IDFC Bank Personal Loan: जानें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया क्या हैं, ब्याज दरें और अवश्यक दस्तावेज

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

IDFC Bank Personal Loan: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत आसान है, आपका कोई भी सपना हो, चा सनी हो गयाहे आप विदेश घूमना चाहते हैं, शादी के खर्चे के लिए पैसा उधार लेना चाहते हैं, अचानक से आने वाली जरूरत तो या मुसीबत में तुरंत पैसा लेना चाहते हैं तो ऐसे में IDFC First Bank का पर्सनल लोन आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है.

यह बैंक आपको ऑनलाइन और आसान आवेदन प्रक्रिया के ज़रिए आप ₹1 करोड़ तक का लोन देने की सुविधा देता है, यह मार्केट में मौजूद अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे फास्ट लोन अप्रूवल की सुविधा देता है, आप अपनी जरूरत के अनुसार यहां से 84 महीने तक की लचीली रीपेमेंट अवधि चुन सकते हैं और प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में, हम आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है और इस   लोन की आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्य शर्तें, इंटरेस्ट रेट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  पर्सनल लोन से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी यहां पर दी जाएगी, तो चलिए IDFC First Bank Personal Loan  के बारे में कंप्लीट जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. 

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

IDFC Bank Personal Loan Details In Hindi

IDFC Bank se Personal loan kaise le complete process

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन (IDFC First Bank Personal Loan) की अन्य जानकारी निम्नलिखित है।

लोन विशेषताजानकारी
अधिकतम लोन राशिएक करोड रुपए तक
अधिकतम लोन समय अवधि24 महीने तक
फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट10.75% p.a. – 36% p.a.
प्रोसेसिंग फीसपर्सनल लोन राशि पर 3.5% आगे होगा
पार्ट पेमेंटलचीली 40% तक हो सकती है

ध्यान दें : उपरोक्त तालिका में दी गई जानकारी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर रिसर्च करने के बाद दी गई है, इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते है। ब्याज दर 8 फरवरी 2024 से लागू है।

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन क्या है? 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपके बिना गारंटी वाला लोन देता है जिसे आप अपनी किसी भी जरूरत में इस्तेमाल कर सकते हैं इस लोन का उपयोग शादी, शिक्षा, यात्रा, चिकित्सा आपातकाल, घर की मरम्मत, या किसी भी अन्य दैनिक जरूरत के लिए खर्च के लिए किया जा सकता है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको 1 करोड़ रुपए तक का पर्सनल लोन देता है, जिसकी ब्याज दर 10.75% p.a.से शुरू होती है। आप इस लोन को 5 साल तक की लचीली अवधि में चुका सकते हैं। इस बैंक में आपको मौजूद लोन का बैंक ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिल जाती है तुरंत ऑनलाइन लोन आवेदन किया जा सकता है पेपरलेस डिजिटल लोन प्रोसेसिंग यहां पर होती है.

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन की कुछ मुख्य विशेषता इस प्रकार है:

  1. ₹1 करोड़ तक का लोन
  2. 10.75% p.a. से शुरू होने वाली ब्याज दर
  3. 5 साल तक की लचीली अवधि
  4. पेपरलेस डिजिटल लोन प्रोसेसिंग
  5. तुरंत ऑनलाइन लोन आवेदन
  6. मौजूदा लोन का बैलेंस ट्रांसफर

ध्यान दे : अपने मौजूदा पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड  को ट्रांसफर कर सकते हैं और सस्ती ब्याज दरों से 6 महीने से 84 महीने की ईएमआई प्लान में जमा कर सकते हैं.

IDFC पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आईडीएफसी डिजिटल पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  1. केवाईसी डॉक्युमेंट्स

  1. आधार कार्ड, पैन कार्ड
  2. आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड अकाउंट एग्रीगेटर प्रोसेस
  3. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. ई-मैंडेट सेट करने के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड
  5. अन्य मामलों में इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है :
  6. पैन कार्ड,
  7. अगर पैन कार्ड नहीं है, Form 60
  1. कोई एक पहचान प्रमाण पत्र

अपनी पहचान प्रमाणित साबित करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है, यदि आपके पास में आधार कार्ड है तो उसका भी इस्तेमाल ले सकते हैं.

Sr Noपहचान प्रमाण पत्र
1एक्टिव पासपोर्ट
2आधार कार्ड
3वोटर आईडी कार्ड
4ड्राइविंग लाइसेंस
5नरेगा जॉब कार्ड, गवर्नमेंट ऑफिसर के सिग्नेचर द्वारा किया गया
6नेशनल पापुलेशन रजिस्टर कंटेनिंग डिटेल जिसमें नाम और एड्रेस शामिल हो

3. एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स

नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है

सीरियस नंबरएड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स
1यूटिलिटी बिल
2इलेक्ट्रिसिटी बिल
3रेंट एग्रीमेंट
4पिछले 6 महीने का बैंक की पासबुक की कॉपी
5प्रॉपर्टी और म्युनिसिपल टैक्स रसीद
6आधार कार्ड
7पैन कार्ड
8ड्राइविंग लाइसेंस

नोट: ऑनलाइन लोन आवेदन करने पर सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है, बाकी की जानकारी बैंक अपने आप ही आधार कार्ड और पैन कार्ड से ले लेता है, लोन लेने के लिए अपने नियम और शर्तों के अनुसार डॉक्यूमेंट की मांग करेगा. अंतिम निर्णय बैंक के आधार पर निर्भर किया जाएगा.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य शर्तें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा

पैरामीटरएलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नागरिकतालोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
आयुआवेदक की आयु 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, लोन मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
क्रेडिट स्कोरआवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा उतना अधिकतम लोन यहां से ले पाएंगे.
बैंक खाता संख्यालोन राशि प्राप्त करने के लिए एक एक्टिव बैंक खाता होना भी जरूरी है, यदि आपका बैंक खाता नहीं है तो आप अपना बैंक खाता खुलवा ले और फिर लोन के लिए आवेदन करें.
इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्डअपनी मंथली इंस्टॉलमेंट पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड को भी वेरीफाई करना होगा.
आधार लिंक मोबाइल नंबरअपनी पर्सनल डिटेल को वेरीफाई करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर का भी होना जरूरी है.

उपरोक्त योग्य शर्तें का पालन करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लिया जा सकता है, इसके अलावा बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन घर बैठे अपने स्मार्टफोन की सहायता से किया जा सकता है, लोन आवेदन करने का प्रोसेस इसकी ऑफिशल वेबसाइट, और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है. आईडीएफसी पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपनी बेसिक डिटेल को वेरीफाई करना होगा, इसके बाद आप यहां से लोन ऑफर के तहत पैसा उधार ले पाएंगे.

नीचे हमने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है, इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से इस बैंक में लोन आवेदन किया जा सकता है.

Step 1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की Instant Personal Loan की वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online
IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step 2. वेबसाइट ओपन होने के बाद Apply for Personal Loan पर क्लिक करें.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step 3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपना PinCode, Mobile Number, date of birth इत्यादि अन्य जानकारी सबमिट कर लेनी है, इसके बाद टर्म्स ऑफ़ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step4. आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा, उस ओटीपी को यहां पर एंटर करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step5. अगले पेज पर, पैन कार्ड नंबर, और पैन कार्ड की एक फोटो अपलोड करें और फिर Verify बटन पर क्लिक करें.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step6. अब जो आपके पैन कार्ड पर नाम होगा वह यहां पर दिखाई देगा, इसके बाद अपना एड्रेस यहां पर एंटर करें और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें, इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगा.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step7. अगले पेज पर, अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे जेंडर, ईमेल आईडी, एंप्लॉयमेंट स्टेटस, कंपनी का नाम, इंडस्ट्री, ऑर्गेनाइजेशन टाइप, ऑफिस की ईमेल आईडी, मंथली सैलेरी सभी जानकारी सही भरने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online (6)

Step8. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, और आपको यहां पर लोन ऑफर मिलेगा, जैसे कि अभी स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से हमें अभी 30000 से लेकर 99000 तक पर्सनल लोन ऑफर मिल रहा है जिसकी मासिक किस्त 3729 रुपए है , और इस लोन को 36 महीना की समय अवधि में जमा किया जा सकता है, यहां से आप अपने लोन राशि, लोन समय अवधि को घटा बढ़ा सकते हैं.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process onlin (4)

Step9. अगले पेज पर जो आपने लोन डिटेल इंटर करी होगी उन सभी को एक बार वेरीफाई करेंगे. इसके बाद पिताजी का फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, और कुछ एडीशनल इनफॉरमेशन इंटर करने के बाद Next बटन पर क्लिक करेंगे.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step10. अब आपकी डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी दोबारा से भेजा जाएगा उसे ओटीपी को यहां पर इंटर करेंगे.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step11. अब E mandate करने के लिए खाता संख्या आईएफएससी कोड ब्रांच का नाम अकाउंट होल्डर का नाम इत्यादि अन्य जानकारी कंफर्म करेंगे.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process online

Step12. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है, जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा आपके दिए गए बैंक खाते में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

IDFC Bank se loan lene ke liye apply process onlin (5)



उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना कर आप घर बैठे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, दोस्तों यह ऑनलाइन प्रक्रिया आपको कैसा लगा, नीचे फीडबैक अवश्य दीजिएगा, आपका फीडबैक हमें मोटिवेट करता है.

IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 10.75% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है, यहां पर ब्याज दर आवेदक के प्रोफाइल पर डिपेंड करेगी. यहां पर फिक्स मंथली रिड्यूजिंग बेसिस के आधार पर ब्याज लगता है जो कि इस प्रकार है:

Types of FeesApplicable Charges
Processing feesUpto 3.5% of Loan Amount
Late payment feesUpto 2% of the unpaid EMI or Upto INR 300 whichever is higher
Stamp dutyAs per actuals
EMI ReturnUpto INR 400/- per EMI bounce
Cheque/ECS SwapUpto INR 500/- per transaction
[Other bank to IDFC swapping – nil]
EMI Pickup/Collection ChargeUpto INR 500/-
Duplicate NOCUpto INR 500/- per instance
Physical Statement of Account/Repayment ScheduleUpto INR 500/- per statement
ForeclosureAllowed after payment of 6 or more EMI’s or 6 months whichever is later. 5% foreclosure charges applicable on principal outstanding
Document retrieval charges (per retrieval)Up to INR 500/- per instance
Part Payment Charges (only for Smart PL)Upto 2% part payment charges are applicable on partial payment. Part Payment to be made from customers own funds. Part payment is not allowed for customers who have opted for Simple Personal Loan/Pre-approved Personal Loan.
Loan CancellationLoan cancellation allowed only within first 15 days from date of loan disbursal with nil charges . After first 15 days, foreclosure clause will be applied. For Digital Personal Loans, it can be cancelled within 3 days at no charge. Post 3 days of freelook period, the loan will be treated as standard foreclosure with upto 5% charge

नोट : ब्याज दरे बैंक के आधार पर डिपेंड करेगी, जो की अलग अलग यूजर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्याज दर अन्य बैंकों के साथ तुलना

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत में एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के तौर पर काम करता है ऐसे भारत में कई सारे अन्य बैंक भी मौजूद है जो आपको पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं अगर आप इस बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में इन बैंकों के साथ आपको तुलना भी कर लेनी चाहिए यहां पर मैंने कुछ अन्य बैंक के साथ तुलना की इसके बारे में आप नीचे सारणी में जानेंगे:

बैंक का नामब्याज दरें (प्रति वर्ष)लोन राशिप्रोसेसिंग फीस
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.75% से शुरूअधिकतम 1 करोड रुपए तकलोन राशि पर 3.5% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 3% तक
फेडरल बैंक10.49% – 17.99%₹50000 से लेकर 5 लाख रुपएलोन राशि का 3% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया11.35% – 15.45%अधिकतम 50 लाख रुपए तकलोन राशि पर 1%, अधिकतम 7500 रुपए
एचडीएफसी बैंक10% – 24% से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 2.5% तक
एसबीआई बैंक11.15% – 15.30 से शुरूअधिकतम 20 लाख रुपए तककोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
एक्सिस बैंक10.49% से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी
पंजाब नेशनल बैंक8.90% से शुरूअधिकतम 20 लाख रुपए तकलोन राशि पर 1% तक
इंडियन बैंक12.40% से शुरूग्रॉस मंथली सैलरी के 20 गुना तकलोन राशि पर निर्भर करेगा

नोट: यहां पर ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी इन बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं।

IDFC First Bank Personal Loan Fees and Charges

टाइप्स ऑफ फीसलागू शुल्क
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 3.5% तक
लेट पेमेंट फीसबकाया EMI का 2% या ₹300, जो भी अधिक हो सकता है
EMI रिटर्नप्रति EMI बाउंस का ₹400
स्टैम्प ड्यूटी फीसअलग-अलग स्टेट में अलग-अलग
चेक/ECS स्वैपप्रति लेन-देन का ₹500
अन्य बैंक से आईडीएफसी में स्वैपिंगशून्य
फोरक्लोज़र6 या उससे अधिक EMI के भुगतान के बाद अनुमति है।
5% फोरक्लोज़र शुल्क प्रमुख बकाया पर लागू होगा
EMI पिकअप/कलेक्शन फीसप्रति लेन-देन का ₹500
डुप्लीकेट NOCप्रति मामले का ₹500
फिजिकल स्टेटमेंट बैंक खाते का रीपेमेंट शेड्यूलप्रति अवधि का ₹500
डॉक्यूमेंट पुनः प्राप्ति फीसप्रति मामले का ₹500
पार्ट पेमेंट चार्ज (केवल स्मार्ट पीएल के लिए)पार्ट पेमेंट करने पर अधिकतम 2% तक का शुल्क लागू होगा। यह चार्ज लोन राशि के ऊपर लगेगा।

पार्ट पेमेंट ग्राहक के स्वयं के धन से करना होगा जो ग्राहक “सरल पर्सनल लोन” या प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन” लेते हैं, उनके लिए पार्ट पेमेंट की अनुमति नहीं है।

IDFC First Bank Personal लोन कैंसिलेशन

  1. पर्सनल लोन : लोन राशि मिलने के पहले 15 दिनों के भीतर ही आप अपने लोन को बिना किसी फीस के कैंसिल किया जा सकता है,15 दिनों के बाद, लोन कैंसिलेशन पर आपको फोरक्लोज़र फीस देनी होगी।
  1. डिजिटल पर्सनल लोन: आप अपने डिजिटल पर्सनल लोन को पहले 3 दिनों के भीतर ही बिना किसी चार्ज के कैंसिल कर सकते हैं, 3 दिनों के बाद, लोन कैंसल पर आपको मानक फोरक्लोज़र शुल्क (अधिकतम 5%) देना होगा।

IDFC Bank Personal loan Processing Fee

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 3.5 प्रतिशत तक लगती है। वहीं, अगर आप लोन की पेमेंट को देरी से जमा करते हैं तो ऐसे में बकाया EMI का 2% या ₹300, जो भी अधिक से अधिक हो सकता है। इसके अलावा है EMI रिटर्न यदि आपकी ईएमआई बाउंस होती है तो प्रति ईएमआई के हिसाब से ₹400 का चार्ज लगाया जाता है। स्टैंप ड्यूटी चार्ज भी अलग-अलग स्टेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

IDFC Bank Personal Loan Amount

आईडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम एक करोड रुपए तक लिया जा सकता है.

यदि इस बैंक से आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में ₹3000 से लेकर ₹500000 तक अधिकतम लोन लिया जा सकता है.

आईडीएफसी बैंक अन्य लोन अमाउंट की जानकारी कुछ इस प्रकार है:

पैरामीटरलोन अमाउंट
पर्सनल लोन1 करोड रुपए तक
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन₹3000 से ₹500000 तक
होम लोनअधिकतम 5 करोड रुपए तक
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोनअधिकतम 10 करोड रुपए तक, 25 सालों के लिए लिया जा सकता है
कार लोनकार की कीमत के 90% तक लिया जा सकता है
बाइक लोननई बाइक के कीमत के 95% तक लोन राशि प्राप्त की जा सकती है

उपरोक्त तालिका से आप समझ गए होंगे, आईडीएफसी बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है ,वैसे आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट अवश्य कीजियेगा.

IDFC Bank Personal Loan Tenure

आईडीएफसी बैंक पर्सनल लोन को अधिकतम 84 महीने की समय अवधि के EMI प्लान के साथ जमा किया जा सकता है। यहां पर न्यूनतम 12 महीने के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का डिजिटल पर्सनल लोन लेते हैं तो उसे लोन को 12 महीने से लेकर 48 महीने की समय अवधि में जमा किया जा सकता है।

IDFC Bank Emi Calculator

लोन राशि,ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर, अपने लोन रीपेमेंट के लिए आपको प्रति माह भुगतान की जाने वाली राशि की गणना करने के लिए हमारे ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

ईएमआई कैलकुलेटर

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको 1,00,000 का लोन 10.75% वार्षिक ब्याज दर से दिया जा रहा है, और लोन को जमा करने के लिए 12 महीने का समय दिया जा रहा है तो ऐसे में आपकी मासिक किस्त ₹8,827 रुपए की बनेगी।

उदाहरण के अनुसार जानकारी

पैरामीटरविवरण
लोन राशि1 लाख रुपए
ब्याज दर10.75% प्रति वर्ष
समय अवधि12 महीने
मासिक किस्त₹8,827
कुल ब्याज₹5,918
कुल पेमेंट₹1,05,918

ध्यान दें: पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर अनुमानित मासिक किस्तें प्रदान करता है जो सांकेतिक और अस्थायी हैं और उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए विवरण पर आधारित हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर लोन आवेदन करके पर्सनल लोन लिया जा सकता है यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यहां से आप ₹10000 से लेकर एक करोड रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे. यह लोन आपके बिना किसी गारंटी और बिना कुछ गिरवी रखें ऑनलाइन ही मिल जाता है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले लोन आवेदन करना होगा। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो इसके बाद अपनी सभी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में भरनी होगी इसके बाद अपना बैंक खाता यहां पर डालना होगा, इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी।

आईडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन क्यों ले?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत के सबसे ज्यादा लोन देने के लिए जाना जाता है यहां से आप अधिकतम 1 करोड रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस बैंक की पूरे भारत में 809 से अधिक ब्रांच और 903 एटीएम मशीन मौजूद है जहां से आप पैसे विड्रोल कर सकते हैं इसके अलावा आप सीधे अपने बैंक ब्रांच से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक सुरक्षित बैंक के लिए भी जाना जाता है जो की DICGC सर्टिफाइड है।

IDFC Bank PERSONAL LOAN आपको इस बैंक से क्यों लेना चाहिए, यहां पर मैंने कुछ खास विशेषताएं इस लोन के बारे में बताई है जो की निम्नलिखित प्रकार है।

  1. अधिकतम 1 करोड रुपए का लोन : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से अधिकतम एक करोड रुपए तक का लोन किसी भी जरूरत में लिया जा सकता है।
  2. बिना गारंटी वाला लोन: इस लोन के लिए आपको कोई गारंटी या जमानत देने की आवश्यकता नहीं है।
  3. बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देता है यहां से आप अन्य बैंक खाते में बिना किसी हिडन चार्ज के पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे.
  4. इंश्योरेंस : लोन को आवेदन करते समय यहां पर इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है. अगर आपको भविष्य में कुछ हो जाता है तो उसको रिकवरी इंश्योरेंस करेगा, ये काफी बढ़िया सुविधा यहां पर है.
  5. फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको फिक्स्ड रेट रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ देने की सुविधा देता है जो की रीपेमेंट अमाउंट को कम कर सकता है.
  6. आसान किस्तें: लोन को आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।
  7. तुरंत पैसे: लोन की मंजूरी के बाद आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं।
  8. डिजिटल कैशलेस लोन: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से डिजिटल कैशलेस लोन भी लिया जा सकता है, जिसे आप अपने घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
  9. न्यूनतम दस्तावेज : लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती अगर आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और इनकम प्रूफ मौजूद है तो फिर आप यहां से लोन ले पाएंगे.
  10. परेशानी मुक्त लोन : लोन आवेदन करने का प्रोसेस परेशानी मुक्त है यानी की लोन लेने के लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.
  11. बैंकिंग सपोर्ट : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने कस्टमर को बैंकिंग सपोर्ट भी देता है जहां पर आप कॉल करके अपनी समस्याओं का हल का सकते हैं.

वैसे दोस्तों, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कई सारी खास विशेषताओं के साथ आता है जहां पर आपको बेहतरीन लोन ऑफर मिल जाते हैं। यहां पर आपको लोन आसान फास्ट लोन अप्रूवल और न्यूनतम दस्तावेज के साथ मिल जाता है। अब आप समझ गए होंगे कि आपको IDFC First Bank से पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए.

  1. सबसे पहले लोन की योग्य शर्तें को अवश्य पढ़े
  2. लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में आवश्यक जांच करें
  3. क्या कोई हिडन चार्ज लग रहा है यह भी अवश्य देखें
  4. कितनी प्रोसेसिंग फीस लग रही है
  5. लेट पेमेंट फीस कितनी लगेगी
  6. कस्टमर सपोर्ट कैसा है इस बैंक का
  7. क्या लोन रिजेक्ट होने पर क्रेडिट स्कोर गिरता है या नहीं.

अगर आप ऊपर बताए गए इन बातों पर ध्यान देंगे तो फिर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लेना कैसा रहेगा?

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो यहां पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि पर 3.75% के हिसाब से लगती है जो की अन्य बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है वैसे यहां से लोन आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना अनिवार्य है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होगा तो यहां पर आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेना काफी फास्ट है और यहां पर लोन मात्र 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है।

नोट : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए सही रहेगा या फिर नहीं यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस लोन को समय पर जमा कर पा रहे हैं या नहीं क्योंकि यदि आप लोन को समय पर जमा नहीं करेंगे तो ऐसे में आपका सिविल स्कोर भी खराब होगा और यहां पर आपको अधिकतम चार्ज भी देने होंगे.

IDFC First Bank Customer Care Number

आप पर्सनल लोन से संबंधित सवाल या समस्या के लिए आईडीएफसी बैंक कस्टमर केयर (IDFC First Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं, यह सुविधा सातों दिन उपलब्ध है.

सेवासंपर्क सूची
Call us1800 10 888
Whatsapp Banking95555 55555

समय : कस्टमर केयर पर कॉल 24×7 किया जा सकता है

IDFC First Bank Personal Loan संबंधित प्रश्न (FAQs)

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी ₹20000 या इससे अधिक होनी चाहिए, न्यूनतम सैलरी लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज अलग-अलग हो सकती है।

वे कौन से कारक हैं जो पर्सनल लोन की निश्चित ब्याज दर को प्रभावित करते हैं?

ग्राहक का क्रेडिट स्कोर, शुद्ध वेतन और जोखिम प्रोफ़ाइल कुछ कारक हैं जो पर्सनल लोन की ब्याज दर को प्रभावित करते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

जिस व्यक्ति की उम्र 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में है तो वह यहां से लोन ले सकता है। लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की मासिक सैलरी ₹20,000 प्रति महीना होनी चाहिए, इसके अलावा वह सेल्फ एंप्लॉयड, सैलेरी पर्सन होना चाहिए.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

पर्सनल लोन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए.

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन को अप्रूव करता है?

हां, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक डिजिटल पर्सनल लोन प्रदान करता है जिसके लिए आपको कोई कागज़ी दस्तावेज सबमिट नहीं कराने होते हैं और लोन राशि आपके अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

क्या आईडीएफसी पर्सनल लोन का फोरक्लोज़र या प्रीपेमेंट करने पर कोई प्रतिबंध है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कम से कम 12 ईएमआई के भुगतान के बाद ही प्रीपेड या फोरक्लोज़ किया जा सकता है, जिस पर बकाया मूलधन की 5% तक फीस वसूली जाती है.

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर कोई विशेष तरह के प्रतिबंध हैं?

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति के पास 2 से अधिक मौजूदा पर्सनल लोन नहीं होने चाहिए।

IDFC First Bank से कैसे लोन लिया जा सकता है?

IDFC First Bank से ऑनलाइन तथा को ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोन ले सकते हैं।

IDFC First Bank से लोन का प्रोसेस क्या है?

IDFC First Bank से लोन ऑनलाइन आवेदन कर कर या फिर बैंक जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IDFC First Bank से पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या लगेगा?

न्यूनतम 10.85% से, अधिकतम 24% पर लोन ले सकते है।

निष्कर्ष: मेरी राय

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने का कंपलीट प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में यहां पर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाकर ऑनलाइन ही लोन लिया जा सकता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो यहां से अधिकतम लोन लिया जा सकता है

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी, अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

इस आर्टिकल में दिए जानकारी हमारे पर्सनल रिसर्च एनालिस्ट की जांच पड़ताल के अनुसार दी गई है, यहां पर दी गई जानकारी सोर्स के साथ दी जाती है ताकि आप सही जानकारी प्राप्त कर सके.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed