Idfc First Millennia Credit Card Apply Online, Benefits Anual Fees

आजकल मार्केट में कई सारे बैंक, फाइनेंस कंपनी मौजूद है, जो आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, यदि आप बिना किसी जॉइनिंग फीस, बिना किसी एनुअल फीस के, लाइफ टाइम क्रेडिट कार्ड की तलाश में है तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो किसी भी तरह के चार्ज के साथ नहीं आते,और यहां पर आपको कैशबैक ऑफर, रीडिंम पॉइंट, इत्यादि ऑफर भी मिलते हैं.

तो अब आपको पता चल गया होगा कि आज के आर्टिकल में हम आपको IDFC FIRST Millenia Credit Card के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है, Millenia Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कौन-कौन इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है,

इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस और चार्जेस, फायदे और नुकसान, आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड डिटेल जानकारी मिलेगी, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आपको आपके खर्चों पर अधिक कैशबैक प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपके द्वारा कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट कभी समाप्त नहीं होंगे। यदि आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, या फिर कैशबैक की तलाश में है तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

आईडीएफसी बैंक के इस नए क्रेडिट कार्ड के साथ बिना किसी जॉइनिंग शुल्क के कुछ बेहतरीन लाभों का फायदा ले सकते हैं. आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 0.75% से 2.99% प्रति माह के बीच इंटरेस्ट रेट के साथ आता है.

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Details in Hindi

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NameMillennia Credit Card
Card TypeCashback Card
Best Suited ForRewards and Online Shopping
Card Ratings(3/5)
Welcome BenefitsGift vouchers worth Rs. 500 and 5% cashback on first EMI transaction
Key Feature Up to 10X Reward Points that never expire
Reward Rate3%
Joining FeeNil (Lifetime Free Credit Card)

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

>घर के लिए लोन कैसे ले?

>बिजनेस लोन कैसे ले?

How to Apply for IDFC FIRST Millennia Credit Card?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अभी लॉन्च नहीं हुआ है।

कार्ड शुरू में केवल मौजूदा ग्राहकों को पेश किया जाएगा और आवेदन संभवत: फरवरी के महीने में शुरू होंगे, जबकि नए ग्राहकों के लिए, कार्ड मार्च में लॉन्च किया जाएगा.

Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.

Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card.

Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ को सबमिट करें.

Step 6. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.

Step 7. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.

Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.

Step 9. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.

Step 10. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रखें : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, क्रेडिट कार्ड लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट इत्यादि को जरूर पढ़ ले.

Required Documents

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स के जरूरत पड़ेगी, जैसा कि नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Identity Proof
  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Voter ID
Income Proof
  • Salary Slip
  • Form 16
  • IT Returns
Proof of Address
  • Voter ID
  • Ration Card
  • Passport
  • Aadhaar Card

Idfc First Millennia Credit Card Eligibility

आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अभी लॉन्च नहीं हुआ है। हालांकि, कार्ड के लिए पात्र होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
  • चाहे आवेदक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन होना चाहिए, और उसके पास अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए
  • आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए ( मान्य 700 या इससे अधिक अधिक होगा )
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट होने चाहिए.

Note :आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते तो हो सकता है कि आपको यह क्रेडिट कार्ड ना मिले. मेट्रो सिटी में जल्दी अप्रूवल हो जाता है.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Fees and Charges

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Fees / ChargesAmount
Joining / Annual FeeNIL
Over Limit FeeNIL
Interest Rate / Finance Chargesstarting at 0.75% p.m. (9% annually)
Reward Redemption FeeNIL
Foreign Currency Markup Fee3.5%
Late Payment Fee15% of Total Amount Due (subject to Min Rs. 100 and Max up to Rs. 1,000)
International & Domestic Cash Advance FeeRs. 250
Return of cheque/Auto Debit/ Payment ReturnRs. 250 per Returned cheque/Auto Debit/ Payment Return
EMI Fees1% of transaction value (minimum Rs. 99), Fee will be levied if booked through any channel, unless done at the Point-of-Sale terminal or merchant website/ app
Card Replacement FeeRs. 100

IDFC First Bank Millennia Credit Card Limit

आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है.

Idfc First Millennia Credit Card Benefits

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं यहां पर हमने के बेनिफिट के बारे में बताया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Welcome Benefits

  • आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 3 महीनों के भीतर 15,000 रुपये खर्च करने पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  • यह कार्ड कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर किए गए पहले ईएमआई लेनदेन पर 5% कैशबैक प्रदान करता है.

Entertainment Benefits

  • आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड मनोरंजन के लिए यदि आप 100 रुपये तक मूवी टिकट करते हैं यहां पर 25% की छूट मिलती है.
  • 3,000 से अधिक हेल्थ और वेलनेस आउटलेट्स पर 15% की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Travel Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड यात्रा कार्यों के लिए 1 साल में रेलवे लाउंज में 4 complimentary visits प्रदान करता है.

ATM Withdrawal Benefits : आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की मदद से 48 दिनों तक देश में एटीएम से इंटरेस्ट रेट के पैसे विड्रोल कर सकते हैं.

Fuel Benefits :आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में यदि पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करने पर ₹300 ईंधन अधिभार छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Dining Benefits : इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से पूरे भारत में 1500 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर 20 परसेंट की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Reward Point Benefits

  • हर बार जब आपका खर्च 20,000 रुपये तक कर लेते हैं तो 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपने सभी ऑफ़लाइन खर्चों पर 3X रिवॉर्ड पॉइंट ले सकते हैं.
  • आपके द्वारा अपने जन्मदिन पर किए जाने वाले प्रत्येक लेन-देन पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • प्रत्येक ऑनलाइन खरीदारी पर 6X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • जब आप अपने क्रेडिट कार्ड पर 100 रुपये खर्च करते हैं तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.

Insurance Benefits :आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में पर्सनल एक्सीडेंट कवर अधिकतम ₹ 500000 तक दिया जाता है.और यहां पर 25,000 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर भी मिलता है.

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.

क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट

Best Credit Card In India With Low Income

Best Credit Card For Students With No Credit

Mi Credit App Se Loan Kaise Le?

Amazon Credit Card Loan Kase Le?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे?

FAQs on the IDFC FIRST Millenia Credit Card

Q1. क्या आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक शुल्क है?

Ans. इस क्रेडिट कार्ड के साथ कोई ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क या सदस्यता शुल्क नहीं है। इसे लाइफटाइम के लिए आप प्रयोग कर सकते हैं.

Q2. क्या इस कार्ड पर कमाए गए रिडीम पॉइंट समाप्त हो जाएंगे?

Ans. नहीं, इस क्रेडिट कार्ड से आप जो रिवॉर्ड पॉइंट कमाते हैं उसकी समय सीमा समाप्त नहीं होगी।

Q3. क्या मुझे सभी पीओएस टर्मिनलों पर अपना क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज करने की आवश्यकता है?

Ans. इस क्रेडिट कार्ड को भारत में, लेनदेन को पूरा करने के लिए आपको एक पिन दर्ज करना होगा। यदि आप विदेश में हैं, तो आपको पिन तभी दर्ज करना होगा जब पिन वेरीफाई के लिए पीओएस टर्मिनल सक्षम हो।

Q4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?

Ans. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप IDFC First Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q5. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट पर कितना लगेगा?

Ans. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड देश में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है, इसलिए यदि आप एक बार में अपने पूरे मासिक बकाया का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो यह आपकी जेब पर भार नहीं डालेगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 9% से 36% प्रति वर्ष तक कम ब्याज दरें प्रदान करता है। आमतौर पर, अन्य क्रेडिट कार्ड 42% प्रति वर्ष ब्याज दर के रूप में उच्च शुल्क लेते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट 0.75% और 2.99% प्रति माह के बीच है.

IDFC FIRST Bank Millenia Credit Card Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा दिए जाने वाला Millenia Credit Card बिना किसी जॉइनिंग फीस, बिना किसी एनुअल फीस के, लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है,

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इस कार्ड की मदद से अधिकतर कस्टमर साल में ₹10400 तक की सेविंग कर सकते हैं. जो अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैशबैक ऑफर प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं. इस आर्टिकल के लिए अपना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया!, मिलते एक और नई जानकारी के साथ.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये