इंस्टा मनी से लोन कैसे ले ? जानें आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें क्या हैं

क्या आपको तुरंत पैसों की जरूरत है, क्या आपको किसी का कर्जा चुकाना है, क्या आप बैंकों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं, क्या आपको बैंकों ने लोन देना बंद कर दिया है. तो दोस्तों यदि आपको इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो मैं आपको यह बता देता हूं, यह आपके साथ ही नहीं, बल्कि हर एक दूसरे नागरिक के साथ है.

यदि आप तुरंत ₹5000 से लेकर ₹25000 तक पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लोन देने वाली InstaMoney Personal Loan App के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

जैसे कि इंस्टा मनी ऐप क्या है, यह ऐप कैसे लोन देता है, लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है. लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है, क्या क्या दस्तावेज लगेंगे, नियम और शर्तें क्या है इत्यादि अन्य सभी जानकारी मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

InstaMoney Kya Hai?

InstaMoney Se Loan Kaise Le, Apply Online annual fees

इंस्टा मनी एक लोन एप्लीकेशन है, जो तुरंत पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है. यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड है जोकि LenDenClub – Innofin Solution Pvt के के नाम से रजिस्टर्ड है. यह ऐप 4 जून 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था और वर्तमान समय में इसे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 3.8 रेटिंग मिली है. पूरे भारत में इसके एक्टिंग यूजर 3 मिलियन से अधिक है और इस ऐप ने 2500 Crores disbursed लोन किया हुआ है.

इंस्टा मनी ऐप भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है.यह मोबाइल एप्लीकेशन दावा करती है की लोन राशि मात्र 2 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Insta Money App Details

InstaMoney App LoanDetails
आर्टिकल का नामInstaMoney App Se Loan Kaise Le?
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
मोबाइल एप्लीकेशन का नामInstaMoney App
पार्टनरशिप कंपनीLenDenClub – Innofin Solution Pvt, NBFC-P2P
लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि
InstaMoney ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना इंटरेस्ट रेट लेता है24%-35.88% per annum
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
कितना लोन ले सकते हैं?5000 हजार से 25,000 हजार रुपए
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है:3 months to 5 months in
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE
Review And rating3.8/5
Web PortalClick Here

InstaMoney Se Loan Kaise Le?

इंस्टामनी से लोन लेने के लिए आपको इसके एप्प को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा उसके बाद वह पर अपना अकाउंट बनाये, मांगी गयी डिटेल को सबमिट करे और जितना लोन आप लेना चाहते है वो लोन सेलेक्ट करे इसके बाद वह लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा, इंस्टामनी से लोन लेने के लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step1. सबसे पहले हमें InstaMoney Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.

Step2. एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको एक Gmail या Facebook Account से लॉगइन करना होगा.

Step 3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि

Step 4. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे.

Step 5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है , लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Remember : यदि यह ऐप लोन लेने से पहले Extra Processing Fee मांगती है तो आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है. जो लोन एप्लीकेशन Pre Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती. यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, यह आपका खुद का डिसीजन है. इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय सभी Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें.

InstaMoney Loan Interest Rate

जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए InstaMoney Loan app से आप 24% से 35.88 तक की वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य भी देनी होती है.

इसे भी जरूर पढ़े

  1. Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
  2. गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?
  3. आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
  4. Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
  5. Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

InstaMoney App Fees And Charges

InstaMoney LoanCharges
Annual interest24%-35.88% per annum
Processing Feesलोन राशि पर निर्भर करेगा
Period of repayment3 महीनों से 5 महीनों के लिए
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा

Example of an InstaMoney loan:

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने InstaMoney to Loan app से 10,000 रुपए का लोन 24% की ब्याज दर से 5 महीनों के लिए लिया जहां पर प्रोसेसिंग फीस ₹500 है तो आपको 5 महीने बाद 11,000 रुपये रुपए वापिस करने होंगे. और यहां पर हर महीने मासिक ईएमआई 2200 रुपए की होगी.

InstaMoney App Se Kitna Loan Milega?

InstaMoney App एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से Short Time के लिए शुरुआत से ही 5000 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है, यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन ₹25,000 तक मिल सकता है. इस मोबाइल एप्लीकेशन से इतना लोन तो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होता है.

InstaMoney Loan Tenure

जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है InstaMoney App एक Short Time लोन देने वाली एप्लीकेशन है. Sun Cash Loan app से 3 महीने से 5 महीनों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है. इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिना गारंटर, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है.

InstaMoney Loan Benefits

  • InstaMoney App से तुरंत लोन मिल जाता है
  • यह एप्प 100% ओनलाइन हैं
  • यहां आपके दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे
  • यहां पर आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
  • लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है.
  • इसमें आपको किसी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यश्यक्ता पड़ती है.
  • लोन समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है.
  • किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  • लोन का भुगतान UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.
  • लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से 5 महीनों की समय अवधि दी जाती है.
  • InstaMoney Loan App से लोन लेने के नुकसान
  • लोन समय पर जमा न करने पर रेफरेंस नंबर पर कॉल आ सकता है.
  • अत्यधिक इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस देनी हो सकती है.
  • यदि लोन को समय पर जमा नहीं करते तो Credit Score खराब हो सकता है.
  • लोन राशि समय पर जमा ना करने पर InstaMoney App आपके मोबाइल नंबर में मौजूद Contact List से किसी भी व्यक्ति को कॉल करके कह सकते हैं कि आपने लोन जमा नहीं किया.

InstaMoney Loan Customer Care Number

यदि आपको InstaMoney App से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है.

  1. Email: [email protected]
  2. Facebook: fb.com/InstaMoneyApp
  3. Twitter: @InstaMoneyApp

InstaMoney लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q. क्या InstaMoney एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

    Ans. InstaMoney App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक Loan App है, यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड है जोकि LenDenClub – Innofin Solution Pvt के के नाम से रजिस्टर्ड है. इंस्टामनी ऐप उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा के लिए हाई लेवल डेटा एन्क्रिप्शन/डिक्रिप्शन प्रोटोकॉल के वैश्विक मानकों का पालन करती है.

  2. Q. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे InstaMoney से लोन मिल सकता है?

    Ans. हां ले सकता है, लेकिन उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और उसके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.

  3. Q. InstaMoney पर्सनल लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?

    Ans. InstaMoney पर्सनल लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है,यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे. आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम ₹20,000 तक की क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.

  4. Q. InstaMoney Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?

    Ans. InstaMoney Loan को जमा करने के लिए ऐप में मौजूद Repay Payment से कर सकते हैं, जहां पर लोन को जमा करने के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

Instamoney Loan App Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताओ तो मैंने इंस्टामिनी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल हाल ही में इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए किया है. यह मोबाइल एप्लीकेशन तुरंत लोन देने की सुविधा देती है लेकिन लोन लेने से पहले ₹199 की प्रोसेसिंग फीस भी लेती है, लोन की क्रेडिट लिमिट शुरुआती समय में कम ही मिलती है, लेकिन लोन को जमा करने पर यह आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में भी मदद करती है.

यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो तब आप ऐसे में इस मोबाइल एप्लीकेशन की तरफ जा सकते हैं.

Note: आप इस आर्टिकल को पढ़ के लोन/Insurance/Credit Card लेने से पहले एक बारी हमारे Terms of condition को जरूर पढ़ ले.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हुआ होगा, यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं. यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment