वैसे पेटीएम ने कई सारे क्रेडिट कार्ड मार्केट में लॉन्च करके रखे हुए हैं, जो अलग-अलग बेनिफिट्स, फीचर्स, और अलग-अलग इस्तेमाल में प्रयोग किए जाते हैं. पेटीएम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर अपना एक नया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है Paytm SBI Card SELECT.
यह क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक कैशबैक ऑफर, रीवार्ड प्वाइंट्स प्रदान करता है.
यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा, फ्यूल भरवाने,मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, इत्यादि अन्य ट्रांजैक्शन करने पर 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
आइए जानते हैं पेटीएम के द्वारा दिए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जैसे कि पेटीएम कार्ड सेलेक्ट क्या है,कैसे अप्लाई करना है, कौन-कौन इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है, कितनी फीस और चार्जेस लगेंगे, क्रेडिट लिमिट कितनी मिल सकती है,
इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.
Paytm SBI Card SELECT क्या है?
पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट कार्ड एक प्रीमियम और कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो Paytm App पर अत्यधिक ट्रांजैक्शन करते हैं, जैसे बिल, रिचार्ज, मूवी टिकट बुक करने, फ्यूल भरवाने, या फिर Paytm Mall पर खरीदारी करते हैं तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
इस क्रेडिट कार्ड से,आप पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने पर अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस RS1,499 रुपये है.
Paytm SBI Card SELECT Eligibility
पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट कार्ड के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें है Eligibility है, जो इस प्रकार है:
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- इस कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है .
- आपके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र, केवाईसी डॉक्यूमेंट, मौजूद होने चाहिए.
- आप एक Salaried या फिर Self-employed होने चाहिए, इसके अलावा आपके पास मासिक इनकम सोर्स भी मौजूद होना चाहिए.
- Note : अभी पेटीएम इस क्रेडिट कार्ड को अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही प्रदान करता है, इस क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है.
Paytm SBI Card SELECT के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Card
- Pan Card
- Aadhar Link Mobile No
- Active Bank Account
- Form 16/IT Returns/Salary Slip
- A Selfie
Paytm SBI Select Card के लिए कैसे अप्लाई करें?
Paytm SBI Select Credit Card को आप अपने मोबाइल से PAYTM ऐप और Paytm ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है:
Step 1. अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. ऐप में Loans & Credit Card को चुनें.
Step 4. अब Paytm Credit Card पर क्लिक करें और यहां पर आपको Check Eligibility को चुनें.
Step 5. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Pan Card, DOB, Email Etc.
Step 6. सभी डिटेल भरने पर आपको Activate पर क्लिक करें इसके बाद आपको बताया जाता है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिलती है.
Note : यदि आप पहले से पेटीएम के द्वारा दी जाने वाली Paytm Postpaid ,Pay Later सर्विस को इस्तेमाल करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपको Easily मिल जाएगा.
ध्यान रखें : कार्ड डिलीवरी के लिए करंट एड्रेस सही भरे और अपनी सभी पर्सनल जानकारी सही भरे ताकि आपका क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट ना हो. ध्यान रहे इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
Paytm SBI SELECT Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?
पेटीऍम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर अपने ग्राहकों को क्रेडिट लिमिट ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की ऑफर करता है. यह क्रेडिट सीमा सिबिल स्कोर, मासिक आय और लोन को जमा करने के इतिहास जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.
इनको भी पढ़े
>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply
>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply
शुरुआती समय में इस कार्ड में आपको कम लिमिट मिलती है, लेकिन यदि आप समय पर री-पेमेंट करेंगे तो आपकी क्रेडिट लिमिट, और क्रेडिट स्कोर बढ़नी लगेगा. इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको Unlimited Cashback कमाने का मौका भी देता है.
Paytm SBI Card SELECT पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा?
पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% per month से 42% per annum तक है, यह आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक सैलरी, क्रेडिट इतिहास पर निर्भर करता है की कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा.
Paytm SBI Card SELECT Fees and Charges
पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Renewal fee | Rs.1,499 |
Joining fee | Rs.1,499 |
Late payment fee |
|
Card replacement | Rs.100 – Rs.250 |
Paytm SBI SELECT Credit Card Features and Benefits
एसबीआई सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड कई तरह के बेनिफिट प्रदान करता है इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है:
Cashback benefits :
- पेटीएम मॉल से की गई ऑनलाइन शॉपिंग और पेटीएम ऐप के माध्यम से मूवी और यात्रा टिकट बुक करने पर 5% कैशबैक मिलेगा.
- पेटीएम ऐप के जरिए अन्य सभी खरीदारी पर 2% कैशबैक मिलेगा.
- हर जगह कार्ड का उपयोग करने पर 1% कैशबैक मिलेगा.
Welcome benefits : यह क्रेडिट कार्ड पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप के साथ आपको 75,000 रुपये तक वेलकम बेनिफिट के साथ मिलेगा.
Milestone benefits :
- एक साल में 4 लाख रुपये के रिटेलर पर खर्च करने पर 2,000 रुपये का वाउचर प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके अलावा साल में रिटेल में 6 लाख रुपये खर्च करने पर 4,000 रुपये का वाउचर प्राप्त कर सकते हैं.
Airport lounge benefits :
- हर वर्ष 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट कर सकते हैं.
- आप हर 4 महीनों में अधिकतम 1 लाउंज को ले सकते हैं.
- आपको $99 मूल्य की एक Complimentary Priority Pass Membership भी मिलेगी.
Fuel benefits :
- 500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच प्रत्येक लेनदेन के लिए आपको 1% 1% fuel surcharge छूट मिलेगी.
- इसके अलावा प्रत्येक स्टेटमेंट साइकल के लिए आपको मिलने वाली छूट की अधिकतम राशि 250 रुपये मिल सकती है,
Insurance benefits :
इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी बीमा कवर के तहत किसी भी साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है.
Paytm SBI SELECT Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप SBI BANK के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
SBI Bank customer toll-free is: 1800-180-1290
Paytm Bank, Wallet & Payments : 0120-4456-456
क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट
Best Credit Card In India With Low Income
Best Credit Card For Students With No Credit
Mi Credit App Se Loan Kaise Le?
Amazon Credit Card Loan Kase Le?
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे?
FAQs on Paytm SBI Select Credit Card
Q1. यदि मेरा पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड चोरी, या फिर गुम हो जाए तो कैसे ब्लॉक कर सकते हैं?
Ans. यदि आपका पेटीएम एसबीआई कार्ड कार्ड चोरी, या फिर गुम हो जाए तो ऐसे में आप पेटीएम App से कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं, इसके अलावा Paytm Support पर जाकर अपनी कंप्लेंट डाल सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन ना हो.
Q2. यदि मैं पेटीऍम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान ना करूं तो क्या होगा?
Ans. अक्षर यह प्रश्न बहुत कम लोगों के मन में आता है फिर भी मैं आपको बता देता हूं यदि आप Paytm SBI Credit Card बिल का भुगतान ना करने पर यह हो सकता है कि आपके कार्ड की सर्विस बंद हो सकती है.
आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Q3. Paytm SBI Select Credit Card के लिए क्या कोई जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस है?
Ans. पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए जॉइनिंग फीस Joining Fee :Rs. 1499 हैऔर Renewal Fee (per annum) :Rs. 1499 रखी गई है.
Q4. Paytm SBI Select Credit Card का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
Ans. पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Paytm App के माध्यम से कर सकते हैं, इसी से ही आप अपना कार्ड एक्टिवेट करने के साथ-साथ ब्लॉक, और कार्ड को मैनेज भी कर पाएंगे.
पेटीएम ऐप पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ट्रांजैक्शन पर 2% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
Q5. क्या पेटीएम एसबीआई सेलेक्ट कार्ड अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आय की आवश्यकता पड़ेगी?
Ans. पेटीएम एप के द्वारा दिए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय की कोई आवश्यकता नहीं है। Salieried और Self- Employed दोनों व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. वर्तमान समय में यह क्रेडिट कार्ड कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही दिया जा रहा है.
Q6. मुझे अपना पेटीएम सेलेक्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड कब प्राप्त होगा?
Ans. एसबीआई बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद 7 बिजनेस दिनों के अंदर यह क्रेडिट कार्ड आपको पेटीएम ऐप मिल जाएगा, इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड को फिजिकल फॉर्मेट में भी ऑर्डर कर सकते हैं जो आपको 10 से 15 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिल जाएगा.
Note : यदि आपके मन में इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न आता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे की आपके प्रश्न का उत्तर जरूर दें.
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, month-year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
Paytm SBI Select Credit Card Review in Hindi
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस की बात बताऊं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए तब ज्यादा हेल्पफुल साबित हो सकता है यदि आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, या फिर अन्य जैसे शॉपिंग, यात्रा, कैशबैक ऑफर, रीवार्ड्स प्वाइंट, प्राप्त करना चाहते हैं तो यह कार्ड आपको काफी अच्छे बेनिफिट दे सकता है,
लेकिन इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें की कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹1499 है,
यदि आपको लगता है की आप हर साल PAY कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस पोस्ट के लिए अपना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया!