हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने कई क्रेडिट कार्ड लांच किए है जो अलग-अलग बेनिफिट, फीचर्स, कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं. उनमें से एक IDFC FIRST Bank Classic Credit Card है. इस आर्टिकल में मैं आपको IDFC FIRST Bank Classic Credit Card के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि Classic Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड क्या है, कौन-कौन इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है, इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस और चार्जेस, फायदे और नुकसान, आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड डिटेल जानकारी मिलेगी, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Overview
सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा जान लेते हैं,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा दिए जाने वाला Classic Credit Card बिना किसी जॉइनिंग फीस, बिना किसी एनुअल फीस के, लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, यह सबसे खास बात है इस क्रेडिट कार्ड की.इस कार्ड की मदद से अधिकतर कस्टमर साल में ₹10400 तक की सेविंग कर सकते हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड क्या है?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा लॉन्च किए जाने वाला जाने वाला Lifetime क्रेडिट कार्ड है. यह एक सुपर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड का खास तौर पर इस्तेमाल मनोरंजन, यात्रा आदि जैसी अन्य श्रेणियों के अलावा रिवॉर्ड पॉइंट श्रेणी के तहत कई तरह के लाभ प्रदान करता है.
आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड में किसी ज्वाइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है और यह 0.75% – 2.99% प्रति माह के बीच इंटरेस्ट रेट के साथ आता है.
Dhani One Freedom Card कैसे ले?
Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare
Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Details in Hindi
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | IDFC FIRST Bank Classic Credit Card |
Card Type | Super Rewarding Card |
Best Suited For | Rewards and Online Shopping |
Welcome Benefits | Gift vouchers worth Rs. 500 and 5% cashback on first EMI transaction |
Key Feature | : Up to 10X Reward Points that never expire |
Joining Fee | Nil (Lifetime Free Credit Card) |
Card Ratings | 3/5 |
Reward Rate | Offline Purchases: 3% | Online Purchase: 6% |
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kaise Kare?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें IDFC FIRST Bank Classic Credit Card.
Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें.
Step 5. इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ को सबमिट करें.
Step 6. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.
Step 7. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.
Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.
Step 10. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
ध्यान रखें : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, यदि जरूरत नहीं है तो क्रेडिट कार्ड ना ले.
SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?
How to Apply for SBI Card Pulse?
Paytm SBI Credit Card Apply Online
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स के जरूरत पड़ेगी, जैसा कि नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Proof of Address | Income Proof | Identity Proof |
---|---|---|
Voter ID | Salary Slip | Aadhaar Card |
Ration Card | Form 16 | Driving License |
Passport | Salary Slip | Voter ID |
Aadhaar Card | IT Returns |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलिजिबिलिटी
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें योग्यता है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड वर्तमान में केवल बैंक के मौजूदा ग्राहकों को ही प्रदान किए जाते हैं, इसलिए पात्रता मानदंड बिल्कुल स्पष्ट नहीं हैं।
- इस कार्ड को लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास कोई एक्टिव इनकम सोर्स होना चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट होने चाहिए.
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की मासिक न्यूनतम सैलरी ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक एक salaried or self-employed भी होना चाहिए.
Note : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में इस क्रेडिट कार्ड को ऊपर करता है. यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते तो हो सकता है कि आपको यह क्रेडिट कार्ड ना मिले. मेट्रो सिटी में जल्दी अप्रूवल हो जाता है.
IDFC First Bank Classic Credit Card Limit
आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है.
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card of Fees and Charges
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Type of Charge | Amount |
---|---|
Joining fee | Nil |
Annual fee | Nil |
Finance charges | 0.75% – 2.99% per month |
Rewards redemption fee | Nil |
Cash advance fee | Rs.250 |
Late payment fee | 15% of the total amount due (subjected to a minimum of Rs.100 and a maximum of Rs.1,000) |
Over-limit charges | Nil |
Outstation cheque processing fee | Nil |
Card replacement fee | Rs.100 |
Charge slip request | Nil |
Foreign currency markup | 3.5% |
Fuel surcharge | 1% of the transaction value |
Best Credit Card In India With Low Income
Best Credit Card For Students With No Credit
Mi Credit App Se Loan Kaise Le?
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Benefits
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं यहां पर हमने के बेनिफिट के बारे में बताया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Joining Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 3 महीनों के भीतर 15,000 रुपये खर्च करने पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
यह कार्ड कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर किए गए पहले ईएमआई लेनदेन पर 5% कैशबैक प्रदान करता है.
Reward Point Benefits:
- 20,000 रुपये से अधिक के सभी खर्चों पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
- आपके जन्मदिन पर किए गए सभी खर्चों पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट ले सकते हैं.
- सभी ऑनलाइन खर्चों के लिए 6X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
- सभी ऑफ़लाइन खर्चों के लिए 3 X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
Entertainment Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड मनोरंजन के लिए यदि आप 100 रुपये तक मूवी टिकट करते हैं यहां पर 25% की छूट मिलती है। यह ऑफर महीने में केवल एक बार मान्य होगा.
Travel Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड यात्रा कार्यों के लिए 1 साल में रेलवे लाउंज में 4 complimentary visits प्रदान करता है.
Insurance Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड में पर्सनल एक्सीडेंट कवर अधिकतम ₹200000 तक दिया जाता है.और यहां पर 25,000 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर भी मिलता है.
Fuel Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड में यदि पेट्रोल पंप पर 200 रुपये इस्तेमाल करने पर 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान की जाती है.
Additional Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक कार्ड में कुछ अन्य बेनिफिट भी दिए जाते हैं जो इस प्रकार है.यहां पर आपको 1,399 रुपये की Free Road Side Assistance प्रदान की जाती है.
इसके अलावा कम ब्याज दर 9% प्रति वर्ष से शुरू होती है.इस क्रेडिट कार्ड से 48 दिनों तक एटीएम से बिना इंटरनेट के पैसे विड्रोल कर सकते हैं
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Customer Care
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
IDFC FIRST Bank customer toll-free is 18605001111.
Rural Banking 1800 419 8332
Loans 1860 500 9900
Credit Card 1860 500 1111
FAQs on IDFC FIRST Classic Credit Card
-
Q1.क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वाइनिंग/ एनुअल फीस है?
Ans.किसी भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक शुल्क लागू नहीं है। यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री है, यहां पर किसी प्रकार का हिडन चार्जिंग भी नहीं है.
-
Q2.क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट एक निश्चित समय के बाद समाप्त हो जाएंगे?
Ans.नहीं, आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट कभी भी समाप्त नहीं होते, इसके अलावाआपको जो इस क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड मिलेंगे, यहां पर बिना किसी reward-redemption fee के इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
Q3.मैं अपना क्रेडिट कार्ड पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं?
Ansआईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए, आप या तो अपने नेट बैंकिंग खाते या अपने मोबाइल बैंकिंग खाते में लॉग इन कर सकते हैं। यदि नहीं, तो आप अपना पिन जेनरेट करने या बदलने के लिए बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
-
Q4, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट का मूल्य कितना होता है?
Ans. इस क्रेडिट कार्ड के लिए प्रत्येक रिवॉर्ड पॉइंट की राशि रु.0.25 या 25 पैसे है।
-
Q5.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट पर कितना लगेगा?
Ans.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड देश में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है, इसलिए यदि आप एक बार में अपने पूरे मासिक बकाया का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो यह आपकी जेब पर भार नहीं डालेगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 9% से 36% प्रति वर्ष तक कम ब्याज दरें प्रदान करता है। आमतौर पर, अन्य क्रेडिट कार्ड 42% प्रति वर्ष ब्याज दर के रूप में उच्च शुल्क लेते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट 0.75% और 2.99% प्रति माह के बीच है. -
Q6.क्या मैं एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?
Ans.हाँ कर सकते हो, यहां पर आपको वास्तव में बहुत बेनिफिट मिलता है जहां पर आप सभी एटीएम से पैसे निकालने के लिए 48 दिनों तक बिना ब्याज के ले सकते हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप भारत में या यहां तक कि जब आप विदेश में पैसे विड्रोल कर सकते हैं.
-
Q7.क्या एक स्टूडेंट इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है?
Ans. नहीं एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता, क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को दिया जाता है, और इसके लिए इनकम सोर्स होना अनिवार्य है.
-
Q8.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप IDFC First Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, month-year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा दिए जाने वाला Classic Credit Card बिना किसी जॉइनिंग फीस, बिना किसी एनुअल फीस के, लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इस कार्ड की मदद से अधिकतर कस्टमर साल में ₹10400 तक की सेविंग कर सकते हैं. जो अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैशबैक ऑफर प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.
इस आर्टिकल मैंने बताया है IDFC FIRST Bank Classic Credit Card क्या है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जेस, फायदे, क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |