HRA CALCULATOR [2024]– ONLINE HOUSE RENT ALLOWANCE CALCULATOR

What Is HRA Calculator?

ऑनलाइन ऐसे कई सारी वेबसाइट और टूल मौजूद है जो आपके HRA Tax में छूट की गणना करने में आपकी मदद करते हैं. HRA Calculators इस टैक्स कटौती की गणना करने का एक आसान तरीका हैं, आपको बस अपनी मंथली सैलेरी को दर्ज करना होता हैं और एक ऑनलाइन HRA calculator आपके टैक्स छूट की गणना करके देगा. इसका इस्तेमाल करने से आप कठिन कैलकुलेशन और गलतियों से बच जाते हैं. वैसे HRA कई कारकों पर निर्भर करता हैं जैसे की आपकी सैलरी, महंगाई भत्ता और वो शहर जहां आप रहते हैं और काम करते हैं. एक HRA Calculator आपको टैक्स में डिस्काउंट को समझने में आपकी काफी मदद करता हैं.

What Is HRA?

HRA यानी की House Rent Allowance एक तरह का डिस्काउंट होता है जो एक Emplyoer एक कर्मचारी को house rent के खर्चों के लिए देता हैं. यह कर्मचारी की सैलरी का हिस्सा होता हैं जो एक employer देता हैं.

अगर आप एक Salaried व्यक्ति हैं तो आप भी अपने किराये के घर के खर्चों के लिए HRA allowance का दावा कर सकते हैं. केवल Salaried कर्मचारियों को ही HRA Allowance का लाभ मिलता हैं.

वैसे HRA कई बार पूरी तरह से या आंशिक रूप से टैक्स फ्री हो सकता हैं. आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए HRA कैलकुलेटर से भी आप टैक्स छूट की गणना बहुत आसानी से कर सकते हैं.

HRA CALCULATOR – ONLINE HOUSE RENT ALLOWANCE CALCULATION

How To Use The HRA Calculator?

HRA Calculator का उपयोग करना काफी आसान हैं. आप इस केलकुलेटर का उपयोग नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाकर कर सकते हैं:

  1.  एचआरए केलकुलेटर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस केलकुलेटर में मंथली सैलरी को एंटर करें.
  2. अब आपको अपना Dearness Allowance (महंगाई भत्ता) दर्ज करना होगा.
  3. इसके बाद आपको Rent Paid यानी जितना मासिक किराया आप चुकाते हैं वो आपको भरना होगा.
  4. अब आपको जितना HRA मिला हैं, उसे एंटर करें.

इस प्रकार से HRA Calculator आपको गणना करके बता देगा की आपको HRA पर कितनी छूट मिलेगी. एचआरए केलकुलेटर आपको ऊपर देखने को मिल जाएगा.

क्या आप जानते है 10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है

How To Calculate HRA – HRA Calculation

एचआरए केलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए हम आपको एक छोटे एग्जांपल के माध्यम से समझाते हैं मान लेते हैं किसी व्यक्ति ने किराए का एक घर लिया जिसके लिए वह ₹20000 किराया चुकाता है उस व्यक्ति की मासिक आमदनी ₹40000 है और उसे ₹8000 का DA मिलता है. इसके अलावा उसे 1.5 लाख रूपये का HRA मिलता हैं.

HRA CALCULATION

MonthsBasicHRARent PaidRebate
Apr-2350000200002000015000
May-2350000200002000015000
Jun-2350000200002000015000
Jul-2350000200002000015000
Aug-2350000200002000015000
Sep-2350000200002000015000
Oct-2350000200002000015000
Nov-2350000200002000015000
Dec-2350000200002000015000
Jan-2450000200003000020000
Feb-2350000200003000020000
Mar-2350000200003000020000
Total HRA REBATE195000
  • Actual HRA Received : 20000
  • Rent Paid – 10% Basic Salary : 15000
  • 50% Of Basic salary 25000
  • HRA Rebate : 15000

HRA का कितना हिस्सा Tax से फ्री होता हैं – HRA Rules

HRA का पूरा हिस्सा कभी भी टैक्स से फ्री नहीं होता हैं और HRA पर टैक्स छूट की गणना Income Tax Rule 2A के अंतर्गत की जाती हैं। जहां पर हमने कुछ कारकों के बारे में बताया है जिन पर टैक्स में छूट दी जाती है.

Employer से जो HRA आपको मिला हैं, वास्तविक किराया जिसका आप भुगतान करेंगे – सैलरी का 10%Metro शहरों में रहने वालों के लिए सैलरी का 50%Non-metro शहरों में सैलरी का 40% होगा.

होम लोन कितना मिल सकता है

How Can An HRA Calculator Help You?

ऊपर दिए गए HRA Calculator का उपयोग करके आप ये जान सकते हैं की आपको HRA पर कितना टैक्स चुकाना हैं. एक सटीक HRA कैलकुलेटर आपकी ऐसे मदद कर सकता हैं:

आज जिस भी शहर में रहते हैं उसके हिसाब से आप सैलरी के आधार पर HRA का दावा कर सकते हैं. HRA कैलकुलेटर आपकी इसमें भी मदद करता हैं की आपको एक फाइनैंशल ईयर में कुल कितना टैक्स चुकाना होगा.

HRA टैक्स स्लैब आप जिस शहर में रहते हैं उस पर भी निर्भर करता है. अगर आप metro cities में रहते हैं तो आपको ज्यादा टैक्स चुकाना होता हैं. इसके अलावा एक non-metro सिटी के।HRA कैलकुलेटर का उपयोग करके आप आसनी से भविष्य की योजना बना सकते है.

Benefits Of The HRA Calculator

एचआरए केलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप कई तरह के बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं यहां पर हमने सभी बेनिफिट के बारे में जानकारी बताई हुई है.

  • 1. इस कैलकुलेटर को आप जब चाहे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • 2. इसके अलावा ये कैलकुलेटर कोई भी गलती नहीं करता हैं.
  • 3. कैलकुलेशन के आधार पर आप टैक्स पर छूट प्राप्त कर सकते हैं
  • 4. सभी values को दर्ज करने के बाद HRA कैलकुलेटर अपने आप गणना कर देता हैं.

HRA Calculator – FAQs

  1. HRA क्या होता है?

    HRA यानी की House Rent Allowance एक तरह का डिस्काउंट होता है जो एक employer एक कर्मचारी को house rent के खर्चों के लिए देता हैं. यह कर्मचारी की सैलरी का हिस्सा होता हैं जो एक employer देता हैं.

  2. HRA CALCULATOR क्या होता हैं?

    एचआरए केलकुलेटर एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से टैक्स कटौती की गणना आसानी से कर सकते हैं इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपनी मासिक सैलरी को दर्ज करना है और आपको एक ऑनलाइन HRA calculator आपके टैक्स की गणना करके दे देगा.

  3. मासिक सैलरी पर कितने प्रतिशत HRA लागू होता हैं?

    अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी सैलरी पर 50% तक HRA से फ्री होती हैं, वहीं अगर आप नॉन मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपकी 40% सैलरी HRA से फ्री होती है.

  4. क्या HRA की गणना करते समय DA को शामिल किया जाता हैं?

    हाँ, HRA की गणना में DA भी शामिल होता हैं.

  5. क्या HRA हमेशा मासिक सैलरी का 50% होता हैं?

    अगर आप एक मेट्रो सिटी में रहते हैं तो HRA हमेशा आपकी सैलरी का 50% होता हैं.

  6. अगर HRA 1 लाख से अधिक हो तो क्या होगा?

    अगर HRA एक साल में 1 लाख से अधिक हो जाता हैं तो मकान मालिक को अपना PAN कार्ड जमा कराना होता हैं इसके आधार पर फॉर्म 16 में HRA पर छूट दी जाती हैं.

  7. HRA CALCULATOR का उपयोग कैसे करें?

    सबसे पहले आपको HRA केलकुलेटर को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको अपनी मासिक आमदनी को दर्ज कर लेना है इसके बाद DA एंटर करें अब जितना आप मासिक किराया भुगतान करते हैं उसे एंटर करें अब आप को जितना अचार्य मिला है उसे एंटर करें इस प्रकार से वापस आने से इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  8. HRA CALCULATOR क्या विशेषता है?

    एचआरए केलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप जब चाहे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ये कैलकुलेटर कोई भी गलती नहीं करता हैं। कैलकुलेशन के आधार पर आप टैक्स पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. सभी values को दर्ज करने के बाद HRA कैलकुलेटर अपने आप गणना कर देता हैं.

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको एचआरए केलकुलेटर को कैसे इस्तेमाल करते हैं एचआरए केलकुलेटर क्या होता है एचआर केलकुलेटर का इस्तेमाल करने पर क्या-क्या फायदे मिलते हैं इत्यादि के बारे में कंप्लीट जानकारी दी है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं दोस्तों इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी हाउस का किराया भरते समय छूट मिल जाए.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment