आईडीबीआई (IDBI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले : आईडीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन किया जा सकता है यह बैंक आपको वीडियो केवाईसी के माध्यम से अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.
अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
इस आर्टिकल में मैंने जानकारी दी है कैसे आप आईडीबीआई बैंक में अपना ऑनलाइन से भी अकाउंट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से ओपन करेंगे, अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगी.
यह बैंक आपको कितने तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, आईडीबीआई बैंक कैसा बैंक है. ये सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी. आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
आईडीबीआई बैंक के बारे में जानकारी
आईडीबीआई बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. यह बैंक डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत एलआईसी (Lic) और भारत सरकार के स्वामित्व में रहकर काम करता है.
इस बैंक की स्थापना 1964 में इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में हुई थी जो औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है. आईडीबीआई बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.
2005 में, इस बैंक को commercial division के साथ विलय किया गया है. वर्तमान समय में यह बैंक एक बैंकिंग इकाई बन चुका है.
इसके पश्चात 2019 में भारत सरकार ने हाई एनपीए और पूंजी प्राप्तकर्ता के मुद्दे के कारण एलआईसी को बैंक में पूंजी डालने के लिए कहा और एलआईसी को नियामक मानदंडों को पूरा करने के लिए बैंक का प्रबंधन करने के लिए भी कहा.
वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक में भारत सरकार की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 95% हिस्सेदारी है. इस बैंक में कई सारे राष्ट्रीय संस्थान जुड़े हुए हैं जैसे जैसे सिडबी, एक्जिम, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया, सेबी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड.
IDBI को RBI की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के तहत रखा गया और 10 मार्च 2021 को IDBI PCA से बाहर आ गया है यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे DICGC के द्वारा रजिस्टर्ड भी किया गया है.
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
अगर आप आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस बैंक में अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
Step 1➤ सबसे पहले आपको IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
Step 2➤अब वेबसाइट के होमपेज से Menu ऑप्शन पर क्लिक करके Accounts सेक्सन से Saving Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 3➤इसके बाद आईडीबीआई बैंक के कई सारे बैंक अकाउंट देखने को मिल जाएंगे अब आपको यहां से Savings Account using video KYC टैब को सेलेक्ट करें.
Step 4➤इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Video Account Opening करने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा.
Step 5➤अब आप को Video KYC Link पर क्लिक कर लेना है.
Step 6➤इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाएगी और फिर आप अकाउंट ओपनिंग करने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको आपको पालन करना होगा.
Step 8➤इसके बाद अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे:
- Full Name
- Email Id
- Mobile
Step 9➤उपरोक्त जानकारी भरने के बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन checkbox पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 10➤इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 11➤इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी एंटर कर लेनी है और फिर Continue पर क्लिक करें.
Step 12➤इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक फिर से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करें.
Step 13➤इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप video KYC करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जाएगा, अब आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर लेना है.
Step 14➤इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 15➤इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर कर लेना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर लेना है.
Step 16➤अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा,मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें.
Step 17➤इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे
Father’s Name
Mother’s Name
Date of birth
Marital status
Education
Religion
Category
Step 18➤उपरोक्त जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 19➤इसके बाद आपको अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस को सबमिट कर लेना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 20➤इसके बाद आपको अपनी Employment Detalis को एंटर कर लेना है.
Step 21➤इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी NOMINEE DETAILS को एंटर कर लेना है.
Step 23➤अब आपको अपनी Tax residency details को सबमिट कर लेना है.
Step 24➤इसके बाद आपको आईडीबीआई बैंक के account type को चुनना होगा, अब अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक खाते को चुने.
Step 25➤अब आपको इस बैंक अकाउंट में मिलने वाली सुविधाओं को सिलेक्ट कर लेना है जैसे
Statement on email
Cheque Book
Internet banking
Mobile banking
ATM cum debit card
Step 26➤उपरोक्त जानकारी पर क्लिक करने के बाद अब जो नाम आप Debit card पर चाहते हैं उस नाम को एंटर करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 27➤इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको वीडियो केवाईसी के लिए बोला जाएगा.
Step 28➤अब वीडियो केवाईसी करने के लिए yes ,start my video KYC Now ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 29➤इसके बाद आपके सामने एक रेफरेंस आईडी जेनरेट होगी, केवाईसी करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 30➤इसके बाद अपनी फोन की लोकेशन कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन को Allow करें.
Step 31➤इसके बाद एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा अब आपको इस बैंक खाते की केवाईसी को सक्सेसफुल कंप्लीट कर लेना है.
Step 32➤जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी हो जाती है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Sms और ईमेल के माध्यम से अकाउंट की डिटेल भेज दी जाती है.
इस प्रकार से आप आईडीबीआई बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
आईडीबीआई बैंक अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज (IDBI Account Open Documents)
आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एक स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
आईडीबीआई बैंक अकाउंट खोलने हेतु एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (IDBI Savings Account Eligibility)
1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
3. आपके पास में ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए.
4. आपके पास में आधार कार्ड भी होना चाहिए.
5. आप एक पोलिटिकल एक्सपोज्ड पर्सन नहीं होने चाहिए.
6. अकाउंट ओपन करते समय जो डॉक्यूमेंट देंगे वह गवर्नमेंट के रिकॉर्ड में होने चाहिए.
7. ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
8. आईडीबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से आईडीबीआई बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Idbi Student Account Minimum Balance
आईडीबीआई स्टूडेंट अकाउंट ओपन करने पर मिनिमम बैलेंस ₹500 से लेकर 1000 रुपए तक रखना होता है. इसके अलावा आप अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी आईडीबीआई बैंक में ओपन कर सकते हैं. आईडीबीआई बैंक में न्यूनतम बैलेंस इस प्रकार से रखना होगा.
लोकेशन | न्यूनतम बैलेंस |
मेट्रो सिट, शहरी | ₹5000 तक मेंटेन करना होगा. |
अर्ध शहरी | ₹2500 से लेकर ₹5000 तक मेंटेन करना होगा. |
ग्रामीण | ₹500 से लेकर ₹1000 तक 19 करना होगा. |
IDBI savings account interest rate
आईडीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर इंटरेस्ट रेट 3% से लेकर 3.25% तक मिल सकता है. यहां पर हमने नीचे आपको सारणी में इसके बारे में जानकारी दी है कितने रुपए पर कितना इंटरेस्ट रेट मिलेगा.
Saving Balance | Rate of Interest (% p.a.) |
Upto Rs. 5 Cr | 3.00 |
Above Rs.5 Cr up to Rs.100 Cr | 3.25 |
Above Rs. 100 Cr | 3.50 |
IDBI Savings Balance Account Features
आईडीबीआई बैंक कई तरह के बेनिफिट और फीचर्स के साथ आता है जहां पर आपको 100 से भी अधिक सुविधाएं दी जाती है.
1. आईडीबीआई बैंक में आपको सबसे अच्छी बात ही है देखने को मिल जाती है कि यहां पर आपको एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी मिलता है जिसमें आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही यहां पर आपको किसी तरह का जुर्माना देना पड़ता है.
2. इस बैंक खाते में आपको एसएमएस अलर्ट और ईमेल अलर्ट दोनों की सुविधाएं फ्री में मिल जाती है.
3. आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट हर महीने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं.
4. आईडीबीआई अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के साथ कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है.
5. आप इस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके रिचार्ज, बिल पेमेंट,फास्टैग, यूपीआई, स्कैन क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
6. इस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आप Google Pay, phone pe, Paytm जैसी पेमेंट एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं.
7. यह बैंक आपको फ्री में चेक बुक की सुविधा भी प्रदान करता है.
8. इस खाते में आप मुफ्त में अपनी ब्रांच में पैसे जमा कर सकते है.
इसके अलावा कई सारी और फैसिलिटी यह बैंक प्रदान करता है जिनका उपयोग आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in IDBI Bank)
आईडीबीआई बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भर के अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को अटेस्टेड करके तुरंत अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक टोल फ्री नंबर (IDBI Bank Toll Free Number)
अगर आप आईडीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं और अकाउंट ओपन करते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
टोल फ्री नंबर : 1800-209-4324 तथा 1800-22-1070
इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
इसे पढ़िए फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
डेबिट कार्ड ब्लाक करनें हेतु टोल फ्री नंबर (Toll Free Number to Block Debit Card)
यदि आपका डेबिट कार्ड चोरी या गम हो गया है, तो आप 1800226999 पर कॉल कर अपने कार्ड को तत्काल ब्लाक करवा सकते है.
Faq : आईडीबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
आईडीबीआई कैसा बैंक है?
आईडीबीआई एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसमें 95% हिस्सेदारी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की है. इस बैंक में शेयर होल्डिंग एलआईसी की भी है.यह बैंक आपको सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपाजिट अकाउंट, पर्सनल लोन, ऑनलाइन अकाउंट इत्यादि अन्य ओपन करने की सुविधा देता है.
आईडीबीआई बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की भी सुविधा दे रहा है जिसमें आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती अगर आप आईडीबीआई बैंक के अकाउंट को ओपन करते हैं तो वहां पर आपको ₹500 से लेकर ₹5000 तक मेंटेन करने हो सकते हैं यह आपकी ब्रांच के अनुसार निर्भर किया जाएगा.
आईडीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर क्या क्या मिलता है
आईडीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर डेबिट कार्ड मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग चेक बुक जैसे सभी सुविधाएं मिलती है.
IDBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
आईडीबीआई सेविंग अकाउंट में ब्याज 3% से लेकर 3.25% तक मिल जाता है.
आईडीबीआई बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
किस बैंक में आपको मासिक औसत बैलेंस (AMB)u003cbru003eमेट्रो सिटी और शहरी इलाकों में ₹5000 अर्ध शहरी क्षेत्र में 2500 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में ₹500 रखने होंगे
Can I Open Zero Balance Account In Idbi Bank?
आईडीबीआई बैंक में आप अपना स्मॉल सेविंग अकाउंट को एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बैंक खाते में आपको डेबिट कार्ड चेक बुक इंटरनेट बैंकिंग जैसे हर सुविधाएं मिलेगी.
Is Idbi A Government Bank?
आईडीबीआई बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है वर्तमान समय में इस बैंक में 95% हिस्सेदारी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की है बाकी की हिस्सेदारी एलआईसी की है यह बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है.
सारांश
इस आर्टिकल में आपने जाना आईडीबीआई बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें अकाउंट ओपनिंग करने का क्या प्रोसेस है.
आईडीबीआई बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अकाउंट ओपन कर सकते हैं यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है.
यदि आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी. यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी तरह कर सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.