Idfc Online Account Opening Zero Balance, Idfc Bank Account Opening Zero Balance, Idfc First Bank Account Opening
IDFC FIRST BANK SAVING ACCOUNT OPENING: वर्तमान समय में मार्केट में कई सारे बैंक मौजूद है जो आपको सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देते हैं. दोस्तों आज हम आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के माध्यम से एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंप्लीट प्रोसेस बताएंगे कि किस तरीके से आप घर बैठे बिना ब्रांच जाए वीडियो केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको ZERO Fee Banking की सेवाएं प्रदान करता है जहां पर आपको 6.25% एनुअली इंटरेस्ट रेट भी दिया जाता है इसके अलावा पेपरलेस प्रोसेस से ऑनलाइन अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
यह बैंक आपको डेबिट कार्ड चेक बुक व्हाट्सएप बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग इत्यादि अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है
अगर आप अपना आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवा लेते हैं तो फिर आप इस अकाउंट की केवाईसी करके लाइफ टाइम के लिए इस बैंक के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं .
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट का अगर आप बढ़िया तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा लाइफटाइम कर Credit Card भी दिया जाता है.
जिसका लाभ हर व्यक्ति बिना किसी प्रोसेसिंग फीस और बिना किसी एनुअल फीस के ले सकता है , आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट प्रोसेस इस आर्टिकल में दिया गया है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
IDFC First Bank Saving Account Details in Hindi
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत में एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है यह बैंक शेयर एक्सचेंज पर भी रजिस्टर्ड है.
जहां से आप अपना शेयर खरीद सकते हैं और भेज भी सकते हैं.
इसके अलावा यह बैंक अपने कस्टमरों को सेविंग अकाउंट ,सैलेरी अकाउंट,पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, इंस्टेंट पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड रिटेल बैंकिंग कॉरपोरेट बैंकिंग इंश्योरेंस करने की सेवाएं प्रदान करता है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है.
यह बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं प्रदान करता है .
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 2015 में लांच किया गया था .
वर्तमान समय में इस बैंक का टोटल रिवेन्यू 460 मिलीयन डॉलर से भी अधिक का है .
वर्तमान समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ का नाम V. Vaidyanathan जी है.
इस बैंक को आरबीआई बैंक के द्वारा एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के तौर पर मान्यता मिली हुई है.
यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है अगर आप अपना सही में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं पेपर लेस तरीके से ऑनलाइन तो यह बैंक सबसे बढ़िया बैंक है.
Bank name | IDFC FIRST BANK |
Bank type | Private sector bank |
Founded | 2015 |
Parent Company | Infrastructure Development Finance Company |
Headquarters | Mumbai |
Article | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें. |
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
How to open IDFC FIRST Bank savings account?
अगर आप अपना आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं:
Step 1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
Step 2. वेबसाइट को ओपन करें और होमपेज से Open Saving Account पर क्लिक करें.
Step 3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
Step 4. अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे जैसे.
- Mobile Number
- Email address
- Pan card number
- Aadhar card number
Step 5. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद GET OTP पर क्लिक करें.
Step 6. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा अब इस ओटीपी को एंटर करें.
Step 7. ओटीपी एंटर करने के बाद Verify Aadhar पर क्लिक करें इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाती है.
Step 8. अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों डिटेल भरनी है जैसे:
- Occupation
- Salary
- Gross Annual income
- Company Name
- Mother Name
Step 9. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Select Product से कोई भी एक बैंक खाते को चुने.
Note: यहां पर आपको दो बैंक अकाउंट देखने को मिल जाते हैं एक मैं आपको ₹10000 मंथली एवरेज मैंडेट करनी है और वही दूसरे में आपको ₹25000 एवरेज मंथली बैलेंस मैंडेट करना है.
Step 10. अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे हुआ आपकी जानकारी के लिए बता दें आप इस बैंक खाते में ₹10000 महीने में डालकर बाद में इसे निकाल सकते हैं और फिर इससे आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 11. आप हर महीने इसी प्रोसेस को फॉलो करके ऐसा अकाउंट को एक जीरो बैलेंस की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट का लाभ ले पाएंगे.
Step 12. अब दोस्तों आगे का प्रोसेस जान लेते हैं
Step 13. जैसे कि आप अपनी जरूरत के अनुसार बैंक खाता चुन लेते हैं इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पर जाएगा वहां पर मौजूद checkbox पर क्लिक करें और फिर Proceed to open account पर क्लिक करें.
Step 14. फाइनली, अब आपको यहां पर कांग्रेचुलेशन का मैसेज मिल जाता है अब बस आपको नीचे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलो करना है इसके बाद आपका बैंक खाता ओपन हो जाएगा.
1. सबसे पहले आपको Idfc mobile app को इंस्टॉल कर लेना है.
2. इसके बाद आपको इस बैंक खाते की Start Video KYC Now ऑप्शन पर क्लिक करके केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है
3. इसके बाद आपको इस बैंक खाते में Add Funds to your account now पर क्लिक करके पैसे ऐड कर लेने हैं.
दोस्तों अभी तक आपके अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट नहीं हुआ है नीचे हमने इस अकाउंट की केवाईसी करने का प्रोसेस बताया हुआ है नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप इस अकाउंट की केवाईसी कर पाएंगे आइए जानते हैं अब इस अकाउंट की केवाईसी कैसे करती है.
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
IDFC FIRST Bank Savings Account Video KYC
Step 1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वीडियो केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Start Video KYC Now वाले पेज पर आएंगे और इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
Step 2. इसके बाद अपना Aadhar Card number एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा अब उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 4. इसके बाद आपको अपने फोन की कुछ परमीशंस देनी है जैसे:
- Location
- Camera
- Microphone
Step 5. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Allow Permission पर क्लिक करें.
Step 6. अब इस अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आपसे बोला जाएगा कि आपके पास यह डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसे
□ Pan card
□ Black paper,blank on both sides without Any lines
□ Blue /Black Pan
Step 7. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद I Am Ready ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 8. इसके बाद इस बैंक अकाउंट ओपनिंग करने की वीडियो केवाईसी करने का प्रोसेस शुरू हो जाता है.
Step 9. कुछ समय बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा जो सबसे पहले आपसे पूछेगा कि आप कौन सी लैंग्वेज में वीडियो केवाईसी करने के लिए सूटेबल है.
Step 10. अब अपनी मनपसंद लैंग्वेज को चुने.
Step 11. इसके बाद आपके पैन कार्ड का एक फोटो कैप्चर किया जाएगा.
Step 12. अब आपको एक सिग्नेचर अपना एक वाइट पेपर पर करके दिखाना है.
Step 13. इसके बाद आपका एक लाइव फोटो कैप्चर किया जाएगा.
Step 14. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपकी वीडियो केवाईसी करने का प्रोसेस सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगा.
Step 15. इसके बाद आपको Thank You का मैसेज भी देखने को मिल जाता है.
Step 16. कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी और ब्रांच की डिटेल मिल जाएगी अब आप इस अकाउंट का उपयोग लाइफ टाइम के लिए कर सकते हैं .
इस प्रकार से आप अपना आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
इसे पढ़िए बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
Required Documents
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ओरिजिनल पैन कार्ड
- ओरिजिनल आधार कार्ड
Eligibility
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना पड़ेगा.
नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उसके पास में आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ मौजूद होने चाहिए. |
आयु | इस बैंक खाते को 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति ओपन करवा सकते हैं. |
आधार लिंक मोबाइल नंबर | ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि इस बैंक खाते में आपके डिटेल वेरिफिकेशन ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम से की जाएगी. |
केवाईसी डॉक्यूमेंट | आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड ओरिजिनल होने चाहिए. |
स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन | इस बैंक खाते को आप अपने मोबाइल से पेपरलेस तरीके से ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में एक अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है तभी आप इस अकाउंट को ओपनिंग कर पाएंगे. |
अगर आप उपरोक्त दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप इस अकाउंट को उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से घर बैठे वीडियो केवाईसी से ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open
Fees and charges
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अगर आपने अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है तो ऐसे में कुछ चार्ज भी लगते हैं जिसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताएं हुआ है:
Average Monthly Balance Requirement | ₹25,000 |
Debit Card Type | Visa Platinum (issued w.e.f. 26th Aug’22) |
Non Maintenance Charges of AMB |
>= 20000 to < 25000 – ₹50/- |
Features and features
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने बेनिफिट्स और फीचर्स के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यह बैंक अपनी कई सारी सुविधाएं दे रहा है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है आइए इस बैंक के कुछ बेनिफिट के बारे में जान लेते हैं
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से आप अपना सेविंग अकाउंट घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देता है
इस बैंक खाते की सहायता से आप यूपीआई से लेनदेन कर सकते हैं यहां पर आपको RTGS,NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
यह बैंक आपको 24 घंटे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है
आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद idfc first Bank mobile banking ऐप के माध्यम से अपने अकाउंट की डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन ही देख सकते हैं
यह बैंक शेयर एक्सचेंज पर भी रजिस्टर्ड है अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो इस बैंक की सहायता से आप शेयर खरीद और भेज सकते हैं यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है और डीसीजीआई द्वारा प्रमाणित है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल करके आप रिचार्ज बिल पेमेंट डीटीएच रिचार्ज ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल भरने इत्यादि कार्यों के लिए इस बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा आप FASTag का बिल भी भर सकते हैं.
इस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कई तरह के डील ऑफर भी देखने को मिल जाते हैं.
यह बैंक कुछ एडिशनल सर्विस जैसे इंश्योरेंस क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन एजुकेशन लोन जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 50 से भी अधिक अपने बेनिफिट्स और फीचर्स के साथ आता है यहां पर हमने कुछ हाइलाइटेड फीचर्स के बारे में बताया हुआ है.
इसे पढ़िए कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें
सारांश
अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ अटेस्टेड करके इस बैंक मैं तुरंत बैंक खाता प्राप्त कर सकते हैं बैंक खाता खोलने के बाद तुरंत आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक दे दी जाती है. इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
FAQ: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
-
u003cstrongu003eआईडीएफसी फर्स्ट बैंक कैसा बैंक है?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है यह बैंक अपने सेविंग अकाउंट में 50 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान करता है जिसका लाभ हर व्यक्ति ऑनलाइन इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ले सकता है यह बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी और कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर अपनी फाइनेंस सेवाएं देता है.
-
u003cstrongu003eआईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस का उपयोग कर सकते हैं ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए अदर साइड से आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन अपना अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस बैंक खाते को खोल सकते हैं.
-
u003cstrongu003eआईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग कैसे खोलें?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके आसानी से पेपरलेस प्रोसेस के माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
-
u003cstrongu003eबिना ब्रांच जाए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता कैसे खोलें?u003c/strongu003e
ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी भरकर बिना ब्रांच जाए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खोल सकते हैं.
-
u003cstrongu003eआईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कौन-कौन खाता खोल सकता है?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सैलरीड व्यक्ति हाउसवाइफ स्टूडेंट छोटे स्माल बिजनेस मैन रिटायर्ड पर्सन नवयुवक इत्यादि अन्य इस बैंक खाते को खोल सकते हैं.
-
u003cstrongu003eCan we open zero balance account in IDFC bank?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप Future Savings Account को चुन सकते हैं यह बैंक खाता पूरी तरीके से जीरो बैलेंस खाता है जहां पर आप को किसी भी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की आवश्यकता नहीं है.
-
u003cstrongu003eWhat is the minimum balance in IDFC FIRST Bank savings account?u003c/strongu003e
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के बाद आपको मिनिमम बैलेंस ₹10000 से लेकर ₹25000 तक रखना होता है आप जितना अधिक इस बैंक खाते में पैसा रखेंगे उतना अधिक आपको इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा.
-
u003cstrongu003eHow to open IDFC FIRST Bank savings account?u003c/strongu003e
उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया हुआ है:u003cbru003eBank account : linku003cbru003eCredit card : credit card
-
u003cstrongu003eIDFC future FIRST account कैसा बैंक खाता है?u003c/strongu003e
आईडीएफसी बैंक के द्वारा फ्यूचर फर्स्ट सेविंग अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है यह बैंक खाता स्टूडेंट के लिए सबसे बेस्ट है.
निष्कर्ष
दोस्तों आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग कैसे करें यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कृपया करके इसके बारे में हमें कमेंट में जानकारी अवश्य दें यहां पर दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट बहुत ही आसान प्रक्रिया से ओपन कर सकते हैं यह बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंक के तौर पर काफी बढ़िया बैंक है जहां पर आपको 50 से अधिक बेनिफिट और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Disclaimer:
यहां पर दी गई जानकारी सिर्फ और सिर्फ बैंक अकाउंट को ओपनिंग करने के रिलेटेड ली गई है. इस पोस्ट में कुछ जानकारी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को मद्देनजर रखते हुए दी गई है जिसका Credit हम इसकी वेबसाइट को देते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि यह जानकारी आपके लिए थोड़ी सी भी हेल्प मिल रही है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले ताकि आपको हर आर्टिकल की नोटिफिकेशन ई-मेल पर भी मिल जाए.