इनकम टैक्स फाइल करते समय किन बातों का ध्यान रखें वरना हो सकता है यह नुकसान

नई दिल्ली: इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट नजदीक आ रही है. 31 जुलाई 2022 तक आप अपना इनकम टैक्स फाइल रिटर्न कर सकते हैं. वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न कैलकुलेट करने में बहुत बिजी होते हैं. कुछ लोग आमतौर पर टैक्स भरते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिनका सामना उन्हें बाद में उठाना पड़ता है जैसे कि कई बार आइटीआर रिजेक्ट हो जाता है या फिर उन्हें इनकम टैक्स नोटिस का सामना करना पड़ता है, कई बार तो कुछ लोगों को रिफंड मिलने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. आज हम इस आर्टिकल में 5 ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बताएंगे जो ज्यादातर लोग करते है.

टैक्स डिडक्शन का क्रेडिट नहीं लेना

Income tax file karte samaye kin bato ka dhyan rakhe nahi to ho sakta hai nuksaan

कुछ लोग इनकम टैक्स रिटर्न करते समय टैक्स डिडक्शन का क्रेडिट नहीं लेते हैं तो ऐसे में उन्हें कई बार बहुत कम रिफंड मिलता है. इसके अलावा रिफंड due के बजाय डिमांड नोटिस मिलने की संभावना होती है इसका सामान्य कारण TDS Deduction में हो रही कटौती है

Note: सुजीत बांगर जोकि taxbuddy.com के फाउंडर है उनका कहना है कि सबसे आम गलती उपयोगकर्ता करते है सीबीआई के उचित हेड के तहत कर कटौती का क्रेडिट नहीं लेते है.

यदि किसी व्यक्ति ने वेतन के साथ और टैक्स रिटर्न फील करते दफे वेतन से आए के रूप में जोड़ा है तो उसे इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिल सकता है.

बैंक सत्यापन

आइटीआर रिटर्न भरते समय सबसे आम समस्या आइटीआर रिफंड में देरी का होना है यह समस्या आमतौर पर बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन के कारण होती है इसके लिए आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर को अपने बैंक से लिंक कर सकते हैं जो कि तेजी से रिफंड के लिए बैंक से वेरिफिकेशन और तेजी से रिफंड दिलाने में मदद करता है.

SBI BANK से संबंधित अन्य पोस्ट

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

How To Apply SBI Personal Gold Loan

How To Apply SBI Realty Gold Loan

SBI Life Insurance Details in Hindi, Online Apply

SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

How to Apply for SBI Card Pulse?

Paytm SBI Credit Card Apply Online

Regular Business Income Vs Speculative Income

उपयोगकर्ताओं के द्वारा नियमित तौर पर की जाने वाली लेन देन जैसे कि सट्टा लेनदेन, शेयर मार्केट में हुए उछाल, नियमित शेयर ट्रेडिंग या एफएंडओ ट्रेडिंग से लाभ होता है.

Note: सुजीत बांगर कहते है कि सट्टा लेनदेन से होने वाले नुकसान को एफएंडओ या शेयरों में नियमित व्यापार जैसी व्यवस्था के खिलाफ नहीं किया जा सकता.

फॉर्म 16 से आगे टैक्स नहीं बचाया जा सकता है

ज्यादातर सैलरीड पर्सन व्यक्तियों के मन में सबसे बड़ी गलतफहमी यह होती है कि फॉर्म 16 से टैक्स नहीं बचाया जा सकता है। वह TDS Deduction कटौती पर नए सिरे से नजर डाले बिना फॉर्म 16 की टैक्स गणना पर भरोसा करके आइटीआर फाइल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए बच्चों की ट्यूशन फीस या आरटीपीसीआर टेस्ट.

गलत आइटीआर फॉर्म का चयन

उपयोगकर्ता आमतौर पर आइटीआर फॉर्म का चयन करने में ज्यादातर गलती करते है. उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि किसी के पास एक से अधिक ग्रह संपत्ति है तो कोई itr-1 दाखिल नहीं कर सकता है. इसलिए सही आइटीआर फॉर्म का पता लगाने और उसे दाखिल करने की जरूरत है. इसके लिए सही आईटीआर का चयन करना बहुत आवश्यक है.

सरकार कर्मियों की न्यूनतम सैलरी 18 से बढ़कर हो जाएगी 26 हजार रुपये

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, DA पर जल्द हो सकता है फैसला

5000 Loan On Aadhar Card Kaise Le

बकरी पालन लोन सब्सिडी कैसे लें 2022

हर महीने मिलेंगे 50 हजार रूपये, बस करें ये काम

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये