इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें 2024 [50000 लोन, 8.75% ब्याज पर]

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें: यदि महिला ग्रुप लोन लेने की बात आती है तो ऐसे में इंडसइंड बैंक किसी से कम नहीं है. इस बैंक के माध्यम से महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने, नए स्टार्टअप को शुरू करने, अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए, अपने आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए Micro-Finance Loans ले सकती है.

इस लोन को लेने के लिए 12 से 15 महिलाओं का समूह बनाकर लोन लिया जा सकता है. महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत ₹30000 से ₹50000 का लोन किया जा सकता है.

यदि आप एक महिला है और आप ग्रुप बनाकर लोन लेना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा. यहां पर हमने इंडसइंड बैंक के द्वारा दिए जाने वाले महिला ग्रुप लोन के बारे में जानकारी दी है जैसे कि इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है, इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे ले सकते हैं, लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं, लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Indusind Bank Group Loan For Ladies/Women Kaise Le

Indusind Bank mahila group loan apply kaise kare in hindi

इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले 12 से 15 महिलाओं का एक ग्रुप बनाना होगा और फिर उन्हें लोन लेने के लिए राजी करना होगा.यदि सब सही है तो फिर आप अपने नजदीकी Indusind Bank की शाखा में Micro Finance Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए अपने ग्रुप के और अपने सभी डॉक्यूमेंट को बैंक में वेरीफाई कराना होगा तभी लोन राशि मिल पाएगी.

Indusind Bank Group Loan For Ladies In Hindi

इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने से पहले यहां पर दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, जिससे आप यह आइडिया लगा पाएंगे कि आपको लोन लेना चाहिए या फिर नहीं.इंडसइंड बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आइए इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन के बारे में जान लेते हैं:

आर्टिकल का नामIndusind Bank Group Loan For Ladies/Women Kaise Le
लोन का नामMicro finance loan
ऋण दाता कंपनी का नामIndusind bank
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन इंटरेस्ट रेट8.75% से;24.70% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य.
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन जमा करने के लिए समय1 वर्ष तक
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र36 महीनों से 4 वर्ष के लिए
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कितना मिलेगा?₹30000 से ₹50000 तक
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
इंडसइंड बैंक AppCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

Indusind Bank Microfinance Group Loan

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें

इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Indusind Bank mahila group loan documents hindi

यदि आप एक महिला है और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन का फायदा लेना चाहती है तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

Sr NoRequired Documents
1हाथ से भरा हुआ इंडसइंड बैंक का आवेदन फार्म
210 से 15 महिलाओं का ग्रुप चाहिए होगा
3आधार कार्ड
4पैन कार्ड
6इनकम प्रूफ
7फैमिली के साथ एक जॉइंट फोटो
8ग्रुप फोटो
9पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
10बैंक खाता संख्या

Indusind Bank Mahila Group Loan Eligibitity

इंडसइंड बैंक द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन नियमों और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से इंडसइंड बैंक की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  • आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
  • ग्रुप में मौजूद महिला की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
  • लोन आवेदन करने के लिए इंडसइंड बैंक के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए 12 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी
  • लोन वेरिफिकेशन के लिए महिला को अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ एक जॉइंट फोटो भी देना होगा.
  • ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.

ध्यान दें: बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी Indusind Bank की ब्रांच में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें.

क्या यह पोस्ट पढ़ी

Mahila Group Loan Kaise Le Apply Online

Jana Small Finance Bank महिला ग्रुप लोन

Indusind Bank Mahila Group Loan Interest Rate

Indusind Bank mahila group loan interest rate hindi

इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन ब्याज दर 8.75% से 24.70% वार्षिक ब्याज वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. इंडसइंड बैंक द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं.

Interest RatePer Anum
Minimum8.75 % p.a. 
Mean20.25 % p.a 
Maximum24.70 %p.a

Indusind Bank Mahila Group Loan Fees & Charges

इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जो कि इस प्रकार है:

Processing Fee – लोन राशि का 1% लगेगा और प्रोसेसिंग शुल्क केवल 25000 रुपये से अधिक के लोन के लिए लागू है.

Credit Shield Insurance ग्रुप लोन लेने पर ₹700 का क्रेडिट सील्ड इंश्योरेंस की फीस भी लगेगी

Note: फीस और चार्जेस ग्राहकों द्वारा चुने गए उत्पाद प्रकार/योजना से भिन्न हो सकते हैं और बीसी से बीसी में अलग हो सकते हैं.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे ले अप्लाई?

इंडसइंड बैंक में महिला ग्रुप लोन आवेदन करने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है कि अपने नजदीकी इंडसइंड बैंक की ब्रांच में जाए और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके लोन राशि प्राप्त करें यहां पर हमें इंडसइंड बैंक में महिला ग्रुप लोन लेने का तरीका बताया हुआ है

Step1. सबसे पहले इंडसइंड बैंक की ब्रांच में जाए

Step2. बैंक में मौजूद अधिकारी से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में कहिए.

Step3. ब्रांच से एप्लीकेशन फॉर्म ले अब अपने हाथ से सभी जानकारी सबमिट करें जो एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई है

Step4. इसके बाद अपने ग्रुप के सभी डाक्यूमेंट्स और अपने डाक्यूमेंट्स को अटेस्टेड करें

Step5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में सबमिट करें

Step6. इंडसइंड बैंक के एंप्लोई आपके द्वारा लिए गए लोन को वेरीफाई करेंगे

Step7. जैसे ही आपका लोन वेरीफाई हो जाता है.

Step8. इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.

Step9. अब एक हफ्ते के अंदर आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ध्यान देने योग्य बातें

इंडसइंड बैंक से महिला लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि बाद में लोन लेने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

  1. महिला ग्रुप लोन लेने के लिए ऐसी महिलाओं का ग्रुप बनाएं जो समय पर लोन को जमा कर सके क्योंकि अगर लोन समय पर जमा नहीं हुआ तो ऐसे में कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं.
  2. इंडसइंड बैंक से लोन लेने पर 7 दिनों की मंथली इंस्टॉलमेंट भी करवा सकते हैं हमारी राय माने तो आपको महीने में इंस्टॉलमेंट को भरना चाहिए क्योंकि इससे बहुत ज्यादा राहत मिलती है.
  3. लोन लेते समय यह निश्चित करें कि कितना इंटरेस्ट रेट लिया जा रहा है.
  4. लोन को कितने समय के लिए ले रहे हैं.
  5. लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है
  6. कितनी मंथली इंस्टॉलमेंट देनी होगी
  7. लोन को समय पर जमा न करने पर कितनी फीस हो चार्जेस देने पड़ सकते हैं इत्यादि अन्य जानकारी का अवश्य ध्यान रखें.

यह पोस्ट पढ़ी

इंडसइंड बैंक से कितनी तरह का महिला ग्रुप लोन ले सकते हैं?

इंडसइंड बैंक महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग तरह के लोन प्रदान करता है जहां पर लोन राशि अधिक होती है और इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है. इंडसइंड बैंक निम्नलिखित प्रकार के महिला ग्रुप लोन देने की सुविधा देता है जो कि इस प्रकार है

  • Personal loan
  • Gold loan
  • Msme loan
  • Bussiness loan
  • Vechiel loan
  • Education loan
  • PM SVANidhi Loan

Indusind Bank Mahila Group Loan Contact Number

इंडसइंड बैंक ग्रुप लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट उत्पन्न होता है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर सर्विस का फायदा ले सकते हैं यहां पर आवेदक की सभी समस्याओं का हल किया जाता है.

Call us : 18602677777

महत्वपूर्ण लिंक

FAQ – Indusind Bank Mahila Group Loan

  1. Q. इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कितनी महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी

    Ans. इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए 12 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी.

  2. Q क्या इंडसइंड बैंक से बिना ग्रुप के लोन मिल सकता है

    Ans. हां,इंडसइंड बैंक से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन यदि ग्रुप लोन ले रहे हैं तो इसमें महिलाओं के समूह की आवश्यकता पड़ेगी.

  3. Q. इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन को कैसे जमा कर सकते हैं.

    Ans. इंडसइंड बैंक के द्वारा महिला ग्रुप लोन को जमा करने के लिए 7 दिनों में ₹650 की 50 किस्तों में लोन को जमा कर सकते हैं.इसके अलावा 21 से 26 मंथली इंस्टॉलमेंट भरने के बाद दोबारा भी जरूरत के समय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  4. Q महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

    Ans. महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल नए स्टार्टअप को शुरू करने,छोटे बिजनेस को शुरू करने,पर्सनल जरूरतों के लिए, दैनिक खर्चों के लिए,अपने छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.

  5. Q. महिला ग्रुप लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी

    Ans. इंडसइंड बैंक के द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने पर गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती,आप लोन को महिलाओं के ग्रुप के आधार पर ले सकते हैं

My Opinion

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सीडेंट के बारे में बात करूं तो हाल ही में मेरी मम्मी ने महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन किया था जहां पर उन्हें बैंक से कम ब्याज पर लोन मिल गया और यहां पर लोन को जमा करने के लिए किसी गारंटर सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ी. यदि आप इंडसइंड बैंक से डायरेक्ट लोन लेते हैं तो वहां पर इंटरेस्ट ज्यादा लगता है और लोन को लेने के लिए गारंटर और सिक्योरिटी की भी जरूरत पड़ती है लेकिन महिला ग्रुप लोन में ऐसा कुछ नहीं है.

Note ⚠: आजकल मार्केट में महिला ग्रुप लोन को लेकर कई तरह के फ्रॉड सामने आए हैं इसलिए यदि आप अपने शहर कस्बे गांव में चल रहे महिला ग्रुप लोन में ऐड होकर लोन लेना चाहते हैं तो वहां पर सबसे पहले यह सुनिश्चित करले की क्या आपको लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है क्योंकि महिला ग्रुप लोन देने के लालच में कुछ लोग खुद ही अपना ग्रुप बना लेते हैं और वहां पर अत्यधिक इंटरेस्ट रेट सर्विस फीस और लेट फीस वसूलते हैं.

यदि आपको ऐसा लगता है कि जो महिला ग्रुप लोन आपके शहर कस्बे में जारी है और वह किसी भी तरीके से बैंक या फाइनेंस कंपनी से रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसे में आप उन महिला ग्रुप के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं ताकि लोग इस तरह के धांधली करने वाले महिला ग्रुप से बच सकें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed