IDBI Personal Loan 2024: क्या आप पर्सनल जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसा उधार लेने की सोच रहे है? यदि हाँ, तो आईडीबीआई बैंक का पर्सनल लोन आपके लिए एक बेहतरीन हो सकता है यह लोन आपके बिना किसी गारंटी या जमानत के 5 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त करने की सुविधा देता है। यहां से 60 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है जहां पर 11.00% प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगता है।
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने वाले आवेदकों को उनके मौजूदा पर्सनल लोन के अलावा टॉप-अप लोन की भी पेशकश की जाती है।
इस आर्टिकल में, हम आपको आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, ब्याज दरों, आवश्यक दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताएंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
आईडीबीआई पर्सनल लोन क्या है?
आईडीबीआई पर्सनल लोन एक बिना गारंटी वाला लोन है जिसे आप अपनी पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। यह लोन आपको घर का रेनोवेशन करने, शादी का खर्च उठाने, मेडिकल इमरजेंसी से निपटने, या फिर अपनी किसी भी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लोन के लिए आवेदन मात्र 3 स्टेप को फॉलो करने के बाद किया जा सकता है।
आईडीबीआई बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी सुविधा देता है जहां से ₹50000 से लेकर ₹3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन पर ब्याज 11.00% से 13.25% वार्षिक ब्याज दर से लगती है वही आप आईडीबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाले कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पर्सनल लोन के लिए भी आवेदन दे सकते हैं, जहां पर ₹50000 से लेकर ₹300000 तक का लोन 11.00% से 15.50% वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है।
आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच से भी आवेदन कर सकते हैं। इस पर्सनल लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ती।
IDBI Bank Personal Loan Highlights
आईडीबीआई पर्सनल लोन हाइलाइट्स नीचे सारणी में दिए गए हैं इस टेबल में आपको बेसिक डिटेल आईडीबीआई पर्सनल लोन के रिगार्डिंग मिलेगी जो कि इस प्रकार है:
पैरामीटर | जानकारी |
---|---|
बैंक का नाम | आईडीबीआई बैंक |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
उद्देश्य | पर्सनल जरूरतों को पूरा करना |
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष से 65 वर्ष तक |
एंप्लॉयमेंट स्टेटस | सैलरीड पर्सन ओर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति |
ब्याज दर | 11.00% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर 1% तक |
लोन राशि | न्यूनतम ₹25,000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक |
लोन अवधि | 12 महीने से 60 महीने तक |
लोन आवेदन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ध्यान दें : उपरोक्त तालिका में दी गई जानकारी आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर रिसर्च करने के बाद दी गई है, इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते है। ब्याज दर 7 फरवरी 2024 से लागू है।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन क्यों ले?
आईडीबीआई बैंक भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंकों में सबसे तेज गति से प्रगति करने करने वाला बैंक है। यह बैंक हर तरह की बैंकिंग सेवई प्रदान करता है।
अगर आप आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले रही है तो इस बैंक से लोन लेना आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि इस बैंक की पूरे भारत में 1900 से अधिक बैंक शाखाएं मौजूद है। यहां से आप ऑफलाइन भी लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
इसके अलावा 55 वर्षों से भी अधिक पुराना यह बैंक है,जिसके पूरे भारत में 3300 से अधिक एटीएम मशीन भी मौजूद है जहां से आप पैसे विड्रोल कर पाएंगे।
यह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करता है। आईडीबीआई बैंक एक सुरक्षित बैंक के लिए भी जाना जाता है जो की DICGC सर्टिफाइड है।
IDBI PERSONAL LOAN आपको इस बैंक से क्यों लेना चाहिए, यहां पर मैंने कुछ खास विशेषताएं इस लोन के बारे में बताई है जो की निम्नलिखित प्रकार है।
- बिना गारंटी वाला लोन: इस लोन के लिए आपको कोई गारंटी या जमानत देने की आवश्यकता नहीं है।
- तुरंत पैसे: लोन की मंजूरी के बाद आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं।
- आसान किस्तें: लोन को आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।
- कम ब्याज दर: आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन बाजार में सबसे कम ब्याज दरों में से एक पर उपलब्ध है।
- लचीली अवधि: आप अपनी सुविधानुसार लोन चुकाने की अवधि चुन सकते हैं।
- डिजिटल कैशलेस लोन: आईडीबीआई बैंक से डिजिटल कैशलेस लोन भी लिया जा सकता है, जिसे आप अपने घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
- न्यूनतम दस्तावेज : लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती अगर आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और इनकम प्रूफ मौजूद है तो फिर आप यहां से लोन ले पाएंगे.
- परेशानी मुक्त लोन : लोन आवेदन करने का प्रोसेस परेशानी मुक्त है यानी की लोन लेने के लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.
- बैंकिंग सपोर्ट : आईडीबीआई बैंक अपने कस्टमर को बैंकिंग सपोर्ट भी देता है जहां पर आप कॉल करके अपनी समस्याओं का हल का सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन: आप बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैसे दोस्तों, आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन कई सारी खास विशेषताओं के साथ आता है जहां पर आपको बेहतरीन लोन ऑफर मिल जाते हैं। यहां पर आपको लोन आसान फास्ट लोन अप्रूवल और न्यूनतम दस्तावेज के साथ मिल जाता है। अब आप समझ गए होंगे कि आपको आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के जरूरी दस्तावेज
आईडीबीआई बैंक से आप आसान और डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन ले पाएंगे, इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी केवाईसी करनी होगी केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट ब्रांच में सबमिट करने होंगे, वैसे आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी:
Sr no | जरूरी दस्तावेज |
---|---|
1 | आधार लिंक मोबाइल नंबर |
2 | आधार कार्ड नंबर |
3 | पैन कार्ड नंबर |
4 | 6 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट |
5 | डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा हुआ बैंक खाता |
6 | अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड है तो ऐसे में 2 साल का डिजिटल आइटीआर रिटर्न फाइल |
नोट: यदि आपके पास में ऊपर बताएंगे सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप आसानी से आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जॉब करने वाले लोगों और खुद का रोजगार करने वाले लोगों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
अगर आप IDBI Bank से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको बैंक द्वारा निर्धारित उन सभी टर्म ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ाना चाहिए जिनको आपको लोन लेते समय आवश्यकता पड़ेगी।
आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए योग्य शर्तें निम्नलिखित प्रकार है:
पैरामीटर | योग्य शर्तें |
---|---|
नागरिकता | आवेदक व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास में एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स भी होने चाहिए। |
आयु | |
सैलरीड एम्पलाई | 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच |
पेंशनरों के लिए | अधिकतम आयु 75 वर्ष है |
सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति | 22 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। |
न्यूनतम आयु | |
सैलरीड एम्पलाई | 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच |
सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति | 22 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। |
न्यूनतम आय | |
सैलरीड एम्पलाई | ₹1.8 लाख प्रतिवर्ष |
सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति | ₹3.6 लाख प्रतिवर्ष |
बैंक द्वारा निर्धारित कुछ अन्य शर्तें
- अपनी डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए जिसमें डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिव हो.
- आपके पास में एक वैलिड ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आईडीबीआई पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में एक स्मार्टफोन इंटरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए.
- आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड या सैलरीड एम्पलाई होना चाहिए
ध्यान दें: आईडीबीआई पर्सनल लोन बैंक की टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के आधार पर निर्भर करता है, अंतिम निर्णय बैंक पर निर्भर करेगा.
IDBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें – आवेदन प्रक्रिया
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए IDBI Bank Personal Loan For Any Need ऑप्शन से Apply Now पर क्लिक करें, अब Personal Loan को चुने, इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें और फिर Apply Now पर टैप करें, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को एंटर करें इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर मांगी गई अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें, सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे, इसके बाद आपको यहां पर एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा.
अब आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है और अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लेनी है. अब आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि आईडीबीआई बैंक के द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी इस प्रकार से आप आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले पाएंगे।
IDBI Personal Loan Apply
आईडीबीआई पर्सनल लोन आवेदन ऑनलाइन घर बैठे किया जा सकता है। पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की Personal Loan वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप 2 : वेबसाइट ओपन होने के बाद IDBI BANK PERSONAL LOAN For Any Need सेक्शन से Apply Now पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Personal Loan पर टैप करना है.
स्टेप 4 : इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर डिजिटल पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए इस पेज को नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे, यहां पर लोन आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस सभी जानकारी दी हुई है, पेज के लास्ट में आपको Apply Now बटन पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 5 : अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Send Otp पर क्लिक करें.
स्टेप 6 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP भेजा जाएगा, उस ओटीपी को यहां पर एंटर करें।
स्टेप 7 : इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आपका बैंक खाता इस बैंक में मौजूद है या फिर नहीं, यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरे जैसे,
- SALUTATION
- FIRST NAME
- Last Name
- Address
- Gender Pan Card
इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपके यहां पर भर लेना है।
स्टेप 8 : इसके बाद आपको अपनी Income Details यहां पर एंटर कर लेनी है, यहां पर मांगी गई इनकम डिटेल में आपको अपनी जानकारी सही-सही एंटर करनी है.
स्टेप 9 : अब आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट कर लेनी है जिस ब्रांच से आप लोन लेना चाहते हैं.
स्टेप 10 : अपनी सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर देना है।
स्टेप 11: एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद Thank You for interest in IDBI bank Personal Loan का क्षेत्र देखने को मिलेगा यहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म नंबर होगा अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म नंबर को अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर वेरीफाई करवा लेना है।
स्टेप 12: बैंक वेरिफिकेशन होने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है कितने समय के लिए आपको लोन मिलेगा और कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी, यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके यहां पर दिए गए फॉर्म को जमा कर देना है।
स्टेप 13: जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि बैंक के द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी.
दोस्तों, इस प्रकार से आप आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन घर बैठ कर सकते हैं, आपको यह लोन आवेदन प्रोसेस कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइएगा.
IDBI Bank Personal Loan Interest Rate
आईडीबीआई बैंक वर्तमान में 11.00% से 15.50% तक की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दरें, आवेदक के क्रेडिट स्कोर, नौकरी प्रोफाइल, मासिक आय और आवेदक व्यक्ति के बैंकिंग रिकॉर्ड के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। लोन राशि पर 1% के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस भी लगती है।
पैरामीटर | ब्याज दरें |
---|---|
आईडीबीआई बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन | 11.00% से 13.25% प्रतिवर्ष |
कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पर्सनल लोन | 11.00% से 15.50% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर 2% |
ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन खाता (सेवानिवृत्त आईडीबीआई कर्मचारियों के लिए) | 8.15% प्रति वर्ष |
ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ वेतन/पेंशन खाता (अन्य के लिए) | 10.90% प्रति वर्ष |
नोट: ब्याज दरें 7 फरवरी 2024 से अपडेटेड है।
अन्य बैंक और एनबीएफसी कंपनियों के साथ पर्सनल लोन की तुलना
नीचे सारणी में आप आईसीआईसीआई बैंक की अन्य बैंकों के साथ तुलना देखेंगे:
बैंक का नाम | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | लोन राशि | प्रोसेसिंग फीस |
---|---|---|---|
आईडीबीआई बैंक | 11.00% – 15.50% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹50000 से लेकर ₹500000 तक | लोन राशि पर 1% तक |
एचडीएफसी बैंक | 10% – 24% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2.5% तक |
एक्सिस बैंक | 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.65% – 16% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 50 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2.5% तक |
एसबीआई बैंक | 11.15% – 15.30 प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 20 लाख रुपए तक | कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
इंडियन बैंक | 12.40% प्रतिवर्ष से शुरू | ग्रॉस मंथली सैलरी के 20 गुना तक | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 3% तक |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 20 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 1% तक |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | 11.35% – 15.45% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 50 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 1%, अधिकतम 7500 रुपए |
Money View | 16% – 39% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹5000 से 10 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% – 8% |
Navi | 9.9% – 45% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹5000 से 20 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% |
Bajaj Finserv | 11% – 34% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹20000 से 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 3.93% |
नोट: टेबल में दी गई जानकारी वर्तमान समय में बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट को चेक करने के बाद दी गई है, यहां पर ब्याज दरें 7 फरवरी 2024 से लागू है, भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है।
IDBI Bank Personal Loan Fees And Charges
आईडीबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन पर जो जो फीस और चार्जेस लगेंगे उसके बारे में हमने यहां पर जानकारी बताई हुई है जो कि इस प्रकार है:
पैरामीटर | फीस और चार्जेस |
---|---|
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 1% और लागू कर |
सैलरी बैंक अकाउंट ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ | शून्य |
आईडीबीआई बैंक के पेंशनभोगियों को ओवरड्राफ्ट सुविधा | शून्य |
पार्ट पेमेंट, फॉर क्लोजर चार्ज | पर्सनल लोन, बकाया लोन राशि का 2% |
संवितरण के 6 महीने के भीतर, 6 महीने के बाद | शून्य |
पीनल इंटरेस्ट | ओवरड्यू अमाउंट और ओवर ड्यू पीरियड पर 4% प्रतिवर्ष |
कुछ अन्य चार्ज आईडीबीआई पर्सनल लोन लेने पर लगा सकते जो कि इस प्रकार है
Perameter | Other Charges |
---|---|
Duplicate Statement Charge | Rs 115 |
Foreclosure Letter Issuance | Rs 500 |
Copy of Property Documents | Rs 225 |
Document Retrieval Charges | Rs 2,000 |
Swapping of PDCs/ECS or repayment mode change to PDC or ECS | Rs 575 |
Re-issuance of PO/DD | Rs 115 |
Copy of credit information from CIBIL | Rs 50 |
Duplicate Certificate/Interest Paid Certificate | Rs 150 |
Default in payment through cheques, ECS, or any other allowed payment mode | Rs 300 |
Non-collection of original documents after 30 days from loan closure date | Rs 1,000 |
CERSAI Charges | Up to Rs 5 lakh – Rs 100 Above Rs 5 lakh – Rs 200 |
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कितने तरह का लिया जा सकता है?
वैसे दोस्तों आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन कई तरह का देता है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसारले सकते हैं, अगर आपको कम पैसों का लोन चाहिए वह भी लोन यहां पर उपलब्ध है, यदि आप अधिकतम लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं वह भी लोन यहां पर उपलब्ध है.
आईडीबीआई बैंक अपने कस्टमर को प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर देता है, इसके अलावा आप यहां से डिजिटल कैशलेस लोन भी ले सकते हैं. इन दोनों लोन के बारे में जानकारी निम्नलिखित प्रकार है.
- IDBI Bank Pre-Approved Personal Loan
आईडीबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले परी अप्रूव्ड लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है.
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
लोन राशि | ₹50,000/- से ₹3,00,000/- |
ब्याज दर | 11.00% से 13.25% |
लोन चुकाने की अवधि | 12 से 60 महीने |
वार्षिक प्रतिशत दर (APR) | न्यूनतम 11.00% + प्रोसेसिंग शुल्क @ 1.00% + जीएसटी @ 18.00% + स्टाम्प शुल्क @ 0.1% |
टेबल के अनुसार इस लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- यहां पर ₹50000 से लेकर ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है.
- लोन पर लगने वाली ब्याज 11% से शुरू होकर 13.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है
- लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है
- यहां पर प्रोसेसिंग फीस 1%, प्लस जीएसटी होती है
- इसके अलावा 1% स्टैंप ड्यूटी फीस भी लगती है
- लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
- Contactless Digital Personal Loan
आईडीबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पर्सनल लोन के बारे में मुख्य जानकारी इस प्रकार है:
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
लोन राशि | ₹50,000/- से ₹3,00,000/- |
ब्याज दर | 11.00% से 15.50% |
लोन चुकाने की अवधि | 12 से 60 महीने |
वार्षिक प्रतिशत दर (APR) | न्यूनतम 11.00% + प्रोसेसिंग शुल्क @ 1.00% + जीएसटी @ 18.00% + स्टाम्प शुल्क @ 0.1% |
टेबल के अनुसार इस लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- इस लोन को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे लिया जा सकता है
- इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती
- यहां पर लोन राशि ₹50000 से लेकर ₹300000 तक ली जा सकती है
- लोन पर लगने वाली ब्याज 11% से शुरू होकर 15.50% तक जाती है
- लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है
- लोन पर प्रोसेसिंग फीस एक प्रतिशत और जीएसटी 18% होती है
- इसके अलावा 1 प्रतिशत स्टैंप ड्यूटी फीस भी लगती है
- जैसे ही आपकी लोन राशि अप्रूव हो जाती है आपके बैंक खाते में सीधे लोन मिलता है
आईडीबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ अन्य लोन
आईडीबीआई बैंक लोगों की जरूरत को देखते हुए कई प्रकार पर्सनलका लोन देता है, इन सभी लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
Personal Loan to Salaried Individuals/Pensioners
अगर किसी व्यक्ति का बैंक खाता आईडी भी बैंक के साथ कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट है तो वह इस बैंक से इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है, इसके अलावा राज्य/केंद्रीय/पीएसयू/विभागों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचीबद्ध कंपनियों, प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के सभी पुष्टि/स्थायी कर्मचारी, IDBI बैंक के साथ मौजूदा संबंध के साथ या बिना IDBI बैंक में खाता रखने वाले सभी पेंशनभोगी इस लोन के लिए योग्य होंगे.
आईडीबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले सैलरी इंडिविजुअल पेंशन पर्सनल लोन के बारे में मुख्य जानकारी इस प्रकार है:
Feature | Salaried | Pensioner |
---|---|---|
Minimum Salary/Pension | Rs. 1,80,000/- per annum | No minimum, but must be receiving pension |
Age | 21 – 60 years (max at loan maturity) | At start of pension – 75 years (max at loan maturity) |
Loan Tenure | 12 – 60 months | 12 – 60 months |
Loan Amount | Rs. 25,000 – Rs. 5,00,000 | Rs. 25,000 – Rs. 3,00,000 |
Interest Type | Fixed Rate | Fixed Rate |
Processing Fee | 1% of loan amount (min Rs. 2500) + taxes | 1% of loan amount (min Rs. 2500) + taxes |
पेंशन लोन का सैलरी इंडिविजुअल पेंशन की योग्य शर्तें निम्नलिखित प्रकार है:
- आवेदक व्यक्तिकी सैलरी हर साल 180000 रुपए होनी चाहिए.
- अगर आवेदक जॉब करता है 21 वर्ष उम्र होनी चाहिएजो की अधिकतम 60 वर्ष तक हो सकती है.
- अगर व्यक्ति रिटायर्ड हो चुका है तो अधिकतम उम्र 75 साल रखी गई है
- इसके लिए आवेदक व्यक्ति को गारंटी भी देनी होगी
- लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है
- यहां पर लोन ₹25000 से लेकर ₹300000 तक मिल सकता है
- अगर आवेदक रिटायर हो चुका है और उसकी पेंशन आता है तो वह अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन यहां से प्राप्त कर सकता है.
- लोन पर प्रोसेसिंग फीस एक प्रतिशत, न्यूनतम ₹2500 हो सकती है जहां पर टैक्स भी .
- फॉर क्लोजर चार्ज भुगतान की तिथि से बारह महीनों के भीतर बकाया लोन राशि पर 2% होगा , भुगतान तिथि से 12 महीने से 24 महीने के बीच बकाया लोन राशि का 1% लगेगा.
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन का उपयोग कहां-कहां कर सकते हैं?
आईडीबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकते हैं:
Medical Emergency : किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आईडीबीआई पर्सनल लोन का उपयोग किया जा सकता है,यहां पर लोन काफी तेज प्रोसेस होता है ताकि आप जल्द ही मेडिकल इमरजेंसी से राहत पा सके.
Home Renovation : घर को सजाने और घर को संवारने के लिएआईडीबीआई पर्सनल लोन का उपयोग किया जा सकता है
Marriage in a family : विवाह शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए भी इस लोन का उपयोग किया जा सकता है
Travel : कहीं पर घूमने फिरने, होलीडे वेकेशन के लिए भी इस लोन को लिया जा सकता है.
Urgent Educational Needs: स्कूल की फीस भरने,किताबें खरीदने,या फिर कॉलेज की फीस भरने के लिए भी इस लोन का उपयोग किया जा सकता है.
Urgent Hospitalisation Expense: अचानक से आई किसी भी इमरजेंसी के लिएआईडीबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन को उपयोग में लाया जा सकता है.
Earnest Money for land: इस लोन का उपयोगजमीन खरीदने,नया प्लॉट खरीदने या फिर घर की छोटी-मोटी मरमत करने के लिए भी इस लोन को लिया जा सकता है.
वैसे दोस्तों, आईडीबीआई बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है इस लोन को आप जहां चाहे वहां इस लोन का उपयोग कर सकते हैं.
IDBI Bank Personal Loan Amount
अगर बात करें आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कितना लिया जा सकता है। इस बैंक से आप न्यूनतम ₹50000 का लोन और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। आप अपनी अलग-अलग जरूरत के लिए यहां से लोन ले सकते हैं। डिजिटल पर्सनल लोन यहां पर ₹50000 से लेकर ₹300000 तक लिया जा सकता है.
पैरामीटर | लोन राशि |
---|---|
IDBI बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन | न्यूनतम ₹50,000, अधिकतम 5 लाख रुपए |
कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पर्सनल लोन | न्यूनतम ₹50,000, अधिकतम 3 लाख रुपए |
सैलरीड व्यक्तियों/पेंशनर्स के लिए पर्सनल लोन | न्यूनतम राशि: ₹25,000 /- अधिकतम राशि: ₹3,00,000 /- |
सेल्फ एम्प्लॉयड पेशेवर व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन | न्यूनतम राशि: ₹25,000 /- अधिकतम राशि: ₹5,00,000 /- |
सेल्फ एम्प्लॉयड गैर पेशेवर व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन | न्यूनतम राशि: ₹25,000 /- अधिकतम राशि: ₹5,00,000 /- |
सैलरी अकाउंट विथ इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फेसिलिटी | नेट सैलरी के आधार पर पांच गुना तक (पिछले छह महीनों की औसत सैलरी के आधार पर) |
IDBI बैंक लिमिटेड के पेंशनर्स के लिए इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट फेसिलिटी | नेट आय के चार गुना तक |
नोट : लोन राशि के बारे में जानकारी आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है, इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं।
IDBI Bank Personal loan Tenure
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिया जा सकता है। इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं। लोन राशि के साथ प्रोसेसिंग फीस 1% से तक लगती है, इसके अलावा इस स्टांप ड्यूटी फीस 1% तक लगती है.
आईडीबीआई बैंक से लोन लेना कैसा रहेगा?
आईडीबीआई बैंक से लोन लेना काफी फास्ट है और यहां पर लोन मात्र 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है। अगर आप इस बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बैंक आपको डिजिटल पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है, जिस आधार ओटीपी वेरीफिकेशन और पैन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद एक्टिवेट किया जा सकता है यहां से ₹50000 से लेकर ₹300000 तक पर्सनल लोन बिना बैंकों के चक्कर काटे लिया जा सकता है।
नोट : आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन लेना आपके लिए सही रहेगा या नहीं यह सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस लोन की मासिक किस्त को समय पर जमा कर पा रहे है या फिर नहीं।
IDBI Bank Customer Care Number
आप पर्सनल लोन से संबंधित सवाल या समस्या के लिए आईडीबीआई बैंक कस्टमर केयर (IDBI Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:
Call on our Phone Banking numbers – Toll Free –
1800-22-1070 (24×7 service)
संबंधित प्रश्न (FAQs)
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन देना होगा और अपनी पर्सनल जानकारी को वेरीफाई करना होगा इसके अलावा आप अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके यहां से धनराशि प्राप्त कर पाएंगे।
आईडीबीआई बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता है?
आईडीबीआई बैंक से सभी भारतीय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में है और उनकी आमदनी साल भर की 1.8 लख रुपए है या इससे अधिक है वह इस लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना भी मान्य होगा।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
आईडीबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा इसके बाद ही आप आगे का प्रोसेस कर पाएंगे यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करनी होगी।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए IDBI Bank Personal Loan For Any Need ऑप्शन से Apply Now पर क्लिक करें, अब Personal Loan को चुने, इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें और फिर Apply Now पर टैप करें, इसके बाद आप से पूछी गई जानकारी जैसे कि Name, Email Id, Mobile Number, Pincode, City वगैरह को भरकर आपको सबमिट कर देना है। इसके बाद आपको पर्सनल लोन ऑफर मिल जाएगा।
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन राशि मिलने में कितना समय लगता है?
IDBI बैंक आवेदन की तारीख से 3 दिनों के अंदर पर्सनल लोन राशि ट्रान्सफर कर देता है। इसके साथ ही यह कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को प्री–अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी ऑफ़र करता है, जिसमें बिना किसी दस्तावेज़ के 10 मिनट के अंदर लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है।
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन को जमा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके और वहां से भी इस लोन को जमा किया जा सकता है।
आईडीबीआई पर्सनल लोन के लिए मैं एलिजिबल हूं या फिर नहीं कैसे चेक कर सकता हूं?
आईडीबीआई पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी चेक करना बहुत आसान है अगर आप एक सैलरी व्यक्ति है तो आप यहां से लोन ले पाएंगे इस लोन को लेने के लिए आपकी मासिक आय ₹20000 प्रति महीना होनी चाहिए और आप किसी भी कंपनी में काम करते हुए होने चाहिए।
आईडीबीआई पर्सनल लोन की स्थिति कैसे जांचें?
आप आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर आईडीबीआई पर्सनल लोन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। वहां आपको यूआरएन नंबर, पैन, सुविधा का प्रकार और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। एक बार हो जाने पर, लोन आवेदन की स्थिति देख पाएंगे.
आईडीबीआई से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
आईडीबीआई बैंक से अधिकतम 5 लख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। न्यूनतम लोन यहां पर ₹25000 तक लिया जा सकता है।
आईडीबीआई पर्सनल लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं?
आईडीबीआई बैंक कई प्रकार के लोन देता है जिन्हें जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधी दी जाती है, आप इन लोन को हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक से लोन लेने के क्या फायदे हैं?
आईडीबीआई बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को किसी भी जरूरत में इस्तेमाल किया जा सकता है यहां से लिए गए लोन का उपयोग आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को भुगतान करने कोई सामान खरीदने नया घर खरीदने या दैनिक जरूरत के लिए इस लोन के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए या फिर इसके आसपास होना चाहिए.
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन: निष्कर्ष
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? इस इस आर्टिकल में मैंने आपको कंपलीट गाइड किया है।अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो बेझिझक इस बैंक से लोन ले सकते हैं, यह बैंक आपको आसानी से लोन दे देता है और यहां से लोन लेने पर आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तब भी आप यहां से ₹25000 तक का लोन आप यहां से ऑनलाइन ही ले पाएंगे।
यहां पर अपने जाना आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन (IDBI Bank Personal Loan) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी।
अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.
इस ब्लॉग पोस्ट में मौजूद जानकारी इन सोर्स वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी हमारे पर्सनल रिसर्च असिस्टेंट की गहरी रिसर्च करने के बाद दी गई है यहां पर दी गई जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद दी जाती है.