Icici Lombard Car Insurance Renewal, Icici Lombard Renew Policy, Icici Lombard Vehicle Insurance Renewal, Icici Lombard Motor Insurance Renewal, Icici Lombard Commercial Vehicle Insurance Renewal, Icici Lombard Car Insurance Renewal Online
क्या आप जानते हैं कि आईसीआईसी बैंक ने अपने कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करके रखे हुए हैं उन्हें प्रोडक्ट्स में से एक insurance भी आता है यदि आप अपने व्हीकल का इंश्योरेंस कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं यहां पर हम आपको आईसीएसई बैंक के द्वारा दिए जाने वाले ICICI Lombard Car Insurance के बारे में जानकारी उपलब्ध कराए गए.
इसके अलावा पॉलिसी कैसे खरीदनी है प्लान कैसे रिन्यू करवाना है इंश्योरेंस के लिए कैसे क्लेम किया जाता है इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे नियम और शर्तें क्या है और आईसीआईसीआई लोंबार्ड कार इंश्योरेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी उपलब्ध करवाएंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
What is ICICI Car Insurance?
आईसीआईसी कार इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जो आपके मोटर व्हीकल को किसी दुर्घटना से हुए नुकसान व जोखिमों से सुरक्षा कवर प्रदान करता है. यह बीमा पॉलिसी दुर्घटना, विकलांगता, आकस्मिक मृत्यु मानवकृत व प्राकृतिक आपदाओं के लिए Insurance Claim करने की सुविधा देता है.
भारतीय कानून के अनुसार अपनी कार के लिए इंश्योरेंस कराना बेहद जरूरी है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना या फिर 3 महीने की सजा भी हो सकती है.
ICICI Lambard Car Insurance
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और फेयरफैक्स फाइनेंसल होल्डिंग होल्डिंग लिमिटेड ने पार्टनरशिप करके आईसीआईसी लोंबारड जनरल इंश्योरेंस को लॉन्च किया है. ICICI Bank प्राइवेट सेक्टर का हमारे देश का काफी अच्छा बैंक है बल्कि Fairfax Financial Holding Holding Limited एक कनाडा बेस कंपनी है. वर्तमान समय मे आईसीआईसीआई लोंबारड जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्रीज में सबसे पहले स्थान पर है क्योंकि इस कंपनी को 2020 में बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी के अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
Ready to Know? Click here to Buy ICICI Car Insurance
आईसीआईसीआई लोंबारड अन्य इंश्योरेंस कंपनी के मुकाबले काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि पहले तो लोगों का आईसीसी बैंक पर विश्वास है और अभी तक इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत 51 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने Insurance issue करवाया हुआ है. इस बीमा पॉलिसी का शुरुआती प्लान 2094 रुपए से शुरू होता है. इसके अलावा इस कार बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन केवल 3 मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं.
यदि आप अपनी कार के लिए ICICI Lombard Car Insurance को चुन रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना बेहद आवश्यक है कि आपको इस बीमा पॉलिसी को क्यों चुनना चाहिए.
Why Choose ICICI Lombard Car Insurance
आईसीआईसीआई लोंबारड कार इंश्योरेंस लेने पर कई तरह की एडवांस फैसिलिटी प्रदान की जाती है,जिनका लाभ बीमाकृत व्यक्ति ले सकता है. आइए उन तमाम फायदों के बारे में जान लेते हैं:
Cashless Garages Facility
कार में हुए नुकसान और जोखिमों के लिए 4800+ कैशलेस गैराज की सुविधा मिल जाती है.
दुर्घटना, पूर्ण अपंगता ,मौत जैसी कंडीशन के लिए पर्सनल एक्सीडेंटल कवर 1500000 रुपए तक मिल सकता है.
इंश्योरेंस को क्लेम करने का रेशों 87.7% है जो कि 1 हफ्ते के अंतर्गत बीमा कंपनी सेटलमेंट कर देती है.
No Claim Bonus
नो क्लेम बोनस की फैसिलिटी मिल जाती है जो कि 50 परसेंट से भी ज्यादा है.
Emergency Assistance
कहीं पर फस जाने या फिर आपात स्थिति के दौरान इमरजेंसी असिस्टेंट की सुविधा भी मिल जाती है जो कि 24 घंटे उपलब्ध होती है.आप केवल एक फोन कॉल के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
Different types Insurance Cover
यहां पर आपको थर्ड पार्टी कवर, ओन डैमेज कवर इत्यादि जैसी बीमा पॉलिसी भी मिल जाती है जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Customer support
यह इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट सेवा प्रदान करती है जिससे कि किसी भी समस्या के लिए तुरंत हल पाया जा सकता है.
Click here Skip to Go to ICICI Renewal Process
ICICI Lambard Car Insurance Details In Hindi
ICICI Lambard Insurance | Details |
आर्टिकल का नाम | Icici Lambard Insurance Renew, Buy, Claim, Benefits |
बीमा पॉलिसी का नाम | Car Insurance |
पार्टनरशिप कंपनी | ICICI Bank, Fairfax Financial Holding Holding Limited |
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु | 21 वर्ष से अधिक |
जरूरी दस्तावेज | ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य |
कितना क्लेम मिलता है? | 15 लाख से अधिक |
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैं | ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से, आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच से, आईसीआईसीआई बीमा एजेंट से. |
क्या यह सुरक्षित है | हां यह सुरक्षित है |
कितनी देर में क्लेम राशि मिल जाती है | 1 हफ्ते में कार के 80% क्लेम सेटल कर दिए जाते हैं. |
Awards |
Best General Insurance Company Award 2022, 2022 Best insurers Recognition. |
Buy Policy | Click Here |
Renew Policy | Click Here |
Raise a Claim | Click Here |
Claim Process | Online |
Review And rating | 4.6/5 ⭐ |
Web Portal | Click Here |
ICICI Car Insurance Buy
आईसीआईसीआई लोंबारड इंश्योरेंस कंपनी से कार बीमा पॉलिसी खरीदना सरल और आसान है। कार बीमा कवरेज के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Buying policy online :
Step 1. सबसे पहले ICICI Lombard Car Insurance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2. इसके बाद , ‘Car’ पर क्लिक करें.
Step 3. इसके बाद इंश्योरेंस अप्लाई करने का फॉर्म आ जाता है, जहां पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर ‘Get Quote’ को चुने.
Step 4. यहाँ पे सिटी ऑफ रजिस्ट्रेशन, व्हीकल पर्चासेड Year, Select Car make & Model, ये सारी डिटेल सही से भरे, इसके बाद प्रोसीड पे क्लिक करे
Step 4. इसके बाद पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे Submit करें.
Step 5. इसके बाद पॉलिसी खरीदने के लिए Buy Now विकल्प को चुनें.
Step 6. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.
Step 7. इसके बाद पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.
Note: ICICI Lombard Car बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.
इनको भी पढ़े
Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online
PMJJBY: 436रु में कैसे मिलेगा 2 लाख तक का लाइफ कवर इंश्योरेंस?
SBI Life Insurance Details in Hindi, Apply, Policy
Life Insurance Buy/Renewal Apply Process Online
Health Insurance Buy/Renewal Apply Process Online
Motor Insurance Buy/Renewal Apply Process Online
Buying Policy via offline :
आईसीआईसीआई लोंबारड से ऑफलाइन इंश्योरेंस इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए शाखा से जुड़े हुए एजेंटों,साझेदार कंपनियों इत्यादि के माध्यम से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप ICICI Lambard कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन खरीदेंगे.
Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में जाए.
Step 2. इसके बाद कंपनी के एजेंट से संपर्क करें.
Step 3. अब अपनी कार के लिए कोई भी एक सही कार इंश्योरेंस पॉलिसी को चुने जो आपको लगता है कि वह आपकी कार की कंडीशन के हिसाब से बिल्कुल सही बैठती है, इसके बाद सभी फैसिलिटी बीमा कंपनी के एजेंट प्रदान कर देते हैं.
Step 4. इस प्रकार, आप आईसीआईसीआई कार बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ICICI Lombard Car Insurance Features
आईसीआईसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोंबारड कार इंश्योरेंस कुछ विशेषताओं के साथ आता है जो कि हमें नीचे तालिका के अनुसार बताया हुआ है:
Key Features | Benefits |
Network Garages | 9,700+ |
No Claim Bonus | Up to 50% |
Claim Settlement Ratio | 87.70% |
Add-on Covers | Available 9 add-on covers |
Emergency Assistance | Available 24×7 |
Personal Accident Cover | Available up to Rs. 15 Lakhs |
Third-Party Cover | Available |
Own Damage Cover | Available |
Customer support | Available 24×7 |
Types of Coverage of ICICI Car Insurance
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कवर आपके वाहन की सुरक्षा करता है:
1. Third Party Personal Liability covers
- थर्ड पार्टी बीमा कवर पॉलिसी निम्नलिखित कवर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है:
- किसी दुर्घटना पर हुई कानूनी कार्रवाई,
- स्थायी चोट
- किसी थर्ड पार्टी वाहन के द्वारा हुई मृत्यु
- थर्ड पार्टी की संपत्ति को हुए नुकसान के कारण कानूनी कार्रवाई को भी सेटलमेंट करती है.
2. Own Damage Cover protects against the loss due to:
- दुर्घटना में अपने स्वयं के वाहन को नुकसान या क्षति
- प्राकृतिक (आग, भूकंप, आदि) या मानव निर्मित आपदाओं ( डकैती या चोरी) के कारण नुकसान या क्षति
3. Personal Accident
- स्थायी पूर्ण विकलांगता (पीटीडी), मृत्यु और व्यक्तिगत कार दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने की लागत के मामले में पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है.
ICICI Car Insurance Renewal
जब भी आप आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से कार इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको यह जानकारी पता होना आवश्यक है कि आप अपने बीमा पॉलिसी को कैसे रिन्यू करवा सकते हैं. ऑनलाइन कार बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
Step 1. सबसे पहले ICICI Lombard ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2. इसके बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारी भरें जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर वह व पॉलिसी नंबर भरने के बाद “Submit” करें.
Step 3. इसके बाद अपने वाहन का Engine No, Chassis No डालें. यह आपको आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फ्रॉम व पुरानी पॉलिसी पर मिल जाएगा.
Step 4. अब आपके वाहन का स्टेटस दिखाया जाएगा जैसे Registration City, Purchase Date, Exchange Date, Policy End Date. Insured Declared Value (IDV) इत्यादि अन्य.
Step 5. इसके बाद राइडर्स या ऐड-ऑन कवर चुनें जिन्हें आप खरीदना या छोड़ना चाहते हैं.
Step 6. अब पॉलिसी को खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करें.
Step 7. अब आपको चुनी हुई पॉलिसी के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, ऑनलाइन भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 8. एक बार भुगतान सक्सेसफुली हो जाने पर आपका बीमा पॉलिसी का रिनुअल प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है. इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अपने रिनुअल कार बीमा के लिए पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त करेंगे.
Note: पॉलिसी की पेमेंट करने के बाद आप एक स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर आप बीमा पॉलिसी की एक फोटो कॉपी करवा कर अपने पास रख सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सके.
ICICI Car Insurance Claim
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के माध्यम से अपनी गाड़ी के लिए क्लेम करने के लिए निम्नलिखित स्टेप चुन सकते हैं.
- अपने नजदीकी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड शाखा से एप्लीकेशन फॉर्म भर कर.
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की हेल्पलाइन 1800-2666 पर प्लेन की सूचना दे सकते हैं.
- IL Take Care Insurance App के माध्यम से “File a Claim” पर क्लिक करके Claim कर सकते हैं.
- अपने मोबाइल से SMS “CLAIM” to 575758 प्रेस में भेजकर भी कर सकते हैं.
- Email के माध्यम से कर सकते हैं
Note: बीमा कंपनी द्वारा किए गए सर्वेक्षण/निरीक्षण से पहले अपनी कार की कोई मरम्मत शुरू न करें.
ICICI Car Insurance Required Documents
यदि आप अपना इंश्योरेंस क्लेम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है. यह बीमा कृत व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं आमतौर पर इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस ऐड्रेस प्रूफ आईडेंटिटी प्रूफ एफ आई आर बीमा कंपनी के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म लगता है लेकिन कुछ मामलों में आपको कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग की जा सकती है :
Requirements | Details |
Documents for the claims process | Click Here |
View garage list | Click Here |
Policy wordings | Click Here |
ICICI Car Insurance Eligibility
कार मालिक जिन्होंने अपने वाहनों को भारत में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के साथ अपने संबंधित नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कार बीमा खरीदने के लिए एलिजिबल होंगे.
ICICI Car Insurance Customer Care Number
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का ग्राहक सेवा विभाग 24*7 उपलब्ध है. ग्राहक सेवा विभाग का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सेवा प्रदान करना है. सभी ग्राहक जिन्हें सहायता की आवश्यकता है या ग्राहक सेवा विभाग तक पहुंचना चाहते हैं वह कॉल कर सकते हैं.
Customer service support | 1800-103-2292 |
What’s app | Click Here |
[email protected] | |
Contact Us | Click Here |
FAQ – ICICI Car Insurance
-
Q. ICICI Car Insurance Claim Settlement Ratio
Ans. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी कंपनी 1 हफ्ते के अंदर 80 परसेंट से भी ज्यादा इंश्योरेंस को सेटलमेंट करवा देती है वर्तमान समय में इस कंपनी का इंश्योरेंस रेशों 87.7% है.
-
Q. ICICI Car Insurance Claim Form
Ans. आईसीसी कार इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं यह बिल्कुल आसान है और इसके लिए आपको कुछ ही मिनट लगते हैं.
-
Q. ICICI Car Insurance Cancellation
Ans. आईसीआईसी कार इंश्योरेंस को कैंसिल या रद्द करने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जा सकते हैं या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी पॉलिसी नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर अपनी पॉलिसी को कैंसिल करवा सकते हैं.
-
Q. ICICI Car Insurance Zero Depreciation
Ans. आईसीसी कार इंश्योरेंस आपको जीरो डिप्रेशन ऐडऑन की फैसिलिटी भी देता है जिसके अंतर्गत कार के भागों टूटने, खराब होने की स्थिति में बीमा कवर ले सकते हैं . इस बीमा कवर को बम्पर-टू-बम्पर बीमा के नाम से भी जाना जाता है.
-
Q. बिना कार इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना हो सकता है?
Ans. गाड़ी को बिना इंश्योरेंस के चलाने पर ड्राइवर का लाइसेंस रद्द हो सकता है या फिर ₹2000 का जुर्माना या 3 महीने की सजा भी हो सकती है.
-
Q. सबसे सस्ता कार इंश्योरेंस कैसे कराएं?
Ans. वर्तमान समय में सबसे सस्ता कार इंश्योरेंस प्लान 2094 रुपये से शुरू होता है और इस प्लान को आप किसी भी ऑनलाइन इंश्योरेंस देने वाली वेबसाइट या कंपनी से ले सकते हैं.
ICICI Car Insurance Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताओ तो आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारत में सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी है , जिसे 2020 में Best General Insurance Company Award 2022, 2022 Best insurers Recognition अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा वर्तमान समय में इस कंपनी के माध्यम से 51 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है यह कंपनी अपने कस्टमर ओ को 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध करवाती है जिससे कि कभी भी किसी भी समय हर तरह की समस्याओं का समाधान पा सकते हैं यहां पर आपको व्हाट्सएप के माध्यम से भी स्पोर्ट मिल जाता है.
Note: यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं, ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे !
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Icici Lambard Car Insurance, Buy, Renew, Features, Benefits, Claim Process, Renewal Process, Documents, Eligibility के बारे में जानकारी दी है.यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमें अपना फीडबैक अवश्य दें. इसके अलावा हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें.