इंडियालेंड्स ऐप से लोन कैसे लें: Indialends ऐप को इंस्टॉल करके इंस्टेंट पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट चेक की जा सकती है यह एप्लीकेशन हर व्यक्ति को लोन देने की सुविधा देती है.
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं Indialends App को डाउनलोड और इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से घर बैठे 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं. यह ऐप 12 महीने से लेकर 60 महीनों तक लोन को जमा करने की सुविधा देता है.
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप इंडिया लेंड्स ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे किसी भी पर्सनल जरूरत जैसे स्कूल फीस भरने, ट्रैवल करने, किसी मेडिकल इमरजेंसी या फिर अन्य किसी भी दैनिक जरूरत में कैसे पर्सनल लोन लेंगे.
इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट जानकारी दी है यहां पर आपको इस लोन ऐप से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा इत्यादि अन्य जानकारी भी दी है. आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
इंडियालेंड्स एप्प क्या है (Indialends Loan App In Hindi)
इंडिया लेंड्स एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस वेबसाइट है जिसकी मदद से क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे काम कर सकते हैं. यह ऐप कई सारे बैंक और एनबीएफसी कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है.
इंडियालेंड्स इंस्टेंट पर्सनल लोन अपने कस्टमर को 100% डिजिटल प्रोसेस से लोन देने की सुविधा देता है.
इंडिया लेंड्स फाइनेंस कंपनी एक नई टेक्नोलॉजी के अंतर्गत डाटा और क्रेडिट एनालिटिक्स समाधान करने की भी सुविधा देता है.
IndiaLends को कंजूमर लोन में कई वर्षों के अनुभव और डाटा वैज्ञानिकों की एक टीम के द्वारा चलाया जाता है.
इंडिया लेंड्स अपने कई सारे लैंडिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा देता है यह आवेदक के सिविल स्कोर के आधार पर लोन ऑफर करता है यहां पर इंडिया लेंड्स के लैंडिंग पार्टनर के बारे में बताया है जिनकी सहायता से आपको लोन मिलेगा.
Sr. no. | Our Lending Partners |
1 | Clix Capital Services Private Limited |
2 | Piramal Capital & Housing Finance Limited |
3 | Kisetsu Saison Finance India Private Limited |
4 | Axis Bank Limited |
5 | IIFL Finance Limited |
6 | InCred Financial Services Limited |
7 | L&T Finance Limited |
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले
Indialends App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
इंडिया लेंस ऐप को 2 मार्च 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है. यह एप्लीकेशन 50 से भी अधिक बैंक और एनबीएफसी कंपनी के साथ मिलकर पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा देता है. इस ऐप पर आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के 40 से भी अधिक ऑप्शन मिल जाते हैं जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है.
कैटेगरी | जानकारी |
ऐप का नाम | IndiaLends App |
लोन का प्रकार | इंस्टेंट पर्सनल लोन |
वर्ष | 2023 |
इंटरेस्ट रेट | 10.75% से 25% तक |
कितना लोन मिलता है | 25 लाख तक का |
कितने समय के लिए मिलता है | 3 महीनो से लेकर 5 साल तक |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
वर्तमान समय में इंडिया लेंड्स ऐप को 50 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है इस एप्लीकेशन को रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 की मिली हुई है.
REMEMBER:
🢂 एक नए अपडेट के अनुसार इंडिया लेंड्स एप्लीकेशन ने Refer & Earn Program को लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत आप अपने फैमिली मेंबर, फ्रेंड्स को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं.
🢂 इंडियालेंड्स ऐप पर क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें और रेफरर और रेफरी दोनों ₹30,000 तक कमा सकते हैं.
🢂 यदि आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी Indialends App पर लोन के लिए आवदेन कर सकते है.
IndiaLends पर्सनल लोन कैसे ले
अगर आप इंडियालेंड्स से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Indialends App को डाउनलोड करना है और फिर अपनी पर्सनल जानकारी इस ऐप पर सबमिट करनी है अब आपको लोन दे दिया जाएगा.
इंडियालेंड्स ऐप से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step1⇒ ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Indialends App को इंस्टॉल करें.
Step2⇒ इसके बाद ऐप को ओपन करें यहां पर आपको Get Started करके एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step3⇒ अब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 4⇒ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step5⇒ अब आप App के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आप को Personal Loan का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step6⇒ अब आपको 5 स्टेप्स में लोन मिलेगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है.
- Personal Details
- Employment status
- Communication address
- Banking details
- Additional details
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
Step7⇒ इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा जहां पर आपको s.m.s. की परमिशन दे देनी है. परमिशन देने के लिए Accept पर क्लिक करें.
Step8⇒ अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करते जहां पर आपको Thank You का मैसेज मिल जाएगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
उपरोक्त स्टेप्स को अपनाकर आप आसानी से अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत में इंडियालैंड एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपको पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जहां पर आपको 50 से भी अधिक क्रेडिट कार्ड मिल जाते हैं.
इसे पढ़िए
इंडियालेंड्स ऐप पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Important Document)
इंडियालेंड्स ऐप का उपयोग करके तुरंत लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए इन डोकोमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
Sr. no. | जरूरी दस्तावेज |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक खाता संख्या |
4 | 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
5 | आधार लिंक मोबाइल नंबर |
6 | डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग |
7 | एक स्मार्टफोन |
8 | इंटरनेट कनेक्शन |
9 | एक सेल्फी |
IndiaLends App Eligibility Criteria
इंडियालेंड्स ऐप से लोन लेने पर कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना पड़ता है. यदि आप इंडियालेंड्स एप्लीकेशन द्वारा निर्धारित सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करते हैं तो ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिल जाता है. लोन लेने के लिए आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो कर सकते हैं:
नागरिकता
आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास मे एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ इत्यादि अन्य डाक्यूमेंट्स मौजूद होने चाहिए.
आयु 👨👦
लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए हमारी राय माने तो आपको लोन 21 वर्ष से अधिक होने पर ही आवेदन करना चाहिए क्योंकि ऐसे में ही लोन अप्रूवल होने के चांस अधिक होते हैं. 18 वर्ष की ऐज में लोन आवेदन करने पर पर्सनल लोन रिजेक्ट होता है.
एंप्लॉयमेंट स्टेटस 👨🎓
लोन के लिए आवेदन सैलरीड पर्सन या फिर सेल्फ एंप्लॉयड दोनों आवेदन कर सकते हैं लोन लेने के लिए आवेदक को किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए.
वर्क एक्सपीरियंस 👷♂️
अगर आवेदन जॉब करता है तो ऐसे में उसे 6 महीने से लेकर 12 महीने का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
न्यूनतम मासिक आय 🤑
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए ऐसे में ही उस व्यक्ति को लोन दिया जाएगा.
केवाईसी डॉक्यूमेंट 📃
लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास केवाईसी डॉक्युमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि अन्य में से कोई भी डाक्यूमेंट्स मौजूद होना चाहिए.
आधार लिंक मोबाइल नंबर 📲
ऑनलाइन अपनी डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर लोन आवेदन करते समय मौजूद होना चाहिए.
बैंक खाता डेबिट कार्ड के साथ 🎫
लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपने बैंक खाते की डिटेल की आवश्यकता पड़ेगी जैसे आईएफएससी कोड अकाउंट नंबर इत्यादि अन्य इसके अलावा किस्त की पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन की भी आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आपके पास में डेबिट कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन के साथ सेविंग बैंक खाते का होना जरूरी है.
अगर आप उपरोक्त एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आपको आसानी से इंडियालैंड एप्लीकेशन की सहायता से लोन मिल जाएगा.
Kosh Microfinance Se Loan Kaise Le
Indialends App पर कितना लोन मिलता है (Loan Amount)
Indialends App पर लोन 25 लाख रुपए तक आवेदन किया जा सकता है. लोन आवेदन करने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर का अच्छा होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक के पास इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट भी होने जरूरी है. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. इंडिया लेंड्स की सहायता से न्यूनतम लोन ₹10000 तक लिया जा सकता है.
Indialends App Interest Rate
इंडियालेंड्स एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन पर इंटरेस्ट रेट 10.25% से लेकर 25% वार्षिक ब्याज दर से लगता है यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री बैंक इन इतिहास और अन्य कई कारकों पर निर्भर किया जाता है कहने का मतलब है कि आवेदक का सिविल स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही कम उसे इंटरेस्ट रेट पे करना होगा.
इसे पढ़िए Mobikwik ZIP Se Loan Kaise Le
Fees and charges
इंडियालेंड्स एप्स लोन लेने पर कई तरह के फीस और चार्जेस लगते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए इसके बारे में हमने आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाया है.
कारक | फीस और चार्जेस |
इंटरेस्ट रेट | 10.25% से लेकर 25% वार्षिक ब्याज दर से शुरू, इंटरेस्ट रेट आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर किया जाएगा. |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर 2% प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी |
डॉक्यूमेंटेशन चार्ज | ₹400 तक लग सकता है |
Amortization Schedule charges | ₹150 तक लग सकता है. |
Late repayment charge | लोन राशि पर निर्भर करेगा. |
दोस्तों अभी मैं आपको इसे एक उदाहरण से समझाता हूं, मान लीजिए आपने ₹500000 का लोन 60 महीने के लिए 25% वार्षिक ब्याज दर से लिया है. तो ऐसे में आपको कुल पेमेंट 8,91,090 रुपए की करनी होगी.
Principal Amount | Rs 5,00,000 |
Interest Charges (25%) | Rs 3,80,540 |
Loan processing Fee (2%) | Rs 10,000 |
Documentation Charges | 400 |
Amortization Schedule charges | 150 |
Total cost of the loan | Rs 8,91,090 |
इसे पढ़िए MoneyTap Se Loan Kaise Le
Indialends App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)
इंडियालेंड्स एप पर लोन को जमा करने के लिए 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने, 48 महीने, 60 महीने के ईएमआई प्लान मिल जाते हैं जिसके अनुसार आप हर महीने अपने लोन की पेमेंट मासिक किस्त में कर सकते हैं.
IndiaLends छोटा लोन (micro loan) क्या है?
इंडिया लेंड्स के माइक्रो लोन के अंतर्गत आप एक स्मॉल लोन ले सकते हैं. यहां पर आपको लोन ₹10000 से लेकर ₹50000 तक आसानी से मिल जाता है. लोन लेने के लिए आपको इंडिया लेंड्स एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और वहां पर micro loan के अंतर्गत आवेदन करना होगा, यह लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी और बिना कुछ गिरवी रखे हैं मिल जाता है. इस लोन को कभी भी किसी भी समय घर बैठे आवेदन किया जा सकता है.
इसे पढ़िए
- Tala Instant Loan Kaise Le?
- CASHe App Se Loan Kaise Le
- Tata Neu Se Loan Kaise Le
- बकरी पालन लोन कैसे लें
Indialends App Loan Features
इंडिया लेंड्स लोन एप्लीकेशन कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आता है यहां पर हमने उन सभी बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दी है:
Personal Loans 💸
इंडिया लेंड्स ऐप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में आवेदन किया जा सकता है यहां पर लोन देने के लिए 50 से भी अधिक बैंक और एनबीएफसी कंपनीज मौजूद है जो हर व्यक्ति को लोन ऑफर कर देती है.
लोन लेने के लिए आवेदक को Indialends App को इंस्टॉल करना होगा और वहां पर आवेदन करना होगा इसके बाद उसे उसके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से लोन ऑफर दे दिया जाता है.
इंस्टेंट पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीनों का समय दिया जाता है और यहां पर इंटरेस्ट रेट 10% से लेकर 25% तक लगता है. अगर आपको पैसों की आवश्यकता है तो ऐसे में आप इस लोन की ओर जा सकते हैं.
Credit Card 💳
इंडियालेंड्स ऐप के साथ, 40 से भी अधिक क्रेडिट कार्ड के विकल्प मौजूद है जिसके अंतर्गत आप एक अच्छा क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, सिटी बैंक, आरबीएल और यस बैंक के क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए मिल जाते हैं जिनका लाभ आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से उठा सकते हैं.
Free Credit score / Cibil Score
IndiaLends ऐप पर, फ्री में अपने क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी क्रेडिट रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आपको अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए टिप्स भी दी जाती है.
साथ के साथ यह ऐप आपको क्रेडिट रिपोर्ट को ताज़ा करने और यह जानने की अनुमति देती है कि आपका क्रेडिट स्कोर क्यों बदल गया है. अगर आप मार्केट में सिबिल स्कोर चेक करने जाते हैं तो वहां पर ₹1000 से अधिक की पेमेंट लगती है लेकिन आप यह सब फ्री में कर सकते हैं.
EMI Calculator
इंडिया लेंड्स आपको ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से अपनी ईएमआई की गणना करने की सुविधा देता है अपनी ईएमआई जानने के लिए आपको सिर्फ अपना लोन राशि, ब्याज दर और समय अवधि एंटर करना है. इसके बाद आपको सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखा दी जाती है यह सब संभव इंडिया लेंड्स के माध्यम से है.
India Lends Loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आपको पैसों की आवश्यकता है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे हैं तो ऐसे में आप India Lends loan ऐप का इस्तेमाल इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए कर सकते हैं.
इस एप से पर्सनल लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है. यह एप्लीकेशन 2016 से अपनी वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है.
अगर आपको दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो इस एप्लीकेशन से अपनी पर्सनल जानकारी भरकर तुरंत लोन पा सकते हैं.
Indialends Customer Care
Indialends एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कई तरह का लोन और क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं अगर आपको किसी भी तरह के फाइनेंसियल प्रोडक्ट को लेने में समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप ईमेल कर सकते हैं.
Email: [email protected]
इनको भी पढ़े
FAQ: IndiaLends Loan App
-
u003cstrongu003eIndiaLends Loan App क्या है?u003c/strongu003e
इंडिया लाइंस लोन एप्लीकेशन एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां पर आपको 50 से भी अधिक फाइनेंस कंपनियां लोन ऑफर करती है. यह सभी फाइनेंस कंपनियां आपको ₹5000 से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन दे देती है.
-
u003cstrongu003eIndiaLends loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?u003c/strongu003e
IndianLends app को इंस्टॉल करके इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐप पर मौजूद Personal Loan, Credit Card, Credit Score Check करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
-
u003cstrongu003eIndialends App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?u003c/strongu003e
Indialends App से लोन प्राप्त करने के लिए ₹10000 से अधिक न्यूनतम सैलरी होनी चाहिए.
-
u003cstrongu003eIndialends App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिएu003c/strongu003e
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
-
u003cstrongu003eIndialends App पर लोन की राशि कितने समय में बैंक अकाउंट में आ जाती है.u003c/strongu003e
इस ऐप से लोन लेने पर लोन राशि 24 से 48 घंटे के अंतर्गत आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है.
निष्कर्ष: Indialends App से लोन कैसे लें हिंदी में
इस आर्टिकल में जानकारी दी है Indialends App से लोन कैसे लें, जरूरी दस्तावेज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फीस और चार्जेस इत्यादि अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आपको तुरंत लोन मिल जाता है
ध्यान दें: यहां पर हमने किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया है यहां पर सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए हमने इंडिया लेंड्स मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आपको लोन लेकर दिखाया है.
यदि आपको Indialends App के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट अवश्य करें अगर आपके मन में किसी भी तरह का डाउट है या फिर आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तब भी कमेंट करें अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |