IFFCO Tokio Car Insurance Buy/Renewal Online Process, Policy, Eligibility, Benefits

IFFCO Tokio Car Insurance, Iffco Tokio Bike Insurance Policy Download Pdf, Iffco Tokio Policy Number, Iffco Tokio Bike Insurance

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस भारत में एक जानी-मानी बीमा कंपनी है, जिसके माध्यम से कार इंश्योरेंस कराना बहुत आसान है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको IFFCO Tokio Car Insurance क्या होता है,इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस कैसे लिया जाता है, जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, बीमा पॉलिसी कौन-कौन सी मिलती है. इसके अलावा इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

What is IFFCO Tokio Car Insurance

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत आप अपनी नई कार, पुरानी व सेकंड हैंड कार का बीमा करवा सकते हैं. यह कंपनी भारत में सर्वश्रेष्ठ जनरल इंश्योरेंस देने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में इफको-टोकियो के नाम से लॉन्च की गई थी . यह कंपनी टोकियो-मरीन और निकिडो फायर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप है और यह दोनों कंपनियां जापान में बड़ी बीमा कंपनियों के तौर पर लिस्टेड हैं. कंपनी में इफको और टोकियो मरीन एशिया की क्रमश: 51% और 49% हिस्सेदारी है.कंपनी ने अपने सफल संचालन के 21 साल पूरे कर लिए हैं और भारत में शीर्ष निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है.

इफको-टोकियो बीमा कंपनी के द्वारा दी जाने वाली यह एक बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत कार का इंश्योरेंस किया जाता है. IFFCO Tokio Car Insurance पॉलिसी मात्र ₹2072से शुरू होती है. इफको-टोकियो कंपनी के द्वारा दिया जाने वाला Car Insurance सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि वर्तमान समय में इस बीमा पॉलिसी को 11.5 लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है.

IFFCO Tokio Car Insurance Apply Online Policy, Eligibility

इस कार बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन केवल 5 मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं. यदि आप इस बीमा पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको क्यों इस बीमा पॉलिसी को चुनना चाहिए.

ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे

Why Choose IFFCO Tokio Car Insurance

इफको-टोकियो बीमा कंपनी द्वारा दी जाने वाली कार बीमा पॉलिसी को इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको अन्य कार इंश्योरेंस के मुकाबले कई तरह के फायदे मिलते हैं, आइए सबसे पहले उन फायदों के बारे में जान लेते हैं:

Buy Policy Online In Less Than 3 Mins : इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस की पॉलिसी को ऑनलाइन मात्र 3 मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं, इसके अलावा रिन्यू करवा सकती है, ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रीमियम भर सकते हैं.

Believe in 11.5 Lakh people : वर्तमान समय में इफको-टोकियो बीमा कंपनी की कार पॉलिसी को 11.5 लाख से भी अधिक लोगों ने खरीदा हुआ है, और भी बिल्कुल संतुष्ट कस्टमर है.

Claim Support : यह कंपनी आपको 1 हफ्ते के अंदर Car Insurance क्लेम करने की सुविधा देता है.

Cashless Garages Network : इफको-टोकियो बीमा कंपनी द्वारा दी जाने वाली Car Insurance बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आप भारत की किसी भी राज्य में रहते हैं तो आप इस बीमा पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको 4300 + से भी अधिक कैशलेस गैराज मिल जाते हैं. जहां पर आप अपनी कार में हुए नुकसान को ठीक करवा सकते हैं.

इनको भी पढ़े

Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online

Royal Sundaram General Car Insurance Policy Plans, Features, Benefits

कैसे मिलेगा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस?

Travel Insurance Apply Online 2022 July, Types, Benefits, Policy

IFFCO Tokio Car Insurance Details In Hindi

IFFCO TokioCar Insurance Details
आर्टिकल का नामIFFCO Tokio Car Insurance Kaise Le
बीमा पॉलिसी का नामIFFCO Tokio Car Insurance
जरूरी दस्तावेजड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य.
कितना क्लेम मिलता है?15 लाख से अधिक
कितनी देर में क्लेम राशि मिल जाती हैएक ही दिन में कार के 95.30% क्लेम सेटल कर दिए जाते हैं.
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु21 वर्ष से अधिक
इफको-टोकियो बीमा पॉलिसी कैसे खरीदें?ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से 
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैंऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से
बीमा पॉलिसी के लिए कौन आवेदन कर सकता हैवह भारतीय नागरिक उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है
क्या यह सुरक्षित है हां यह सुरक्षित हैइसे 11.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा हुआ है.
Review And rating4.5/5
ऑनलाइन आवेदन PortalCLICK HERE

How To Apply for IFFCO Tokio Car Insurance

Step1. सबसे पहले IFFCO Tokio Car Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.

Step2. इसके बाद Car Insurance पर क्लिक करें.

Ste5. इसके बाद अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, सिटी इत्यादि जानकारी भरे.

Step4. इसके बाद View Prices पर क्लिक करें.

Step6. इसके बाद पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे Submit करें.

Step7. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

Step8. इसके बाद पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.

Note: IFFCO Tokio Car Insurance बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.

इनको भी पढ़े

Navi Health Insurance Apply Online, Review, Benefits Policy

PhonePe Personal Accident Insurance Apply Online

Personal Insurance Apply Online

Hdfc ERGO Car Insurance Apply Online Policy Renewal, Benefits

How To Renewal IFFCO Tokio Car Insurance

Step1. IFFCO Tokio Car Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.

Step2. अपना इंश्योरेंस नंबर डालें.

Step3. पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें.

Step4. इसके बाद मुकुंदपुरप्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

Step5. रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.

IFFCO Tokio Car Insurance Required Documents

ऑनलाइन इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  1. ड्राइविंग लाइसेंस
  2. वाहन के कागजात
  3. आवेदन पत्र
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक द्वारा दिया गया एग्रीमेंट

Eligibility

इफको-टोकियो इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 5 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  4. आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  5. आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  7. आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  8. पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  9. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

PAYTM Pay Later से Loan Kaise Le Online Process

IFFCO Tokio Car Insurance Benefits

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस कई तरह के फायदों के साथ आता है, जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए. एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस के सुविधाएं प्रदान करता है:

  1. इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस 95.30% क्लेम उसी दिन सेटल करने की सुविधा देता है.
  2. इफको-टोकियो बीमा पॉलिसी कैशलेस 4300+ गैराज की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जहां पर आप भारत के किसी भी शहर अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम सकते हैं.
  3. इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम केवल ₹2074 से शुरू होता है.
  4. तुरंत और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस मिल जाता है, जहां पर केवल 7 दिनों में Insurance Claim मिल जाता है.
  5. एक कॉल में सिर्फ 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है, किसी भी जगह पर जाने पर आप एक कॉल में अपनी मदद पा सकते हैं.

IFFCO Tokio Car Insurance Features

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है जिसके बारे में हमने नीचे तालिका में बताया हुआ है.

विशेषताएँकवरेज
तीसरे पक्ष की संपत्ति का नुकसान7.5 लाख रुपये तक
खुद का नुकसान कवरअपने नुकसान और क्षति के लिए खुद की कार के लिए कवरेज
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर15 लाख रुपये तक
ऐड-ऑन कवर11 ऐड-ऑन कवर
दावा सहायता24/7 दावा सहायता

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

>घर के लिए लोन कैसे ले?

>बिजनेस लोन कैसे ले?

FAQ – IFFCO Tokio Car Insurance

Q1. Iffco Tokio Car Insurance Kya Hai?

Ans. इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसके अंतर्गत आप अपनी कार का इंश्योरेंस करा सकते हैं, यहां पर आपको नई कार, पुरानी कार, सेकंड हैंड कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन 5 मिनट से भी कम समय में आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको 7 दिनों के अंदर इंश्योरेंस राशि को सेटल कर सकते हैं, और यह बीमा कंपनी आपको 95.30% Claim Settlement Ratio भी प्रदान करती है.

Iffco Tokio Insurance Policy Download

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस पॉलिसी को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Insurance policy के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Iffco Tokio Policy Status Check

इफको-टोकियो कार इंश्योरेंस का स्टेटस चेक करने के लिए iffco tokio App और ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, बीमा पॉलिसी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step1. सबसे पहले IFFCO Tokio Car App को डाउनलोड करें.

Step2. इसके बाद Car Insurance पर क्लिक करें.

Ste3. इसके बाद अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, सिटी इत्यादि जानकारी भरे.

Step4. इसके बाद Check Status Now पर क्लिक करें.

Step5. इसके बाद पॉलिसी के विवरण के बारे में जानकारी मिल जाती है.

Note:अपने इंश्योरेंस स्टेटस जानने के लिए आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जहां पर आपके पास इंश्योरेंस नंबर होना जरूरी है.

Iffco Tokio Customer Care

इफको-टोकियो कार बीमा पॉलिसी के अंतर्गत ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए अपना एक कस्टमर केयर नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.

Whatsapp Service:: 7993407777

Toll-free: 1800-103-5499 (8.00 AM to 12.00 AM)

NRLM Bank Loan Proposal Details 2022 (₹500000 तक लोन)

Note: जब भी आप कोई ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे तो वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन, गूगल पर दिए गए लोगों के कमेंट, रेटिंग, इत्यादि को भी देख लेना चाहिए. यदि आप एचडीएफसी कार बीमा पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना की iffco Car Insurance Kya Hai , Kaise Le, iffco Insurance Buy, Benefits, Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये