इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें: यदि महिला ग्रुप लोन लेने की बात आती है तो ऐसे में इंडसइंड बैंक किसी से कम नहीं है.इस बैंक के माध्यम से महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने, नए स्टार्टअप को शुरू करने, अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए, अपने आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए Micro-Finance Loans ले सकती है.
इस लोन को लेने के लिए 12 से 15 महिलाओं का समूह बनाकर लोन लिया जा सकता है.महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत ₹30000 से ₹50000 का लोन किया जा सकता है.
यदि आप एक महिला है और आप ग्रुप बनाकर लोन लेना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा. यहां पर हमने इंडसइंड बैंक के द्वारा दिए जाने वाले महिला ग्रुप लोन के बारे में जानकारी दी है जैसे कि इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है, कैसे ले सकते हैं, लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं, लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
Indusind Bank Group Loan For Women
इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले 12 से 15 महिलाओं का एक ग्रुप बनाना होगा और फिर उन्हें लोन लेने के लिए राजी करना होगा.यदि सब सही है तो फिर आप अपने नजदीकी Indusind Bank की शाखा में Micro Finance Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए अपने ग्रुप के और अपने सभी डॉक्यूमेंट को बैंक में वेरीफाई कराना होगा तभी लोन राशि मिल पाएगी.
Indusind Bank Group Loan For Women In Hindi
इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने से पहले यहां पर दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, जिससे आप यह आइडिया लगा पाएंगे कि आपको लोन लेना चाहिए या फिर नहीं. इंडसइंड बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आइए इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन के बारे में जान लेते हैं:
आर्टिकल का नाम | Indusind Bank Women Group Loan Kaise Le, Microfinance Group Loan |
लोन का नाम | Micro finance loan |
ऋण दाता कंपनी का नाम | Indusind bank |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड,इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य. |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन इंटरेस्ट रेट | 8.75% से; 24.70% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन जमा करने के लिए समय | 36 महीनों से 4 वर्ष के लिए |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन कितना मिलेगा? | ₹30000 से ₹50000 तक |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी?
यदि आप एक महिला है और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन का फायदा लेना चाहती है तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:
Sr No | Required Documents |
1 | हाथ से भरा हुआ इंडसइंड बैंक का आवेदन फार्म |
2 | 12 से 15 महिलाओं का ग्रुप चाहिए होगा |
3 | आधार कार्ड |
4 | पैन कार्ड |
5 | इनकम प्रूफ |
6 | फैमिली के साथ एक जॉइंट फोटो |
7 | ग्रुप फोटो |
8 | पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट. |
9 | बैंक खाता संख्या |
Indusind Bank Microfinance Group Loan Eligibitity
इंडसइंड बैंक द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन नियमों और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से इंडसइंड बैंक की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
- ग्रुप में मौजूद महिला की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए.
- लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
- लोन आवेदन करने के लिए इंडसइंड बैंक के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
- लोन लेने के लिए 12 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी
- लोन वेरिफिकेशन के लिए महिला को अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ एक जॉइंट फोटो भी देना होगा.
- ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.
ध्यान दें बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी Indusind Bank की ब्रांच में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें.
Indusind Bank Microfinance Group Loan Interest rate
इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन ब्याज दर 8.75% से 24.70% वार्षिक ब्याज वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. इंडसइंड बैंक द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं.
Interest Rate
Minimum Mean Maximum
8.75 % p.a. 20.25 % p.a 24.70 %p.a
Indusind Bank Microfinance Group Loan Fees & Charges
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जो कि इस प्रकार है:
Processing Fee – लोन राशि का 1% लगेगा और प्रोसेसिंग शुल्क केवल 25000 रुपये से अधिक के लोन के लिए लागू है.
Credit Shield Insurance ग्रुप लोन लेने पर ₹700 का क्रेडिट सील्ड इंश्योरेंस की फीस भी लगेगी
Note: फीस और चार्जेस ग्राहकों द्वारा चुने गए उत्पाद प्रकार/योजना से भिन्न हो सकते हैं और बीसी से बीसी में अलग हो सकते हैं.
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इंडसइंड बैंक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आप कुछ डिटेल भर के आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Step 1. सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक वेबसाइट पर जाना है
Step 2. फिर आप Apply Online का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 3. इसके बाद आपको पर्सनल लोन का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 4. अब आपको Let’s get started का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, पिन कोड इत्यादि अन्य उसके बाद आपको Verify Mobile No का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 5. उसके बाद आपको Best offers For You का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी है
Step 6. फिर आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल देनी है और कुछ बैंक डिटेल देनी है
Step 7. जैसे ही आपका इंडसइंड बैंक लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशि आपके महिला ग्रुप के अकाउंट में भेज दी है
Step 8. उसके बाद आप लोन राशि को अपने महिला ग्रुप में जिसको भी महिला को लोन की जरूरत है वे लोन राशि लें सकती है
ध्यान देने योग्य बातें
इंडसइंड बैंक से महिला लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि बाद में लोन लेने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
महिला ग्रुप लोन लेने के लिए ऐसी महिलाओं का ग्रुप बनाएं जो समय पर लोन को जमा कर सके क्योंकि अगर लोन समय पर जमा नहीं हुआ तो ऐसे में कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं.
इंडसइंड बैंक से लोन लेने पर 7 दिनों की मंथली इंस्टॉलमेंट भी करवा सकते हैं हमारी राय माने तो आपको महीने में इंस्टॉलमेंट को भरना चाहिए क्योंकि इससे बहुत ज्यादा राहत मिलती है.
लोन लेते समय यह निश्चित करें कि कितना इंटरेस्ट रेट लिया जा रहा है.
लोन को कितने समय के लिए ले रहे हैं.
लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है
कितनी मंथली इंस्टॉलमेंट देनी होगी
लोन को समय पर जमा न करने पर कितनी फीस हो चार्जेस देने पड़ सकते हैं इत्यादि अन्य जानकारी का अवश्य ध्यान रखें.
इंडसइंड बैंक से कितनी तरह का महिला ग्रुप लोन ले सकते हैं?
इंडसइंड बैंक महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग तरह के लोन प्रदान करता है जहां पर लोन राशि अधिक होती है और इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है. इंडसइंड बैंक निम्नलिखित प्रकार के महिला ग्रुप लोन देने की सुविधा देता है जो कि इस प्रकार है
- Personal loan
- Gold loan
- Msme loan
- Bussiness loan
- Vechiel loan
- Education loan
- PM SVANidhi Loan
Indusind Bank Loan For Women Contact Number
इंडसइंड बैंक ग्रुप लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट उत्पन्न होता है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर सर्विस का फायदा ले सकते हैं यहां पर आवेदक की सभी समस्याओं का हल किया जाता है.
Call Us: 18602677777
Indusind Bank App | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
Faq – Indusind Bank Loan For Women
-
इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कितनी महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी?
इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए 12 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी.
-
क्या इंडसइंड बैंक से बिना ग्रुप के लोन मिल सकता है?
हां,इंडसइंड बैंक से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन यदि ग्रुप लोन ले रहे हैं तो इसमें महिलाओं के समूह की आवश्यकता पड़ेगी.
-
इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?
इंडसइंड बैंक के द्वारा महिला ग्रुप लोन को जमा करने के लिए 7 दिनों में ₹650 की 50 किस्तों में लोन को जमा कर सकते हैं.इसके अलावा 21 से 26 मंथली इंस्टॉलमेंट भरने के बाद दोबारा भी जरूरत के समय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?
महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल नए स्टार्टअप को शुरू करने,छोटे बिजनेस को शुरू करने,पर्सनल जरूरतों के लिए, दैनिक खर्चों के लिए,अपने छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.
-
महिला ग्रुप लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी?
इंडसइंड बैंक के द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने पर गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती,आप लोन को महिलाओं के ग्रुप के आधार पर ले सकते हैं
My Opinion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सीडेंट के बारे में बात करूं तो हाल ही में मेरी मम्मी ने महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन किया था जहां पर उन्हें बैंक से कम ब्याज पर लोन मिल गया और यहां पर लोन को जमा करने के लिए किसी गारंटर सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ी.
यदि आप इंडसइंड बैंक से डायरेक्ट लोन लेते हैं तो वहां पर इंटरेस्ट ज्यादा लगता है और लोन को लेने के लिए गारंटर और सिक्योरिटी की भी जरूरत पड़ती है लेकिन महिला ग्रुप लोन में ऐसा कुछ नहीं है.
Note: आजकल मार्केट में महिला ग्रुप लोन को लेकर कई तरह के फ्रॉड सामने आए हैं इसलिए यदि आप अपने शहर कस्बे गांव में चल रहे महिला ग्रुप लोन में ऐड होकर लोन लेना चाहते हैं तो वहां पर सबसे पहले यह सुनिश्चित करले की क्या आपको लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है क्योंकि महिला ग्रुप लोन देने के लालच में कुछ लोग खुद ही अपना ग्रुप बना लेते हैं और वहां पर अत्यधिक इंटरेस्ट रेट सर्विस फीस और लेट फीस वसूलते हैं.
यदि आपको ऐसा लगता है कि जो महिला ग्रुप लोन आपके शहर कस्बे में जारी है और वह किसी भी तरीके से बैंक या फाइनेंस कंपनी से रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसे में आप उन महिला ग्रुप के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं ताकि लोग इस तरह के धांधली करने वाले महिला ग्रुप से बच सकें.
Disclaimer इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सिर्फ जानकारी दे रहे हैं.लोन के लिए आवेदन करना या फिर ना करना यह आपकी खुद की चॉइस है, हम यहां पर किसी भी तरीके से लोन देने की सुविधा नहीं देते बल्कि लोन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए का काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने इंडसइंड बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में जानकारी दी है. यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Please help me give me a mahila grop lian
Kabita Ji, Aap agar mahila loan lena chahati hai to aap process ko follow kijiye or loanpaye.com aapko kisi trah ka loan nahi deti hamm sirf info share karte hai