Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Apply Benefits Fees Charges

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का चलन बहुत ज्यादा हो चुका है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर, रीवार्ड प्वाइंट इत्यादि प्राप्त होते हैं. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपको यात्रा करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, रिचार्ज बिल पेमेंट करने पर अच्छा कैशबैक ऑफर प्रदान करें तो तब आप IndusInd Bank के द्वारा दिए जाने वाले IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card को ले सकते हैं, जो आपको कई तरह के बेनिफिट प्रदान करेगा.

आइए इस आर्टिकल आर्टिकल के माध्यम से जान लेते हैं इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके बेनिफिट्स और फीचर, इंटरेस्ट रेट, अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज, नियम और शर्तें, फीस और चार्जेस इत्यादि के बारे में हिंदी भाषा में बताएंगे, इसके अलावा IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी मिलेंगे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Overview

सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं, यह क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर उन लोगों के लिए IndusInd Bank ने लॉन्च किया है जो अत्यधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, रेस्टोरेंट में खाना करना पसंद करते हैं, यात्रा करते हैं, बिल रिचार्ज पेमेंट करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड में कई तरह के कैशबैक ऑफर भी मिल जाते हैं.

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card - Apply - Benefits And Features

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

>पर्सनल लोन कैसे ले?

>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

>घर के लिए लोन कैसे ले?

>बिजनेस लोन कैसे ले?

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card क्या है?

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसे ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफार्म पर कर सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रीवार्ड्स प्वाइंट प्रदान करता है.

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च, उपभोक्ता टिकाऊ खर्च, टिकट बुकिंग, बिल भुगतान आदि पर भी रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड 1 लाख रुपए के यात्रा बीमा कवरेज के साथ भी आता है. इस क्रेडिट कार्ड से आप ₹5000 तक की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी कर सकते हैं.

Note : यदि आप न्यू यूजर है और आप शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ₹500 की जॉइनिंग फीस के साथ ले सकते हैं, जिससे यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते हैं तो आपको अधिकतम ₹200000 तक का क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.

IndusInd Aura Edge Credit Card कौन-कौन ले सकते हैं?

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए हर कोई अप्लाई कर सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है, और वह भारतीय नागरिक है, इसके अलावा के पास फिक्स इनकम सोर्स भी मौजूद होना चाहिए. इस कार्ड के लिए स्टूडेंट, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, छोटा-मोटा काम करने वाले, छोटे बिजनेसमैन इत्यादि ले सकते हैं.

घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Details in Hindi

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NameIndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card
Card Type Mid-level Credit card
Best Suited for Shopping
Minimum Income RequirementRs. 25,000 p.m
Welcome BenefitsComplimentary EazyDiner gift voucher
Card Rating(3/5)

Indusind Aura Edge Credit Card Kaise Le

Indusind Aura Edge Credit Card Kaise Le: इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है इसके लिए आप नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करते कर सकते हैं:

Call के माध्यम से : आप अपने मोबाइल से 1860 267 7777 नंबर पर कस्टमर केयर से बात करके इस अकाउंट के लिए अपॉइंटमेंट सेट कर सकते हैं, जहां पर फिर आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि डॉक्यूमेंट को सबमिट करके IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुद्रा लोन क्या है मुद्रा लोन कैसे लेते हैं

IndusInd Official Website के माध्यम से : ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से आप इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं, नीचे बताए गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले गूगल क्रोम में सर्च बॉक्स में टाइप करें IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card.

Step 2. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 3. अब क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें.

Step 4. इसके बाद अपना नाम, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ,ईमेल आईडी,पिन कोड को सबमिट करें.

Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.

Step 6. इसके बाद पैन कार्ड नंबर, नेशनलिटी, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एंप्लॉय टाइप,मासिक इनकम को सबमिट करें.

Step 7. अब अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी से वेरीफाई करें.

Step 8. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Note : कार्ड अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही कार्ड अप्रूवल हो जाता है तो आपको 10 से 15 दिनों के अंदर आधार कार्ड एड्रेस पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

इनको भी पढ़े

>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card -Required Documents

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Form 16/Latest bank Statement
  • Active Bank Account
  • Aadhar Link Mobile No
  • A Selfie

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card -Eligibility

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. इंडसइंड कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या भी होना अनिवार्य है.
  4. कार्ड अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी मौजूद होना चाहिए.
  5. आवेदक की मासिक इनकम ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  6. क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  7. आवेदक एक सैलरीड, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होना चाहिए, और इनकम का कोई फिक्स सोर्स भी होना चाहिए.

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

Indusind Bank Platinum Aura Edge Credit Card Credit Limit

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है. IndusInd Bank सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है

जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है. इस कार्ड पर अधिकतम क्रेडिट लिमिट ₹200000 तक मिल सकती है.

Note : यदि आप क्रेडिट क्रेडिट बिल को समय से जमा करेंगे तो यह कार्ड आपकी क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में भी मदद करता है.

Indusind Bank Credit Card Fees And Charges

इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Fee/ChargeAmount/Rate
Joining FeeRs. 500
Annual FeeNil
Finance Charges3.83% p.m. (46% p.a.)
Late Payment ChargesFor Statement Balance:

 

  • Up to Rs. 100 – Nil
  • Rs. 101 to Rs. 500 – Rs. 100
  • Rs. 501 to Rs. 1,000 – Rs. 350
  • Rs. 1,001 to Rs. 10,000 – Rs. 550
  • Rs. 10,001 to Rs. 25,000 – Rs. 800
  • Rs. 25,001 to Rs. 50,000 – Rs. 1,100
  • Above Rs. 50,000 – Rs. 1,300

इसे भी जरूर पढ़े

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

Indusind Bank Credit Card Benefits in Hindi

Welcome Gift : इस कार्ड से वेलकम बेनिफिट के रूप में Complimentary EazyDiner gift voucher प्राप्त कर सकते हैं.

Fuel Surcharge Waiver : इस कार्ड से ₹4000 का फ्यूल पर लेनदेन पर 1% fuel surcharge छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल भारत के 400 से भी अधिक फ्यूल स्टेशनों पर किया जा सकता है.

Travel Insurance Coverage : इस कार्ड पर यात्रा के लिए कई तरह के यात्रा बीमा कवर प्रदान किए जाते हैं, जो इस प्रकार है.

  • यदि यात्रा करते समय आपका सामान खो जाता है तो आपको ₹100000 तक का इंश्योरेंस मिल सकता है.
  • पासपोर्ट के खो जाने पर ₹50000 तक का इंश्योरेंस ले सकते हैं.
  • किसी प्रकार का विलंबित सामान खो जाने पर ₹25000 तक का इंश्योरेंस मिलता है.
  • यदि फ्लाइट मिस हो जाती है तो तब भी ₹25000 तक का इंश्योरेंस मिलेगा.
  • यदि किसी कारणवश हवाई दुर्घटना हो जाती है तो 2500000 रुपए का इंश्योरेंस मिलेगा.
  • कार्ड के खो जाने पर इंश्योरेंस क्रेडिट सीमा पर निर्भर करेगा.

More Benefits : CLICK HERE

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट : इंडसइंड बैंक के इस कार्ड में संपर्क रहित भुगतान स्वीकार करने वाले व्यापारी स्थानों पर दिन-प्रतिदिन के तेज़ भुगतानों का विकल्प मौजूद है, जिसकी मदद से ₹2000 तक की कर सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग : भारत में 10 लाख से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स और दुनिया भर में कार्ड से भुगतान स्वीकार करने वाले 30 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर खरीदारी कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर: इसके अलावा इस कार्ड का प्रयोग मूवी टिकट बुक करने, अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान करने, ऑनलाइन खरीदारी करने, अपनी यात्रा टिकट बुक करने इत्यादि अन्य प्लेटफार्म पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं.

Note : सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स लेनदेन के करते समय सावधानी बरतें. अपने कार्ड को किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें.

IDFC FIRST Bank Select Credit Card Customer Care

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप IndusInd Bank के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.

Indus Bank customer toll-free is 18602677777.

Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card FAQ

Q1.क्या इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग शुल्क है?

Ans.हां, इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस रु. 500. है और यह कार्ड बिना किसी एनुअल फीस से आता है.

Q2. इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?

Ans. यह एक mid-range क्रेडिट कार्ड है, यदि आप शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए लाभकारी साबित होगा, इस कार्ड का विशेष तौर पर शॉपिंग कार्यों के लिए विमल किया जा सकता है.

Q3.क्या इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड मैं कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है?

Ans हां,इस कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल करके इस कार्ड से ₹2000 तक की ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.

Q4.इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?

Ans.इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप IndusInd Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q5. यदि इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड का भुगतान ना करें तो क्या होगा?

Ans. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट फीस, प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट इत्यादि देनी हो सकती है, बैंक आपको s.m.s. और ईमेल के माध्यम से नोटिफिकेशन भेजता है,

समय पर भुगतान न करने पर आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है. इसके अलावा बैंक आपके अकाउंट को Freeze कर सकता है.

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card -Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो IndusInd Bank के द्वारा दिए जाने वाला Platinum Aura Edge Credit Card एक शॉपिंग कार्ड है तो कई तरह के कैशबैक ऑफर प्रदान करता है, इस कार्ड का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलती है, जिससे बिना सीवीवी, ओटीपी के ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को अनजान व्यक्ति को ना दे.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये