इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें: डिजिटल बैंकिंग आ जाने से बैंकिंग सिस्टम पूरी तरीके से चेंज हो चुका है पहले आपको अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाना होता था और वहां पर अपनी पासबुक की एंट्री करवा कर आपको शेष राशि के बारे में पता चल जाता था दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Indian Bank Main Balance Check Kaise Kiya Jata Ha इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे आइए इस पोस्ट को शुरू करते हैं.
इंडियन बैंक बैलेंस चेक (Indian Bank Balance Check 2023)
इंडियन बैंक शेष राशि जानने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच से, एटीएम मशीन से, मोबाइल एप्लीकेशन से, पेमेंट एप्लीकेशन से ,अपने अकाउंट की शेष राशि की जांच कर सकते हैं.
यहां पर हमने आपको इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के कुछ तरीके बताए हुए हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं:
Article Name | Indian Bank Balance Check |
Bank Name | Indian Bank |
Bank Type | Public Sector Bank |
Account Type | Saving Account |
Purpose | Balance Account Check |
इंडियन बैंक बैलेंस चेक (Indian Bank Balance Check)
अपने इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
Indian Bank Balance Check Branch Me Visit Karke
➡️ अपने नजदीकी ब्रांच में पासबुक की एंट्री करवा कर आप अपने अकाउंट की शेष राशि को चेक कर पाएंगे. यह अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक करने का सबसे आसान और सरल प्रोसेस है.
Indian Bank Balance Check Mobile App Se
➡️ गूगल प्ले स्टोर से Indoasis App को लॉगिन करके आप आसानी से अपने सेविंग अकाउंट की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं. इस प्रोसेस में आपके पास में एक मोबाइल नंबर कस्टमर आईडी अकाउंट नंबर होना जरूरी है तभी आप अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक कर पाएंगे.
Indian Bank Balance Check Atm Card Se
➡️ Atm Card का उपयोग करके आप अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. इस मेथड का उपयोग करके आप अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं और यहीं पर आपको आपके बैंक खाते की शेष राशि भी देखने को मिल जाएगी.
Indian Bank Balance Check Atm Machine Se
➡️ आप अपने नजदीकी इंडियन बैंक की एटीएम मशीन पर जाकर अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर स्वाइप करके अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Indian Bank Balance Check Internet Banking Se
अगर आप ऑनलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफिशियल वेबसाइट से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बैंक खाते की शेष राशि को देख सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके Balance Check करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
↪️ सबसे पहले इंडियन बैंक की नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
↪️ इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को एंटर करके लॉगिन करें.
↪️ Login करने के बाद My Accounts सेक्सन पर क्लिक करें.
↪️ इसके बाद Statement Of Accounts आप्शन पर क्लिक करें.
↪️ इसके बाद Account Type , Date Range, Format Type (As Pdf Or Excel) पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
अब इस पीडीएफ फाइल में आपके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.
यहां पर आपको बैंक खाते की शेष राशि के बारे में भी पता चल जाएगा.
इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड |
इंडियन बैंक अकाउंट ओपनिंग 2023 |
Indian Bank Mini Statement Check |
इंडियन बैंक मोबाइल / इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन |
इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले |
Indian Bank Balance Enquiry Number /indian Bank Balance Check Number
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से टाइप करना है “BALAVL 989898989 5555” और इसे सेंड कर देना है 9444394443, S.m.s. के सक्सेसफुली वेरिफिकेशन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जहां पर आपको आपके अकाउंट की फीस राशि के बारे में पता चल जाएगा यह पता करने के लिए आपका बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
Indian Bank Miss Call Balance Check Number
इंडियन बैंक मिस कॉल के माध्यम से भी आप तो अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक कर सकते हैं यह चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर 8108781085 या 1800-425-00000 पर मिस कॉल दे सकते हैं इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा और वहां पर आपके बैंक खाते की शेष राशि देखने को मिल जाएगी.
अलग बैंकिंग ऐप और यूपीआई से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करे (Through Upi And Other Banking Apps)
वर्तमान समय में आप पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग करके भी अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक कर सकते हैं पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Paytm, Phonepe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि अन्य का उपयोग करके अपने बैंक खाते की शेष राशि को देख सकते हैं यह बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का एक स्मार्ट तरीका है.
Upi के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकती है:
Step 1➤ सबसे पहले आपको Paytm App को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद अपने सिम कार्ड को वेरीफाई करें जो आपके बैंक खाते में लिंक है.
Step 3➤ इसके बाद आपके होम पेज से मैंने ऑप्शन पर क्लिक करके Upi & Payments Setting पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद Add Another Bank अकाउंट पर क्लिक करें.
Step 5➤ अब आपके सामने बैंक अकाउंट की एक कंपलीट लिस्ट आएगी, अब यहां से आपको Indian Bank को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 6➤ इसके बाद आपका बैंक खाता Link हो जाएगा.
Step 7➤ अब आपको Setup Upi पर क्लिक करके चार अंको का पिन बना लेना है.
Step 8➤ इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के 6 लास्ट डिजिट को एंटर कर लेना है और उसके बाद सीवीवी नंबर को एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करें.
Step 10➤ फाइनली, अपने अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए Check Balance पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके बैंक खाते में मौजूदा राशि को देख पाएंगे.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे देखे (Indian Bank Mini Statement)
इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आप 8108781085 या 1800-425-00000 पर मिस कॉल दे सकते हैं इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जहां पर आपको तीन से चार ट्रांजैक्शन देखने को मिल जाएगी इसके अलावा आप Indoasis App को लॉगिन करके Mini Statement ऑप्शन पर क्लिक करके बैंकिंग ट्रांजैक्शन देख पाएंगे.
➡️ इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए मिस कॉल नंबर 8108781085 या 1800-425-00000 पर मिस कॉल करके भी आप अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक कर सकते हैं.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है कैसे आप अपने इंडियन बैंक के बैलेंस को कैसे चेक कर पाएंगे यहां पर आपको जानकारी देखने को मिलेगी:
ब्रांच से कैसे बैलेंस चेक करना है मोबाइल एप्लीकेशन से कैसे बैलेंस चेक करना है इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आपको अपना बैंक खाते की शेष राशि कैसे चेक करनी है यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन की सहायता से आपको कैसे बैलेंस चेक करना है एसएमएस अलर्ट और मिस कॉल की सहायता से आप अपने बैंक खाते की शेष राशि कैसे चेक कर पाएंगे.
यह सभी जानकारी यहां पर आपको देखने को मिलेगी उम्मीद करता हूं. दोस्तों यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी.यदि आप इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी पढ़ने में इंटरेस्टेड हैं तो ऐसे में आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |