वर्तमान समय में कई सारे प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य मोबाइल नंबर की मदद से Mini Statement देने की सुविधा देते हैं. इस article के माध्यम से हम आपको Indian Bank Mini Statement कैसे निकालते हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. पोस्ट शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि मिनी स्टेटमेंट क्या होता है.
मिनी स्टेटमेंट क्या है (What is Mini Statement)
मिनी स्टेटमेंट एक ग्राहक के द्वारा हाल ही में की गई 3 से 5 ट्रांजैक्शन की सूची होती है. यह बैंक के द्वारा ग्राहक को विशेष सुविधा दी जाती है जिसके अंतर्गत ग्राहक अनुरोधित विवरण अवधि के लिए लेनदेन विवरण की स्थिति देख सकता है. और बैंक के आधार पर पिछले 3 या 5 लेनदेन के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
Indian Bank Mini Statement Download Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | 1 CLICK में Indian Bank Mini Statement Download |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | IndOASIS Indian Bank MobileApp |
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर | 8108781085, 1800-425-00000 |
पार्टनरशिप कंपनी | Indian Bank Mini |
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Indian Bank Mini Statement Number
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए सबसे पहले आपके पास बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, तभी आप अपना इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल पाएंगे. यदि आपको मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो तब आप ऐसे में अपना बैंक स्टेटमेंट निकालने में असमर्थ होंगे. अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट, बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन, व्हाट्सएप बैंकिंग, मिस कॉल जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
Note: यदि आपका मोबाइल नंबर आपकी इंडियन बैंक से लिंक नहीं है तो ऐसे में आप अपनी नजदीकी Indian Bank ब्रांच में जाकर Mobile no Registration Form को भरके सबमिट कर सकते हैं.
इनको भी पढ़े
Indian Bank Mini Statement Miss Call Number
इंडियन बैंक में मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल के माध्यम से निकालने के लिए आपके पास बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मिस कॉल देखकर अपने खाते की शेष राशि जानने की सुविधा देता है. नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मिस कॉल के माध्यम से Indian Bank Mini Statement देख सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल होना अनिवार्य है.
Step2. इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर 8108781085 या 1800-425-00000 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें.
Step3. मिस कॉल करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. आता है जहां पर आपके बैंक खाते खाते में हुई 3 से 5 ट्रांजैक्शन को दिखाया जाता है. इसके अलावा आपके खाते में मौजूद शेष राशि भी दिखाई जाती है.
IndOASIS ऐप से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले (Indian Bank Mini Statement Via IndOASIS App)
इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में IndOASIS एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले और मोबाइल बैंकिंग आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद अकाउंट सेक्शन में जाकर अपना बैंक स्टेटमेंट को पीडीऍफ़ फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते हो या उसको वही पर देख भी सकते हो
निचे आपको स्टेप बय स्टेप प्रोसेस बताये है की आप किस तरह से स्टेटमेंट को देख सकते है चलिए जानते है –
Step1. सबसे पहले अपने फ़ोन में IndOASIS – Indian Bank Mobile Banking ऐप इनस्टॉल करें और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड करें.
Step2. रजिस्टर्ड करने के बाद ऐप में Login करें और फिर Accounts पर क्लिक करें.
Step3. इसके बाद Account Statement पर क्लिक करें.
Step4. अब अपनी Indian Bank का Statement डाउनलोड करने के लिए date rang (कितने से कितने समय तक का Statement डाउनलोड करना चाहते है)और PDF फॉर्मेट को चुने.
Step5. इसके बाद आपका बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें.
Step6. अब आप अपनी हाल ही में हुई ट्रांजैक्शन Checkout कर सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
Step1.अपने इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करें – Login
Step2. अब Login करने के बाद My Accounts पर क्लिक करें.
Step3. इसके बाद Statement of Accounts आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step4. इसके बाद अकाउंट टाइप, Date Range, Format type (as PDF or Excel) और डाउनलोड पर क्लिक करें.
Step5. अब आपके कंप्यूटर में इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड होना शुरू हो जाता है.
Indian Bank Mini Statement Check Online
इंडियन बैंक में मिनी स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं जहां से आप आसानी से अपना मिनी स्टेट में निकाल सकते हैं.
Mpassbook के माध्यम से
यदि आप वर्चुअली मिनी स्टेटमेंट लेना चाहते हैं, तो आप ऐसे में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Indian Bank Mpassbook का इस्तेमाल करके, अपनी कस्टमर आईडी , Login करने के बाद Mini Statement माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
IndOASIS App के माध्यम से
अपना ऑनलाइन मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आप प्ले स्टोर पर मौजूद IndOASIS App का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां पर आप अपना मिनी स्टेटमेंट अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करके
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके मिनी स्टेटमेंट को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Branch visit
यदि आप अत्यधिक ट्रांजैक्शन करते हैं या फिर आप बिजनेस करते हैं, तो आपको हर महीने अपने अकाउंट की स्टेटमेंट की आवश्यकता जरूर पड़ती होगी, ऐसे में आप अपने नजदीक की इंडियन बैंक की ब्रांच में जाकर के Bank Statement के लिए आवेदन दे सकते हैं. जहां पर बैंक Statement देने के लिए ₹100 से लेकर ₹150 की फीस चार्ज कर सकता है. यहां पर आपको फिजिकल फॉर्मेट में स्टेटमेंट मिलेगा.
ईमेल से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
Step1. अपने इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Indian Bank statement वेबसाइट पर जाये – CLICK HERE
Step2. अबअपना खाता नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Step3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करें।
Step4. अब अपने स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी कन्फर्म करें।
Step5. आपके इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट शीघ्र ही आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Indian Bank Mini Statement कैसे चेक करते हैं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहती है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.