30000 रु. तक का पर्सनल लोन कैसे लें? जानें ब्याज दरें, डॉक्यूमेंट और पात्रता क्या होगी

Photo of author

By LoanPaye Team

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

यदि आपको किसी मेडिकल इमरजेंसी, किसी का कर्ज चुकाने या फिर अन्य किसी भी जरूरत के लिए ₹30000 के लोन की जरूरत है तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर हमने ₹30000 का लोन आवेदन करने का तरीका, प्लेटफार्म, इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डाक्यूमेंट्स इत्यादि अन्य जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद दी है. इसलिए आप इस आर्टिकल को हमारे साथ अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

₹30000 लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

I Need 30000 Rupees Loan Urgently in hindi

₹30000 लोन राशि प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज, लोन देने वाले प्लेटफार्म के नाम, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. इसके बाद लोन देने वाले प्लेटफार्म पर Application form को भरना होगा और अपनी सभी जानकारी ऐप पर भरनी होगी.

लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा. इसके बाद क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी और फिर आप अपनी बैंकिंग जानकारी भरकर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

यहाँ से भी करे अप्लाई मिलेगा जल्दी लोन

  • I Need 3000 Rupees Loan Urgently
  • True Balance App Se Loan Kaise Le

30000 रु. तक का पर्सनल लोन देने वाले प्लेटफार्म

आजकल कुछ प्लेटफार्म मौजूद है जो तुरंत ₹30000 तक ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देती है, आइए उन प्लेटफार्म के नाम जानते हैं :

App NameLoan Amount
Bajaj finserv₹30,000 to ₹25 Lakh
MoneyTap₹3,000 to ₹5,00,000
PaysenseRs.5,000 to Rs.5,00,000
Kreditbee₹1,000 to ₹3,00,000
Branch App₹750 to ₹ 50,000
Early Salary₹ 8,000 – ₹ 5 lacs
Money View₹10,000 up to ₹5,00,000
Smartcoin app₹4000 to ₹1 Lakh
True balance app₹ 5,000 to ₹ 50,000
Cashbeen app₹1500 to ₹60,000
Dhani₹15,00,000

आधार कार्ड और अपनी सैलरी के आधार पर लोन एसे मिलेगा

  • ₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
  • 5,000 Loan On Aadhar Card, Kaise Le

30000 रु. तक का पर्सनल लोन बैंक से कैसे ले

पर्सनल लोन देने के लिए कुछ बैंक और एनबीएफसी विशेष ऑफर देते रहते हैं, जिनका लाभ उठाकर ₹1,000 और ₹5,00,000 तक Personal Loan लिया जा सकता है.

यदि आप अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए ₹30,000 का पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आप इन बैंकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप इसका ऑनलाइन लाभ उठाते हैं तो आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकते हैं और समय की बचत हो सकती है.

Bank SBI
Interest Rates10.00%
Lowest EMI Per Lakh₹ 1,853 for 72 Months
Customer Rating3.5/5.0
BankHDFC Bank
Interest Rates10.85%
Lowest EMI Per Lakh₹ 2,167 for 60 Months
Customer Rating 4.5/5.0

30000 रु. लोन के लिए योग्यता क्या है ?

₹30000 का लोन लेने के लिए निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा, तभी आसानी से लोन लिया जा सकता है.

Citizenshipअब एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
Ageआपकी उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए और अधिकतम 65 वर्ष हो सकती है.
Minimum income न्यूनतम आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए.
Work experience1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
Credit Scoreक्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए.

newgifico आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?

newgifico Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le

30000 रु. लोन के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए ?

₹30000 का तुरंत लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  • हाथ से भरा हुआ पर्सनल लोन के लिए आवेदन पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड,
  • पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड
  • पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड,
  • पते के प्रमाण के रूप में बिजली / टेलीफोन बिल (पिछले तीन महीने) या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप, और फॉर्म 16, पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (वेतनभोगी) आय प्रमाण के रूप में
  • पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण, बैलेंस शीट, पी एंड एल स्टेटमेंट / पिछले वर्ष का आईटीआर (स्व-रोजगार)
  • ट्रेड लाइसेंस, आरबीआई द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पार्टनरशिप डीड की कॉपी और बिजनेस प्रूफ के तौर पर सेल्स टैक्स, वैट और सर्विस टैक्स से जुड़े दस्तावेज। इन्हें केवल स्वरोजगार द्वारा प्रस्तुत किया जाना है.

30000 रु. पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?

₹30000 का लोन लेने के लिए 10.25% से 45% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है, यह आवेदक के सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, एंप्लॉयमेंट टाइप पर निर्भर करेगा कि किस व्यक्ति को कितनी ब्याज दर लगेगी. लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस, सर्विस फीस इत्यादि अन्य चार्ज भी लग सकते हैं.

Interest rate10.25% to 45% p.a
Processing FeesUp to 3% of the loan amount
Required CIBIL Score650 and above
ProfessionSalaried employees and Self-employed professionals
Age18 to 65 years

30000 रु. लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

₹30000 के तत्काल लोन के लिए आप गूगल प्ले स्टोर मौजूद लोन एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इन लोन एप्लीकेशन का प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से कर सकते है और आप अपने KYC डॉक्यूमेंट की मदद से ₹30000 तक का तत्काल लोन आसानी से लें सकते है

अब बात करते है ₹30000 के तत्काल लोन कैसे अप्लाई करें इसके आपको Bajaj finserv, MoneyTap, Paysense App, Kreditbee App, Branch App, Early Salary App, Money View App इत्यादि अन्य

ये कुछ लोन एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप ₹30000 तक का तत्काल लोन आसानी से लें सकते है लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी एक एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना है जैसे अब हम Kreditbee App की मदद से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है

Step 1. Kreditbee App को आपने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (14)

Step 2. डाउनलोड होने के बाद Kreditbee App आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर आ जाएगी इसको आपने ओपन कर लेना है

Step 3. फिर Choose Your Display Language का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपने अपनी Language को सिलेक्ट कर लेना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (13)

Step 4. उसके बाद आपको लॉगिंग का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (12)

Step 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है Continue पर क्लिक करना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (11)

Step 6. उसके बाद आपसे कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस मांगी जाएगी जिनको आपने Allow कर लेना है और I Agree पर क्लिक कर लेना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (10)

Step 7. अब आपको Enter Your Name के ऑप्शन में अपना पैन कार्ड में जो भी आपका नाम है वे एंटर कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (9)

Step 8. उसके बाद आपको अपनी Basic Details देनी है और Next पर क्लिक कर देना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (8)

Step 9. फिर आपको अपनी इनकम डिटेल देनी होगी

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (7)

Step 10. उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करना है और Next पर क्लिक करना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (6)

Step 11. उसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल चेक कर लेनी है यदि सब कुछ सही है तो सबमिट पर क्लिक कर दें

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (5)

Step 12. यदि आपकी सभी जानकारी सही है तो आपके पास Congratulations का मैसेज आएगा और Continue Appllication पर क्लिक करना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (4)

Step 13. उसके बाद आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि अन्य

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (3)

Step 14. फिर आपको अपनी कुछ पर्सनल और बैंक डिटेल देनी है Continue पर क्लिक करना है

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (2)

Step 15. आपका कुछ समय बाद अप्रूवल हो जाएगा और लोन राशि आपके दिये गए बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

₹30000 के तत्काल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें (1)

FAQ – 30000 रु. लोन पर पुच्छे जाने वाले प्रश्न

  1. Q. ₹30000 लोन कैसे मिलेगा?

    Ans.₹30000 का लोन लेने के लिए या तो आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं, या फिर आप ऑनलाइन कुछ लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जहां पर आपके पास कभी जरूरी दस्तावेज, मांगी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को पूरा करना होगा.

  2. Q. क्या मुझे बिना जमानत के ₹30,000 का पर्सनल लोन मिल सकता है?

    Ans. हां बिना जमानत के पर्सनल लोन ले सकते हैं, क्योंकि पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है, जिसका अर्थ है कि आपको संपत्ति को संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है.हालाँकि, आपके पास एक मजबूत क्रेडिट इतिहास होना चाहिए क्योंकि यह उन आवश्यक कारकों में से एक है जो लोन अप्रूवल को तय करने में मदद करता है.

  3. Q. मुझे तुरंत ₹30,000 रुपये के लोन की आवश्यकता है? क्या मुझे पर्सनल लोन या गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए?

    Ans.अगर आपको तुरंत ₹30,000 की जरूरत है, तो आपको तुरंत पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होगा. क्योंकि इस लोन को कई सारी उद्धारदाता कंपनी न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ उपलब्ध करवा देती है, और लोन राशि भी कुछ ही घंटों में जमा हो जाता है। वहीं, गोल्ड लोन की वैल्यूएशन प्रक्रिया के कारण इसमें कई दिन तक लग सकते हैं.

  4. Q. क्या मुझे ₹30,000 का पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता है?

    Ans. अगर आप ₹30,000 का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कुछ बैंक और एनबीएफसी गारंटर की मांग कर सकते हैं. उधारकर्ता की प्रामाणिकता साबित करने के लिए एक गारंटर की आवश्यकता होती है.

  5. Q. अगर मेरे पास बैंक खाता नहीं है तो क्या मुझे ₹30,000 का पर्सनल लोन मिल सकता है?

    Ans. कुछ ऋणदाता 30,000 रुपये के पर्सनल लोन को मंजूरी देते हैं, भले ही आपके पास बैंक खाता न हो. लेकिन याद रखें कि आपको अधिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि पर्सनल लोन के लिए संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं होती है.

  6. Q. ₹30000 का लोन कितनी देर में मिल जाता है?

    Ans. बैंक से ₹30000 का लोन लेने में 2 से 3 दिन का समय लगता है, लेकिन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 8 से 10 घंटे के बीच लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

  7. Q. 30,000 के पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

    Ans. अगर आप ₹30,000 का पर्सनल लोन लेने के इच्छुक हैं, तो ये सबसे अच्छे बैंक हैं- बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक. ये बैंक सबसे कम ब्याज दर क्रमश: 11.60%, 13.00% और 15.00% दे रहे हैं. इसके अलावा ओरिएंटल बैंकॉक कॉमर्स एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह 5/5 की पर्सनल लोन रेटिंग के लिए सर्वोत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करता है.

  8. Q. ₹30000 का लोन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

    Ans. ₹30000 का लोन लेने के लिए सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.

इनको भी पढ़े

  • Small Loan App से लोन कैसे ले?
  • ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे
  • घर बैठे HDFC होम लोन कैसे ले
  • Early Salary Loan Apply Online
  • InstaMoney Se Loan Kaise Le
  • Flash Rupee Loan App Se Loan Kaise Le
  • Rupeek Gold Loan Kaise le?

My Opition: मुझे 30000 रूपए का लोन चाहिए

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैं पिछले 2 सालों से फाइनेंस, बैंकिंग को लेकर काम कर रहा हूं, यदि आप ₹30000 का लोन ले रहे हैं तो आपको Loan Application के मुकाबले Bank से लोन लेना चाहिए क्योंकि यहां पर इंटरेस्ट रेट कम होता है और लोन को जमा करने के लिए भी समय अवधि 24 महीनों तक दी जाती है, वही आप यदि Loan Application का उपयोग करेंगे तो ज्यादा इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, सर्विस फीस देनी होगी. और लोन को जमा करने के लिए भी समय कम मिलता है.

Note: यदि आपको लोन की आवश्यकता ना हो, तो ऐसे में लोन ना ले, क्योंकि कई बार जब हमें सच में पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो हमें नहीं मिल पाता.

उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह आर्टिकल I need 30000 rupees loan urgently बहुत पसंद आया होगा, जहां पर हमने सभी जानकारी उपलब्ध कराई है, तुरंत ₹30000 का लोन लेने के बारे में, यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं. और हम से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करना ना भूले. इस आर्टिकल को हमारे साथ अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed