IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले 2024 ? 7% ब्याज दर / 90% लोन

IIFL GOLD Loan: आईआईएफएल गोल्ड लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपके पास में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच की सोने की वस्तुएं होनी चाहिए जैसे बैंगल्स, नेकलेस, इयररिंग्स और किसी भी अन्य सोने के आभूषण का उपयोग कर सकते हैं.

IIFL GOLD Loan , IIFL App Se Gold Loan Kaise Le
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन

जब भी हमें किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में हमेशा हमारे पास एक विकल्प मौजूद होता है वह है Gold Loan.

आमतौर पर हमारी फैमिली में सोनी की बनी हुई वस्तुएं महिलाओं के पास मौजूद होती है. जब भी कोई इमरजेंसी आए या फिर कोई भी पर्सनल जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता पड़े तो ऐसे में आप बैंक से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वहीं अगर आप सस्ती ब्याज दर पर किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप आईआईएफएल गोल्ड लोन ले सकते हैं.

यह कंपनी आपको सस्ती सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सिर्फ 5 मिनट में लोन आवेदन करने की सुविधा देती है.

अगर आपको अभी पैसों की आवश्यकता है तो ऐसे में IIFL GOLD LOAN ले सकते हैं. आपको इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से आईआईएफएल फाइनेंस से लोन के लिए आपको कैसे आवेदन करना है.

आईआईएफएल गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है इत्यादि अन्य के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है. इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप कोई भी जरूरी जानकारी छोड़ ना दे.

IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है

आईआईएफएल गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है जिसे सोने की वस्तुओं के आधार पर लिया जा सकता है. लोन की राशि आवेदक के गहनों के आकार, शुद्धता और क्षमता पर निर्भर करता है. इस लोन को हर व्यक्ति ले सकता है जिसके पास में सोने से बनी हुई वस्ते मौजूद है लोन के लिए सिबिल स्कोर मैटर नहीं करता अगर आपके सिविल स्कोर कम है तब भी आप आसानी से लोन ले सकते हैं

आईआईएफएल का फुल फॉर्म इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड है इस कंपनी को अधिनियम के प्रावधान के तहत प्राइवेट कंपनी के तौर पर 1995 में लॉन्च किया गया था वर्ष 2007 में इस कंपनी को एक पब्लिक सेक्टर कंपनी के तौर पर ट्रांसफर किया गया है.

इस कंपनी के माध्यम से भारत में पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, डीमेट अकाउंट और शेयर खरीदने,बेचने और इन्वेस्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. गोल्ड लोन लेने के लिए iifl gold finance काफी बढ़िया कंपनी है.

IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन जानकारी

आईआईएफएल गोल्ड लोन के बारे में हमने नीचे ओवरव्यू और इस लोन को लेने के बारे में हिंदी भाषा में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं :

आर्टिकल का नामIIFL फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले
लोन का प्रकारGold Loan
Iifl गोल्ड लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र18 वर्ष 70 वर्ष के बीच
आईआईएफएल गोल्ड लोन लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, सोने से बनी हुई चीजों के दस्तावेज इत्यादि अन्य
आईआईएफएल गोल्ड लोन का उपयोगअपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, बिजनेस को बढ़ाने या फिर किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले सकते हैं.
आईआईएफएल गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट₹3000 से लेकर 10000000 रुपए तक.
आईआईए एल गोल्ड लोन को जमा करने की समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने तक
आईआईएफएल गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट11% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 24% वार्षिक ब्याज दर तक
आईआईएफएल प्रति ग्राम गोल्ड लोन₹1600 से ₹2100 सोने की शुद्धता पर निर्भर
आईआईएफएल गोल्ड लोन आवेदनऑनलाइन ऑफलाइन
मोबाइल एप्लीकेशनयहां पर क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटयहां पर क्लिक करें.

IIFFL गोल्ड लोन के लिए Apply कैसे करे

जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. यदि आप आईआईएफएल गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं:

IIFL Gold Loan Apply Online 🌎

आईआईएफएल गोल्ड लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल ,लैपटॉप या फिर किसी भी अन्य डिवाइस में IIFL Gold loan की वेबसाइट को ओपन कर लेना है इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी से वेरीफाई करके अपनी पर्सनल डिटेल भरकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. Gold लोन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

आईआईएफएल गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करें और सर्च बॉक्स में iifl gold loan को सर्च करें.
  2. अब सर्च रिजल्ट से iifl gold लोन की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  3. वेबसाइट ओपन होने के बाद Apply For Gold Loan सेक्सन से अपना नाम और मोबाइल नंबर को एंटर करें.
  4. इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें.
  5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक और टपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
  6. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको लोन लेने के लिए अपनी कुछ बेसिक डिटेल को एंटर कर लेना है.
  7. अब यहां पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी एंटर करने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  8. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद अब आपके पास में 2 दिनों के बाद iifl की ओर से लोन लेने के लिए एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा.
  9. इसके बाद आपको अपने सोने के बने आभूषणों को नजदीकी ब्रांच में जाकर वेरीफाई कराना है जैसे ही आप की डिटेल वेरिफिकेशन हो जाती है इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

दोस्तों इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में आई आई एफ एल फाइनेंस से गोल्ड लोन आवेदन कर सकते हैं

IFFL Gold Loan Apply Offline

आई आई एफ एल के माध्यम से गोल्ड लोन आसानी से अपने नजदीकी 2500 भी अधिक ब्रांच से लोन आवेदन कर सकते हैं लोन लेने के लिए आपके पास में पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ का होना बेहद आवश्यक है गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक के पास में सोने की बनी हुई चीजें भी होनी जरूरी है अगर आप ऑफलाइन आई आई एफ एल के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं

आईआईएफएल से ऑफलाइन लोन लेने की प्रक्रिया

  1. ऑफलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेट कस्बे शहर सिटी में यह पता करना होगा कि आपके नजदीकी आई आई एफ एल की ब्रांच कहां पर है.
  2. अब आपको अपने साथ आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को लेकर और सोने से बनी हुई वस्तुएं लेकर जानी है जिन पर आप लोन लेना चाहते हैं.
  3. इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी से गोल्ड लोन लेने के बारे में बात करनी है अब आपकी गोल्ड की वेरिफिकेशन की जाएगी
  4. इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा कितना प्रोसेसिंग फीस लगेगा.
  5. यदि आप सभी शर्तों को मान लेते हैं इसके बाद आपकी केवाईसी की जाएगी केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी .
  6. केवाईसी कंपलीट हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
  7. यदि आप बैंक खाते में लोन राशि नहीं लेना चाहते तो आप Cash में भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपने नजदीकी आई आई एफ एल की ब्रांच से गोल्ड लोन आवेदन कर सकते हैं.

IFFL GOLD को क्यों चुने?

अगर आप आई आई एफ एल से गोल्ड लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात के बारे में भी पता होना चाहिए कि आखिरकार आपको इस फाइनेंस कंपनी को क्यों चुनना चाहिए यहां पर हमने कुछ अहम कारण बताई है जिसके मद्देनजर रखते हुए आप इस फाइनेंस कंपनी की ओर जा सकते हैं.

  • 1. Iifl भारत की एक जानी-मानी फाइनेंस कंपनी है जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन गोल्ड लोन डिमैट अकाउंट शेयर मार्केट इत्यादि अन्य का फायदा ले सकते हैं.
  • 2. IIFL Holdings Limited के नाम से रजिस्टर्ड है जिसके वर्तमान समय में 6000000 से भी अधिक कस्टमर है.
  • 3. आईआईएफएल की मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4. 6 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.
  • 4. Iifl के माध्यम से आप सोने की बनी हुई चीजों पर मात्र 5 मिनट में लोन अप्रूवल पा सकते हैं.
  • 5. बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है.
  • 6. बिना गारंटर के लोन ले सकते हैं
  • 7. कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं
  • 8. बिना किसी हिडन चार्ज के आसानी से अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • 9. गोल्ड लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है.

वैसे दोस्तों आई आई एफ एल से लोन लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं जिसके बारे में यहां पर बताना पॉसिबल नहीं है बाकी हमने सभी अहम अहम कारण यहां पर बता दिए हैं.

Disclaimer : यहां पर हमने किसी भी तरह का प्रमोशन स्पॉन्सरशिप नहीं किया है यहां पर सिर्फ हमने आपको सही जानकारी दी है जो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है ताकि आपको हिंदी भाषा में यह जानकारी आसानी से समझ में आ जाए.

IIFL GOLD LOAN TYPES

आईआईएफएल के माध्यम से गोल्ड लोन आसानी से लिया जा सकता है यह फाइनेंस कंपनी आपको 3 प्रकार का गोल्ड लोन प्रदान करता है जिनका उपयोग आप किसी भी पर्सनल जरूरत या फिर किसी भी इमरजेंसी में उपयोग में ला सकते हैं.

1. गोल्ड अगेंस्ट लोन 💰

सोने को गिरवी रख कर लिए गए लोन को गोल्ड अगेंस्ट लोन कहते हैं. आईआईएफएल iifl gold loan के माध्यम से आमतौर पर बहुत सारे लोग इस लोन को लेते हैं.इस लोन को लेने के लिए आपको अपने सोने के बने आभूषण जैसे अंगूठी, कंगन, कड़ा ,नेकलेस, चैन, ब्रेसलेट, झुमके इत्यादि अन्य पर लोन ले सकते हैं. यह लोन आपके सोने की शुद्धता,क्वांटिटी और क्षमता पर निर्भर करता है. आमतौर पर गोल्ड लोन आपको 75% तक यह कंपनी आसानी से प्रदान कर देती है.

2. कृषि कार्यों के लिए गोल्ड लोन 🟢

आईआईएफएल के माध्यम से आप किसी कार्य से जुड़े कामों के लिए भी गोल्ड लोन ले सकते हैं यह लोन आपको सुविधाजनक तरीके से अपने नजदीकी ब्रांच से लिया जा सकता है लोन के दस्तावेज और योग्यता कंपनी के आधार पर निर्भर की जाएगी आमतौर पर यह लोन खेती कार्य से जुड़े हुए लोग इस लोन को लेते हैं.

3. स्टार्टअप के लिए गोल्ड लोन 🤑

बहुत सारे लोग अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं जिसके लिए वह आई आई एफ एल के माध्यम से गोल्ड लोन आसानी से ले सकते हैं यहां पर लोन लेने के लिए आवेदक के पिछले 2 सालों का बैंकिंग रिकॉर्ड चेक किया जाता है इसके अलावा सोने से बनी हुई आभूषणों की शुद्धता और अक्षमता को भी चेक किया जाता है यदि आवेदक लोन के लिए एलिजिबल पाया जाता है तो उसे लोन राशि बैंक खाते में या फिर cash में दे दिया जाता है.

IIFL Gold Loan Documents Required – जरुरी दस्तावेज़

आईआईएफएल गोल्ड लोन लेने के लिए वैसे ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप सिर्फ अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट और एड्रेस प्रूफ को वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं नीचे हमने आईआईएफएल गोल्ड लोन के आवश्यक दस्तावेज की सूची के बारे में बताया हुआ है.

1. केवाईसी डॉक्यूमेंट:

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड

Note : इन डोकोमेंट का इस्तेमाल आप केवाईसी करने के लिए कर सकते हैं.

2. ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स :- एड्रेस प्रूफ के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड

3. सोने से बनी हुई वस्तुओं का बिल

ध्यान दें : गोल्ड लोन को आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है जहां पर सिक्योरिटी के तौर पर आपके आभूषण बैंक के पास गिरवी रहते हैं.

IIFL GOLD LOAN ELIGIBILITY CRITERIA

अगर आप IIFI से gold लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुल फील करना होगा यदि आप इसे पूरा करते हैं तो इसके बाद आप आसानी से लोन राशि ले पाएंगे :

  • सबसे पहले आपके पास में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच की सोने से बनी हुई चीजें होनी चाहिए.
  • सोने से बनी हुई वस्तुओं की रसीद परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर होना चाहिए या फिर आवेदक के नाम पर होनी चाहिए.
  • गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो उसकी मासिक आमदनी ₹18000 से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास में लोन लेने के लिए एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट का होना बेहद आवश्यक है.
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास में एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए.
  • आवेदक अपनी सोने की वस्तुओं पर ₹3000 से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकता है जिसके लिए उसके पास में सोने से बनी हुई वस्तुओं का एक वेरीफाइड स्लिप होनी चाहिए.

Note : यह कंपनी अपने नियम और शर्तों के अनुसार आवेदक को लोन प्रदान कर देती है. अगर आप लोन ले रहे हैं तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

IIFL GOLD INTEREST RATE

आई आई एफ एल गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 10.50% ब्याज दर से शुरू होता है जो अधिकतम 24% तक जाता है यह लोन लेने वाले व्यक्ति के आभूषण, मासिक आमदनी, सिबिल स्कोर बैंकिंग इतिहास इत्यादि अन्य पर निर्भर करता है. यहां पर लोन आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस और सर्विस फीस के साथ लिया जा सकता है.

All Other Banks Interest Rates

BanksInterest RateProcessing FeesTenure
SBI8.65% 0.50%loan amount, minimum-₹ 500₹ 500 3 months to 36 months
PNB 8.80% 0.70%loan amount + taxes1 month to 12 months
Federal Bank8.29%Nil 6 months to 12 months
Canara Bank9.25% 0.5%loan amount, Min ₹ 1,000 and Max ₹ 5,0006 months to 12 months
Union Bank8.65%100 रुपये +GST3 months to 12 months

IIFL Gold Loan Fees And Charges

आईआईएफएल से अगर आपने लोन लिया है तो यहां पर कुछ फीस और चार्जेस भी लगते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताया हुआ.

iifl loanfees and charges
इंटरेस्ट रेट10.50% से 24%
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि 1.50% तक लगेगा
गोल्ड वैल्यूएशनशुल्क
प्रीपेमेंट फीस2% पलस जीएसटी
Assessment Fee1.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 250 रुपये और 1.5 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए 500 रुपये
देर से चुकाने की फीस2% वार्षिक ब्याज दर से
रिनुअल प्रोसेसिंग फीसRs 350 + जी एस टी
अन्य चार्जलोन के आधार पर निर्भर होगा

IIFL Gold Loan Tenure

आईआईएफएल गोल्ड लोन को 3 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार सुन सकता है.

Gold लोन को कितने समय के लिए ले सकते हैं

IIFL GOLD LOAN LTV RATIO

आईआईएफएल गोल्ड लोन को loan per value के हिसाब से लिया जा सकता है. इस कंपनी के माध्यम से आप 60 प्रतिशत से लेकर 90% तक लोन ले सकते हैं.

Value of goldltv ratioLoan Amount
5 lakh60%3 Lakh
5 lakh75%3.75 Lakh
5 lakh90%4.50 Lakh

IIFL Gold Loan Scheme 2024

अगर आपने आईआईएफएल से गोल्ड लोन लेने का मन बना लिया है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि गोल्ड लोन की कि स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. यहां पर हमने आईआईएफएल गोल्ड लोन स्कीम 2024 के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे पढ सकते हैं.

IIFL SPL 1 स्कीम

  • गोल्ड लोन की इस स्कीम के अंतर्गत सोने की कीमत के आधार पर अधिकतम लोन लिया जा सकता है.
  • यहां से आप न्यूनतम ₹3000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट बहुत ही कम होता है.
  • लोन को भुगतान करने के लिए 24 महीने का समय दिया जाता है.
  • आपके गोल्ड या ज्वेलरी पर फ्री इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है.
  • लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है.

IIFL SPL 2 स्कीम

  • आई आई एफ एल की गोल्ड स्कीम 2 के अंतर्गत इंटरेस्ट रेट सालाना 9.96% ब्याज दर से देना होता है.
  • यहां पर लोन को जमा करने के लिए 24 महीनों का समय दिया जाता है.
  • सोने से बनी हुई वस्तुओं पर लोन 5 लाख रुपए तक ले सकते हैंऔर अधिकतम जितना चाहे उतना लोन ले सकते हैं.
  • यहां पर भी आपको फ्री इंसुरेंस की सुविधा दी जाती है.
  • लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

IIFL SPL 3 स्कीम

  • आईआईएफएल की स्कीम को खासतौर पर बिजनेस करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है.
  • इस स्कीम के अंतर्गत गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट सलाना 9.48 % से शुरू होती है.
  • लोन को आप न्यूनतम ₹1000000 तक ले सकते हैं और अधिकतम जितना चाहे उतना ले सकते हैं.
  • इस लोन योजना के अंतर्गत भुगतान करने के लिए 2 वर्ष का समय दिया जाता है.
  • यहां पर भी फ्री insurance की सुविधा दी जाती है.
  • लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं

IIFL AGRI LOAN स्कीम

  • आई आई एफ एल की गोल्ड लोन स्कीम के अंतर्गत किसान के लिए यह स्कीम काफी बढ़िया है.
  • इस स्कीम के अंतर्गत कृषि कार्यों से संबंधित कार्यों के लिए लोन लिया जा सकता है.
  • यहां पर इंटरेस्ट रेट काफी कम लगता है.
  • लोन को जमा करने के लिए 24 महीने का समय दिया जाता है.
  • लोन के लिए आवेदन बिना ब्रांच है ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.

IIFL gold लोन की विशेषताएं

आईआईएफएल गोल्ड लोन कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जिनका उपयोग हर व्यक्ति ले सकता है:

  • 1. लोन के लिए आवेदन बिना देरी किए मात्र 30 मिनट में अपने सोने के बदले में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • 2. आपके सोने की कीमत जितनी अधिक होगी उतना अधिक लोन आसानी से ले पाएंगे.
  • 3. आपके सोने को विशेष रुप से सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है.
  • 4. इसके अलावा सबसे बढ़िया इंश्योरस के साथ समर्थित होता है
  • 5. यहां पर किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं लगता.
  • 6. इस लोन को आप अपने अनुसार किसी भी जरूरत के लिए ले सकते हैं.
  • 7. गोल्ड लोन के लिए यहां पर हर तरह के आवेदक के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है.
  • 8. अगर आप कम लोन लेना चाहते हैं तो भी आप लोन ले सकते हैं.
  • 9. बिना किसी cibil score के गोल्ड लोन मिल जाता है
  • 10. न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं

आईआईएफएल गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर | IIFL Emi Calculator

आई आई एफ एल गोल्ड लोन एमआई केलकुलेटर के माध्यम से यह जानने में मदद मिलती है कि आपको कितना लोन मिल सकता है इस केलकुलेटर के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि कितने ग्राम सोने पर कितना लोन लिया जा सकता है यह काफी बढ़िया पुल है जो आपको लोन लेने से पहले ही सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवा देता है.

आईआईएफएल ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

सोने की शुद्धता: आई आई एफ एल सोने की वास्तविक शुद्धता को जांचने के लिए इनहाउस ज्वैलर का उपयोग करता है इस प्रकार से सोने के मूल्यांकन की जांच की जाती है और यहीं से सोने की शुद्धता के आधार पर लोन राशि तय की जाती है आमतौर पर आप अपने सोने सोने के मूल्य के लगभग 75% तक धनराशि प्राप्त कर सकते हैं

सोने की कीमत: सोने के गहनों का मूल्यांकन करने के बाद, IIFL सोने की कुल मात्रा की गणना करने के लिए सोने की दर के साथ सोने की मात्रा को बढ़ाता है। RBI के निर्देश के अनुसार, पिछले 30 दिनों की औसत सोने की दर को सोने की दर के हिसाब से माना जाता है.

सोने का वजन: गोल्ड लोन लेने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य लोन राशि तय करने में अपनी भूमिका निभाता है वह सोने का वजन हालांकि गहनों में मौजूद अनमोल रतन को अलग रखा जाता है लोन लेने के लिए 18K से ऊपर के सोने का इस्तेमाल किया जाता है .

LTV अनुपात: सोने के मूल्य की गणना के बाद, IIFL ऋण राशि के फाइनल वैल्यू की गणना करने के लिए लगभग 75% का LTV लागू करता है.

आई आई एफ एल गोल्ड लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते है

Iifl gold लोन का उपयोग निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है विवाह शादी के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं नया बिजनेस शुरू करने या बिजनेस को बढ़ाने के लिए आसानी से इस लोन को लिया जा सकता है घर को बनाने घर को सजाने घर का रिनोवेशन करने के लिए इस लोन का उपयोग किया जा सकता है अचानक से आए किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए इस लोन को तुरंत ले सकते हैं किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए इस लोन का उपयोग किया जा सकता है किसी का कर्ज चुकाने के लिए भी आप इस लोन को ले सकते हैं दोस्तों आप अपने हिसाब से इस लोन को ले सकते हैं.

IFFL Gold Loan लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

आईआईएफएल गोल्ड लोन लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हैं.

  • 1. आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में 18 कैरेट सोने की वस्तुएं होनी चाहिए.
  • 2. गोल्ड लोन सबसे बढ़िया पाने के लिए आपको सभी लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों के इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, सोने की कीमत के कितना लोन मिलेगा इत्यादि अन्य के बारे में अवश्य जांच करनी चाहिए, जहां से आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल रहा है वहां से आपको लोन ट्राई करना चाहिए.
  • 3. गोल्ड लोन के लिए आवेदन हमेशा किसी ट्रस्टेड ब्रांड फाइनेंस कंपनी से ही आवेदन करना चाहिए किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन आवेदन ना करें.
  • 4. गोल्ड लोन लेते समय आपको लोन को जितने समय के लिए लिए रही है इसके बारे में भी अवश्य जांच करनी चाहिए. कुछ प्लेटफार्म आपको कम समय के लिए लोन देते हैं और अधिकतम ब्याज लेते हैं इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है.
  • 5. गोल्ड लोन लेते समय आपको उस फाइनेंस कंपनी का सपोर्ट भी अवश्य चेक करना चाहिए.

आईआईएफएल गोल्ड लोन की दर प्रति ग्राम

जब भी गोल्ड लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो ऐसे में लोन प्रति ग्राम के बारे में जानना भी बेहद आवश्यक है आई आई एफ एल से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति के पास में कम से कम 10 ग्राम सोना होना चाहिए लोन लेने के लिए कितना कैरेट सोना और प्रति 10 ग्राम पर वैल्यू क्या होगी यहां पर हमने नीचे साहनी ने बताया हुआ है:

कैरटप्रति 10 ग्राम
1816000
1917000
2018500
2120200
2223300

आईआईएफएल से सोने पर लोन आवेदन प्रक्रिया

हर बैंक फाइनेंस कंपनी गोल्ड लोन को 18 कैरेट सोने से लेकर 22 कैरेट सोने तक लोन ऑफर करते हैं अगर आपके पास में यह सोने की वस्तुएं मौजूद है तो फिर आप किसी भी बैंक फाइनेंस कंपनी से आसानी से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

गोल्ड लोन के लिए आवेदन आमतौर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से किया जा सकता है और यह लोन न्यूनतम दस्तावेज पर भी सस्ती ब्याज दर पर मिल जाता है.

✅️ गोल्ड ज्वेलरी– लोन लेने के लिए इन ज्वेलरी का उपयोग कर सकते हैं जैसे कंगन, चूड़ी, नेकलेस,हार, झुमके,इयररिंग्स, माथे का झूमर इत्यादि अन्य जो 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच में आते हैं.

गोल्ड लोन लेने के लिए यह ज्वेलरी मान्य नहीं होगी:

❌️ अगर आपको लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास में सोने के सिक्के, सोने की ईंट, सोने के बिस्कुट है तो ऐसे में आपको लोन नहीं दिया जाएगा.

आईआईएफएल गोल्ड लोन का भुगतान कैसे करें?

आईआईएफएल गोल्ड लोन का भुगतान कई तरीकों से किया जा सकता है जहां पर हमने उन सभी तरीकों के बारे में बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है:

  • 1. आईआईएफएल गोल्ड लोन का भुगतान अपने नजदीकी किसी भी स्टोर से किया जा सकता है
  • 2. इस फाइनेंस कंपनी से लिए गए लोन को आप ऑनलाइन की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ,यूपीआई के माध्यम से इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भुगतान कर सकते हैं.
  • 3. आप IIFI की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं.

IIFL GOLD LOAN CUSTOMER CARE

आईआईएफएल से अगर आपको लोन ले रहे हैं तो ऐसे में इस के कस्टमर केयर के नंबर का भी पता होना चाहिए. इस नंबर पर कॉल करके आप किसी भी तरह की समस्या आने पर अपनी समस्या का हल पा सकते हैं :

Iifl gold loan customer care180030001155

Faq: इंडिया इंफोलाइन गोल्ड लोन (IIFL Gold Loan) गोल्ड लोन क्या है और आसानी से कैसे ले?

  1. आईआईएफएल में गोल्ड लोन कैसे काम करता है?

    आईआईएफएल गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपके सोने के समान का मूल्यांकन किया जाता है वर्तमान समय में जो बाजार में सोने की वस्तुओं का प्राइस चल रहा है उसके हिसाब से पूर्वनिर्धारित निर्धारित किया जाता है इसके बाद आपको लोन राशि दे दी जाती है लोन राशि पर ब्याज लिया जाता है जो आपके सोने की वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

  2. आईआईएफएल में मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

    IIFL में प्रति ग्राम ऋण राशि आपके सोने की शुद्धता के आधार पर ₹ 1600 और ₹ 2200 के बीच होती है.

  3. क्या मुझे गोल्ड लोन ऑनलाइन मिल सकता है?

    जी हां आप न्यूनतम कार्रवाई के साथ आई आई एफ एल फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन ही वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लोन के लिए आवेदन प्रोसेस बहुत आसान है. आवेदक बिना बैंकों के चक्कर काटे सिर्फ 30 मिनट में लोन प्राप्त कर सकता है.

  4. गोल्ड लोन के नियम क्या है?

    गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए व्यक्ति के पास में सोने से बने हुए आभूषण की रसीद होनी चाहिए और जो गहने या सामान गिरवी रखना है 18 कैरेट या इससे अधिक शुद्धता वाला होना चाहिए.

  5. गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है?

    आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन को 3 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए लिया जा सकता है.

  6. Gold loan लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखें?

    जब भी आपको लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इन 6 बातों का ध्यान रखना चाहिए कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं,लोन के लिए टर्म्स ऑफ कंडीशन क्या है, प्रोसेसिंग फीस कितनी है इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा रिनुअल चार्ज कितना है हिडेन चार्ज कितना लगेगा सर्विस फीस कितनी है कौन सा बैंक सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है इन बातों का अवश्य ध्यान रखें.

  7. IIFL गोल्ड लोन कैसे बंद करें?

    आईआईएफएल गोल्ड लोन को बंद करने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में सभी लोन राशि और ब्याज दर का भुगतान करके 3 महीने के अंदर अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं. यदि आप 3 महीने से पहले अपना अकाउंट बंद करते हैं तो ऐसे में आपको फोरक्लोजर चार्ज ₹50 देना होगा, 3 महीने के बाद कोई भी फोरक्लोजर चार्ज नहीं है.

  8. IIFL गोल्ड लोन नहीं चुका पाया तो क्या होगा?

    अगर आपको लोन की ब्याज मूल राशि को या फिर किसी भी अन्य राशि को समय पर नहीं छुपाते हैं तो ऐसे में लोन की अवधि कंप्लीट होने के बाद iifl की ओर से एक नोटिस जारी किया जाएगा और कुल राशि चुकाने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाएगा अगर आप 10 दिनों के अंतर्गत लोन को जमा नहीं करते तो IIFI की पॉलिसी के अनुसार आपके सोने की सामान की नीलामी की जाएगी.

  9. गोल्ड लोन कौन कौन ले सकता है ?

    आई एफ एल गोल्ड लोन के लिए आवेदन हर भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है लोन लेने के लिए आवेदक के पास में 13 कैरेट से अधिक शुद्धता वाले सोने होना चाहिए सोने की वस्तुओं में कंगन कड़ा झूमर ब्रेसलेट इयररिंग्स इत्यादि अन्य का उपयोग किया जा सकता है.

  10. क्या होगा यदि आप 10 दिनों के अंदर गोल्ड लोन की बकाया राशि नहीं चुका पाए तो ?

    यदि आप 10 दिनों के अंदर लोन की बकाया राशि नहीं चुका पाते है तो आपके गिरवी रखे गए गहने IIFL की POLICY के अनुसार आप के गहनों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी.

Conclusion

आईआईएफएल गोल्ड लोन कैसे लें घर बैठे आई आई एफ एल से गोल्ड लोन कैसे मिलेगा दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Important Notice

आपने IIFL गोल्ड लोन को समय पर नहीं चुकाया है इसलिए आपके आभूषणों को नीलाम किया जायेगा

आपके द्वारा गिरवी रखे गए सोने की मात्रा को केलकुलेट करते समय ,केवल सोने की कीमत वाले हिस्सों का उपयोग मूल्य की केलकुलेशन के लिए किया जायेगा धातु ,स्टोन और रत्नो को बाहर रखा जायेगा.

गोल्ड लोन से जुड़े आर्टिकल

होम लोन से जुड़े आर्टिकल

मुख्य शहर में लोन पाएं

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment