इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन 2023: अपने सेविंग अकाउंट की मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले Indoasis App को इंस्टॉल करेंगे इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेंगे इसके बाद अपना Mpin और Tpin को एंटर करें अब आप मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन हो गए हैं.
इंडियन बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा भारतीय बैंक है. यह बैंक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं, इंडियन बैंक की Mobile Banking और Internet Banking कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं, बिना एटीएम कार्ड के नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करना है ये सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी.
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (Indian Bank Mobile Banking Registration)
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत आसान है. इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपके पास में एक स्मार्टफोन बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर और Cif Number होना चाहिए.
आइए इंडियन बैंक का मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना सीख लेते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है:
➡️ सबसे पहले Indoasis App ऐप को इंस्टॉल करेंगे.
➡️ इसके बाद ऐप को ओपन करें.
➡️ इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी परमिशन को Allow करें.
➡️ इसके बाद अपनी भाषा को चुने.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Cif Number को एंटर कर लेना है, यह आप की पासबुक पर मिल जाएगा.
➡️ अपना Cif Number एंटर करने के बाद Send Sms पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद आपको अपनी लोकेशन की परमिशन को Allow कर लेना है.
➡️ इसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए सिम को चुने.
➡️ इसके बाद Select Features To Register पर क्लिक करके Mobile Banking और Bhim Upi ऑप्शन को सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको मोबाइल बैंक के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जाएगा अब आपको Ok बटन पर क्लिक कर लेना है.
➡️ इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड या फिर आप अपने इंडियन बैंक के Atm Card की डिटेल को एंटर करें.
➡️ इसके बाद अपना Mpin बनाए.
➡️ इसके बाद अपना Tpin बनाए.
➡️ इसके बाद आप सक्सेसफुली मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए तैयार है.
➡️ इसके बाद आपको अपना Mpin को एंटर कर लेना है.
➡️ इसके बाद आपके सामने इंडियन बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का होम पेज देखने को मिल जाएगा.
➡️ अब आप इस एप्लीकेशन का उपयोग बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कर सकते हैं.
➡️ इस प्रकार से आप इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे.
1. इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड |
2. इंडियन बैंक अकाउंट ओपनिंग 2023 |
3. Indian Bank Mini Statement Check |
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग में क्या सर्विसेज देता है (Indian Bank Mobile Banking Services)
इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के बाद आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है.
↪️ इंडियन बैंक के मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप Bhim Upi से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अपने बैंक खाते में पैसे ले सकते हैं.
↪️ इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप में Mpassbook की सुविधा मिल जाती है जिसका उपयोग करके आप अपने बैंक का स्टेटमेंट मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही अपने बैंकिंग ट्रांजैक्शन को देख पाएंगे.
↪️ इंडियन बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं.
↪️ अपने बैंक से किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको यहां पर Fund Transfers की सुविधा मिल जाती है.
↪️ इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप रिचार्ज ईएमआई भरने जैसे काम भी कर सकते हैं.
↪️ इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने कार्ड को मैनेज कर सकते हैं.
↪️ मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने अकाउंट की वेल्थ रिपोर्ट पर बना सकते हैं.
↪️ इंडियन बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन भी कर पाएंगे.
↪️ इसके अलावा इंडियन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके फास्टैग रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट करने ऑनलाइन पैसे भेजने समेत 50 से भी अधिक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी कैसे पता करे (Indian Bank Mobile Banking User Id Password)
इंडियन बैंक की कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप पासबुक का उपयोग कर सकते हैं बैंक आपको कस्टमर आईडी आपकी बैंक की पासबुक पर उपलब्ध करा देता है इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अपने बैंक की कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं
अपनी सेविंग अकाउंट की कस्टमर आईडी पता करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
➡️सबसे पहले IndOASIS App पर को ओपन करें.
➡️इसके बाद जो परमीशंस मांगी जाएगी उन सभी परमिशन को Allow करें.
➡️इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुने इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कस्टमर आईडी एंटर करने के लिए बोला जाएगा.
➡️अब आपको यहां पर Know Your Cif पर क्लिक कर लेना है.
➡️इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल सबमिट करनी है जैसे:
✅️ Bank Account Number
✅️ Bank Registed Mobile Number
✅️ Capcha Code
➡️ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Send Otp पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा, उस ओटीपी को एंटर करके Verify Otp ऑप्शन पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का Cif Number देखने को मिल जाएगा.
➡️ इस आसान प्रक्रिया से आप अपने बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं.
इंडियन मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए क्या क्या लगता है?
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ती है.
▪️अकाउंट नंबर
▪️बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर
▪️ एक स्मार्टफोन
▪️ इंटरनेट कनेक्शन
इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवटे कैसे करे (Indian Bank Internet Banking Activate Kaise Kare)
इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर Register A New पर क्लिक करके अपना User-id और पासवर्ड बना सकते हैं इसके बाद आप वेबसाइट पर Internet Banking Login पर क्लिक करके बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास में एक बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ इंडियन बैंक का सेविंग बैंक खाता लगेगा.
Faq : Indian Bank Mobile Banking Kaise Activate Kare
-
इंडियन बैंक मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Indoasis App पर लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के लिए आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड होना चाहिए.
-
इंडियन बैंक में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए क्या कोई शुल्क है?
इंडियन बैंक में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता.
-
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने का सही तरीका क्या है?
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने का सही तरीका यह है कि सबसे पहले Indoasis App को इंस्टॉल करें. इसके बाद अपनी कस्टमर आईडी को एंटर करके अपने मोबाइल नंबर से और Otp वेरीफाई करें. उसके बाद अपना एटीएम कार्ड की डिटेल को सबमिट करें. इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग में एक्टिवेट कर पाएंगे यही सबसे सुरक्षित तरीका है.
Conclusion
यहां पर आपने जाना इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करना है इसके अलावा इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए क्या क्या लगता है इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करते हैं इत्यादि के बारे में कंपलीट प्रोसेस बताएं गया है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |