IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें? IndianOil Citi Credit Card LIMIT, CitiBank ईंधन क्रेडिट कार्ड क्या है?

Fuel Credit Card Apply: वर्तमान समय में ज्यादातर लोग हर महीने फ्यूल पर पैसा खर्च करते हैं. फ्यूल खर्च अधिकांश लोगों के मासिक बजट का ही हिस्सा होता है, क्योंकि वाहनों को चलाने के लिए बिजली या जीवाश्म ईंधन की आवश्यकता होती है. और हर महीने फ्यूल पर बहुत ज्यादा खर्च भी हो जाता है. और कई बार हम सेविंग भी नहीं कर पाते हैं.

यदि आप ट्रेवल के शौकीन है या फिर आप अपनी जॉब करते हैं और आप अपने परिवहन के साधनों जैसे कार मोटरसाइकिल का नियमित रूप से यूज करते हैं, तो दोस्तों आपके सामने कभी ना कभी Fuel Expensive को लेकर समस्या आई होगी. कई बार हमारे पास Fuel डलवाने के भी पैसे नहीं होते हैं.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आ चुके हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप IndianOil Citi Credit Card की मदद से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हर वर्ष 71 लीटर तक मुफ़्त ईंधन प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर आपको इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे CitiBank ईंधन क्रेडिट कार्ड क्या है?, सिटीबैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करना है,

क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता क्या योग्यता है और इस क्रेडिट कार्ड की क्या-क्या विशेषताएं है जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है, इसके अलावा हम आपको इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

CitiBank ईंधन क्रेडिट कार्ड क्या है?

वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल और अन्य जीवाश्म ईंधन के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. नियमित रूप से यातायात के साधनों को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो दोस्तों सिटी बैंक ने इंडियन ऑयल के साथ मिलकर Fuel Credit Card लॉन्च किया है.

यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, लेकिन यह ईंधन से संबंधित ऑफ़र और ईंधन अधिभार छूट प्रदान करता है।

इससे आपकी ईंधन लागत में काफी हद तक कमी आएगी और हर महीने आप अपनी यात्रा के खर्च को कम कर पाएंगे. यह कार्ड VISA CARD के साथ आता है.

अभी अमेजॉन ऐप पर ऑफर के तहत इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने पर आपको ₹1000 का गिफ्ट कार्ड मिल सकता है. जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात ये है कि यह इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हर वर्ष 71 लीटर तक मुफ़्त ईंधन प्राप्त कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra जैसी वेबसाइट पर बेहतरीन ऑफर और कैशबैक भी मिलेंगे.

यहां पर जो आपको ऑफर मिलेंगे वह कभी Expire नहीं होंगे और Giftcards, रीवार्ड्स प्वाइंट इस्तेमाल भी कर पाएंगे.

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप गैस स्टेशनों और पेट्रोल पंपों पर अपने फ्यूल क्रेडिट कार्ड का मुफ्त में प्रयोग कर पाएंगे और आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

नोट: सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी भी प्रकार का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होता यह बिल्कुल निशुल्क है.

क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

IndianOil Citi Credit Card kaise apply kare

IndianOil Citi Credit Card को सिटीबैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, अभी अमेजॉन ऐप पर ऑफर के तहत इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने पर आपको ₹1000 का गिफ्ट कार्ड मिल सकता है.

इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं.

अमेजॉन ऐप के द्वारा :

Step 1. अमेजॉन ऐप को ओपन करें.

Step 2. अब Three Dot पर क्लिक करें.

Step 3. यहां पर आपको सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का बैनर ऑफर मिल जाएगा.

Step 4. इस बैनर पर क्लिक करें.

Step 5. अब आपके मोबाइल में New Tab ओपन हो जाएगी.

Step 6. यहां पर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे नाम पता जीमेल आईडी इत्यादि.

Step 7. इसके बाद अपना करंट एड्रेस भरे जहां पर अभी आप रहते हैं.

Step 8. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 9. जैसे ही क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है यह आपको 48 घंटे से पहले आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

नोट: अब आपको Amazon Pay बैलेंस में आपको ₹1000 का गिफ्ट कार्ड मिल जाता है जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.

इनको भी पढ़े

>>FD पर बनाएं क्रेडिट कार्ड

>>CashFish से पर्सनल लोन कैसे ले

>>PhonePe Loan Kaise Le?

>>Branch Personal Loan Kaise Le?

>>How To Apply IRCTC SBI Rupay Credit Card Online in Hindi

सिटीबैंक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से :

Step 1. अपने मोबाइल में सिटी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2. अब IndianOil Citi Credit Card को चुने.

Step 3. इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल भरे जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फुल नेम,इत्यादि.

नोट: यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आपका सिटी बैंक में अकाउंट है या नहीं है. आपके पास सिटी बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है.

Step 4. अब आपको अपना पर्सनल डाटा डालना होगा जैसे नाम, नेट ऑफ बर्थ, क्या हुआईमेल आईडी, पता इत्यादि

Step 5. इसके बाद अपनी प्रोफेशनल डिटेल भरे जैसे कंपनी नेम, मासिक आय, कंपनी ऐड्रेस, ईमेल इत्यादि.

Step 6. अब आपको अपना करंट एड्रेस डालना है जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर रजिस्टर्ड है.

Step 7. सभी इंफॉर्मेशन को Conform करें और एप्लीकेशन को सबमिट करें.

Step 8. जैसे ही क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है यह आपको 48 घंटे से पहले आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

नोट: यहां पर किसी भी प्रकार का आपको कैशबैक नहीं मिलता है.

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योग्यता

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 23 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. आप एक सैलरीड पर्सन होने चाहिए और आप की मासिक आय ₹20,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  5. सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  7. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.

Note: यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपकी Credit Limit बढ़ने लगती है.

फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

IndianOil Citi Credit Card लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Address Proof
  4. Active Saving Account
  5. A selfie

IndianOil Citi Credit Card LIMIT

हाल ही में सिटी बैंक ने इंडियन ऑयल के साथ मिलकर Fuel Credit Card लॉन्च किया है. तो हम अनुमान लगा सकते हैं

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको Minimum credit limit ₹5,00,000 तक मिल सकती है.

Interest Rate कितना लगेगा

IndianOil Citi Credit Card के लिए इंटरेस्ट रेट 37.20 से 42.0% प्रति वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है, इसके साथ ही आपको अन्य Charges जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं.

FEES AND CHARGES

फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Type of Charge Amount
Interest Rate Initial rate of 3.75% per month (45% per annum)
Card replacement fees Rs. 100
Late payment charges
  • No charges for statement balance of up to Rs.2,000.
  • Rs.600 for statement balance of more than Rs.2,000 up to Rs.7,500.
  • Rs.950 for statement balance of more than Rs.7,500 up to Rs.15,000.
  • Rs.1,300 for a statement balance of more than Rs.15,000
Cash advance fees 2.5% on the amount advanced subject to a minimum of Rs.500.
Over Credit Limit charge 2.5% of the transaction amount subject to Rs.500 minimum
Return Payment Charge Rs.500 per returned payment
Reissue of lost, damaged, or stolen card Nil
Fuel transaction charge 1% + applicable GST fuel transaction charge levied by the merchant’s bank. This is reversed at authorized IndianOil outlets for transactions of Rs.10 or more.

Note: फीस और चार्जेस के बारे में अधिक जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Disclamer: क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें, क्रेडिट कार्ड लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

इनको भी पढ़े

>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

IndianOil Citi Credit Card Benefits

Citi Bank Fuel Credit Card के विशेष लाभ निम्नलिखित है इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है.

CASHBACK: हर बार जब आप ईंधन खरीदने के लिए अपने कार्ड का प्रयोग करेंगे, तो आपको कैशबैक के रूप में एक निश्चित प्रतिशत मिलता है जो आपके खाते में क्रेडिट किया जाता है

Reward Points: जब भी आप ईंधन खरीदने के लिए अपने फ्यूल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आप हर बार रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेंगे।

कुछ बैंक आपको अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वॉइंट देते हैं, जब कार्ड का उपयोग अन्य खरीदारी के बजाय ईंधन की खरीदारी के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए, जब आप ईंधन खरीदते हैं तो एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड आपको 4X रिवॉर्ड पॉइंट दे सकता है और अन्य सामान की खरीदारी करते समय नियमित रिवॉर्ड पॉइंट मिल सकता है.

Bonus Activation Rewards Points: कुछ जारीकर्ता बैंक अपने कार्ड को सक्रिय करने के बाद अपने प्रत्येक ग्राहक को बड़ी संख्या में बोनस एक्टिवेशन रिवार्ड पॉइंट देते हैं। इसका केवल ईंधन खरीदने के लिए किया जाना है।

Other Purchases: ऐसे उदाहरण हैं जहां जारीकर्ता बैंक अपने ग्राहकों को कैशबैक और अतिरिक्त इनाम अंक प्रदान करता है, भले ही ईंधन कार्ड का उपयोग ईंधन के अलावा अन्य चीजें खरीदने के लिए करते है।

Freebies– फ्यूल क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने से आपको कभी-कभी कुछ मुफ्त मिल सकते हैं। यह मानार्थ हवाई अड्डे के लाउंज से ऑटो-सहायता सुविधा तक पहुंच से कुछ भी हो सकता है

जैसे सड़क के किनारे की मरम्मत, आपातकालीन ईंधन आवश्यकताओं, फ्लैट टायर, आपातकालीन रस्सा, आदि में सहायता।

अन्य मुफ्त जो आपको मिल सकते हैं उनमें धोखाधड़ी लेनदेन पर बीमा कवर, मुफ्त दुर्घटना कवर, विशेष शामिल हैं।

जब कार्ड का उपयोग विशेष दिनों/सप्ताहांत/छुट्टियों आदि पर किया जाता है तो इनाम अंक, बोनस पुरस्कार अंक, मुफ्त मूवी टिकट आदि.

सिटीबैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं?

  1. जब आप अपनी दैनिक खरीदारी करते हैं तो निःशुल्क ईंधन के लिए टर्बो पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  2. कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर कार्ड पर कोई भी राशि खर्च करने पर 250 टर्बो पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  3. टर्बो पॉइंट्स की समाप्ति तिथि नहीं होती है.
  4. जब आप कम से कम इस कार्ड पर ₹30000 का भुगतान करती है तो वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है.
  5. पूरे भारत में 2000 से अधिक Restaurants में Dinning करने पर बिलों में 20% तक की बचत कर सकते हैं.
  6. खरीदारी के विशेषाधिकार प्राप्त करने और अपने शहर में दुकानों पर बचत कर सकते हैं.

Citi Bank Fuel Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. फ्यूल सरचार्ज क्या है?

Ans. वर्तमान समय में अधिकांश क्रेडिट कार्ड ईंधन स्टेशनों और पेट्रोल पंपों पर इसका क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपसे एक निश्चित राशि वसूलते हैं। यह आमतौर पर वहां खर्च की गई राशि का एक प्रतिशत होता है। इसे फ्यूल सरचार्ज कहते हैं.

Q2. यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे मदद करेगा?

Ans. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप गैस स्टेशनों और पेट्रोल पंपों पर अपने फ्यूल क्रेडिट कार्ड का मुफ्त में प्रयोग कर पाएंगे और आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

नोट: सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी भी प्रकार का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होता यह बिल्कुल निशुल्क है.

Q3. सिटीबैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Ans. आप इंडियनऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के लिए सीधे सिटी बैंक की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस क्रेडिट कार्ड को amazon.app के माध्यम से भी ऑफर के तहत अप्लाई कर पाएंगे.

Q4. क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति का पता लगा सकता हूं?

Ans. हां, आप सिटी बैंक की वेबसाइट पर अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति का पता करने के लिए आपको अपना Application Reference Number दर्ज करना होगा और आपको वही मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा जो आपने अपने क्रेडिट कार्ड आवेदन करते वक्त दर्ज किया था।

Q5. सिटीबैंक आवेदन संदर्भ संख्या क्या है?

Ans. सिटी बैंक आपके आवेदन के 2 दिनों के अंदर आपको SMS के माध्यम से 11 अंकों का एक नंबर भेजेगा। यदि आप इस जानकारी तक पहुँचने में असमर्थ हैं, तो कृपया ध्यान दें कि आपकी स्थिति को अपडेट होने में 24 घंटे लग सकता है

Q6. मैं अपने Reedem Points का कहा इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. आप सिटीबैंक पार्टनर्स पर अपने पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं। इंडियनऑयल टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के लिए, आप Bookmyshow.com, Yatra.com, Magazinemall.in, Vodafone, Goibibo.com और IndiGo पर अपने पॉइंट ऑनलाइन रिडीम करने के पात्र हैं।

रिटेल स्टोर्स पर, आप शॉपर्स स्टॉप, वेस्टसाइड और रिलायंस डिजिटल पर अपनी खरीदारी के हिस्से के लिए अपने पॉइंट्स को भुगतान कर सकते हैं.

Q7. सिटीबैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Ans. इस कार्ड की रीपेमेंट Citibank की ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

Q8. सिटीबैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी Freeze हो सकता है.

इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो.

IndianOil Citi Credit Card REVIEW

आज हमने आपको IndianOil Citi Credit Card Apply Kase Kare, IndianOil Credit Card Apply 2022, IndianOil Citi VISA Credit Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये