4000 रु. का पर्सनल लोन कैसे मिल सकता हैं ? जानें आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

कई बार हमें अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती रहती हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि देखते ही देखते हमारी सैलरी भी ख़त्म हो जाती हैं और किसी से उधार मांगने पर शर्म आती है.

यदि बैंक से ₹4000 का लोन ले तो वहां पर भी संकोच होता है क्योंकि इतने कम राशि बैंक से लोन के तौर पर लेने पर हिजक उत्पन्न होती है. इसलिए ज्यादातर लोग गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application की ओर आकर्षित होते हैं. क्योंकि यहां पर लोन तुरंत मिल जाता है आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से और लोन को जमा करने के लिए भी कई माध्यम मौजूद होते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनके द्वारा तुरंत ₹4000 का लोन लिया जा सकता है (I Need 4000 Rupees Loan Urgently). यह सभी प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपनी पार्सल जानकारी भरकर तुरंत लोन का फायदा उठा सकते हैं.

I Need 4000 Rupees Loan Urgently

I need 4000 rupees loan urgently in hindi loan kaise le

List Of Top Best Loan Apps जिनसे आप 4000 रुपये का Urgent Loan ले सकते हो

1 ► Smart Coin
2 ► True Balance
3 ► LoanTap
4 ► Kissht App
5 ► Branch

#1. Smartcoin

SmartCoin एक Instant Personal Loan देने वाली app हैं जिसके माध्यम से घर बैठे लोन लिया जा सकता है. यह App आपको NBFC/Bank के द्वारा लोन दिलाने में मदद करती है जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है. इस ऐप की मदद से बिल्कुल सुरक्षित तरीके से लोन लिया जा सकता है.

SmartCoin app से आप 4000 से लेकर आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है। लोन कुछ ही समय में अप्प्रूव हो जाता है और और इसके बाद लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

#2. True Balance

Truebalance एक बहुत ही विश्वसनीय app हैं जो NBFC Application के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया गया है. इस app के माध्यम से 5 मिनट ले पर्सनल लोन ले सकते हैं. Truebalance से आप 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के लोन के लिए अप्लाई कर है. इसके लिए 5% की interest rate लगती है.

#3 LoanTap

Loan Tap app भी पर्सनल लोन लेना का एक अच्छा विकल्प हैं. इसे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो. यह एक Fintech कंपनी हैं जो काफी कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराती हैं.यह app आपको कई तरह के लोन उपलब्ध करता हैं जैसे business Loan, personal Loan, कार लोन इत्यादि.इस app की मदद से आप 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है.

#4 Kissht

Kissht App एक तुरंत लोन देने वाला App हैं. इस ऐप के Playstore पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है. इसके अलावा इसे 4.4 को रेटिंग मिली हुई है. Kissht app पर आप 3000 से लेकर 10 हज़ार तक का लोन ले सकते हो. इसके लिए आपको 14 से लेकर 28% तक की इंटरेस्ट रेट पर ब्याज देना होगा. इस app से आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का लोन ले सकते हैं.

#5 Branch

Branch App भी एक Personal Loan देने वाली एक एप्लीकेशन हैं जो आपको घर बैठे लोन उपलब्ध करने की सुविद्या देती हैं. इस app को काफी सरल और सुरक्षित माना जाता है. यह app भी बाकी apps की तरह ही NBFC में रेजिस्टर्ड हैं जो RBI के अंतर्गत लाइसेंस प्राप्त कंपनी है . भारत के अलावा यह app मेक्सिको, Tanzania, नाइजीरिया इत्यादि देशों में लोन देने की सुविधा देता है.

4000 का Urgent Loan लेने के लिए Eligibility

₹4000 का अर्जेंट लोन लेने के लिए कुछ नियम और करते हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है, तभी आप (I Need 4000 Rupees Loan Urgently) तुरंत ₹4000 लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  • यदि आप Salaried, Self Employed और Housewife हैं तो आपको लोन App की मदद से लोन मिल सकता हैं.
  • लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास अपनी आय का कोई न कोई एक स्रोत जरूर होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • इसके अलावा आपके पास अपना एक Savings Account भी होना चाहिए.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए.

Apply 4000 Rupees Loan Urgently

₹4000 का लोन आवेदन करने के लिए हमने यहां पर कुछ प्लेटफार्म से आवेदन करके दिखाया है, आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ₹4000 के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है.

#1 SmartCoin App से 4000 Rupees लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Smart Coin app को डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up और registration करना होगा.
  3. अब आपको अपनी KYC पूरी करके लोन की राशि चुननी होगी.
  4. इसके बाद आपको अपना अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा.
  5. इसके कुछ आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और इसके बाद लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

#2 TrueBalance से 4000 Rupees लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको True Balance app को इनस्टॉल करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up करना होगा.
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको verify करना होगा.
  4. अब आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से KYC वेरिफिकेशन करना होगा.
  5. अब आपको अपने अनुसार लोन की राशि चुननी होगी.
  6. आपको Loan Offer को accept करना होगा.
  7. Loan अप्रूव होने के कुछ समय बाद लोन राशिआपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

#3 Kissht App से 4000 Rupees लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में kissht App डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
  2. Install करने के बाद आपको अपने mobile number से signup करना होगा.
  3. अब आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी जिसमे आपको अपने आधार कार्ड,पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स आपको वेरीफाई करनी होगी.
  4. अब आपको अपनी डिटेल्स के अनुसार eligible अमाउंट दिखाई देगा.
  5. सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  6. अब कुछ समय बाद लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी.

#4 LoanTap से 4000 Rupees लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर Loan Tap को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल से OTP वेरीफाई करके sign up करना होगा.
  3. अब आपको KYC पूरी करनी होगी जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक statement की फोटो अपलोड करनी होगी.
  4. इसके बाद आपको लोन अप्रूव होने का इंतज़ार करना होगा.
  5. लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं.

#5 Branch App से 4000 Rupees लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको Play Store से Branch App को डाउनलोड करके Install करना होगा.
  2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा.
  3. ये आपसे आपसे जो भी अनुमति मांगता है उसके लिए आपको allow कर देना हैं.
  4. इसके बाद आपको KYC पूरी करनी होगी,इसके लिए आपको – अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट से अपलोड करके KYC पूरी करनी होगी.
  5. इसके बाद ये app आपकी eligibility चेक करता हैं.
  6. अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो कुछ ही समय में लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.

I Need 4000 Rupees Urgently Student

यदि आप एक स्टूडेंट है और आप ₹4000 का तुरंत लोन अपनी शिक्षा के कार्यों के लिए लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप Kissht App, mPokket, Stucred, studentcredit, Eduvanz, Pocketly, RedCarpet, KrazyBee, Sahukar, Slicepay, BadaBro, इत्यादि अन्य का उपयोग कर सकते हैं. यहां पर एजुकेशन के लिए लोन ₹1000 से ₹50000 तक का लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लिया जा सकता है.

Conclusion – निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको 5 Loan Application से 4000 रुपये का अर्जेंट लोन कैसे ले इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई है. ऊपर बताई गई Loan Apps का उपयोग करके तुरंत लोन ले सकते हैं. आपको हमेशा समय पर लोन का भुगतान करना चाहिए ताकि आपका CIBIL स्कोर सही रहे. हमे उम्मीद हैं की आपको यह जानकारी पसंन्द आयी होगी. हमसे जुड़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment