इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपनिंग 2024: योग्यता, डॉक्यूमेंट, नेटबैंकिंग, बैंक स्टेटमेंट

Photo of author

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपन: अपना एक सेविंग अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक में खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में भी जाने की जरूरत नहीं है. अब आप ऑनलाइन Video based SB Account opening करा सकते हैं.

आईओबी बैंक यानी कि इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक खाता सिर्फ 5 मिनट में ओपन हो जाता है.इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लगता है.

डिजिटल क्रांति आज आने के बाद से बैंकिंग सिस्टम में बहुत अधिक बदलाव हो चुका है. वर्तमान समय में हर बैंक आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है. अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरकर ओपन कर सकते हैं.

बदलते हुए बैंकिंग सिस्टम की वजह से आजकल बहुत सारे काम घर बैठे हो जाते हैं, चाहे आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना हो, चाहे आपको ट्रैवल के लिए होटल बुक करना हो या फिर टिकट खरीदने हो, यहां तक की आप खाने पीने की चीजों का भी आर्डर कर बैठे कर सकते हैं.

Indian Overseas Bank Online Account Opening Hindi

यह सब कुछ मुमकिन होता है एक बेहतर बैंकिंग सिस्टम होने के कारण क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शॉपिंग करते समय ऑनलाइन पेमेंट करने पर अत्यधिक डिस्काउंट और ऑफर प्रदान करते हैं.

दोस्तों इस बदलती हुई बैंकिंग सिस्टम के चलते हुए आज मैं आपको इंडियन ओवरसीज बैंक (Iob Bank) में वीडियो केवाईसी ( Video KYC ) से सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है. इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या लगता है. यह बैंक कितने रुपए से बैंक खाता खोल देता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

इंडियन ओवरसीज बैंक कैसा बैंक है (History Current Situation)

आईओबी बैंक यानी कि इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित है. इस बैंक की देश में 3214 ब्रांच और लगभग चार विदेशी शाखाएं प्रतिनिधि कार्यालय स्थित है इस बैंक की स्थापना एमसीडी द्वारा 1937 में की गई थी.

5 दिसंबर 2021 को बैंकों के राष्ट्रीयकरण के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक को भारत सरकार द्वारा जारी की गई 14 बैंकों की लिस्ट में इसका भी नाम शामिल था.

इस बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच डिजिटल भुगतान लेनदेन का दूसरा स्थान हासिल है जिसके लिए इससे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डेगिधन अवार्ड 2020-21 मिला है.

वर्तमान समय में इंडियन ओवरसीज बैंक पर्सनल बैंकिंग,कॉरपोरेट बैंकिंग, एनआरआई खाते, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.

इसके अलावा यह बैंक करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट ,फिक्स डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस जैसे अपने प्रोडक्ट के माध्यम से भी वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.

मार्च 2022 में इस बैंक का टोटल बिजनेस रिवेन्यू ₹417,960 करोड़ (US$52 billion) का है यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है. इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC के द्वारा मान्यता प्राप्त है.

अगर आप अपना एक Best Zero Balance Account ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में इंडियन ओवरसीज बैंक बहुत बढ़िया साबित होगा.

चलिए दोस्तों जान लेते हैं Indian Overseas Bank में आपको अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है.

इसे भी पढ़े PSB सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

इंडियन ओवरसीज बैंक स्टेटमेंट कैसे देखे

Indian Overseas Bank Details in Hindi (इंडियन ओवरसीज बैंक डिटेल)

जैसे कि आपने ऊपर इंडियन ओवरसीज बैंक के बारे में जानकारी पड़ी है कि यह एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है दोस्तों अब हम आपको इस बैंक से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी बता देते हैं जिसके बारे में आप को जानना बहुत जरूरी है.

Bank NameDetails
Bank TypePublic Sector Bank
Founded1937
Account TypeDogital Saving Account
Post CategoryBANK ACCOUNT
Total Branches3214
Total Atm3457
Official WebsiteClick Here

इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट कैसे खोले? (How To Open Account In Indian Overseas Bank)

Bank account opening Form Png Online Loanpaye

इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर Saving Account Opening form को भरकर आसानी से अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं. ब्रांच से अकाउंट ओपन करने पर आपको इस बैंक खाते में ₹500 से लेकर ₹2000 मिनिमम बैलेंस रखना होगा.

इसके अलावा आप इंडियन ओवरसीज बैंक में अपना ऑनलाइन एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं यह बैंक आपको ऑनलाइन Zero Balance Account ओपन करने की सुविधा देता है अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1➤ अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक में खोलने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (1)

Step 2➤ इसके बाद दाएं और Menu सेक्शन पर क्लिक करके Video based SB Account opening टैब पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (22)

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग करने की कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया जाएगा.

Step 4➤ अब यहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन चेक बुक पर क्लिक करके LET`S START पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (21)

Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने मनपसंद भाषा को चुन लेना है.

How to open account in Indian Overseas Bank (19)

Step 6इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (20)

Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Online Saving Account Opening करने के लिए आपको Mobile Number, Email Id, Captcha Code को एंटर करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (16)

Step 8➤ इसके बाद यहां पर दिए गए checkbox पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (15)

Step 9इसके बाद आपके Mobile Number और Email Id पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को verify करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (14)

Step 10➤ इसके बाद आपको अपना Pan Card की एक फोटो को अपलोड कर लेना है और फिर पैन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड का नंबर एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (13)

Step 11➤ इसके बाद Terms and conditions को Accept करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (12)

Step 12➤ अब आपके रजिस्टर्ड आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस OTP को एंटर करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (11)

Step 13➤ इसके बाद अपनी Personal Details को एंटर करें जैसे:

  • Name
  • Gender
  • Marital status
  • Occupation
  • Education Qualifications
  • Annual income
  • Purpose of Opening Account
How to open account in Indian Overseas Bank (10)

Step 14➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें.

Step 15➤ इसके बाद Address Details को एंटर करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (9)

Step 16➤ अब आपको अपनी Nominee Details को एंटर कर लेना है जैसे

  • Nominee Name
  • Relationship
  • Age
  • Address
How to open account in Indian Overseas Bank (8)

Step 17➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें.

Step 18➤ इसके बाद आपको अपनी एक फोटो को अपलोड कर लेना है.

How to open account in Indian Overseas Bank (1)

Step 19➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Other Banking Services को चुना है जैसे:

  • Internet banking
  • Mobile banking
  • Atm card
  • Cheque Book
How to open account in Indian Overseas Bank (3)

Step 20➤ ये सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (2)

Step 21➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Preview details मिलेगी.

How to open account in Indian Overseas Bank (7)

Step 22➤ अब यहां पर दी गई सभी डिटेल को वेरीफाई करके Confirm and proceed पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (6)

Step 23➤ इसके बाद स्क्रीन पर Success का मैसेज मिल जाएगा और यहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिलेगा इस रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस अकाउंट की केवाईसी करवा सकते हैं.

Step 24➤ इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस अकाउंट की केवाईसी कर सकते हैं.

Step 25➤ ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करने के लिए Proceed to Video KYC पर क्लिक करें.

How to open account in Indian Overseas Bank (4)

Step 26➤ इसके बाद अपनी भाषा को चुने.

How to open account in Indian Overseas Bank (5)

Step 27➤ अब आप को Call Now पर क्लिक कर लेना है.

Step 28➤ इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा इसके बाद आपके पैन कार्ड की एक फोटो कैप्चर की जाएगी.

How to open account in Indian Overseas Bank (3)

Step 29➤ आपको अपना एक सिग्नेचर लाइव करके दिखाना होगा और आपकी एक सेल्फी भी यहां पर कैप्चर की जाएगी.

Step 30➤ सभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट की केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगी.

How to open account in Indian Overseas Bank (2)

Step 31➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ईमेल आईडी पर एक मैसेज आएगा जहां पर आपको कस्टमर आईडी अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड देखने को मिल जाएगी.

उपरोक्त दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप अपना वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपन कर पाएंगे, यह अकाउंट सिर्फ 5 मिनट में ओपन हो जाता है.

इसे भी पढ़े Karnataka Bank Account Opening

इंडियन ओवरसीज बैंक टोटल ब्रांचेज & एटीएम (Indian Overseas Bank Total Branches, Atms)

इंडियन ओवरसीज बैंक की भारत में कुल ब्रांच 3214 है इसके अलावा भारत की अलग-अलग शहर में 3457 से भी अधिक एटीएम मशीन मौजूद है. इस बैंक की सहायता से आप अपने नजदीकी ब्रांच और एटीएम से पैसे विड्रोल कर सकते हैं.

आईओबी में खाता खोलने हेतु पात्रता (Account Opening Eligibility in IOB)

इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार है.

1. आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

2. अगर आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम है तो वह अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट पर अपना बैंक खाता ओपन कर सकता है.

3. अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदक के पास में ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड और एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना चाहिए.

4. अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ऑफलाइन ब्रांच में जाकर ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कराना होगा इसके बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है.

इसे भी पढ़े Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open

इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपनिंग डॉक्यूमेंट (Indian Overseas Bank New Account Opening Documents)

Indian Overseas Bank New Account Opening Documents: आईओबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.

➥ ओरिजिनल पैन कार्ड
➥ ओरिजिनल आधार कार्ड
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➥ एक ईमेल आईडी
➥ एक स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
➥ वाइट पेपर ब्लू या ब्लैक पेन

ऑफलाइन ब्रांच से खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट लगेंगे

➥ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
➥ आधार कार्ड की फोटो कॉपी
➥ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
➥ एक मोबाइल नंबर

इंडियन ओवरसीज बैंक मिनिमम अकाउंट बैलेंस (Indian Overseas Bank Minimum Account Balance)

इंडियन ओवरसीज बैंक में कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिलती है. यहां पर आपको रेगुलर सेविंग अकाउंट में ₹500 से लेकर ₹1000 मेंटेन करने होंग. आईओबी बैंक मैं कई तरह के अकाउंट मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरतों के अनुसार ओपन कर सकते हैं. इन बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस राशि किस प्रकार रखनी होगी:

➨ Regular Savings Bank Account

इंडियन ओवरसीज बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट में आपको बिना चेक बुक और चेक बुक के साथ अकाउंट ओपन करने की सुविधा दी जाती है.

अगर आप चेक बुक के साथ इस बैंक अकाउंट को ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे.

बिना चेक बुक के आप 250 रुपये से लेकर ₹500 रुपये से खाता खोल सकते हैं.

इसके अलावा pension लेने वाले व्यक्ति ₹100 से लेकर ₹500 तक अपना बैंक खाता खोल पाएंगे.

➨ Savings Bank No Frills Account

आईओबी बैंक में इस बैंक खाते को विशेष तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बैंक खाते में बैलेंस मेंटेन करने में असमर्थ है इस बैंक खाते को आप एक 0 बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता.

➨ IOB Savings Bank Gold I

इंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड सेविंग अकाउंट अकाउंट ओपन करने पर ₹50000 मेंटेन करने होते हैं. इस बैंक में आपको विशेष सुविधाएं दी जाती है

➨ IOB savings Bank Gold II

इंडियन ओवरसीज बैंक गोल्ड सेविंग अकाउंट 2 ओपन करने पर साल भर में आपको एवरेज मंथली बैलेंस ₹100000 मेंटेन करना होता है.

➨ IOB Savings Bank Silver I

इंडियन ओवरसीज बैंक सेविंग अकाउंट सिल्वर अकाउंट ओपन करने पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी भी मिल जाती है इसके अलावा आपको इस बैंक खाते में बैंक लोकेशन के हिसाब से ₹5000 मेंटेन करने होते हैं.

➨ IOB Savings Bank Silver II

आईओबी बैंक सेविंग अकाउंट सिल्वर दो अकाउंट ओपन करने पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी देखने के लिए जाते हैं यहां पर आपको साल भर में ₹5000 से कम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती है.

IOB SB Student

इंडियन ओवरसीज बैंक स्टूडेंट सेवी अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ₹500 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होते हैं.

Indian Overseas Bank Minimum Account Balance Graph - Loanpaye1
Bank nameMinimum Balance
Savings Bank No Frills Account0 balance account
IOB SB Student0 to Rs. 500
Regular Savings Bank Account500rs to 1000 Rs
IOB Savings Bank Gold IRs 50000
IOB savings Bank Gold II₹100000
IOB Savings Bank Silver I1000 to 5000 Rs amb
IOB Savings Bank Silver IIamb Rs 5000

इसे भी पढ़े एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

इंडियन ओवरसीज़ बैंक मोबाइल बैंकिंग (IOB Indian Overseas Bank Mobile Banking)

इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप रिचार्ज ,बिल पेमेंट, यूपीआई से पैसे लेने, यूपीआई से पैसे भेजने इत्यादि अन्य काम कर सकते हैं.

आईओबी बैंक की मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1➤ सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से IOB Mobile App को इंस्टॉल कर लेना है.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (1)

Step 2➤ इसके बाद ऐप को ओपन करें.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (8)

Step 3➤ इसके बाद आपको अपने सिम की सहायता से वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लेनी है.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (7)

Step 4➤ इसके बाद अपना Mobile Number एंटर करें और फिर proceed बटन पर क्लिक करें.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (5)

Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Customer Id और Account Number एंटर करने के लिए बोला जाएगा.

Step 6➤ इसके बाद अपना Account Number एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (6)

Step 7➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (4)

Step 8➤ इसके बाद आपको Passcode बना लेना है.

Step 9➤ इसके बाद पासकोड को एंटर करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (3)

Step 10➤ इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग के होम पेज पर आ जाएंगे अब आप इंडियन ओवरसीज बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.

Indian Overseas Bank Mobile Banking (2)

इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप इंडियन ओवरसीज बैंक में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग

आइओबी बैंक सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट (Iob Bank Saving Account Interest Rate)

इंडियन ओवरसीज बैंक में सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट 4.50% से लेकर 6.50% प्रतिशत तक मिल जाता है इसके अलावा यदि आप इस बैंक में अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करते हैं तो यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट इस प्रकार से मिलेगा:

जमा करने के बाद की समय अवधिमौजूदा रेट
Rs. 2 Crore से निचे जमा करने पर लगने वाला रेट
W.E.F 01.01.2023 (in %)
सुधार/ठीक हुई रेट
Rs. 2 Crore से निचे जमा करने पर लगने वाला रेट
W.E.F 10.01.2023 (in %)
7-14 Days*4.54.5
15-29 Days4.54.5
30-45 Days4.54.5
46-60 Days4.754.75
61-90 Days4.754.75
91-120 Days4.24.2
121-179 Days4.24.2
180-269 Days4.854.85
270 Days to < 1 Year5.255.25
1 Year to < 2 Years
(Except 444 Days)
6.46.4
444 Days6.557
2 years to < 3 Years6.46.4
3 Years and Above6.56.5
credit: www.iob.in

इंडियन ओवरसीज बैंक प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज (IOB Indian Overseas Bank Products and Services)

इंडियन ओवरसीज बैंक अपने कई सारे बैंकिंग प्रोडक्ट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है यहां पर हमने कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी है जिनका लाभ हर कस्टमर उठा सकता है.

Personal Banking

इंडियन ओवरसीज बैंक पर्सनल बैंकिंग में कई सारे प्रोडक्ट की सेवाएं प्रदान करता है जहां पर आपको सेविंग अकाउंट,करंट अकाउंट, फिक्स डिपाजिट, ऑनलाइन लोन ,होम लोन, डिपाजिट सेवाएं,गोल्ड लोन ,क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, इंश्योरेंस, म्यूच्यूअल फंड्स और रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट जैसी कई सारी फैसिलिटी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है.आप इंडियन ओवरसीज बैंक Iob bank की ऑफिशियल वेबसाइट और अपने नजदीकी ब्रांच से इनका फायदा ले सकते हैं.

NRI Banking

इंडियन ओवरसीज बैंक एनआरआई (NRI) कस्टमरों के लिए एक एन आर आई अकाउंट , विदेशी मुद्रा खाते, एनआरआई होम लोन और कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है.

CORPORATE BANKING

इंडियन ओवरसीज बैंक टर्म लोन छोटे और लघु मध्यम के व्यवसाय के लिए कैपिटल लोन देने की सुविधा देता है जहां से प्रोफेशनल सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति , सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस बीपीओ क्षेत्रों के साथ-साथ कई सारी सुविधाएं देने की सुविधा देता है.

इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक एग्रीकल्चर से जुड़े हुए लोगों को जमीन पर लोन देने की भी सुविधा देता है.

इसे भी पढ़े धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले

इंडियन ओवरसीज बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे (How To Download Iob Bank Statement)

Iob Statement, Iob Statement Download, Iob Bank Statement, Iob E Statement, Iobnet Statement

अगर आपका खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में है और आप अपने बैंक खाते का ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1➤ आईओबी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप सर्च करें iob statement.

How to download iob Bank statement (1)

Step 2➤ इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक की iob net banking की वेबसाइट को ओपन करें.

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Service Type का ऑप्शन मिलेगा.

How to download iob Bank statement (7)

Step 4➤ इसके बाद Download SB/CDCC Statement ( for any 6 months) को सेलेक्ट करें.

How to download iob Bank statement (6)

Step 5➤ इसके बाद एक नया एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर आपको अपने अकाउंट से रिलेटेड जानकारी को सबमिट करना है जैसे

  • Account number
  • Pan number
  • Registed mobile number
  • Date of birth
How to download iob Bank statement (5)

Step 6➤ इसके बाद जितने समय के लिए आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं उतना समय चुने और फिर नीचे आपको कैप्चा कोड को फील कर लेना है.

Step 7➤ सभी जानकारी भर जाने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें.

Step 8➤ इसके बाद आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

How to download iob Bank statement (4)

Step 9➤ इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड होना शुरू हो जाता है.

How to download iob Bank statement (3)

Step 10➤ अब इस स्टेटमेंट में आप अपने बैंक से जुड़ी हुई जानकारी देख सकते हैं.

How to download iob Bank statement (2)

इसे भी पढ़े डीसीबी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Indian Overseas Bank Account Opening Form

Indian Overseas Bank Account Opening Form Online: इंडियन ओवरसीज बैंक सेविंग अकाउंट का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं वहां पर आपको एक PDF मिलेगी. इस पीडीएफ कि आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच मेक बैंक खाता खोल पाएंगे.

Indian Overseas Bank Account Opening Form: Download now

Indian Overseas Bank New Account Opening New Process

इंडियन ओवरसीज बैंक में अब आप नया बैंक खाता ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. ऑनलाइन नया सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड एक आधार लिंक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी.

अकाउंट की सक्सेसफुल वीडियो केवाईसी हो जाने के बाद आपको 10 से 15 दिनों बाद चेक बुक और डेबिट कार्ड आपके दिए गए आधार एड्रेस पर भेज दिया जाता है.

How Can I Check My IOB Account?

इंडियन ओवरसीज बैंक सेविंग अकाउंट की शेष राशि चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके है.

➡️ अपनी ब्रांच में जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं.

➡️ ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट की शेष राशि चेक कर सकते हैं.

➡️ आईओबी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की शेष राशि चेक कर सकते हैं.

➡️ अपने डेबिट कार्ड की सहायता से मिनी स्टेटमेंट से भी आप अकाउंट में शेष राशि को चेक कर पाएंगे.

➡️ गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Google Pay, phonepe, Amazon pay, neo banks apps का उपयोग करके भी आप अपने बैंक खाते की शेष राशि चेक कर सकते हैं.

➡️ इसके अलावा आप s.m.s. बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी बैंक खाते की शेष राशि चेक कर पाएंगे.

इसे भी पढ़े सीएसबी बैंक में बचत खाता कैसे खोलें

इंडियन ओवरसीज बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना रख सकते है (What is Minimum Balance in IOB)

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिना चेक बुक के खाता खोलने पर ₹500 न्यूनतम बैलेंस रखना होगा चेक बुक के साथ अकाउंट ओपन करने पर आपको ₹1000 बैंक में रखने होंगे.

Customer Care Number

इंडियन ओवरसीज बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक अवेलेबल है.

Toll free number18004253402

Faq : Iob Bank Savings Bank Account Kaise Open Kare?

  1. आईओबी बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

    आईओबी बैंक में खाता ₹500 से लेकर ₹5000 तक खोल सकते हैं. ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी भी मिल जाती है जिसमें आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.

  2. इंडियन ओवरसीज बैंक क्या सरकारी बैंक है?

    इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) एक प्रमुख भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है. यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है.

  3. भारत में कौन सा सरकारी बैंक सबसे अच्छा है?

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत में सबसे बढ़िया सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जो आपको हर तरह की सुविधाएं प्रदान करता है

  4. कौन सा बैंक सबसे तेजी से खाता खोलता है?

    सबसे तेज बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में ओपन किया जा सकता है यह बैंक सिर्फ आपको 2 मिनट में बैंक खाता ओपन करके दे देता है जहां पर आपको अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड के साथ-साथ पासबुक चेक बुक और डेबिट कार्ड जैसे सुविधाएं भी मिल जाती है

  5. इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

    इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता अपने नजदीकी ब्रांच और ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके ओपन किया जा सकता है.

  6. क्या मैं आईओबी बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?

    जी हां आप इंडियन ओवरसीज बैंक में अपनाई जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं यह बैंक आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है अगर आप ब्रांच अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो ऐसे मैं आपको ₹1000 से लेकर ₹5000 तक अकाउंट में बैलेंस मेंटेन करना होगा.

  7. आईओबी में बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है?

    इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खोलना बहुत आसान हो गया है. अपने नजदीकी ब्रांच में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट को जमा करके 2 से 3 दिन में आपका बैंक खाता ओपन हो जाता है ऑनलाइन बैंक खाते को एक्टिवेट होने में 72 घंटों का समय लगता है.

  8. इंडियन ओवरसीज बैंक क्या सुरक्षित है?

    इंडियन ओवरसीज बैंक बिल्कुल सुरक्षित बैंक है.इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और फाइनेंस मिनिस्ट्री ऑपरेट करती है.

  9. इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट ओपन करने पर क्या-क्या मिलता है?

    आईओबी बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने पर बैंक खाता संख्या, पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाती है.

  10. इंडियन ओवरसीज बैंक का मालिक कौन है?

    वर्तमान समय में iob बैंक गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ऑपरेट करता है.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है इंडियन ओवरसीज बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करेंगे अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कितने रुपए मेंटेन करने होंगे इस बैंक अकाउंट में आपको क्या-क्या मिलता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी दी है.

आपके लिए

❓️ क्या आपने कभी अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन किया है?

❓️ प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक आप बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए किसे चुनेंगे

दोस्तों इस बारे में आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बहुत ज्यादा हेल्पफुल रही होगी

यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट ईमेल आईडी पर भी मिल जाए.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed