ICICI Bank से होम लोन कैसे ले 2024: योग्यता, इंटरेस्ट रेट, डॉक्यूमेंट

अगर आप ICICI Bank से होम लोन लेना चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में मैंने Step By Step बताया है और साथ ही आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की ब्याज दरें क्या है इसकी कंप्लीट जानकारी भी दी है।

ICICI बैंक एक ऐसा बैंक है जो सिर्फ 9% से 10.05% की वार्षिक ब्याज पर होम प्रदान करता है लेकिन ये ब्याज दर सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन के लिए कुछ अलग – अलग हो सकती है।

इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी और कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं –

ICICI Bank Se Home Loan kaise le hindi

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की जानकारी हिंदी में

ICICI बैंक होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा, अधिकतम कितना लोन मिल सकता है, लोन चुकाने के लिए अधिकतम कितना समय मिलेगा और कुछ अन्य जरूरी जानकारियां निम्न लिखित हैं –

मुख्य बिंदुजानकारी
बैंक का नामआईसीआईसीआई बैंक
कैटेगरीहोम लोन
अधिकतम होम लोन10 करोड़
मिनिमम होम लोन15 लाख से शुरू
ब्याज दर9% से 10.05%
Tenureअधिकतम 30 साल
प्रोसेसिंग फीस0.50%
प्रोसेसऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.icicibank.com/

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले

ICICI बैंक से होम लोन लेने के लिए सबसे पहले इस बैंक की होम लोन वाली साइट पर जाइए, होम लोन के अन्तर्गत एलिजिबिलिटी फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दीजिए फिर Request A Callback पर क्लिक कर दीजिए, अगर आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा जो आपको आगे का प्रोसेस बताएंगे, इस तरह आपका होम लोन अप्रूव हो जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के पूरे प्रोसेस को चलिए Step By Step  देख लेते हैं –

स्टेप 1: सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन वाली ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।

स्टेप 2: आपके सामने एक फॉर्म होगा जिससे एलिजिबिलिटी कैलकुलेट की जाती है, इस फॉर्म में  निम्नलिखित जानकारियां भरिए –

  • आप सैलरीड हैं या सेल्फ एंप्लॉयड
  • आपका नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ओटीपी ( जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा)
  • ईमेल आईडी
  • पर्पस ऑफ लोन ( लोन लेने का कारण)
  • कितने लोन की जरूरत है।
  • आपको आपकी सैलरी कैसे प्राप्त होती है।
  • पिन कोड
  • रेसिडिंग सिटी
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • डेट ऑफ बर्थ
  • आप किस कम्पनी में काम करते हैं।
  • आपकी मंथली इनकम कितनी है।
  • अगर आपने पहले कोई लोन लिया है तो उसकी कितनी EMI बची हुई है।

स्टेप 3:  सारी जानकारी देने के बाद नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आइए, आपको Request A Callback का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर लीजिए।

इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी और वे जल्द ही आपको कांटेक्ट करके आगे का प्रोसेस बताएंगे और कुछ दस्तावेज सबमिट करने के लिए कहेंगे, बैंक में इन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और सब कुछ सही होने पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

होम लोन EMI कैलकुलेटर की मदद से आप अपनी महीने या वार्षिक ब्याज दर का पता लगा सकते है

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

ICICI बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट के साथ कुछ अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत होगी जिसकी सूची निम्नलिखित है –

क्रम संख्यायोग्यता
1.वैलिड मोबाइल नंबर
2.ईमेल आईडी
3.आइडेंटिटी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
4.पासपोर्ट साइज फोटो
5.आयु प्रमाण पत्र
6.एड्रेस प्रूफ
7.प्रोसेसिंग फीस चेक
8.6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
9.3 महीने की सैलरी स्लिप
10.आईटीआर रिटर्न
11.क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
12.बैंक अकाउंट नंबर एंड अदर डिटेल्स
13.जमीन के दस्तावेज

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने की योग्यता

Icici bank se home loan lene ki eligibility

ICICI Bank से होम लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है एलिजिबिलिटी क्योंकि बैंक इसी के आधार पर लोन ऑफर करती है, अगर आप ICICI Bank से होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा –

  • आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए जरूरी है कि आप भारतीय नागरिक हो।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • आपकी अधिकतम आयु 65 साल से कम होनी चाहिए।
  • अगर आप ICICI PMAY के लिए आवेदन करते है तो ध्यान रखिए कि आपकी अधिकतम आयु 70 वर्ष हो सकती है।
  • वहीं अगर आप एक्स्ट्रा होम लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और आप सैलरीड पर्सन है तो आपके लिए आयु सीमा 37 साल से 48 साल तक होगी।
  • ICICI Bank से होम लोन लेने के लिए ये जरूरी है कि आपको अपने काम में कम से कम 3 साल का अनुभव हो।
  • आपके पास सारे KYC डॉक्यूमेंट और बैंक द्वारा मांगे जाने वाले अन्य डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए।
  • अगर NRI हैं और ICICI बैंक से Home Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • वहीं अगर आप NRI सैलरीड पर्सन है तो आपको कम से कम 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट

ICICI Bank ग्राहक की एलिजिबिलिटी और लिए जाने वाले होम लोन के प्रकार के आधार पर भिन्न इंटरेस्ट रेट लागू करता है जैसे कि सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन के लिए ब्याज दर में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है जो कि इस प्रकार हैं –

# एलिजिबिलिटी के आधार पर इंटरेस्ट रेट:

प्रोफेशनसैलरीडसेल्फ एंप्लॉयड
सिबिल स्कोर800 पर 9.00%800 पर 9.00%
 750 – 800 पर 9.00%750 से 800 पर 9.00%  9.10%

# लोन के प्रकार के आधार पर इंटरेस्ट रेट:

लोन का प्रकारसैलरीडसेल्फ एंप्लॉयड
35 लाख तक के लोन के लिए9.25% – 9.65%9.40% – 9.80%
35 लाख से 75 लाख तक के लिए9.50% – 9.80%9.65% – 9.95%
75 लाख के ज्यादा लोन के लिए9.60% – 9.90%9.75% -10.05%

अगर मकान बनवाने के लिए पैसे चाहिए इस पोस्ट को पढ़िए

आईसीआईसीआई बैंक कितने तरह का होम लोन देता है

आईसीआईसीआई बैंक से हाउसिंग लोन, इंस्टेंट होम लोन, एक्स्ट्रा होम लोन, होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, टॉप अप होम लोन जैसे कई होम लोन लिए जा सकते हैं जिनके अलग – अलग उद्देश्य होते हैै, आइए इन होम लोन स्कीम के बारे में जान लेते हैं –

होम लोन का प्रकारउद्देश्यलोन अमाउंटब्याज दरTenure
हाउसिंग लोनघर/मकान/जमीन खरीदने या घर बनवाने के लिए यह लोन लिया जाता है। प्रॉपर्टी की कीमत और एलिजिबिलिटी के आधार पर लोन तय होता है।9% से शुरूअधिकतम 20 साल
आईसीआईसीआई एक्स्ट्रा होम लोनअगर किसी व्यक्ति ने होम लोन लिया है और वह उसे 20% तक बढ़ाना चाहता है यानी एक्स्ट्रा लोन लेना चाहता है तो वह ICICI Extra Home Loan ले सकता है जिसमें उसे  आयु सीमा में  2 साल की छूट भी मिलेगी।अधिकतम 2 करोड़9% से शुरूअधिकतम 67 साल की आयु तक
आईसीआईसीआई एक्सप्रेस होम लोनयह लोन उन लोगो के लिए है जो ऑनलाइन होम लोन लेना पसंद करते हैं और फास्ट ट्रैक के आधार पर डिजिटल लोन लेना चाहते है।अधिकतम 5 करोड़9% से शुरुअधिकतम 30 साल
आईसीआईसीआई प्री अप्रूव्ड होम लोनयह लोन उन लोगो के लिए है जिनका आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकाउंट है यानी ये लोग बैंक के चुनिंदा ग्राहक होते हैं और इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।अधिकतम 3 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है।9% से शुरूअधिकतम 30 साल
होम लोन बैलेंस ट्रांसफरअगर अन्य किसी बैंक या संस्था में चल रहे होम लोन को आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर करना है तो होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्राप्त की जा सकती है, इस स्कीम के अन्तर्गत प्री अप्रूव्ड होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी मिल जाती है।अधिकतम 1 करोड़ तक9% से शुरूअधिकतम 20 साल
टॉप अप होम लोनअगर आपने आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन ले रखा है और उसके बाद आपको और पैसे की जरूरत है तो आप टॉप अप होम लोन ले सकते हैं।अधिकतम 1 करोड़ तक9% से शुरूअधिकतम 20 साल
आईसीआईसीआई प्रथम होम लोनयह लोन मुख्य रूप से सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड के लिए है, इस लोन के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग लोन मिल जाता है लेकिन जरूरी है कि सैलरीड पर्सन की मिनिमम सैलरी 10 हजार रुपए हो और सेल्फ एंप्लॉयड को बिजनेस में कम से कम 5 साल का अनुभव हो।5 लाख से 50 लाख9% से शुरूअधिकतम 20 साल
इंस्टा होम लोन ओवरड्राफ्टइस लोन के तहत डिजिटल होम लोन ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है, इस लोन के तहत होम रेनोवेशन, एजुकेशन या अन्य इमरजेंसी के लिए पैसे लिए जा सकते हैं।25 लाख तक9% से शुरूअधिकतम 20 साल
NRI होम लोनयह लोन एनआरआई एप्लीकेंट के लिए है, अगर आप NRI हैं और भारत में घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं तो ये लोन ले सकते है।एलिजिबिलिटी के आधार पर लोन तय होता है।9% से शुरूअधिकतम 30 साल
इंस्टा टॉप अप होम लोनयह प्री अप्रूव्ड होम लोन है जिसके तहत तुरंत टॉप अप होम प्राप्त किया जा सकता है।अधिकतम 1 करोड़ तक9% से शुरूअधिकतम 10 साल
लैंड लोनजमीन या प्लॉट खरीदने के लिए यह लोन लिया जाता है।8 लाख से 3 करोड़9% से शुरूअधिकतम 20 साल
प्रधानमंत्री आवास योजनाइस स्कीम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को लाभ मिलता है जो कमजोर वर्ग के नागरिक होते हैं। लाभार्थी घर खरीदने, बनवाने, घर का विस्तार करने या घर की अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं।12 लाख तक2.67लाख की ब्याज सब्सिडीअधिकतम 20 साल

क्या आप जान ना चाहते है की 10 लाख से 30 लाख होम लोन की EMI क्या बनेगी

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के फायदे क्या है

ICICI बैंक में अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैै तो आपको कई सारे फायदे मिलते हैं, आपको कम ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फीस और बिना किसी हिडेन चार्जेस के साथ होम लोन मिलता है, लेकिन इसके अलावा भी बहुत से फायदे हैं जो आईसीआईसीआई बैंक देता है और वे फायदे निम्न हैं –

  • आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की ब्याज दर 9% से शुरू हो जाती है।
  • एलिजिबिलिटी के आधार पर अधिकतम 10 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है।
  • लोन वापस करने के लिए अधिकतम 30 साल का समय भी मिलता है और आप स्वयं Tenure सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • लोन लेने का सारा प्रोसेस डिजिटल है।
  • प्रोसेसिंग फीस सिर्फ50% है।
  • अन्य बैंको की तुलना में कहीं ज्यादा होम लोन ऑफर देखने को मिलते हैं।
  • मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ होम लोन लिया जा सकता है।
  • अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है।
  • एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर की मदद से आसानी से अपनी एलिजिबिलिटी चेक की जा सकती है और इसके आधार पर ही होम लोन ऑफर होता है।
  • ICICI Bank इंस्टेंट होम लोन प्रोवाइड करता है।

आईसीआईसीआई बैंक से कौन कौन होम लोन ले सकता है

ICICI Bank होम लोन भारतीय नागरिक और NRI, दोनो के लिए उपलब्ध है, यह बैंक उन सभी लोगों को होम लोन देता है जिनके पास इनकम का सोर्स है और जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है।

ICICI Bank दो वर्ग के लोगों को होम लोन ऑफर करता है जो कि निम्न हैं –

  • सेल्फ एंप्लॉयड ग्रुप जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, व्यापारी आदि।
  • सैलरीड पर्सन ग्रुप।

FAQs: ICICI Bank Home Loan

  1. क्या आईसीआईसीआई बैंक 90% होम लोन देती है?

    आईसीआईसीआई बैंक प्रॉपर्टी की कीमत के अनुसार लोन ऑफर करती है, अगर आपकी प्रॉपर्टी का रेट 30 लाख से कम होता है तो आपको 90% होम लोन मिल जाएगा, बैंक सामान्य रूप से 75% से 90% तक ही होम लोन देती है।

  2. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की ईएमआई क्या है?

    आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की EMI की शुरुआत 645 रुपए से होती है, ये अमाउंट लोन की राशि और Tenure के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है, आप जितना लंबा Tenure चुनेंगे आपके लोन पर लगने वाली ब्याज की राशि भी बढ़ेगी और उसी के अनुसार EMI निर्धारित होगा।

  3. मै अपना EMI कैसे कैलकुलेट कर सकता हूं?

    EMI कैलकुलेट करने के लिए ICICI Bank की ऑफिशियल साइट पर जाइए, EMI कैलकुलेटर पर क्लिक कीजिए, लोन अमाउंट, Tenure और ब्याज दर सेलेक्ट कीजिए, फिर कैलकुलेट पर क्लिक कीजिए, आपके लोन अमाउंट की EMI डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।

  4. करंट इंटरेस्ट रेट ऑफ आईसीआईसीआई बैंक होम लोन

    वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर 9% वार्षिक है और अधिकतम ब्याज 10.05% वार्षिक है, ये एलिजिबिलिटी और होम लोन के प्रकार के आधार पर कम – ज्यादा हो सकती है।

निष्कर्ष

आज आपने आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले पोस्ट में जाना कि आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लेते हैं, इसकी एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, होम लोन लेने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे और इसके तहत किस तरह के होम लोन मिलेंगे।

उम्मीद है कि इस पोस्ट में आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और आपको सारा प्रोसेस अच्छी तरह समझ आ गया होगा।

लेखक के विचार

ICICI Bank उन लोगो को भी होम लोन ऑफर करता है जो इस बैंक के नए कस्टमर हैं या जिनका अकाउंट बैंक में नहीं है, इसलिए होम लोन लेने के लिए अकाउंट ओपन कराना जरूरी नहीं है।

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको बस होम लोन एलिजिबिलिटी का ध्यान रखना होगा, अगर आपके पास इनकम का सोर्स है सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं, आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, आपकी मासिक आय बैंक के द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी के अंदर आती है तो आप आसानी से इस बैंक से होम लोन ले सकते हैं।

मैंने भी इस बैंक से होम लोन लिया है इसलिए मै कह सकता हूं कि आईसीआईसीआई होम लोन अन्य बैंको से ज्यादा अच्छा बेनिफिट प्रदान करता है, इसकी ब्याज दर तो कम है ही साथ ही अन्य चार्जेस भी काफी कम हैं और लोन वापस करने के लिए हम खुद Tenure चुन सकते हैं, इस तरह अगर आप भी चाहें तो आईसीआईसीआई होम लोन का फायदा उठा सकते हैं।

तो चलिए अब आप बताइए कि –

क्या आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर हैं या बिना अकाउंट के ही होम लोन लेना चाहते हैं?

क्या इससे पहले आपने ICICI Bank से कोई लोन लिया है?

आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दरों के बारे में आपका क्या ख्याल है?

आपको किस लोन की जरूरत है?

👍 अपना जवाब कमेंट में करके जरूर बताइए।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment