SBI Rupay Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- Pan Card
- Aadhar Card
- Last 3 months’ bank statement
- Form 16/IT Returns/Salary Slip
- Active Bank Account
- Aadhar Link Mobile No
- A Selfie
IRCTC SBI Rupay Credit Card के लिए नियम और शर्तें (Eligibility)
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित प्रकार है/
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और मासिक इनकम का फिक्स सोर्स भी मौजूद होना चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड को अप्रूव्ड करने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर भी होना चाहिए.
- इसके अलावा भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट नंबर भी होना चाहिए.
- आधार कार्ड से लिंक आपका मोबाइल नंबर भी होना अनिवार्य है.
IRCTC SBI Rupay Credit Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। एसबीआई बैंक सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है.
जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है. यहां पर क्रेडिट सीमा आपको अच्छी मिल जाती है.
IRCTC SBI Rupay Credit Card Interest Rate
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% प्रति माह के हिसाब से शुरू होता है. इस कार्ड के लिए आपको ₹500 की जॉइनिंग फीस देनी होगी.
इस कार्ड को वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इस कार्ड पर आपको कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं जैसे कि नीचे तालिका में दिखाया गया है.
IRCTC SBI Rupay Credit Card Fees and Charges
Fee/Charge | Amount/Rate |
Joining Fee | Rs. 500 (After 31st March 2020) |
Renewal Fee | Rs. 300 |
Interest-Free Credit Period | 20-50 days applicable only on retail purchases and if previous months’ outstanding balance is paid |
Finance Charges | 3.35% per month/40.2% per annum |
Cash Advance limit | Up to 80% of the credit limit, with a maximum of Rs. 12,000 per day |
Cash Advance Charges | Up to 3.35% per month, accounting to 40.2% per annum from the date of withdrawal |
Cash Advance Fee SBI or Other Domestic ATMs | 2.5% of the amount, min. Rs. 500 |
Cash Advance fee International ATMs | 2.5% of transaction amount, Min. Rs. 500 |
Over limit Charges | 2.5% of amount/Min. Rs. 500 |
Late Payment Fee |
|
Bajaj Finserv Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे
IRCTC Rupay SBI Credit Card Features and Benefits
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं यहां पर हमने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के बारे में बताया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Welcome Gift : इस कार्ड पर यदि आप 500 रुपये या उससे अधिक की पहली खरीदारी पर 350 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है.
Travel Benefits : इस कार्ड का इस्तेमाल आईआरसीटीसी बुकिंग पर 1% लेनदेन शुल्क माफ किया जाता है.
Lounge Benefits : इस कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में 4 complimentary railway lounge का उपयोग कर सकते हैं, हर 4 महीने में एक यात्रा लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
HDFC Infinia Credit Card Kaise Milega
ValueBack Benefits :
- यदि आप इस कार्ड का irctc.co.in से AC1, AC2, AC3 और AC चेयर कार टिकट बुक करने पर रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में 10% वैल्यूबैक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके अलावा खर्च किए गए प्रत्येक रु.125 के लिए, अन्य खुदरा खर्चों (ईंधन को छोड़कर) के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
Fuel Surcharge Benefits :
- इस कार्ड पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ होगा।
- इसके अलावा प्रति स्टेटमेंट साइकिल में दी गई 100 रुपये की अधिकतम छूट प्राप्त कर सकते हैं.
IRCTC SBI Rupay Credit Card लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- यदि आप नियमित तौर पर यात्रा नहीं करते हैं, या फिर रेलवे टिकट बुक नहीं करते हैं तो तब आपको भारतीय रेलवे IRCTC SBI Rupay Credit Card को नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ऐसी मैं आपको हर महीने 3.50% प्रति माह के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देना हो सकता है.
- क्रेडिट कार्ड की Over Limit करने पर भी कई तरह के चार्जेस देने हो सकती है.
- यदि आप कार्ड का सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. और कई कार्यों में तो बैंक कार्ड को ब्लॉक भी कर सकता है.
Note : यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो आपको बिल्कुल भी क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यदि आप इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते तो यह है चिंता का कारण बन सकता है.
11+ Best Credit Card For Salaried Person
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
IRCTC SBI Rupay Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एसबीआई बैंक (SBI) के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
SBI Bank customer toll-free is: 1800 180 1290
PAYTM Credit Card अप्लाई कैसे करे
IRCTC SBI Rupay Credit Card FAQ
-
Q1. IRCTC SBI Rupay Credit Card कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
Ans. आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद SBI Yono App के माध्यम से कर सकते हैं, जहां से आप इस कार्ड को एक्टिवेट, ब्लॉक, या फिर मैनेज भी कर सकते हैं. ऑफलाइन इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप IRCTC Platform पर टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
Q2. क्याआईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विदेश में कर सकते हैं?
Ans. हां,आईआरटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विदेश में यात्रा कार्यों के लिए किया जा सकता है इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पूरी दुनिया में 24 मिलियन से अधिक आउटलेट्स में कर सकते हैं.
-
Q3.क्या आईआरसीटीसी रुपे एसबीआई क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है?
Ans. हां, क्रेडिट कार्ड संपर्क रहित है और लेन-देन रिकॉर्ड करने के लिए कार्ड रीडर पर छूट प्रदान करता है.
-
Q4. क्या आईआरसीटीसी रुपे एसबीआई क्रेडिट कार्ड के renewal fee में कोई छूट है?
Ans. नहीं, renewal fee में कोई छूट नहीं है। कार्ड का नवीनीकरण शुल्क 300 रुपये है.
-
Q5. क्या इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई सीमा से अधिक शुल्क है?
Ans. हां, आपको 2.5% से अधिक सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा इस कार्ड के लिए कुछ अन्य शुल्क जैसे जॉइनिंग फीस, एनुअल फी इत्यादि भी देनी होती है.
IRCTC SBI Rupay Credit Card
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो SBI BANK के द्वारा दिए जाने वाला IRCTC SBI Rupay Credit एक यात्रा और फ्यूल क्रेडिट कार्ड है , जिसका इस्तेमाल यात्रा कार्यों के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा एसबीआई कार्ड का मानना है कि यह कार्ड नियमित रूप से रेलवे यात्रा करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें मैंने आपको आईआरसीटीसी रुपे एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है, यदि यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |