आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें 2024: ब्याज दर, डॉक्यूमेंट

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिलेगा? तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हैं जिसमें अभी हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं, लोन के लिए क्या-क्या नियम व शर्ते हैं, और इस लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा यहां पर आपको आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे तो ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

ICICI बैंक गोल्ड लोन क्या है

icici bank gold loan kyaa hai

वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं गोल्ड लोन लेने के लिए किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी की जरूरत होती है जो आपको सोने के बदले Loan देती है. आईसीआईसीआई बैंक भारत में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसकी सहायता से आप अपने सोने से बने हुए गहने जैसे कंगन, हार, अंगूठी, घड़ी इत्यादि को बैंक के पास गिरवी रखकर उन सोने की वस्तुओं पर जो लोन मिलेगा उसे आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कहते हैं,

वर्तमान समय में ICICI BANK अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने की फैसिलिटी घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है जिसकी सहायता से तुरंत ₹3000 से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है.

ICICI बैंक गोल्ड लोन जानकारी

आर्टिकल का नाम आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?
लोन का नाम ICICI Bank Gold Loan
लोन का प्रकार Gold Loan
पार्टनरशिप कंपनी Icici Bank
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीका ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक
आईसीआईसीआई गोल्ड लोन का प्रयोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं
आईसीआईसीआई गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य
आईसीआईसीआई गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट ₹3000 से लेकर 1 करोड़ रुपए
आईसीआईसीआई गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन मोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट
ऑफिशियल वेबसाइट CLICK HERE

इसे भी पढ़े > 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलेगा

Icici Bank गोल्ड लोन लेने के लिए अपनी सोने की वस्तुएं लेकर और ऐड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र लेकर अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाए, लोन के लिए आवेदन फार्म भरे. बैंक अधिकारी से अपने गहनों की जांच पड़ताल और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के लिए कहे, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो बैंक आपके खाते में पैसे भेज देता है.

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन लोन कैसे लें

icici bank gold loan online apply kaise kare

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के कई तरीके है जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने सोने पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए सिर्फ आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है.

बैंक शाखा में जाकर

आईसीआईसी बैंक से सबसे आसान और सरल तरीका है अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए अपने गहने और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करें, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, किसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए बैंक अधिकारी से बात करें. लोन अप्रूवल होने के बाद पैसे अपने खाते में प्राप्त करें.

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से

STEP 1. सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाएं.

STEP 2. ICICI Gold Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे.

ICICI Gold Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे

STEP 3. Next, यहां पर अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, Mobile no, Pin code, City इत्यादि.

STEP 4. इसके बाद REQUEST A CALL BACK ऑप्शन पर क्लिक करें.

STEP 5. अब आईसीआईसी बैंक की तरफ से आपको 45 मिनट के अंदर Loan Confirmation के लिए कॉल आएगा, जहां पर बैंक के अधिकारी सोने की जांच पड़ताल के लिए ऐड्रेस के बारे में पूछ सकते हैं.

Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार किसी को OTP,CVV No, Debit Card की डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें, बैंक इसकीअनुमति नहीं देता है. किसी प्रकार की जानकारी शेयर करने पर यदि आपके साथ कोई फ्रॉड होगा आप स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे.

Imobile App के माध्यम से

STEP 1. गूगल प्ले स्टोर से imobile App इंस्टॉल करें.

STEP 2. अपने मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें,

STEP 3. अब Loans ऑप्शन पर क्लिक करें.

STEP 4. यहां पर आपको Gold Loan पर टैप करें.

STEP 5. इसके बाद लोन राशि भरे जितना आप लोन लेना चाहते हैं.

STEP 6. अब Terms Of Condition को एक्सेप्ट करें.

STEP 7. यहां पर आपको गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी बताई जाएगी जैसे लोन राशि, इंटरेस्ट रेट इत्यादि. अब आपको Continue पर क्लिक कर लेना है.

STEP 8. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर,आईएफएससी कोड.

STEP 9. लोन अप्रूवल होने के बाद लोन राशि बैंक में प्राप्त हो जाएगी.

Note: ऑनलाइन लोन लेने से पहले अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में विजिट कर सकते हैं जहां पर आपको सुरक्षित तरीके से तुरंत लोन मिल जाता है.

इसे भी पढ़े >फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

बैंक से गोल्ड लोन के डॉक्यूमेंट

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी.

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पता प्रमाण / आईडी प्रूफ (कोई भी एक) – ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
  3. फॉर्म 60/61
  4. पासपोर्ट की कॉपी – आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, राशन पत्रिका

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

ICICI Bank गोल्ड लोन के लिए निम्न मापदंड पात्रता को पूरा करना होगा, यदि आप इन शर्तों और योग्यता को पूरा करोगे तो आप तुरंत आईसीआईसी गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले, आवेदक के पास सोने से बनी वस्तुएं मौजूद होनी चाहिए.
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए,
  3. लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  4. सोने की वस्तुओं की रसीद, डिक्लेरेशन फॉर्म होना चाहिए.
  5. आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा सोने का आभूषण 18 कैरट से 24 कैरट के दायरे में होना चाहिए.
  6. लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है.

कौन गोल्ड लोन प्राप्त नहीं कर सकते

  1. गोल्ड बेचने वाला
  2. बुलियन आइटम जैसे सोने की छड़ें और बिस्कुट इत्यादि पर बैंक लोन की मंजूरी नहीं देता.

आईसीआईसी बैंक से कितना गोल्ड लोन ले सकते है

icici bank se kitna gold loan le sakte hai

ICICI Bank से सोने के गहने या फिर सोने से बनी वस्तुएं के आधार पर लोन मिलता है, आईसीआईसी बैंक वर्तमान समय में चल रही सोने की कीमत के हिसाब से गोल्ड लोन देता है,

यहां पर न्यूनतम ₹3000 और अधिकतम 100,00,000 रुपए तक का तुरंत लोन ले सकते हैं. बैंक सोने की 90% कीमत के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े > जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

लोन जमा करने की समय सीमा

ICICI Bank गोल्ड लोन को अधिकतम 12 महीनों के लिए ले सकते हैं और न्यूनतम 3 महीनों के लिए लिया जा सकता है. आरबीआई की दिशा निर्देश अनुसार इस लोन को आप 12 महीनों की समय अवधि के अंतराल जमा करना होता है,

यह एक सुरक्षित लोन होता है जहां पर आपको बैंक के पास अपने सोने के आभूषण या फिर सोने से बनी वस्तु को गिरवी रखना होता है, लोन को समय से जमा करने पर आप दोबारा से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट होता है

ICICI BANK Gold loan एक सुरक्षित श्रेणी के अंदर आता है, इसलिए यहां पर पर्सनल लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट देना होता है. आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 7% से 32% ब्याज सालाना तक देना हो सकता है, और

इस लोन को घर बैठे अप्लाई किया जा सकता है. आईसीआईसी बैंक तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.

आईसीआईसीआई गोल्ड लोन के लिए सोने की शुद्धता क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक केवल 22 कैरेट से 18 कैरेट सोने को स्वीकार करता है, इसके अलावा गोल्ड लोन पाने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 10 ग्राम सोना होना चाहिए.

Fees And Charges

icici bank gold loan fees and charges

ICICI Bank गोल्ड लोन के लिए कुछ अन्य Fess And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interst Rate: आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 7% से 32% ब्याज सालाना तक देना हो सकता है.

Processing Fee: 1% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा गहनो की जांच पड़ताल के लिए भी आपको चार्जेस देने होते हैं.

GST Fee: सभी Charges पर 18% GST शामिल है

Late Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है.

Renewal Fee : आवेदक को अपने लोन को रिन्यू करने के लिए लोन राशि के लिए 0.25% लिया जाता है

ध्यान दें: यहां पर आपको स्टांप ड्यूटी और वैधानिक शुल्क भी बैंक का एक हिस्सा हैं। सेवा कर और अन्य शुल्क भी देने हो सकते हैं.

इसे भी पढ़े > क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

ICICI Gold Loan Interest RateEnum at 7.0%
ICICI Gold Loan Rate Per Gram₹ 4,621 Off Per Gram Today
ICICI Gold Loan Age Criteria18 to 65 years
ICICI Gold Loan Maximum Loan AmountSub to 1 crore
ICICI Gold Loan Maximum Loan Value RatioSub then 75%
ICICI Gold Loan Purity of Eligible Gold18 to 22-karat gold
ICICI Gold Loan Maximum loan tenure10 years (after 1 year renewal of required)
ICICI Gold Loan Low EMIUp to Rs. 833

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन क्यों लेना चाहिए?

आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन का उपयोग कर सकते हैं। एक व्यक्ति की जरूरतें कुछ भी हो सकती है चाहे वह शादी शिक्षा इत्यादि कार्यों के लिए, इसके अलावा कृषि कार्यों, बिजनेस शुरू करने, आदि अन्य कार्यों के लिए लिया जा सकता है.

बैंक लोन राशि के प्रयोग पर कोई पाबंदी नहीं लगाता है. इसका प्रयोग आप अपने मुताबिक कर सकते हैं

अपने सोने के गहनों को अपने घर के लॉकर में रखने के बजाय, इसे सुरक्षा के तहत बैंक के लॉकर में रख सकते हैं और लोन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक आपके सोने की सुरक्षा के लिए कोई पैसा नहीं लेता है.

वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन को Paytm, Phonepe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि ऑनलाइन पेमेंट एप्स के माध्यम से अपना लोन नंबर डालकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट और Imobile App के द्वारा कर सकते हैं, लोन की पेमेंट करने के लिए Debit Card, Net Banking, Credit Card का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आईसीआईसी बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं ( ICICI Bank Gold Loan Features )

लोन को घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.

  1. न्यूनतम दस्तावेज पर गोल्ड लोन मिल जाता है.
  2. Credit Score की जरूरत नहीं पड़ती है
  3. तुरंत लोन अप्रूव होने की सुविधा है.
  4. कस्टमर सपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध है.
  5. लोन की जानकारी के लिए लाइव चैट की सुविधा भी उपलब्ध है.
  6. भारत में 3500 से भी ज्यादा ब्रांच है जहां से लोन को अप्लाई किया जा सकता है.
  7. लोन की एलिजिबिलिटी के लिए 45 मिनट के अंदर कंफर्मेशन आ जाता है.
  8. आईसीआईसी बैंक की सहायता से तुरंत 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन लिया जा सकता है.

आईसीआईसी गोल्ड लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. आईसीआईसी गोल्ड लोन कैसे लें?

    Ans. आईसीआईसी गोल्ड लोन को घर बैठे लिया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 84448-84448 पर आप अपना गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर एग्जीक्यूटिव लोन के बारे में आपसे बात कर लेंगे. अपनी नजदीकी शाखा में जाकर भी लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

  2. आईसीआईसीआई में मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

    Ans. आईसीआईसीआई बैंक 18K और 24K के बीच शुद्धता के साथ सोने के गहनों पर गोल्ड लोन की सुविधा देते हैं. लोन राशि आपके सोने की शुद्धता और वजन के आधार पर बदलती रहती है। आईसीआईसीआई में प्रति ग्राम गोल्ड लोन की राशि 1928 रु से शुरू होकर 18K के लिए और 2755 रु में 24K सोने तक है.

  3. यदि आईसीआईसी गोल्ड लोन को को जमा ना करे तो क्या होगा ?

    Ans. यदि आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन को समय पर ना चुकाए तो तो बैंक आवेदक के पास एक लीगल नोटिस भेज सकता है जिसमें लोन को जमा करने के बारे में जानकारी दी जाती है. और यदि फिर भी लोन को नहीं चुकाते को बैंक आपके सोने की वस्तुओं को कानूनी रूप से नीलाम कर सकता है.इसके बाद आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

  4. गोल्ड लोन का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है ?

    Ans. गोल्ड लोन का प्रयोग शादी-विवाह,शिक्षा,कृषि कार्यों, बिजनेस शुरू करने, आदि अन्य कार्यों के लिए लिया जा सकता है. बैंक लोन राशि के प्रयोग पर कोई पाबंदी नहीं लगाता है. इसका प्रयोग आप अपने मुताबिक कर सकते हैं.

  5. आईसीआईसीआई गोल्ड लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

    Ans. गोल्ड लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है, चाहे वह एक स्टूडेंट हो या फिर कोई हाउसवाइफ हो. इस लोन को नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लोई इत्यादि इस लोन को ले सकते हैं.

  6. आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है?

    Ans. अपने नजदीकी मणप्पुरम शाखा में जाकर आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Gold Loan ले सकते है हालांकि, यह Icici Bank शाखा पर आधारित होगा.

  7. आईसीआईसी बैंक में गहनों को लॉकर में रखने के लिए क्या कोई चार्ज देना होगा?

    Ans. अपने सोने के गहनों को बैंक लॉकर में रखने के लिए बैंक आपके सोने की सुरक्षा के लिए कोई पैसा नहीं लेता है.

ICICI Gold Loan Review

आईसीआईसीआई बैंक एक सुरक्षित प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है यह बैंक आपको घर बैठे गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करता है, अन्य बैंकों के मुकाबले यह आपको तुरंत लोन दे देता है, इसके अलावा गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती. उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें हमने आपको आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.

Note: यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, क्योंकि लोन को समय पर जमा ना करने पर आपके सोने की वस्तुएं पर बैंक का कानूनी रुप से हक हो जाता है.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed