इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे: इंडियन बैंक का Bank Statement निकालने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Indoasis App को इंस्टॉल करेंगे, इसके बाद अपना User Id, Password को एंटर करेंगे. अब आप ऐप के होम पेज पर Mpassbook पर क्लिक करके Statement ऑप्शन से अपने बैंकिंग की हिस्ट्री देख पाएंगे.
Indian Bank का Statement देखने के कई सारे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने बैंकिंग इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इंडियन बैंक बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
✅️ इंडियन बैंक की Indoasis App का उपयोग करके आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं.
✅️ Atm Card के माध्यम से भी आप अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं.
✅️ इंडियन बैंक के द्वारा दी जाने वाली पासबुक के माध्यम से भी आप अपने बैंक का स्टेटमेंट देख पाएंगे यहां पर आपको समय-समय पर अपनी बैंक पासबुक की एंट्री करनी होगी.
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं इंडियन बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करना है, इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जा सकता है, इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट बैंक ईमेल पर कैसे प्राप्त करें इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में बताया जाएगा.
इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे (Indian Bank Statement Download)
इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना बहुत आसान है. अपने बैंक का Statement डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए क्या बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step ➤ सबसे पहले Indoasis App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें.
Step ➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें
Step ➤ इसके बाद अपना User Id और Password डालकर लॉगइन कर ले.
Step ➤ इसके बाद अपना Mpin एंटर करें.
Step ➤ अब ऐप के होम पेज से Mpassbook पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Statement ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद जितने समय के लिए आप स्टेटमेंट चाहते हैं उतना Select Date To End Date को एंटर करें.
Step ➤ इसके बाद Download बटन पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद आपके मोबाइल में एक Pdf File डाउनलोड हो जाएगी.
#Indian Bank Statement Pdf Password इंडियन बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ का पासवर्ड
Step ➤ यहां पर यह Pdf से प्रोटेक्टेड होगी जहां पर इस पीडीएफ को ओपन करने के लिए आपको अपना Bank Account Number को एंटर कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद Indian Bank Saving Account Statement देखने को मिल जाएगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं
इस प्रकार से आप अपने बैंक का स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके निकाल पाएंगे.
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट नंबर कैसे पता करे (Indian Bank Saving Account Number Check)
इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट का अकाउंट नंबर चेक करने के लिए आप पासबुक, चेक बुक पर देख सकते हैं इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके भी आप अपने अकाउंट नंबर के बारे में पता कर सकते हैं.
अपना सेविंग अकाउंट जानने के लिए आप बैंक द्वारा दी जाने वाली Passbook; Cheque Book पर बैंक खाता संख्या देख पाएंगे.
Indian Bank Other Article
अगर आप इंडियन बैंक से जुड़े हुए कुछ अन्य आर्टिकल के बारे में जानना चाहते हैं तो वह भी आप पढ़ सकते हैं:
Faq : Indian Bank Statement Kaise Nikale
-
इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले?
इंडियन बैंक का स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड का उपयोग करके निकाल सकते हैं.
-
Indian Bank का Statement कैसे निकाले?
इंडियन बैंक का Bank Statement निकालने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का फॉर्म भर कर, एक कंपलीट फिजिकल कंडीशन में फाइल प्राप्त कर सकते हैं.
-
Indian Bank स्टेटमेंट निकालने के लिए कितने रुपए लगते हैं?
इंडियन बैंक ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने का कोई भी पैसा नहीं लेता अगर आप फिजिकल ब्रांच में जाकर हार्ड कॉपी में स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ चार्ज देने होंगे.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है इंडियन बैंक में आप अपना बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करेंगे, ईमेल के माध्यम से आपको अपना बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करना है, आप अपने बैंक खाते संख्या के बारे में कैसे पता कर सकते हैं, इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकालने के क्या-क्या तरीके हैं, इत्यादि अन्य के बारे में कंपलीट गाइड किया है. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
My bank account statement
Bank Whatsapp number ho please sand me
सर अगर आप Whatsapp नंबर जानना चाहते है तो बैंक ने एसा कोई नंबर जरी नहीं क्या है पर आप हेल्पलाइन नंबर “180042500000” के इस्तेमाल से कॉल कर के जानकारी ले सकते है