Indie by indusind Bank loan: इंडसइंड बैंक ने नए जमाने की जरूरत को देखते हुए अपना एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम INDIE by IndusInd Bank है. इस ऐप के जरिए सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट,क्रेडिट लाइन इन्वेस्टमेंट और रिवॉर्ड जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर हम आपको इंडसइंड बैंक के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट लाइन लोन (Personal Loan) के बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस ऐप से 3 महीने से लेकर 36 महीने के लिए लोन ले पाएंगे, साथ ही यहां से अधिकतम लोन 5 लाख रुपए तक लचीली क्रेडिट लाइन के साथ ले पाएंगे.
दोस्तों पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान किसी भी काम का नहीं होता.
अगर आप इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ेंगे तो आप जान जाएंगे कैसे आप Indie by indusind Bank के माध्यम से क्रेडिट लाइन लोन कैसे ले पाएंगे. अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो नीचे फीडबैक अवश्य कीजियेगा.
INDIE By IndusInd Bank App क्या है?
इंडसइंड बैंक का Indie ऐप एक क्रांतिकारी बैंकिंग एप्लीकेशन है, जो अपने यूजर्स को एक ही जगह पर कई बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करता है.
इस ऐप के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं, डिपॉजिट कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं और यहां तक कि ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.
Indie App पैसे कमाने के लिए Refer And Earn करने की सुविधा भी देता है. INDIE कैशबैक प्राप्त करने के लिए अपना एक अनूठा मेक योर ओन लॉयल्टी प्रोग्राम के माध्यम से अपने मन पसंदीदा ब्रांड पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर तुरंत रिवार्ड्स प्राप्त करने की सुविधा भी देता है.
Indie ऐप का उपयोग करके पर्सनल लोन (Credit line loan) लेना बहुत ही आसान है, आपको बस ऐप डाउनलोड करना है, अपने खाते में लॉग इन करना है और लोन के लिए अप्लाई करना है.अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी है, इसके बाद बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा और आपको कुछ ही मिनटों में लोन लोन स्वीकृत या अस्वीकृत कर देगा।
नोट: हम यहां पर इस एप्लीकेशन का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं हम यहां पर सिर्फ आपको जानकारी दे रहे हैं. ताकि आप जरूरत पड़ने पर यहां से लोन ले सके.
Indie App पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
अगर आप लंबी-लंबी लाइनों में लगने के झंझट से बचना चाहते हैं और तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Indie by indusind Bank एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं, यहां से आप क्रेडिट लाइन लोन आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर आप इसे हर महीने मासिक किस्त में जमा कर पाएंगे.
Indie App पर्सनल लोन के बारे में जानकारी नीचे सारणी में हमने दी हुई है जो कि इस प्रकार है;
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | INDIE by IndusInd Bank |
लोन का प्रकार | Credit line loan |
पार्टनरशिप कंपनी | IndusInd Bank |
ब्याज दर | 11.99% – 28% प्रतिवर्ष |
समय अवधि | 3 महीने से 36 महीने तक |
प्रोसेसिंग फीस | अधिकांश मामलों में 2% प्रोसेसिंग शुल्क |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन INDIE by IndusInd Bank के माध्यम से |
गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू और रेटिंग | 4.4 |
गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग | 10 लाख से अधिक |
ध्यान दें: लोन लेते समय निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, हिडन चार्ज के बारे में एक बार अवश्य पढ़ लीजिए, इसके बाद ही यहां से लोन आवेदन करें.
IndusInd Bank के Indie ऐप से लोन कैसे लें?
Indie App के जरिए पर्सनल लोन आवेदन करना बेहद ही आसान है आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से इस ऐप पर Instant Credit line लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको सभी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड एक सेल्फी ईमेल आईडी मोबाइल नंबर के साथ रेडी रहना है लोन आवेदन करने के लिए आप इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
IndusInd Bank के Indie ऐप से लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाया जा सकता है
स्टेप 1. INDIE By IndusInd Bank App को इंस्टॉल करें
Indie ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है. यदि आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन मौजूद है तो फिर आपको इसे अपडेट कर लेना है.
अब इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और फिर यहां पर इसके कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताया जाएगा जिन्हें आप पढ़ेंगे और फिर Next बटन पर क्लिक करेंगे जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट दिखाया गया है.
अब आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उन सभी को Agree करें
स्टेप 2.अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें
अगले स्टेप में, आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर एटर कर लेना है और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue बटन पर टैप करना है.
अब आपने जो मोबाइल नंबर यहां पर एंटर किया है,उसे पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा,अब उस ओटीपी को यहां पर भरना है.
स्टेप 3.अपना MPin बनाएं.
अगले स्टेप में, यहां पर Log in करने के लिए करने के लिए Set m- Pin को यहां पर भर लेना है.
अब कंफर्मेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का फिर से ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को यहां पर भरे
स्टेप 4.Instant line of credit को चुने.
इसके बाद आप एक नए पेज पर ही डायरेक्ट होते हैं जहां पर इंस्टेंट क्रेडिट लाइन फर्स्ट डिजिटल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा अब यहां से आपको Instant Line of Credit पर टैप करना है
इसके बाद अपने पेज पर आपको लोन आवेदन करने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगेंगे और जो स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा उनके बारे में बताया जाएगा.
इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर यहां पर सबमिट करना है और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है.
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर यहां पर इंटर कर लेना है और फिर से कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है.
अब आपका आधार कार्ड से ही आपकी कुछ बेसिक डिटेल कैप्चर कर ली जाती है जैसे की आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कम्युनिकेशन ऐड्रेस इत्यादि अन्य इन डिटेल को भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर लेना है.
अगले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल डिटेल प्रोफेशनल डिटेल और नॉमिनी की डिटेल को एंटर करना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले पर्सनल डिटेल पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 5.अपनी पर्सनल डिटेल सबमिट करें.
अब पर्सनल डिटेल के अंदर अपनी बेसिक जानकारी जैसे ईमेल आईडी, माताजी का नाम, पिताजी का नाम, मैरिटल स्टेटस, अपंगता इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 6.अपनी प्रोफेशनल डिटेल सबमिट करें.
अगले स्टेप में आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल को यहां पर सबमिट करना होगा जैसे की आप किसके साथ रहते है, आप साल भर में कितना कमा लेते हैं, आप जो काम करते हैं वह कि इंडस्ट्री में आता है, यह सभी इनफॉरमेशन भरने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे.
स्टेप 7.अपनी नॉमिनेशन डिटेल को यहां पर सबमिट करें
इस स्टेप में, आपको अपनी नॉमिनी की डिटेल इंटर करनी होगी जहां पर नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ, नॉमिनी के साथ क्या रिलेशन है इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8. कंपलीट केवाईसी करें.
जैसे ही आप ऊपर बताई गई सभी जानकारी को सही-सही भर देते हैं तो फिर आप केवाईसी पेज पर आ जाते हैं केवाईसी करने के लिए Complete Video KYC पेज पर क्लिक करें.
इसके बाद यहां पर बताया जाएगा की केवाईसी करने के लिए आपके पास में पैन कार्ड, आधार कार्ड और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, आगे बढ़ाने के लिए Yes I am ready पर क्लिक करेंगे.
इसके कुछ समय इंतजार करेंगे और फिर आप नई पेज पर रीडायरेक्ट होंगे
अब आपके यहां पर लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन की परमिशन देनी है, जिसके लिए Allow Permission पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा और जो जो आपसे जानकारी पूछी जाएगी उन सभी को आप सही बता देंगे अब आपकी फाइनली केवाईसी कंप्लीट इस तरह से हो जाएगी
स्टेप 9.Credit line को एक्टिवेट करें
केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद इस ऐप को दोबारा से ओपन करेंगे और यहां से Credit Line पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद आपकी सिबिल स्कोर के हिसाब से यहां पर क्रेडिट लिमिट दी जाएगी इस लिमिट को एक्टिवेट करने के लिए Get Credit पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 10.लोन राशि प्राप्त करें
इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
इस तरह से आप आसानी से घर बैठे Indie by indusind Bank के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर दोस्तों, आपको इस लोन को आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो नीचे में आप हमारी डेमो वीडियो देख सकते हैं. डेमो वीडियो देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें.
डेमो वीडियो देखें!
Indie App से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
यदि आप इंडसइंड बैंक के द्वारा लांच की गई Indie App के माध्यम से लोन आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
- एक स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- एक एक्टिव बैंक खाता
- बैंक लिंक मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
ध्यान दें : ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अप्लाई करने में हमें इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ी है. यदि आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट है तो फिर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से लोन आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने से पहले इन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले और इसके बाद ही लोन आवेदन करें. इससे आपका समय भी बचेगा और आपको लोन जल्दी मिल पाएगा.
Indie App loan Eligible Criteria योग्यता
Indie App से लोन लेने के लिए जो आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा वो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड होने जरूरी है
- आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
- एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है
- सभी डॉक्यूमेंट आपके पास jpg,png,pdf फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 5mb से कम होना चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें लोकेशन कैमरा और माइक्रोफोन अच्छे से काम करते हो
- सबसे खास लोन आवेदन करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज भी होना चाहिए
- आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल भी यहां पर एटर करनी होगी इसके बारे में आपको सही से पता होना चाहिए
- आपकी मासिक आमदनी ₹10000 प्रति महीना होनी चाहिए
- आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए और 2 साल का काम से कम एक्सपीरियंस भी होने चाहिए.
ध्यान दें: अगर आप इस लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपका बैंकिंग इतिहास भी अच्छा होना चाहिए और क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए ऐसा करने से आपको अधिकतम लोन मिल सकता है.
- Indie loan loan amount लोन राशि
इंडसइंड बैंक के द्वारा लांच की गई Indie App के जरिए ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन को न्यूनतम दस्तावेज पर एक्टिवेट कर सकते हैं.
सबसे खास बात यह है कि इस लोन को कभी भी किसी भी समय अपने मोबाइल से ही इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी केवाईसी कंपलीट करने के बाद तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं. लोन एक्टिवेट होने के बाद इस राशि को अपने बैंक खाते में तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.
Indie App के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट लाइन लोन को आप हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट में जमा कर सकते हैं यदि आप इस लोन को समय पर जमा करते हैं तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर भी धीरे-धीरे बढ़ने लग जाता है.
इस तरह से आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके न्यूनतम ₹5000 तक और अधिकतम 5 लाख रुपए तक की धनराशि प्राप्त कर सकेंगे.
आवस्य ही जानें सबसे सुरक्षित इंस्टेंट लोन एप्स इन इंडिया
Indie loan Tenure समय अवधि
इंडी बाय इंडसइंड बैंक ऐप के जरिए 3 महीने से लेकर 36 महीने के ईएमआई प्लान के साथ आप यहां से क्रेडिट लाइन को ले सकते हैं. क्रेडिट लाइन लोन की राशि आपके बैंकिंग हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो यहां से आप अधिकतम समय के लिए लोन ले पाएंगे. यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो फिर आपको यहां पर 3 महीने से लेकर 12 महीने के ईएमआई प्लान मिलेंगे.
इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप न्यूनतम 3 महीने अधिकतम 36 महीने के लिए लोन ले सकते हैं.
Indie App interest rate
इंडी बाय इंडसइंड बैंक ऐप के जरिए 11.99% – 28% के बीच ब्याज दरों के साथ प्राप्त कर सकते हैं यह आवेदक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. इस लोन को हर महीने छोटी-छोटी मासिक किस्तों (ईएमआई) के माध्यम से डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं. अधिकांश मामलों में इस क्रेडिट लाइन लोन पर 2 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस भी लगती है और इसमें कोई भी हिडन चार्ज नहीं होता.
Indie by indusind Bank loan App Example
इंडी बाय इंडसइंड बैंक ऐप के द्वारा यदि आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको नीचे बताएंगे एक छोटे से एग्जांपल को देख सकते हैं.
मान लीजिए आपको ₹10000 का लोन इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिल रहा है और इस लोन को जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया जा रहा है जहां पर ब्याज 13% वार्षिक ब्याज दर से लग रही है और प्रोसेसिंग फीस ₹200 है, तो ऐसे में आपको कुल कितना ब्याज देना होगा और आपको कुल पेमेंट कितने रुपए की करनी होगी, इसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी में को देख सकते हैं.
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
लोन राशि | ₹10,000 |
समय अवधि | 3 महीने |
ब्याज दर | 13% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ₹200 |
कुल ब्याज | ₹228 |
लोन ईएमआई | ₹3,406 |
अधिकतम ब्याज | 27.69% |
लोन डिस्बर्स्ड | ₹10,000 |
कुल भुगतान राशि | ₹10,228 |
अब आप जान गए होंगे कि यहां पर आपको कितनी पेमेंट करनी होगी कितनी मासिक किस्त बनेगी और कितना यहां पर ब्याज बनेगा, यदि यह जानकारी अच्छी लग रही है तो नीचे फीडबैक करना ना भूले.
Sample Monthly EMI with Sample Principal and Interest
Outstanding Principal (In ₹) | Principal (in ₹) | Interest (in ₹) | Instalment (in ₹) |
---|---|---|---|
10000 | 0 | 11 | 247 |
10000 | 3299.15 | 106.85 | 3406 |
6700.85 | 3332.02 | 73.98 | 3406 |
3368.83 | 3368.83 | 36.17 | 3405 |
Indie App मैं क्या-क्या बैंकिंग सुविधाएं मिलती है?
इंडसइंड बैंक के द्वारा लांच की गई INDIE App के अंदर आपको कई सारी बैंकिंग सुविधा मिल जाती है जिसका उपयोग आप आसानी से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकते हैं यहां पर मैं उन सभी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में बताया है जिसका उपयोग आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कर पाएंगे.
1. Instant Credit line
इंडसइंड बैंक की इस एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन लिया जा सकता है, जहां से आप अपनी जरूरत के समय में बिना लाइनों में लगे हुए तुरंत न्यूनतम दस्तावेज पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.यहां पर यह लोन आपके बिना किसी हिडन चार्ज के मिल जाता है.
इसके अलावा क्रेडिट लाइन लोन का इस्तेमाल करके ₹5000 से लेकर ₹500000 तक की धनराशि प्राप्त की जा सकती है. इस लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीने का समय मिलता है.
इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस 2% तक होती है. यह बेहतरीन सुविधा इंडसइंड बैंक इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रोवाइड करता है.
2. Saving account
इंडसइंड बैंक की इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है अगर आप इस बैंक खाते को ओपन करते हैं तो सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से ओपन कर सकते हैं, केवाईसी करने के तुरंत बाद यह खाता एक्टिवेट हो जाता है और फिर आप इस लाइफ टाइम बिना बैलेंस मेंटेन के उपयोग कर सकते हैं यहां पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं अगर आप इस खाते का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो बेहतरीन रीवार्ड प्वाइंट्स यहां पर आपको दिए जाते हैं जिसे आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं.
3. Fixed deposit
INDIE स्वीप-आउट विकल्प के साथ भारत में सबसे अधिक FD ब्याज दरों के साथ फिक्स डिपाजिट करने की सुविधा देता है. अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके फिक्स डिपाजिट करते हैं तो यहां पर आपको 7.85% ब्याज दर से मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आप अपनी FD को INDIE बचत खाते से लिंक करेंगे और बचत खाते की शेष राशि समाप्त होने पर सीधे FD से भुगतान करेंगे. किसी भी समय ₹1000 की न्यूनतम जमा राशि के साथ INDIE FD शुरू कर सकते हैं और लचीले भुगतान विकल्प प्राप्त किया जा सकता है. बिना कागजी कार्रवाई के एक मिनट से भी कम समय में अपनी एफडी बुक कर सकते हैं.
4. Investments
Indie App के जरिए आप रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ अपने मन पसंदीदा स्टॉक, आईपीओ, एफ एंड ओ और ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। खाता खोलने के लिए पहले वर्ष 0 फीस है. यहां पर उन्नत चार्टिंग और ड्राइंग टूल के साथ अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों को अनुकूल कर सकते हैं जो आपको सूचित निर्णय लेने में मदद करते हैं। अधिकतम लाभ पाने वाले, हारने वाले और सेक्टर-वार सूचकांकों सहित रियल टाइम बाजार डेटा से अपडेट रह सकते हैं इस ऐप का उपयोग करके ‘ब्रैकेट ऑर्डर’ सुविधा का उपयोग करके अपने लक्षित मूल्य पर मुनाफा बुक कर सकते हैं.
5. Bill payments
Indie App के जरिए आप किसी भी तरह का बिल पेमेंट कर सकते हैं यहां से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग, केबल टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी का बिल, पाइप गैस का बिल, पोस्टपेड मोबाइल, इंश्योरेंस, लोन रीपेमेंट, म्युचुअल फंड्स, म्युनिसिपल सर्विस इत्यादि अन्य का यहां से पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर यहीं से आप आसानी से भुगतान भी कर सकते हैं.
6. Upi and QR code
आप अपने बैंक खाते को यहां पर लिंक करके यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं और कर कोड के माध्यम से अपने बैंक खाते में पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको ₹100000 तक की पैसे भेजने की सुविधा मिल जाती है जिसे आप अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के माध्यम से ट्रांसफर कर पाएंगे इसके अलावा आप यूपीआई का इस्तेमाल करके भी यहां से पैसे भेज सकते हैं.
7. Refer And Earn
Indie App के जरिए बेहतरीन कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है अगर आप अपने दोस्त को इस एप्लीकेशन को रेफर करते हैं तो इंस्टेंट ₹50 का रेफर कैशबैक अपने खाते में प्राप्त कर पाएंगे यहां पर आपको रीवार्ड्स प्राप्त करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म पर शॉपिंग करने की सुविधा भी मिल जाती है यदि आप इन प्लेटफार्म का उपयोग करके शॉपिंग करते हैं तो फिर यहां से आप रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर पाएंगे.
इंडी बाय इंडसइंड बैंक ऐप लोन लेने के क्या फायदे हो सकते हैं?
Indie App से पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे हैं, यहां पर मैंने कुछ फायदाओं के बारे में बताया है जिसे आप नीचे दिए गए प्वाइंटों में पढ़ सकते हैं.
💸 इंडी ऐप के जरिए क्रेडिट लाइन पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसे 3 महीने से लेकर 36 महीने एमी प्लान में जमा कर सकते हैं यहां पर अधिकतम लोन राशि पांच लाख रुपए तक मिल सकती है.
💹 अपने बिजनेस की बचत और एफडी ब्याज दरों का लाभ यहां से आप उठा सकते हैं.
📝 अपने खर्चों पर नजर रखना नया बजट बनाने और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यहां पर आप अपना मनीमेट पर स्मार्ट सुझाव प्राप्त किया जा सकता है.
📲 INDIE UPI का उपयोग करके किसी भी बैंक खाते या UPI आईडी से बिना किसी शुल्क के लेनदेन कर सकते हैं.
🤑 किसी भी आप अपने मन पसंदीदा तीन ब्रैंड पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 3% तक का इंडी जैम कमा सकते हैं. जहां पर एक इंडी जेम की कीमत ₹1 होगी.
⭕ अगर आप इसके लॉयल्टी स्टार के ग्राहक है तो ऐसे में इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने पर 0 विदेशी मुद्रा मार्कअप का फायदा ले सकते हैं.
💡 यहां पर किसी भी तरह का कोई भी हिडन चार्ज नहीं है और ना ही आपको कोई बैंकिंग शुल्क यहां पर देना होता है.
📊 यहां पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप पेटीएम मनी के साथ बाजार में सबसे कम ब्रोकरेज के साथ उपयोग कर सकते हैं.
💰 यहां से यदि आप ऑनलाइन बिल पेमेंट करते हैं तो यहां पर आपको छूट भी मिलती है इसके अलावा बेहतरीन रिपोर्ट पॉइंट भी मिलते हैं आप अपने बिल को ऑटो सेटअप भी कर सकते हैं
💳 INDIE के नंबर रहित डेबिट कार्ड से सुरक्षित रहें जो जानकारी लीक होने के जोखिम को समाप्त करता है।
🎧 INDIE से संबंधित किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए 24×7 बैंकिंग अधिकारी से बात किया जा सकता है।
वैसे दोस्तों, इस ऐप के कई सारे फायदे हैं इसके बारे में यहां पर सभी बताना पॉसिबल नहीं है यहां पर मैं उन सभी फायदाओं को बताया है जो इस एप्लीकेशन ने गूगल प्ले स्टोर पर मेंशन किया है. अगर आपको यह पॉइंट्स अच्छे लगे हैं तो नीचे कमेंट अवश्य कीजिए.
Indie App से कौन – कौन लोन ले सकता है?
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपके पास में पैन कार्ड मौजूद है और आधार कार्ड मौजूद है तो फिर आप Indie By indusind Bank के इस्तेमाल से पर्सनल लोन ले पाएंगे. इस लोन एप से हर भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है जिसके लिए बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है इंडसइंड बैंक की इस एप्लीकेशन के माध्यम से निम्नलिखित लोग आवेदन कर सकते हैं
- जो लोग नौकरी करते हैं वह लोन ले पाएंगे.
- जो लोग अपना खुद का बिजनेस चलते हैं वो भी यहां से लोन आवेदन कर पाएंगे.
- अगर आवेदक व्यक्ति अपना खुद का कोई काम धंधा करता है तब भी वो यहां से लोन ले पाएंगे.
- अगर आप एक स्टूडेंट है तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे.
- अगर आप एक हाउसवाइफ है तो भी आप यहां से लोन आवेदन कर पाएंगे.
Indie App से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट कैसे करें?
अगर आपने Indie by indusind Bank App के जरिए पर्सनल लोन लिया है तो फिर आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं. लोन को जमा करने के लिए Paytm, Google Pay, PhonePe पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है.
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से भी इस लोन को जमा कर सकते हैं. अगर आपके द्वारा ली गई लोन राशि को समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो वह भी आप यहां से कर पाएंगे इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता.
Indie App लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है.
बीते कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं, इसके चलते इंडसइंड बैंक समय-समय पर अपने कस्टमर को सलाह देता है कि उन्हें इन बातों को फॉलो करना चाहिए.
अगर आप इंडी ऐप का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए
- हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
- इस ऐप को इंस्टॉल करते समय ये अवश्य देखें कि इसके डेवलपर ऑप्शन में इंडसइंड बैंक लिमिटेड लिखा हुआ हो.
- मोबाइल ऐप में एम पिन, पास कोड, पैटर्न, फिंगर प्रिंट, फेस रेकग्निशन अनलॉक के साथ स्क्रीन इनैक्टिविटी लॉक का इस्तेमाल करें.
- सोर्स का सत्यापन किए बिना सोशल मीडिया पर प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
नोट : लोन लेते समय यह आवश्यक चेक करें कि यहां पर कितना ब्याज लग रहा है, कितनी प्रोसेसिंग फीस लग रही है, कितने समय के लिए आप लोन ले रहे हैं और आपको क्या यहां पर कोई हिडन चार्ज लग रहा है या फिर नहीं.
इन सभी बातों का आप अवश्य ख्याल रखें. यदि आपको लोन की आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में लोन आवेदन न करें क्योंकि कई बार बेफिजूल लोन लेने पर क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
Indie App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
Indie App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद जो परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow करना होगा. होम पेज से Credit Line loan सेक्शन पर क्लिक करके बाकी की जानकारी यहां पर भरनी होगी. इसके बाद आपको यहां से लोन मिल जाएगा.
नोट : लोन आवेदन करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं,इसके बारे में कंप्लीट जानकारी हमने बताई हुई है.
क्या इंडी ऐप सुरक्षित है?
Indie App एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे इंडसइंड बैंक के द्वारा लांच किया गया है. ये ऐप पेमेंट, डिपॉजिट और लोन समेत कई सुविधाएं देता है. 5 जुलाई 2023 को इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था.
लाइव मिनट वेबसाइट, की जानकारी के अनुसार बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कथपालिया ने कहा कि निजी क्षेत्र का ऋणदाता उक्त अवधि के दौरान अपने ग्राहक आधार को 33 मिलियन से बढ़ाकर 45 मिलियन करना चाहता है। “बैंक का उद्देश्य शाखाओं के बजाय ऐप के माध्यम से बड़े पैमाने पर बैंकिंग अधिग्रहण करना है। उन्होंने कहा, ऐप के सॉफ्ट लॉन्च के एक महीने के भीतर ही बैंक ने 300,00 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया है।
INDIE ऐप पर्सनल लोन की तुलना में ₹500000 तक की तुरंत क्रेडिट लाइन लोन प्रदान करता है, ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार एक निश्चित समय पर केवल उतना ही पैसे निकाल पाएंगे जितना उन्हें जरूरत है, उपयोग की गई राशि पर ही व्यास लगेगा.
Indie by indusind App Customer Care Number
अगर आपको इंडी ऐप से लोन लेते समय किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप ईमेल कर सकते हैं.
नीचे मैंने स्नैपमेंट अप के कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी प्रोवाइड किए हैं जिसके माध्यम से आप इसकी टीम से जुड़ पाएंगे
Email id : [email protected]
call us : 1860-267-2626
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q. 1. Indie App क्रेडिट लाइन लोन क्या है?
Ans. इंडी ऐप क्रेडिट लाइन लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप एक क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं आमतौर पर इस लोन का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए किया जाता है. इस लोन को आप अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं.
Q. 2. Indie App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Ans. IndusInd Bank के द्वारा आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.अभी इंडी ऐप पर क्रेडिट लाइन आवेदन करने की सुविधा है. जल्द ही इस एप्लीकेशन पर पर्सनल लोन आवेदन करने का प्रोसेस भी मिल जाएगा.
Q. 3. Indie App से हमें कैसे लोन मिलेगा?
Ans. इंडी ऐप के जरिए लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और वहां पर मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो वहां पर आपको लोन ऑफर मिल जाएगा इस तरह से आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले पाएंगे.
Q. 4. क्रेडिट लाइन लोन लोन लेने के लिए indie App पर मुझे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे?
Ans. Indie App से क्रेडिट लाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपको बस पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर की जानकारी सबमिट करने की आवश्यकता होगी. इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी डॉक्यूमेंट अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और उसके बाद लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
Q. 5. क्या मुझे इंडी ऐप पर खरीदारी करने के लिए सिबिल स्कोर/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड की आवश्यकता है?
Ans. नहीं, आपको सिबिल स्कोर, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है. Indie App से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बस आपको इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और मिली हुई क्रेडिट लाइन लोन का इस्तेमाल करके पेमेंट करनी होगी.
Q. 6. मेरी उम्र 18 वर्ष है क्या मुझे इंडी ऐप से लोन मिल सकता है?
Ans. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकते हैं. यहां पर आपको स्टार्टिंग में ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है
Q. 7. Indie App से लोन कितने समय में मिलेगा?
Ans. इंडी ऐप से लोन अप्लाई करने के 24 घंटे बाद लोन राशि बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आपका लोन आवेदन करने के 5 से 10 मिनट बाद अप्रूव हो जाता mहै.
निष्कर्ष: IndusInd Bank के Indie ऐप से लोन
IndusInd Bank का Indie ऐप एक ऐसा सुविधाजनक ऐप है, जिसके जरिए आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो Indie ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
INDIE App Se Personal Loan Kaise Le इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड किया है, यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे फीडबैक अवश्य कीजियेगा.
मुझे इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर सबसे खास बात यह लगी कि आप कभी भी किसी भी समय लोन के लिए आवेदन यहां से दे सकते हैं और सस्ती ब्याज दर पर लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आप हमसे किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें.