इंडियाबुल्स होम लोन कैसे ले?|Indiabulls Home Loan Apply Online

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

इंडियाबुल्स होम लोन कैसे ले 2024: Indiabulls की सहायता केवल 5 दिनों में 50 लाख से भी ज्यादा का होम लोन लिया जा सकता है. तो दोस्तों क्या आप जानते हो कि Indiabulls क्या है और इससे कैसे लोन लिया जा सकता है और इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी इससे जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

इंडियाबुल्स होम लोन क्या है?

indiabulls home loan kiya hai in hindi

Indiabulls एक ऐसा संगठन है जिसकी सहायता से घर खरीदने, फ्लैट खरीदने, घर की जमीन को बढ़ाने के लिए हाउस लोन लिया जा सकता है. यह कंपनी दावा करती है की केवल 5 दिनों के अंदर 50 लाख से भी ज्यादा का लोन दे सकती है.

Indiabulls कंपनी को 1999 में फाइनेंस सर्विस के तौर पर लांच किया गया था. वर्तमान समय में यह कंपनी हाउस फाइनेंस, भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों, उपभोक्ता वित्त के लिए लोन देने का काम करती है.

कंपनी के (Chairman & Founder) Sameer Gehlaut हे ओर (Vice-Chairman & MD) Gagan Banga है. इसका हैड क्वाटर गुडगांव (हरियाणा) में है. यह कंपनी कई सैक्टर में काम करती है जैसे Financial services, Real Estate, Pharmaceutical, Construction equipment leasing, LED lights and facilities sector आदि अन्य.

इस कंपनी की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट & App भी है जिसकी जरिए आप लोन अप्लाई कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात भी कर सकते हैं, लोन इंटरेस्ट जान सकते हैं और भी बहुत सारे काम वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकते हैं.

इंडियाबुल्स होम लोन कैसे ले

इंडियाबुल्स होम लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच से कर सकते हैं. यह फाइनेंस कंपनी घर के डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद तुरंत लोन देने की सुविधा देता है. इंडियाबुल्स से होम लोन लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Indiabulls होम लोन अप्लाई करना बेहद आसान है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

यह कंपनी 12 से भी ज्यादा स्टेट, 79 से भी ज्यादा शहरों में, 89 से भी ज्यादा ब्रांच है और 40,000 से भी ज्यादा कस्टमर को 2000 करोड़ से भी ज्यादा का फाइनेंस लोन दे चुका है. ऑफलाइन इसे ब्रांच से प्राप्त किया जा सकता है.

indiabulls home loan kaise le in hindi sikhe

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

आइए जानते हैं Indiabulls होम लोन को अप्लाई कैसे करना है.

Step 1. सबसे पहले Indiabulls की ऑफिशियल वेबसाइट, App को ओपन कर लेना है.

indiabulls home loan official website 1

Step 2. Next, अपनी बेसिक डिटेल को सबमिट करना है जैसे Name, Mobile No, City, Pin Code.

Step 3. अपनी Eligibility को चेक करें

Step 4. अपनी लोन राशि को भरना है.

Step 5. लोन अप्रूव होने में 5 दिन तक का समय लग सकता है, आप को धैर्यपूर्वक इंतजार करना है

Step 6. लोन अप्रूव होने के बाद तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Note: यदि कोई समस्या आती है तो आप Indiabulls कस्टमर केयर से बात करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.

याद रखें: बैंक कभी भी OTP, CVV, CARD DETAILS नहीं मांगता है, अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आए तो आप उनसे बचके रहे, कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल ना बताए.

इंडियाबुल्स होम लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

Indiabulls ऑनलाइन, तेज, पेपर लेस लोन प्रोवाइड करता है. लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है.

  1. पहचान का प्रमाण– आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  2. निवास का प्रमाण– आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड आदि अन्य.
  3. आयु का प्रमाण– बर्थ सर्टिफिकेट
  4. आय का प्रमाण
  5. प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
  6. ITR टैक्स स्लिप
  7. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  8. Salary Slip
  9. NREGA Job Card

इंडियाबुल्स होम लोन लेने के लिए योग्यता

Indiabulls होम लोन के लिए मापदंड निम्न प्रकार है:

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 24 साल से ज्यादा और 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए।
  • अगर आप बिजनेस मैन है तो आपका बिजनेस 3 साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
  • आपका मासिक न्यूनतम वेतन 20000 से कम नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास सरकार द्वारा प्रमाणित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि अन्य.
  • अगर प्रॉपर्टी दो आदमियों के नाम है तो उनके हस्ताक्षर और एग्रीमेंट भी होना चाहिए.
  • संपत्ति के दस्तावेज होने चाहिए.

ध्यान दें: अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी जानकारियां है तो आप इस लोन को बहुत आसानी से ले सकते हैं नहीं तो यह लोन आपको नहीं मिलेगा, इसके अलावा आपको बैंक के नियमों और शर्त को मानना होगा तभी आपको लोन मिल सकता है.

Note: Indiabulls ऑनलाइन न्यूनतम आय प्रमाण वाले परिवारों को भी ऋण उपलब्ध करवा देता है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

Indiabulls Loan Interest Rate

Indiabulls की वार्षिक ब्याज दर जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट, कस्टमर केयर, आदि अन्य से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Indiabulls की ब्याज दर (8.80 % to 11.00%) प्रतिशत तक हो सकती है.

Indiabulls Home Loan Min to Max Kitna Milega

Indiabulls Home Loan Min to Max Kitna Milega hindi

Indiabulls से न्यूनतम ऋण राशि 8 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपए तक मिल सकता है. शुरुआत में आपको कम लोन राशि दी जा सकती है.

यह केवल आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है. और आपकी प्रॉपर्टी पर भी निर्भर करता है कि आपकी प्रॉपर्टी कितने रुपए की है.

इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le

ध्यान दें: अगर लोन लेने वाला व्यक्ति बकाया राशि का भुगतान समय अवधि पर नहीं करता है तो लेंडर को प्रॉपर्टी की बिक्री करने का कानूनी हक होता है। इसके लिए लेंडर प्रॉपर्टी को नीलाम भी कर सकते हैं.

Indiabulls Home Loan Tenure

Indiabulls होम लोन को 20 वर्ष तक समय अवधि देता है. यह एक लंबी अवधि का ऋण है.

Indiabulls Home Loan Kaha Use Kare

Indiabulls होम लोन का प्रयोग घर को खरीदने, फ्लैट खरीद में, होम रेनोवेशन, इंटीरियर, घर की जमीन को बढ़ाने, घर की मरम्मत कराने आदि अन्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा Loan Against

Property, Home Construction, Improvement, and Extension, New Home Purchase के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है.

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Indiabulls Customer Care Number Kya Hai

indiabulls customer care number kiya hai janiye

Indiabulls कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है, अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं.

Working time:24/7hr

Customer Care No: 1800-572-8888

Email: customer.care@indiashelter. in

LOCATION

India Shelter Finance Corporation Limited

6th Floor, Plot No 15, Institutional Area,

Sector 44, Gurugram – 122002

निष्कर्ष: इंडियाबुल्स होम लोन कैसे मिलेगा

उम्मीद करता हूं कि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसकी सहायता से आपने जाना कि कैसे बहुत आसानी से घर बैठे Indiabulls की सहायता से ऋण लिया जा सकता है, तो दोस्तों हम से जुडे रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपको फाइनेंस लोन से संबंधित जानकारियां देते रहते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed