I Need 15000 Rupees Loan Urgently ? 15000 का लोन कैसे लें जानें

15000 का लोन चाहिए तुरंत: अगर आप ₹15000 का लोन तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके लोन ले सकते हैं.

इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप ₹15000 का लोन ऑनलाइन प्राप्त करेंगे.

इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड किया हुआ है यहां पर आपको ₹15000 लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डाक्यूमेंट्स इंटरेस्ट रेट इत्यादि के बारे में भी बताया गया है.

अगर आप ₹15000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

₹15,000 रूपए के लोन के बारे में जानकारी

वर्तमान समय में कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जो आपको ₹15000 तक का लोन ऑनलाइन ऑफर कर देती है हर किसी को कभी ना कभी पैसों की आवश्यकता पड़ती ही होगी ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक या गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं .

I Need 15000 Rupees Loan Urgently Hindi

यहां पर दिए गए सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी अपलोड हो गए यह सभी प्लेटफार्म आप को सुरक्षित तरीके से लोन देने की सुविधा देते हैं.

अगर आप ₹15000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और वहां से लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले

I Need 15000 Rupees Urgently (15000 का लोन चाहिए तुरंत)

15000 रूपीस लोन अर्जेण्टली लेना चाहते है तो आप प्लेस्टोरे से केसइ, मनी व्यू, स्मार्टकॉइन, क्रेडिटबी, गूगलपे इनमे से एक लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और फिर अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी से लोगइन करे यहाँ पर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल पूछी जाएँगी उनको सबमिट करे 15000 लोन ऑफर को सेलेक्ट करे, लोन एप्रूव्ड होते ही कुछ मिंटो में रुपये आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे

₹15000 का लोन किसी भी इमरजेंसी में पाने के लिए आप इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. यहां पर हमने ₹15000 लोन लेने का ओवरव्यू बताया हुआ है:

पेरामीटरजानकरी
आर्टिकल का नंबर₹15000 का लोन कैसे लें?
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
वर्ष2024
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है3 महीने से लेकर 12 महीने के लिए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा8% से लेकर 36% तक
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन
लोन प्लेटफार्मलोन एप्लीकेशन एनबीएफसी और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड

₹15000 का लोन देने वाले प्लेटफार्म

₹15000 का लोन प्राप्त करने के लिए वर्तमान समय में कुछ प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है. आप नीचे दिए गए इन प्लेटफार्म से ₹15000 तक की लोन राशि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

यह प्लेटफार्म आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनों तक लोन को जमा करने की सुविधा भी देते हैं.

आइए उन सभी प्लेटफार्म के नाम जान लेते हैं जिनसे आपको ₹15000 का लोन मिल सकता है

Sr NoApp NameInterest RateRating
1Bajaj Finserv12% – 34% p.a.4.2/5
2Bueno Loans20% -52% p.a.4.6/5
3CASHeupto 30.42%4.6/5
4DigiMoney19% – 34% p.a.3.5/5
5Early Salary15% to 40% p.a.4.5/5
6Fairmoney12% – 36% p.a.3.6/5
7IndiaLends10.25% – 25% p.a.4.0/5
9IndusMobile: Digital Banking18% – 39% p.a.4.1/5
10InstaMoney Personal Loan12% – 48% p.a.4.0/5
11Kissht: Instant Line of Credit18% p.a.4.2/5
12KreditBeeupto 29.95%4.6/5
13LazyPay16% – 32% p.a.4.4/5
14Money View16% – 39% p.a.4.7/5
15MoneyTap13% p.a.4.1/5
16mPokket0% – 4% per month4.4/5
17Mystro Loans & Neo Banking app15% – 36% p.a.4.1/5
18NIRA24% – 36%4.4/5
19Pay with ring14% – 28% p.a.4.3/5
20PayMeIndia18% – 36% p.a.4.2/5
21PaySense16% – 36%4.6/5
22Pocketly14% – 39% p.a.4.1/5
23Prefr: Get instant loan18% – 36% p.a.4.4/5
24SmartCoinmax upto 30%4.5/5
25Zest Money3% – 36% p.a.4.1/5

₹15000 का लोन ऑनलाइन कैसे लें – आवेदन प्रक्रिया

₹15000 का लोन ऑनलाइन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म में से कोई भी एक लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है.

Step 2. अब ऐप को ओपन करें और अपना खाता बनाएं.

Step 3. इसके बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे

  • Full Name
  • Mobile Number
  • Pan Card number
  • Aadhar Card number
  • Date of birth
  • Communication address

Step 4. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको एंप्लॉयमेंट स्टेटस की जानकारी सबमिट करनी है जैसे

  • एंप्लॉयमेंट टाइप
  • मंथली सैलेरी
  • सैलरी का प्रकार
  • ऑफिस ईमेल आईडी
  • पिन कोड
  • ऑफिस ऐड्रेस

Step 5. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की सहायता से Complete KYC करनी होगी.

Step 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें

Step 7. इसके बाद आपको अपना एक सेल्फी और कुछ अन्य डोकोमेंट को अपलोड कर लेना है

Step 8. इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी जिसे आप अपने बैंक खाते में ले सकते हैं

Step 9. इस क्रेडिट लिमिट को लेने के लिए अब आपको अपना बैंक अकाउंट संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि अन्य एंटर कर लेना है

Step 10. उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है

Step 11. इसके बाद यह एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेसिंग में चला जाता है

Step 12. कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी

Step 13. इस तरह से आप आसानी से ₹15000 का लोन ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.

15000 का लोन लेने के लिए योग्यता

₹15000 का ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है आप नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन लोन प्राप्त करना चाहते हैं:

रिक्वायर्ड पेरामीटरयोग्यता जानकारी
Citizenआप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
Ageआपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
Credit Scoreआपका सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए. अगर सिविल स्कोर 750 से अधिक है तो काफी बढ़िया बात है.
Employment statusआप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए जैसे सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन, स्माल बिजनेस.
Employment durationआपको किसी भी कार्य में 6 महीने से लेकर 12 महीने का एक्सपीरियंस होना चाहिए
Address Proofआपके पास एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड यूटिलिटी बिल ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड इत्यादि अन्य मैं से कोई भी एक दो कमेंट मौजूद होना चाहिए.
Identity proofsआपके पास में पहचान प्रमाण के डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि अन्य में से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
Aadhar Card link mobile numberआपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ऑनलाइन डिटेल वेरिफिकेशन के लिए.
Income proofइनकम प्रूफ डॉक्युमेंट्स में आप 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 6 महीने की सैलरी स्लिप का उपयोग कर सकते हैं.
Debit card, internet bankingकुछ लोन एप्लीकेशन लोन देने से पहले डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की मांग करती है और आपके पास में एक सेविंग बैंक खाता भी होना चाहिए.

अगर आप उपरोक्त दी गई नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको आसानी से ₹15000 का लोन मिल जाएगा.

arrow png अब घर बैठे तुरंत पाएं ₹25000 का लोन जाने कैसे ले

15000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

₹15000 का लोन प्राप्त करने के लिए जो डाक्यूमेंट्स लगेंगे वे है:

Sr NoDocument details
1PAN Card
2Aadhaar Card
33 months bank statements
46 months salary slips
5A saving bank account
6Internet banking and debit card
7A selfie

15000 का लोन लेने के लिए कितना इंटरेस्ट रेट

₹15000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट 8% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर से देना होगा इसके अलावा यहां पर आपको कुछ अन्य फीस और चार्जेस देने होंगे जो कि अलग-अलग प्लेटफार्म के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं

Fees And Charges

₹15000 का लोन लेने के लिए आपको ये चार्जेस देने होंगे

कारकफीस और चार्जेस
इंटरेस्ट रेट8% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर से देना होगा
प्रोसेसिंग फीस0% से लेकर 4% तक देना होगा यह लोन राशि पर निर्भर करेगा.
सर्विस फीस1% से लेकर 2% तक लगेगा
जीएसटी फीस18% प्लस टैक्सइज लगेंगे
लेट फीसलोन प्लेटफार्म पर निर्भर करेगा
हिडन चार्जकुछ लोन प्लेटफार्म हिडन चार्ज ले सकते हैं इसलिए लोन लेने से पहले यह अवश्य जान ले.
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है.
लोन राशि₹10000 से लेकर ₹500000 तक लोन लिया जा सकता है.

कृपया ध्यान दें कि तालिका केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। तालिका में प्रस्तुत डेटा की सटीकता के लिए Loanpaye कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है.

इनको भी पढ़े arrow png

15000 का लोन लेने की विशेताएं

यदि आप ₹15000 के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसे में अपनी में निम्नलिखित सुविधाओं और बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

1. 100% Paperless Process 📃

लोन के लिए आवेदन 100% पेपरलेस प्रोसेस के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है यहां पर कहने का मतलब है कि आपको अपने डाक्यूमेंट्स फिजिकली कहीं पर सबमिट करने की जरूरत नहीं है लोन के लिए आवेदन आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन से ही कर सकते हैं आप के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही वेरीफाई हो जाते हैं.

2. Instant Disbursal ⚡

यदि आप सभी जानकारी सही-सही भरते हैं तो लोन प्लेटफार्म आपकी बैंक खाते में सीधे लोन राशि ट्रांसफर कर देता है. यह प्रोसेस काफी फास्ट होता है.

3. Flexible EMI emi calculator icon

लोन को जमा करने के लिए आकर्षक ब्याज दर देखने को मिल जाता है इसके अलावा आपको यहां पर 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के ईएमआई प्लांस देखने को मिल जाते हैं. आप अपने अनुसार कोई भी एक ईएमआई प्लान शुरू सकते हैं और बाद में आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.

4. Attractive Interest Rates interest rate, interest, percentage (2)

अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में आपको प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर देखने को मिल जाते हैं जिसे आप सस्ती ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं. कुछ लर्निंग प्लेटफॉर्म आपको आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर कर देते हैं.

5. No Collateral Required 🔰

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसे आप बिना किसी गारंटी और बिना कुछ गिरवी रखे हुए प्राप्त कर सकते हैं.

6. Minimal Documentation 📃

ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड इनकम प्रूफ और केवाईसी डॉक्युमेंट्स का होना बेहद जरूरी है इन डाक्यूमेंट्स के आधार पर आप आसानी से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

लोन लेने के महत्वपूर्ण लिंक

How to Calculate your Personal Loan EMI on ₹15,000 Loan?

अपने पर्सनल लोन की ईएमआई की गणना करने के लिए आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आपको कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे

➤ LOAN AMOUNT
➤ INTEREST RATES
➤ LOAN TENURE

उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको आपको पता चल जाएगा कि आप को हर महीने कितने रुपए की मासिक किश्त भरनी है इस तरीके से आप पता लगा सकते हैं.

FAQs: ₹15000 का लोन

  1. ₹15000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    ₹15000 का लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एक लोन एप्लीकेशन जैसे Navi,Bajaj finserv, Money view,Smartcoin को इंस्टॉल करना होगा और इन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर ₹15000 तक लोन ले सकते हैं.

  2. आधार कार्ड पर ₹15000 का लोन कैसे ले?

    अगर आप आधार कार्ड पर ₹15000 का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना के अंतर्गत ₹10000 से लेकर ₹50000 का लोन आसानी से अपने आधार कार्ड पर प्राप्त कर सकते हैं.

  3. ₹15000 लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

    ₹15000 के लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को अटेस्टेड करके बैंक में जमा करना होगा इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

  4. ₹15000 का लोन कहां-कहां से लिया जा सकता है?

    ₹15000 का लोन आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन और बैंकों का इस्तेमाल करके ले सकते हैं लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन ही ऐप को इंस्टॉल करके या फिर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

  5. ₹15000 के लोन पर ईएमआई क्या होगी?

    आपकी ईएमआई लोन राशि ब्याज दर और समय अवधि पर निर्भर करती है इन सभी मापदंडों को चेक करने पर ही लोन प्लेटफार्म यह डिसाइड कर पाता है कि आपको कितनी या में देनी होगी. यह जानने के लिए आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

  6. अगर मेरी ईएमआई छूट जाती है तो क्या करें?

    यदि आप ईएमआई भरने में छुप जाते हैं तो ऐसे में आपको लेट फीस के साथ इंटरेस्ट रेट देना होगा यह उस प्लेटफार्म पर डिसाइड किया जाएगा कि वह आपसे कितना लेट फीस लेता है.

  7. अगर मैं अपना लोन जमा ना करूं तो क्या होगा

    अगर आपने ₹15000 का लोन लिया है और आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपके सिबिल स्कोर खराब हो सकता है लोन प्लेटफार्म आप को नोटिस भेज सकती है. इसके अलावा कुछ प्लेटफार्म आपको लोन ना जमा करने के बारे में कॉल कर सकती है .लोन जमा न करने पर आप एक फ्रॉडी हो सकते हैं इसके बाद आपको लोन ऑनलाइन नहीं दिया जाएगा.

  8. 15000 रुपए तुरंत कैसे मिलते हैं?

    15,000 रूपए तुरतं आपको लोन ऐप (मनी व्यू, गूगल पे) से मिल सकते हैं और प्रोडक्ट खरीदने के लिए रूपए चाहिए तो आप पे लाटर सर्विस का लाभ भी ले सकते हैं.

  9. 15,000 Loan Without Income Proof कैसे मिलेगा

    15,000 रूपए का लोन बिना इनकम प्रूफ के आपको सिर्फ पे लाटर सर्विस से मिल सकता है जिसके अन्दर आप 1 साल में 60 हज़ार रूपए तक खर्च कर सकते हो और यह केवल ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने में प्रयोग में लिया जाता है.

  10. स्टूडेंट 15,000 लोन कैसे लें ?

    स्टूडेंट 15,000 रूपए का लोन लेने के लिए गूगल पे, मनी व्यू और नवी लोन एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते है और यदि स्टूडेंट 15,000 लोन कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर रहे है तो Amazon Pay Later, Flipkart Pay Later जेसी सर्विस का प्रयोग कर सकते है.

  11. 15,000 लोन की महीने की EMI कितनी होगी ?

    15,000 लोन की महीने की ईएमई इस बात पर निर्भर करती है की आप लोन कितने समय के लिए और कितने ब्याज दर पर ले रहे हो, 15% ब्याज दर से 1 वर्ष के लिए लोन लिया जाता है तो 1महीने की ईएमई 1353 रूपए होती है.

सारांश

इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है कि कैसे आप ₹15000 तक की लोन राशि प्राप्त करेंगे यहां पर उन सभी प्लेटफार्म के नाम भी बताए गए हैं जिनसे आपको ₹15000 तक का लोन मिल सकता है.

⇒ ध्यान दें ₹15000 का लोन लेना तो आसान है लेकिन यहां पर कुछ चार्जेस लगते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट सर्विस फीस इत्यादि अन्य.

⇒ दोस्तों अभी मैं आपको स्पष्ट बात बताता हूं हाल ही में मैंने ₹12000 का लोन लिया था जहां पर मुझे ₹1801 की प्रोसेसिंग फीस, 323 रुपए की जीएसटी फीस, 603 रुपए का इंटरेस्ट रेट देना पड़ा अब मुझे जो कुल लोन मिला वह है 9876 रुपए

⇒ अब यहां पर एक बहुत बड़ी बात आती है कि मुझे आखिरकार कितनी कुल पेमेंट करनी होगी.

⇒ आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने कुल पेमेंट 12603 रुपए की की है आप देख सकते हैं दोस्तों यहां पर हमने 2727 केवल फीस और चार्जेस के लिए पे किए हैं.

इसलिए हम आपको बार-बार कहते हैं कि आप लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन और इंटरेस्ट रेट जैसी बातों को अवश्य देख लिया करें क्योंकि यह आपके बेनिफिट्स के लिए ही होता है क्योंकि जो प्लेटफार्म आपसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट लेता है वहां पर सर्विस फीस भी ज्यादा होते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल में हमारा ऐसा कहने का मतलब नहीं है कि आप ₹15000 का लोन ना लें. बस यहां पर हमने आपको यह जानकारी दी है कि कुछ प्लेटफार्म वर्तमान समय में ऐसा कर रहे हैं.

अगर आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो ऐसे में आप ₹15000 का लोन उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म का उपयोग करके ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी है हेल्पफुल रही होगी. यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट अवश्य करें. अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
2
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment