Indian Bank Saving Account: अपना सेविंग अकाउंट indian bank में ओपन करने के लिए सबसे Indian Bank Video KYC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, इसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को Enter करके इस फॉर्म को सबमिट करें, इसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी भरे. सभी जानकारी के सही-सही भर जाने के बाद अब इस Application Form को सबमिट कर दें, इसके बाद इस अकाउंट की Video KYC करें , वीडियो केवाईसी होने के बाद आपका बैंक खाता इंडियन बैंक में ओपन कर दिया जाता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Online SB Indian Bank Account ओपन करने का स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे. इसके अलावा इस अकाउंट को खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं,अकाउंट में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी. इस बैंक अकाउंट की केवाईसी कैसे करनी है.
इसके साथ ही हम आपको यह जानकारी भी देने वाले हैं कि इंडियन बैंक कैसा बैंक है; क्या आपको इस बैंक मैं अपना खाता खोलना चाहिए या फिर नहीं इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी.
इंडियन बैंक कैसा बैंक है (Indian Bank History Current situation)
इंडियन बैंक पब्लिक सेक्टर का एक भारतीय बैंक है यह बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक की शुरुआत 15 अगस्त 1907 में की गई थी. यह बैंक 100 साल से भी पुराना है. वर्तमान समय में इस बैंक में कुल कस्टमर्स की संख्या 10 करोड से भी अधिक है.
इंडियन बैंक का हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित है. इस बैंक में 39000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
यदि बात की जाए इस बैंक के एटीएम (Atms) की तो पूरे देश में 5,428 से भी अधिक एटीएम मशीन मौजूद है और लगभग 5,721 से भी अधिक बैंक ब्रांच (Branches) मौजूद है. इस बैंक की विदेश में भी ब्रांच है जैसे कोलंबो सिंगापुर.
1 अप्रैल 2020 को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा बैंकों का विलय करने के बाद इस बैंक को इलाहाबाद बैंक में जोड़ा गया है. इसी के चलते यह बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन चुका है.
इंडियन बैंक की सबसे अधिक ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में देखी जा सकती है. यह बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, फिक्स डिपॉजिट, जन धन अकाउंट ,इंश्योरेंस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. यह बैंक 24 घंटे सातों दिन अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है.
31 मार्च 2022 से इस बैंक का कुल बिजनेस 130 billion-dollar से भी अधिक का बिजनेस है.
अगर आप अपना बेस्ट सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं ऐसे में आप इंडियन बैंक की ओर जा सकते हैं.
इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको तुरंत पासबुक, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,चेक बुक जैसी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल जाता है. अपना indian bank saving account ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
इंडियन बैंक की जानकारी (Indian Bank Details in Hindi)
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. यहां पर हमने इस बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं :
Bank Name | Indian Bank |
Bank Type | Public Sector Bank |
Founded | 15 August 1907 (according Wikipedia) |
Account Type | Saving Account |
Post Category | BANK ACCOUNT |
Total Branches | 5,721 |
Total Atm | 5,428 |
Official Website | Click Here |
इंडियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले – आवेदन प्रक्रिया
इंडियन बैंक में अकाउंट ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन किया जा सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ Indian Bank में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले Indian Bank Video KYC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा; जहां पर Name, Mobile Number, Email id,Capcha Code इत्यादि अन्य जानकारी को भरे.
Step 3➤ इसके बाद कुछ term of condition को Accept करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
Step 5➤ अब Otp को एंटर करें और फिर Verify OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद आपका ओटीपी वेरीफिकेशन सक्सेसफुली हो जाएगा.
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा अब अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करें और फिर Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 8➤ अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे डालें. इसके बाद Verify Aadhar OTP पर क्लिक करें.
Step 9➤ अब आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल कैप्चर कर ली जाती है जैसे :
- Name
- Dob
- Gender
- Aadhar address
- Pincode
Step 10➤ अब आपको अपने नजदीकी Branch Details को एंटर कर लेना है जैसे :
Selet State
Select District
Select Branch
Step 11➤ इसके बाद अपनी Other Details को एंटर करे जैसे:
- Martial Status
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Occupation
- Annual income
Step 12➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब आप अपना पैन कार्ड नंबर को एंटर करें और फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद आपका Pan Number सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा.
Step 14➤ इसके बाद अपना Communication address को एंटर करें . अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और आधार एड्रेस सेम है तो चेकबॉक्स पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
Step 15➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको reference number मिल जाएगा. अब आप इस रेफरेंस नंबर की सहायता से वीडियो केवाईसी अपने नजदीकी ब्रांच में भी जाकर कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही वीडियो केवाईसी कर पाएंगे.
ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करने के लिए आप आगे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.
इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड |
Indian Bank Mini Statement Check |
इंडियन बैंक मोबाइल / इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन |
इंडियन बैंक अकाउंट की वीडियो केवाईसी कैसे करे (Indian Bank Saving Account Video Kyc)
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट की वीडियो केवाईसी करना बेहद आसान है. वीडियो केवाईसी करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ अपने इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आप जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देते हैं इसके बाद आपको With Video KYC Process पर क्लिक कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इंडियन बैंक के द्वारा Video Kyc करने का एक लिंक भेजा जाएगा.
- Mobile Number
- Email Id
Step 3➤ अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए लिंक पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद Preview details pages ओपन होगा जहां पर आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी मिलेगी.
Step 5➤ अब आपको Father’s Name / Spouse name और relative डिटेल को भर के कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 6➤ इसके बाद आपको Source of Income मैं यह सब मत करना है कि आपको पैसे कहां से मिलते हैं अगर आप जॉब करते हैं तो यहां पर Job लिखकर एंटर करें.
Step 7➤ इसके बाद अगर आप चेक बुक लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें.
Step 8➤ इसके बाद आपको अपनी Nomine details को एंटर कर लेना है.
- Nomine Name
- Relationship
- Dob
Step 9➤ अब आपको Purpose of account opening से अपनी जरूरत के अनुसार कैटेगरी को सेलेक्ट करें.
Step 10➤ अब आपको Location की परमिशन को Allow कर लेना है.
Step 11➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Location, Camera और Microphone की परमिशन देनी है. इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step 12➤ इसके बाद आपको Call Now ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 13➤ इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुने.
Step 14➤ इसके बाद आपको Start Calling ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 15➤ इसके बाद Indian Bank का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
Step 16➤ अब आपकी एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी इसके अलावा आपको एक लाइव सिग्नेचर करके दिखाने हैं
Step 17➤ उपरोक्त सभी डिटेल भरने के बाद आपकी Video KYC सक्सेसफुल हो जाएगी, वीडियो केवाईसी होने के बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड भेज दिया जाएगा.
इस प्रकार से आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे अकाउंट को ओपनिंग करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है.
नोट : बैंक की passbook अपने नजदीकी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं. ATM Card और Cheque book पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको 10 से 15 दिन के बाद मिल जाती है.
इसे भी पढ़े इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपन 2023
इंडियन बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
ऑनलाइन खाता खोलने पर
➥ आधार कार्ड
➥ पैन कार्ड
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➥ एक स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
➥ एक वाइट पेपर
➥ काला या नीला पेन
ऑफलाइन खाता खोलने पर
➥ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
➥ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
➥ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
इंडियन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता (Indian Bank Account Opening Eligibility)
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
🟣 ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
🟣 आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
🟣 आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
🟣अगर आप अपना वीडियो केवाईसी से बैंक खाता खोल रहे हैं तो अच्छी कंडीशन का मोबाइल फोन होना चाहिए और उस मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज भी होना चाहिए.
इसे भी पढ़े PSB सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
इंडियन बैंक में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
इंडियन बैंक में हर व्यक्ति अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है जैसे सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, स्टूडेंट ,हाउसवाइफ, कोई ट्रस्ट, कोई कंपनी, छोटा मोटा काम करने वाले व्यक्ति इत्यादि अन्य इस बैंक में खाता खोल सकते हैं.
इंडियन बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?
इंडियन बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां पर आप Saving Account Form को भरकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी अटेस्टेड करके मात्र 5 मिनट में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं अकाउंट ओपन करने के 3 से 4 दिन बाद आपको पासबुक भी मिल जाती है.
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन के लिए मिनिमम बैलेंस (Indian Bank Saving Account Minimum Balance)
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ₹500 से लेकर ₹1000 तक रखना होता है यह आपकी ब्रांच के आधार पर निर्भर किया जाता है अगर आपकी ब्रांच किसी शहरी, कस्बे, मेट्रो सिटी में है तो ऐसे में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 तक अपने बैंक खाते में बैलेंस मेंटेन करना होगा वहीं अगर आप किसी ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो ऐसे मैं आपको ₹500 से लेकर ₹1000 में मिनिमम बैलेंस रखना होगा.
इसे भी पढ़े एसबीआई जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
Minimum Balance Information
चेक बुक के साथ
कस्बे, मेट्रो सिटी, शहरी इलाके में | Rs 2500 |
ग्रामीण क्षेत्र, छोटे कस्बे | Rs 1000 |
बिना चेक बुक के साथ
कस्बे, मेट्रो सिटी, शहरी इलाके में | Rs 1000 |
ग्रामीण क्षेत्र, छोटे कस्बे | Rs 500 |
Indian Bank Account Opening Service Charges (फीस और चार्जेस )
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद में यदि आप इन सुविधाओं का लाभ लेते हैं तो ऐसे में आपको कुछ चार्जेस भी देने होते हैं यहां पर हमने उन सभी का जिसके बारे में बताया है जो कि आपको देने हो सकते हैं:
➡️ 1 लाख रुपये तक NEFT करनें पर बैंक द्वारा कोई चार्ज नही लिया जाता है.
➡️ 1 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये NEFT से पैसे भेजने पर 12 रुपये प्रति ट्रांसक्शन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.
➡️ 5 लाख से अधिक की धनराशि NEFT करनें पर 28 रुपये प्रति ट्रांसक्शन के हिसाब से पेमेंट करनी होगी.
➡️ 2 लाख से 5 लाख रुपये तक RTGS से पैसे भेजने पर ₹25 प्रति ट्रांजैक्शन प्लस टैक्स लगेगा.
➡️ 5 लाख रुपये से अधिक RTGS से पेमेंट करने पर ₹50 पलस टैक्स देना होगा.
➡️ इंडियन बैंक से किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करके 1 महीने में तीन ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हैं. इससे अधिक की ट्रांजैक्शन करने पर आप से चार्ज लिया जाएगा.
➡️ अपने सेविंग बचत खाते को बंद करने पर ₹61 से लेकर ₹40 तक का चार्ज लिया जा सकता है.
➡️ अगर आपने इस बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया है और आप समय पर जमा नहीं करते तो ऐसे में भी आपसे 8 से 9% मासिक ब्याज दर से चार्ज लिया जाएगा.
इसे भी पढ़े Bandhan Bank Zero Balance Account Opening Online
इंडियन बैंक अकाउंट के प्रकार
इंडियन बैंक अपने कस्टमर को उनकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है यहां पर हमने इंडियन बैंक के सेविंग अकाउंट के नाम और किस खाते में कितना पैसा रखना है इसके बारे में जानकारी दी है
Sb Indian Saving Account Name | Minimum Balance |
BSBDA AND SMALL ACCOUNT | NIL |
IB DIGI – Online SB Account | Zero |
Savings Bank Account For Pensioners | NIL |
IB Salaam – Special Account For Defence Personnel | NIL |
IB Kishore – Savings Bank Account for Minors | Rs 500 |
IB Mahila Shakti For Women | Rs. 1000 |
IB – Sammaan | NIL |
IB Gen X – For The Vibrant Youth | Rs 1000 |
SB Platinum – Savings Bank Platinum Account With Sweep Facility | Rs. 25,000 |
IB Smart Kid | Rs.100 to Rs. 250 |
IB CORP SB – Payroll Package Scheme For Salaried Class | NIL |
इंडियन बैंक की ब्रांच में जाकर खाता कैसे खोलें?
Step 1➤ अगर आप अपना बैंक खाता ब्रांच में जाकर ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और दो फोटोग्राफ को तैयार कर लेना है.
Step 2➤ अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.
Step 3➤ इसके बाद बैंक में मौजूद अधिकारी से सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के बारे में बात करें.
Step 4➤ इसके बाद अधिकारी आपको अकाउंट ओपनिंग करने का एक एप्लीकेशन फॉर्म दे देंगे.
Step 5➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे.
Step 6➤ इस फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी इस फार्म के साथ अटेस्टेड कर देनी है.
Step 7➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म पर अपने सिग्नेचर करें.
Step 8➤ अब आपको अकाउंट ओपनिंग करने वाले फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.
Step 9➤ इसके बाद बैंक के अधिकारी आपकी अकाउंट की तुरंत केवाईसी कर देंगे.
Step 10➤ इसके बाद आपको बैंक से पासबुक मिल जाएगी.
Step 11➤ इस आसान प्रक्रिया से आप मात्र 10 मिनट में बैंक में जाकर अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Step 12➤ अकाउंट ओपन करने के बाद आपको तुरंत डेबिट कार्ड भी दे दिया जाता है.
इसे भी पढ़े यूको बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
इंडियन बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
अगर आप अपना से भी अकाउंट ब्रांच में जाकर ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर से ही अपने अकाउंट को भरकर ब्रांच में सीधे जमा करके मात्र 5 मिनट में बैंक खाता ओपन कर पाएंगे. इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .
Indian Bank Account Opening Form Pdf Hindi Language: Download PDF
Indian Bank Account Opening Form Pdf Tamil Language: Download PDF
Indian Bank Account Opening Form Pdf Telugu Language: Download PDF
Faq : Indian Bank Main Saving Account Open Kaise Kare
-
इंडियन बैंक में नया खाता कैसे खोल सकते हैं?
इंडियन बैंक में नया खाता खोलने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना नया सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं इसके बाद आपका बैंक खाता ओपन कर दिया जाता है.
-
मैं इंडियन बैंक में नया खाता कैसे खोल सकता हूं?
आप इंडियन बैंक में नया खाता अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना बचत खाता खोल सकते हैं.
-
इंडियन बैंक में खाता कितने से खुलता है?
इंडियन बैंक में खाता ₹500 से लेकर ₹1000 से खुल जाता है. यह राशि आपके ब्रांच के हिसाब से निर्धारित की जाती है.
-
इंडिया बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में इंडियन बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रु. होना चाहिए। अगर आप चेक की सुविधा लेना चाहते हैं तो आपको अकाउंट में न्यूनतम राशि 1,000 रु. रखनी होगी.
-
क्या हम इंडियन बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट बना सकते हैं?
हां, आप Indian bank की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन करके ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते हैं.
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट रिव्यु (Indian Bank Saving Account Review)
हाल ही में मैंने अपना सेविंग अकाउंट इंडियन बैंक में ओपन किया है मुझे अकाउंट ओपन करने के बाद में पासबुक और डेबिट कार्ड तुरंत बैंक से मिल गया है इस बैंक में सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि यहां पर आपका काम जल्दी हो जाता है और बैंकों में आपको ज्यादातर भीड़ भी नहीं देखने को मिलेगी सेविंग अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग चेक बुक जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.
Pro
इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट दो फोटोग्राफ आधार कार्ड की फोटो कॉपी पैन कार्ड की कॉपी से सिर्फ 5 मिनट में खोल सकते हैं ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का भी होना जरूरी है.
Cons
ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत ज्यादा लंबा है जिसके चलते कई बार इंटरनेट सही से ना चलने के कारण Video KYC error आ जाता है.
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है इंडियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोला जाता है इस बैंक में कितने रुपए से खाता खोला जा सकता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी गई है उम्मीद करता हूं यहां पर दी गई जानकारी आपको बहुत अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |