ICICI बैंक से बाइक लोन कैसे ले 2024: योग्यता, डॉक्यूमेंट, कितना लोन मिलेगा, अप्लाई प्रोसेस

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

आईसीआईसीआई बाइक लोन 2024: आईसीआईसी बैंक से टू व्हीलर लोन बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है इस लोन को आवेदक 100% वित्तीय सहायता के साथ प्राप्त कर सकता है.

इस आर्टिकल में आप ICICI Bank Bike loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आप अपने सपने की बाइक खरीदना चाहते है और आपके पास पैसो मौजूद नहीं है तो आप आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन के साथ जुड़ सकते है.

Bike loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Two Wheeler loan के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है. अनेक बैंक और फाइनेंस कंपनियां कई तरह की ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर कोशिश करती है, लेकिन आईसीआईसी बैंक ग्राहकों की क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करने के बाद और सिबिल स्कोर चेक करने के बाद ब्याज दर पर लोन प्रदान करने की सुविधा देता है जो कि काफी अच्छी बात है.

आइए आईसीआईसीआई बाइक लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जान लेते हैं:

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

ICICI Bank Two Wheeler Loan in Hindi

icici bike loan kaise le icici two wheeler loan kaise le hindi

ICICI Bank के बाइक लोन के लिए आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को सरल भुगतान विकल्प के साथ अपने अनुसार EMI को ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं

आईसीआईसीआई बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपको इस लोन के बारे में जानना बेहद आवश्यक है, यहां पर हमने आईसीआईसीआई बैंक के बाइक लोन के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है

बैंक का नामआईसीआईसीआई बैंक
लोन का प्रकारटू व्हीलर लोन, बाइक लोन
वाहन के प्रकारसभी नए दो-पहियों के लिए ( बाइक, सुपरबाइक्स, इत्यादि को खरीदने के लिए लिया जा सकता है )
लोन लेने के लिए आयु21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
न्यूनतम मासिक आयसैलरीड पर्सन ₹10000, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन 12000 से अधिक
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, इनकम प्रूफ, एक फोटो
लोन को जमा करने के लिए समय12 से 48 महीने के लिए लिया जा सकता है.
आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने का तरीकाऑनलाइन ऑफलाइन अपनी ब्रांच से ले सकते हैं
बाइक लोन कैसे लिया जा सकता हैबाइक शोरूम से ले सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ब्रांच में आवेदन कर के लिया जा सकता है.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Apply Online

Step 1: ऑनलाइन आईसीआईसी बैंक से बाइक लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आना है.

ICICI Two Wheeler Loan : Web Portal

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 2: अब वेबसाइट के होम पेज से Menu सेक्शन पर क्लिक कर लेना है.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 3: अब यहां से Loans के आप्शन में Popular Loans के ऑप्शन को चुने.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process
ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 4: इसके बाद Car/Two -Wheelar Loans पर क्लिक करें.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 5: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से Two Wheeler Loan अप्लाई करने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करें.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 6: इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 7: आपके सामने बाइक लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी जिसे सही-सही पढ़ लेना है.

ICICI Bank 2 Wheeler Loan Kaise le step by steps process

Step 8: आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जरुरी विवरण दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.

Step 9: इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी की जाएगी.

Step 10: उपरोक्त स्टेप को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आईसीआईसी बैंक लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

बाइक लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

Step 1: बाइक लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ICICI Bank की शाखा में जाना होगा.

Step 2: बैंक कर्मचारी से बातचीत करे जो आपको बाइक लोन के बारे में जानकारी देगा.

Step 3: इसके बाद ब्रांच से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले और उसे सही सही कारी भरकर अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके जमा कर दें.

Step 4: इसके बाद बैंक आपके सिबिल स्कोर को चेक करके क्रेडिट लिमिट प्रदान करेगा.

Step 5: अब इस क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके आप आसान किस्तों में आईसीआईसी बैंक से बाइक लोन सकते हैं.

ICICI Bank Two Wheeler Loan Status Check कैसे करे?

अपने टू व्हीलर लोन का स्टेटस जानने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रैक कर सकते हैं ऑफलाइन आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके चेक कर सकते हैं अपने टू व्हीलर लोन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ICICI BANK की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
  • अब अपना ICICI Bank Internet banking के साथ लॉगिन करें.
  • Loagin होने के बाद आप अपने खाते में लोन का स्टेटस चेक कर पाएंगे.

एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें

कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें

ICICI Bank Two Wheeler Loan Statement कैसे प्राप्त करे?

लोन स्टेटमेंट के अंदर लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी होती है जैसे कि शेष धनराशि ,मूलधन, ब्याज दर, समय अवधि, ईएमआई प्लान इत्यादि अन्य. आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक कर सकते हैं.

ऑनलाइन अपना Loan Statement जांच करने के लिए आईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन चेक करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

ICICI Two-wheeler Loan Eligibility (पात्रता)

आईसीआईसी बैंक टू व्हीलर लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है, अगर आप नीचे दिए गए टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करेंगे ऐसे मैं आपको यह लोन मिल जाएगा.आईसीआईसीआई बाइक लोन लेने के लिए नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है:

नागरिकताटू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे डाक्यूमेंट्स भी मौजूद होने चाहिए.
आयुआवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए. लोन के लिए आवेदन महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं.
आयआपकी न्यूनतम आय ₹10000 या इससे अधिक होनी चाहिए.
रोजगार की स्थितिआवेदक व्यक्ति किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
क्रेडिट स्कोरआईसीआईसीआई बाइक लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.आमतौर पर 750 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है. इसलिए अच्छे सिविल स्कोर का होना भी जरूरी है.
केवाईसी डॉक्यूमेंटआईसीआईसी बैंक सहित बाइक लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस नरेगा जॉब कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि का होना भी जरूरी है लोन लेने के लिए कोई भी एक डोकोमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आईसीआईसी बैंक लोन लेने के लिए अन्य नियम और शर्तों का पालन भी कर सकता है इसलिए लोन लेने से पहले दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ें.

ICICI Two Wheeler Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

आईसीआईसी बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया सरल है, इस बैंक से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इस प्रकार है:

केवाईसी डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट( कोई भी एक जमा करना होगा)
ऐड्रेस प्रूफ(कोई एक) बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि।
आईडेंटिटी प्रूफ(कोई एक) पैन कार्ड, आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, आदि।
इनकम प्रमाणवेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति दोनों के लिए आय प्रमाण आवश्यक है.
वेतनभोगी के लिएसैलरी स्लिप या फॉर्म 16
स्वरोजगार के लिएअंतिम आयकर विवरणी विवरण
बैंक स्टैट्मन्टपिछले 6 महीनों का बैंक स्टैट्मन्ट

TVS Credit Se Two-Wheeler Loan Kaise Le

Abhyudaya Cooperative Bank Bike Loan Kaise Le

एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें

ICICI Bank Two Wheeler loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बाइक लोन इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 9 % और अधिकतम 28% वार्षिक ब्याज दर से लिया जाता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक की सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद डिसाइड किया जाता है.

न्यूनतम ब्याज दरअधिकतम ब्याज दर
9%28%

अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में उसे कम इंटरेस्ट रेट देना है, यदि आवेदक का Credit Score खराब है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगेगा इस बात का अवश्य ध्यान रखें.

ICICI Bank Two Wheeler loan Fees And Charges

आईसीआईसी बैंक से बाइक लोन लेने पर कुछ अन्य चार्ज भी देने होंगे जैसे कि हमने नीचे तालिका में बताया हुआ है:

Charges & InterestAmount
Registration fee499 रुपए
Swap charges500 रुपए + लागू जीएसटी
Loan Cancellation Charges2000 रुपए + लागू जीएसटी
Processing feesप्रीमियम वाहन – लोन राशि का 4.75% + लागू जीएसटी
सुपर प्रीमियम वाहनलोन राशि का 2.5% + लागू जीएसटी
Prepayment chargesबकाया मूलधन पर 5% + लागू जीएसटी
Bounce Charges500 + लागू जीएसटी
Late Payment Chargesईएमआई ओवरड्यू होने पर हर महीने 2% तक देना होगा.
Duplicate Repayment/Amortization schedule chargesरु. 150/- ( फिजिकल रिपोर्ट के लिए) + लागू जीएसटी, डिजिटल रिपोर्ट के लिए शून्य
Prepayment statement chargesरु. 150/- ( फिजिकल रिपोर्ट के लिए) + लागू जीएसटी, डिजिटल रिपोर्ट के लिए शून्य
Statement of Account chargesरु. 150/- ( फिजिकल रिपोर्ट के लिए) + लागू जीएसटी, डिजिटल रिपोर्ट के लिए शून्य
Other Chargesइसके अलावा अन्य चार्जेस भी लगते हैं जो कि आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ICICI Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator

आईसीआईसीआई बैंक बाइक लोन आवेदन करने से पहले आप ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कैलकुलेटर की मदद से मासिक किस्त, समय अवधि, लोन अमाउंट इत्यादि अन्य डालकर यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा. अपने टू व्हीलर लोन की मासिक ईएमआई जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक से चेक कर सकते हैं.

ICICI Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator : अभी अपनी किस्त को देखें

आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन के लाभ और विशेषताएं

आईसीआईसीआई बैंक लोन खरीदने पर कई तरह के के फीचर्स और बेनिफिट्स प्रदान करता है यहां पर हमने सभी बेनिफिट्स के बारे में बताएं हुआ है :

  • इस बैंक से लोन आप अपनी मनपसंदीदा बाइक खरीदने के लिए ले सकते हैं.
  • यहां पर बाइक की कीमत का पूरा 100% तक लोन राशि मिल जाती है.
  • आईसीआईसीआई बाइक लोन की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है जो भिन्न हो सकती है.
  • आईसीआईसीआई बैंक आवेदक की आय के आधार पर डाउन पेमेंट विकल्प प्रदान करता है.
  • ICICI Bank के पास एक विशेष Pre-approved Two wheeler Loan offers भी है जिसके तहत आप अधिकतम 3 लाख रूपये तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन अप्लाई करके आप कुछ ही समय में ICICI Instant Two Wheeler Loan प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन को लेने के लिए सरल प्रक्रिया है जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है.
  • टू व्हीलर लोन के तहत स्वीकृति पत्र 10 दिनों की अवधि के लिए वैध है, जिसके दौरान आप Disbursement का लाभ ले सकते है.
  • आप ICICI Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है.
  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Bike loan interest rate के साथ लोन का लाभ ले सकते है.

ICICI Bank CUSTOMER CARE NUMBERS

Personal Banking1800 1080
Wealth / Private Banking1800 103 8181
Corporate / Business/ Retail Institutional Banking1860 120 6699
ICICI Bank Credit Card Number1800 1080
  • PayMe India Loan Kaise Le
  • Fair Money से लोन कैसे ले
  • I Need 4000 Rupees Loan Urgently

FAQ : ICICI Two Wheeler Loan Kaise Le?

  1. आईसीआईसी बैंक टू व्हीलर लोन कैसा लोन है?

    आईसीआईसी बैंक बाइक लोन Secured Unsecured loan दोनों प्रकार का लोन प्रदान करता है.

  2. आईसीआईसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले?

    आईसीआईसी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप अपने मोबाइल में ‘TW’ लिख कर इस 5676766 नंबर पर एक एसएमएस भेज कर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास आईसीआईसीआई बैंक आपसे संपर्क करेगा.

  3. आईसीआईसी बैंक बाइक लोन कैसे लें?

    आईसीआईसी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं या फिर आप अपनी नजदीकी शोरूम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  4. आईसीआईसीआई बैंक बाइक लोन कैसे मिलेगा?

    आईसीआईसी बैंक बाइक लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना होगा से लोन आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको लोन राशि मिल जाएगी.

  5. आईसीआईसीआई बैंक से बाइक लोन कितना लिया जा सकता है?

    आईसीआईसी बैंक बाइक लोन आवेदक के क्रेडिट प्रोफ़ाइल और आपके मौजूदा दायित्वों पर आधारित होता है. जब आप ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में Login करेंगे तो Loan Amount प्रदर्शित होगी. प्री-अप्रूव्ड टू व्हीलर लोन के तहत अधिकतम 3,00,000 रुपये का लोन लिया जा सकता है.

  6. क्या आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर की आवश्यकता पड़ेगी?

    जी नहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तब भी आप इस लोन को ले सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक से सुपर बाइक लोन लेने पर सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना जरूरी है.

  7. आईसीआईसीआई स्टैंड टू व्हीलर लोन कैसे ले?

    इस लोन को आईसीसी बैंक अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर ओ को देता है, इस लोन को लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग और यूजर आईडी ,पासवर्ड डालकर Login करके आवेदन कर सकते हैं.

  8. इंस्टेंट टू व्हीलर लोन Loan Approved के समय जारी किए गए स्वीकृति पत्र की वैधता क्या है?

    स्वीकृति पत्र 10 दिनों की अवधि के लिए वैध होता है, जिसके दौरान आप संवितरण (disbursement) का लाभ उठा सकते हैं.

  9. आईसीआईसीआई बैंक से कितना बाइक लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

    आप अपने वाहन की कीमत का पूरा 100% लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

इसे पढ़िए

  • Laptop Loan Kaise Le|लैपटॉप लोन कैसे ले
  • एचडीएफसी बैंक से बाइक लोन कैसे ले
  • Avail Finance App Se Loan Kaise le
  • Phonepe से लोन कैसे ले Apply
  • गूगल पे से लोन कैसे लें
  • बैंक ऑफ इंडिया से बाइक लोन कैसे लें?
  • Business Loan Kaise Le

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank Two Wheeler loan in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई है, इस आर्टिकल को पढ़कर कोई भी व्यक्ति अपने बाइक के सपने को पूरा कर सकता है.

आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से सिर्फ 6 घंटे में लोन अप्रूव हो जाता है जो सभी बैंकिंग सेवा में सबसे अधिक तेज है. इस लोन को हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है चाहे फिर आवेदक एक महिला हो या फिर पुरुषों, हर कोई इस लोन को ले सकता है.

मेरी आप सभी से विनती है कि अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है, या फिर आप हमें किसी भी तरह की राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें, ताकि हम अपने यूजर को बेहतर से बेहतर जानकारी प्रदान कर सके, आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है.

यदि आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं ऐसे में आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और उसकी नोटिफिकेशन को ON सकते हैं ताकि वहां पर भी आपको नई नई जानकारी वहां पर भी मिल सके.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed